लाइव अपडेट
'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत 3-15 अगस्त तक विशेष अभियान
राष्ट्रीय ध्वज डाकघरों में बेचा जाना है. इसको लेकर पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी क्षेत्र, कृष्ण कुमार यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में तिरंगे की बिक्री 1 अगस्त से शुरू हुई है. 13-15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत हम एक विशेष अभियान चलाएंगे"
वाराणसी में भवन निर्माण- डिजाइन के लिए IIT का सहयोग लेगी सरकार
वाराणसी में भवन निर्माण और डिजाइन बनाने के लिए IIT BHU का भी सहयोग लिया जाएगा. सीएम योगी ने बैठक में अधिकारियों से कहा है कि अधिवक्ताओं के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था हो. जनता, अधिकारी, कर्मचारी और अधिवक्ताओं की गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की जाए. भवनों के निर्माण के बाद चरणबद्ध तरीके से गोरखपुर और वाराणसी में सभी कार्यालयों को शिफ्ट किया जाए.
उत्तर प्रदेश में एलर्ट, मथुरा और अयोध्या में ठीक से निगरानी के आदेश
लखनऊ: सरकार ने जिले के सभी अधिकारियों को खुफिया जानकारी एकत्र करने और दूसरा, रणनीतिक स्थानों पर पर्याप्त रिजर्व रखने के लिए कहा गया है. स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का कहना है कि सभी सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों में प्रभावी ढंग से गश्त करने की जरूरत है. 'मथुरा और अयोध्या में ठीक से निगरानी करने को कहा गया है.
शामली में ARTO की गाड़ी में कुछ युवकों ने GPS लगाया
शामली में ARTO की गाड़ी में कुछ युवकों ने GPS लगा दिया. GPS डिवाइस लगाते युवक CCTV कैमरे में कैद हो गए. गाड़ी पास कराने वाले गैंग के लोगों पर शक है. ARTO ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की है. ARTO स्टाफ के लोगों की भूमिका भी संदिग्ध है. मामला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दयानंदनगर का है.
स्मार्ट सिटी का काम देखने लखनऊ पहुंची वर्ल्ड बैंक की टीम
वर्ल्ड बैंक का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राजधानी लखनऊ पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल स्मार्ट सिटी के काम को देखने राजधानी आया है. वहीं लालबाग स्मार्ट सिटी दफ्तर में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव अमृत अभिजात समेत कई वरिष्ठ अफसर मौजूद हैं. अधिकारियों के मुताबिक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के सभी स्मार्ट सिटी का दौरा करेगा.
मायावती ने हरियाणा हिंसा पर जताई चिंता, कहा- पूरी तरह से फेल हो चुकी है कानून व्यवस्था
बसपा सुप्रीमो मायावती ने हरियाणा में सांप्रदायिक दंगा भड़कने और गुड़गांव आदि में इसका बिना रोक टोक फैल जाने पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि लोगों की संपत्तियों की भारी हानि होने से यह साबित होता है कि हरियाणा में मणिपुर की तरह ही कानून व्यवस्था ध्वस्त है. वहां का खुफिया तंत्र निष्क्रिय है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में हरियाणा की मदद करे.
वाराणसी में स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए किया गया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ
वाराणसी में स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए बुधवार को बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया गया. विश्व वैदिक सनातन संघ ने इस यज्ञ के जरिए स्वामी प्रसाद मौर्य की बुद्धि शुद्धि की कामना की. संगठन की ओर से कहा गया कि स्वामी प्रसाद मौर्य जिस तरह से हिंदू धार्मिक स्थलों को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं. केदारनाथ, बद्रीनाथ मंदिर के ASI सर्वे की बात कह रहे हैं, उससे उनकी बुद्धि की शुद्धि होना जरूरी है. इसीलिए इस यज्ञ को किया गया. वहीं 3 अगस्त को आने वाले फैसले को लेकर लोगों ने जलाभिषेक किया. इलाहाबाद हाईकोर्ट ज्ञानवापी के ASI सर्वे को लेकर बुधवार को दोपहर बाद अपना फैसला सुनाएगा.
ज्ञानवापी मामले में एएसआई सर्वे पर 3 अगस्त को दोपहर बाद आएगा फैसला
ज्ञानवापी एएसआई सर्वे को लेकर 3 अगस्त को दोपहर 2 बजे के बाद फैसला आएगा. इस प्रकरण में 27 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है.मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने याचिका दाखिल की है. इसमें 21 जुलाई को वाराणसी जिला जज के दिए गए फैसले को चुनौती दी गई है. वाराणसी जिला जज ने एएसआई सर्वे का आदेश दिया है.
पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी और आईएएस प्रशांत त्रिवेदी से पूछताछ की तैयारी
आयुष दाखिले में फर्जीवाड़े की जांच में पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी और आईएएस अफसर प्रशांत त्रिवेदी से पूछताछ की तैयारी शुरू हो गई है. दोनों के खिलाफ मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है. पूर्व निदेशक एसएन सिंह समेत 15 लोगों के खिलाफ चार्जसीट दाखिल की गई है. वहीं पूर्व मंत्री धर्म पाल सिंह सैनी और आईएएस अफसर प्रशांत त्रिवेदी ने अभी तक अपने बयान दर्ज नहीं कराए हैं. बताया जा रहा है कि यूपी एसटीएफ ने पूर्व मंत्री समेत अन्य लोगों की सूची तैयार की है. वर्ष 2021-22 में यूपी के आयुष कॉलेजों में 891 प्रवेश हुए थे. इनमें बिना नेट पास किए अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया था. आयुष प्रवेश घोटाले में 12 लोग गिरफ्तार किए गए थे.
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सड़क पर थाना बनाने के मामले में आज हाईकोर्ट में तलब
लखनऊ पुलिस कमिश्नर को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बुधवार को तलब किया है.सड़क पर अतिक्रमण करके थाना बनाने के मामले में पुलिस कमिश्नर हाईकोर्ट के समक्ष उपस्थित होंगे. बिजनौर थाने की बिल्डिंग बनाने को लेकर पुलिस पर आरोप लगे हैं.आदेश के बावजूद जवाब दाखिल नहीं करने पर हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है. थाने का भवन बनाने पर जनहित याचिका दाखिल की गई है. थाना बनने की वजह से सड़क पर जाम रहता है. बताया जा रहा है कि चौराहे से 500 मीटर दूर थाने के लिए जमीन प्रस्तावित है. प्रकरण में 31 मई 2022 को ही हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्नर से जवाब मांगा था. लेकिन, अभी तक जवाब नहीं दिया गया है.
लखनऊ में भोजपुरी महोत्सव 5 अगस्त को, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक होंगे शामिल
लखनऊ में अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के भोजपुरी महोत्सव की तैयारी तेजी से चल रही हैं. राजधानