11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI Highlights: वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

India vs West Indies Highlights: वेस्टइंडीज ने एक लो स्कोरिंग मैच में भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (29 जुलाई) बारबाडोस में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय पारी 181 रन पर सिमट गयी. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने अर्धशतक जड़ा उसके बाद शुभमन गिल ने भी 34 रनों की पारी खेली, लेकिन और कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सका. जवाब में वेस्टइंडीज ने चार विकेट के नुकसान पर 36.4 ओवर में जीत दर्ज कर ली. एक अगस्त को खेला जाने वाला मुकाबला निर्णायक होगा.

लाइव अपडेट

वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराया

दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया है. वनडे सीरीज अब एक-एक से बराबर हो गया है. आखिरी मुकाबला एक अगस्त को खेला जायेगा जो निर्णायक होगा. भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 181 रन बनाये. भारतीय टीम एक बेहतरी शुरूआत मिलने के बावजूद 40.5 ओवर में ऑल आउट हो गयी. जवाब में एक समय भारत ने वेस्टइंडीज को 91/4 पर ला दिया था. लेकिन उसके बाद साई होप ने एक छोर पकड़कर रखा और अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

साई होप ने जड़ा अर्धशतक

साई होप ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. होप ने 70 गेंद पर 51 रन बना लिये हैं. एक छोर से लगातार विकेट गिरने के बावजूद होप ने काफी संभलकर बल्लेबाजी की और अपनी टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया है. वेस्टइंडीज का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है.

वेस्टइंडीज का स्कोर 100 के पार

वेस्टइंडीज ने 22 ओवर की समाप्ति पर 103 रन बना लिये हैं. इस दौरान टीम के चार बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. तीन विकेट अकेले शार्दुल ठाकुर ने चटकाये हैं. कुलदीप यादव को एक सफलता मिली है. साई होप और केसी कार्ती क्रीज पर जमे हुए हैं.

वेस्टइंडीज को चौथा झटका, हेटमायर आउट

शिमरोन हेटमायर आउट हो गये हैं. उन्होंने नौ रनों की पारी खेली. कुलदीप यादव ने हेटमायर को बोल्ड कर दिया. वेस्टइंडीज को चौथा झटका लगा है. हालांकि वेस्टइंडीज ने आधे रन बना लिये हैं. नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर केसी कार्ती आये हैं.

वेस्टइंडीज को तीसरा झटका, एलिक अथानाज आउट

शार्दुल ठाकुर को तीसरी सफलता मिली है. ठाकुर ने वेस्टइंडीज को तीसरा झटका देने के लिए एलिक अथानाज को बोल्ड कर दिया. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर शिमरोन हेटमायर आये हैं. उनका साथ साई होप दे रहे हैं.

वेस्टइंडीज को दूसरा झटका, ब्रेंडन किंग आउट

शार्दुल ठाकुर ने अपने पहले ही ओवर में दूसरे बल्लेबाज को भी आउट कर दिया है. सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गये हैं. वह पगबाधा आउट हुए हैं. वेस्टइंडीज को दूसरा झटका लगा है. किंग की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर कप्तान साई होप आये हैं.

वेस्टइंडीज को पहला झटका, काइल मायर्स आउट

काईल मायर्स 36 रन बनाकर आउट हो गये हैं. शार्दुल ठाकुर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ने वाले मायर्स उनकी दूसरी ही गेंद पर पवेलियन लौट गये. वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा है.

मायर्स और किंग के बीच अर्धशतकीय साझेदार

सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स और ब्रेंडन किंग के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गयी है. मायर्स ने 36 रन और किंग ने 15 रन बना लिये हैं. दोनों बल्लेबाज काफी बेहतर तालमेल के साथ खेल रहे हैं. भारतीय गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ने के प्रयास में जुटे हुए हैं.

किंग और मायर्स की जोड़ी जमी

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज काईल मायर्स और ब्रेंडन किंग की जोड़ी क्रीज पर टिक गयी है. दोनों ने छह ओवर में 34 रन बना लिये हैं. मायर्स आक्रामक तरीके से खेल रहे हैं, जबकि किंग संभलकर खेल रहे हैं.

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. वेस्टइंडीज को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 182 रन बनाने होंगे. गेंदबाजी की शुरुआज हार्दिक पांड्या ने की. दूसरे छोर से उनका साथ मुकेश कुमार दे रहे हैं.

भारत 181 पर ऑलआउट

भारतीय पारी 181 रनों पर सिमट गयी है. भारत पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाया. पांच बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाये. वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाये. भारत की ओर से सबसे अधिक 55 रन विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बनाये. भारत को पहला झटका 90 के स्कोर पर लगा था. उसके बाद बाकी के नौ बल्लेबाज 100 रन के अंदर आउट हो गये.

उमरान मलिक आउट, भारत को नौवां झटका

बारिश के बाद दुबारा खेल शुरू होते ही भारत ने उमरान मलिक का विकेट गंवा दिया. उमरान बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. भारत को नौवां झटका लगा है. नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर मुकेश कुमार आये हैं.

बारिश की वजह से खेल रुका

बारिश की वजह से दुबारा खेल को रोक दिया गया है. अब तक 37.3 ओवर फेंके गये हैं. भारत को आठ विकेट का नुकसान हो चुका है. उमरान मलिक और कुलदीप यादव क्रीज पर मौजूद हैं. भारत का स्कोर इस समय 167 रन है.

शार्दुल ठाकुर आउट, भारत को आठवां झटका

टीम इंडिया को आठवां झटका लगा है. शार्दुल ठाकुर 16 रन बनाकर आउट हो गये हैं. भारत 200 के स्कोर के अंदर सिमटता दिख रहा है. उमरान मलिक बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आये हैं. अल्जारी जोसेफ को पहली सफलता मिली है.

सूर्यकुमार यादव आउट, भारत को सातवां झटका

भारत को सातवां झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव 24 रन बनाकर आउट हो गये हैं. नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर कुलदीप यादव आये हैं. 150 रन के अंदर भारत के सात बल्लेबाज आउट हो गये हैं. वेस्टइंडीज मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है.

रवींद्र जडेजा आउट, भारत को छठा झटका

रवींद्र जडेजा 10 रन बनाकर आउट हो गये हैं. भारत का छठा झटका लगा है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर शार्दुल ठाकुर आये हैं. भारत बेहद खराब स्थिति में है.

खेल दुबारा शुरू

बारिश रुक गयी है. खेल दुबारा शुरू हो गया है. रवींद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं. दोनों पर बड़ी जिम्मेदारी है. 25 ओवर से पहले ही भारत ने अपने पांच विकेट गंवा दिये हैं. अब इन दोनों को बड़ी साझेदारी करनी होगी.

बारिश की वजह से मैच रुका

बारिश की वजह से मैच को बीच में ही रोक दिया गया है. भारत 24.1 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 113 रन बना सकी है. ईशान किशन, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन आउट हो गये हैं. क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा हैं.

भारत को लगातार दो झटके, सैमसन और हार्दिक आउट

भारत को 24वें ओवर में दो बड़े झटके लगे हैं. हार्दिक पांड्या सात रन बनाकर आउट हो गये, उसके ठीक बार संजू सैमसन भी नौ रन बनाकर आउट हो गये. भारत को 113 के स्कोर पर पांच झटके लगे हैं.

टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार

भारत के स्कोर 100 के पार पहुंच गया है, लेकिन इस दौरान टीम को तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवाने पड़े हैं. दोनों सलामी बल्लेबाज ईशान किशन, शुभमन गिल और संजू सैमसन आउट हो चुके हैं. क्रीज पर कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या और अनुभवी संजू सैमसन डटे हुए हैं.

अक्षर पटेल आउट, भारत को तीसरा झटका

अक्षर पटेल एक रन बनाकर आउट हो गये हैं. भारत को तीसरा झटका लगा है. हार्दिक पांड्या नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर आये हैं. 100 रन के अंदर भारत को तीसरा झटका लगा है. रोमारियो शैफर्ड की गेंद पर विकेटकीपर साई होप ने अक्षर का कैच पकड़ा है.

भारत को दूसरा झटका, ईशान किशन आउट

ईशान किशन 55 रन बनाकर आउट हो गये हैं. भारत को दूसरा झटका भी 100 रन के अंदर लग गया है. क्रीज पर नये बल्लेबाज के रूप में अक्षर पटेल आये हैं. किशन ने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया. किशन रोमारियो शैफर्ड की गेंद पर आउट हुए हैं. दूसरी छोर पर अनुभवी संजू सैमसन मौजूद हैं.

शुभमन गिल आउट, भारत को पहला झटका

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल आउट हो गये हैं. गिल ने 49 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके जड़े. गिल की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर संजू सैमसन आये हैं. भारत को 17वें ओवर में 90 के स्कोर पर पहला झटका लगा है.

ईशान किशन ने जड़ा अर्धशतक

ईशान किशन ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 51 गेंद पर अपने 50 रन पूरे किये. किशन ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया है. दूसरी छोर पर खड़े शुभमन गिल 47 गेंद पर 34 रन बनाकर खेल रहे हैं.

10 ओवर में भारत ने बनाये 49 रन

भारत ने 10 ओवर की समाप्ति पर बिना किसी नुकसान के 49 रन बना लिये हैं. इशान किशन 26 और शुभमन गिल 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की पारी में अब तक सात चौके लगे हैं, जिसमें चार ईशान ने और तीन गिल ने जड़े हैं. भारत को सलामी जोड़ी से एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद होगी.

किशन-गिल क्रीज पर, भारत की बल्लेबाजी शुरू

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशांत किशन और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना चाहेगा. भारत आज का मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा.

वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ, जेडन सील्स

क्यों बाहर हुए रोहित और विराट 

दूसरे वनडे में कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने बताया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय से लगातार खेल रहे हैं. इस लिए उन्हें इस मैच में रेस्ट दिया गया है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा बाहर

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बाहर हुए हैं. उनकी जगह पर टीम में संजू सैमसन और अक्षर पटेल को मौका मिला है.

भारतीय टीम की प्लेइंग 11

शुबमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज ने जीता टॉस पहले बैटिंग का फैसला

दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा बाहर हैं. उनके जगह पर हार्दिक पांड्या कप्तानी कर रहे हैं.

कैसी रहेगी पिच

भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा वनडे मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. यहां की पिच गेंदबाजी के अनुकूल रही है. यह विकेट थोड़ा धीमा माना जाता है और तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों को अधिक मदद करता है, जैसा कि पहले वनडे में भी द्केहने को मिला. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 229 है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें उनका हार और जीत का रिकॉर्ड 2-2 है. यहां अब तक कुल 50 मैच खेले गए हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 26 मैच जीते हैं.

बारिश डालेगी मैच में खलल

AccuWeather के रिपोर्ट के अनुसार आज बारबाडोस में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है. पूरे दिन रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है. ऐसे में बारिश आज के मुकाबले में खलल डालती नजर आ सकती है. अगर बारिश ने इस मुकाबले में ज्यादा परेशानी खड़ी की तो मैच 20-20 ओवर का भी खेला जा सकता है. बारबाडोस में आज 50 फीसदी बारिश होने की संभावना है.

कब और कहां देख सकेंगे मुकाबला

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के मुकाबले टीवी पर आप लाइव डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. डीडी स्पोर्ट्स पर इन मैचों का प्रसारण हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में किया जाएगा. इसके अलावा आप इस सीरीज के मुकाबले अपने फोन पर भी देख सकते हैं. भारत और वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के मुकाबले जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप और फैनकोड (Fancode) ऐप पर भी देख सकते हैं. इन दोनों जगहों पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग अलग-अलग भाषाओं में की जाएगी.

कितने बजे शुरू होगा मुकाबला

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. वहीं इस सीरीज में टॉस का टाइम शाम 6 बजकर 30 मिनट का होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें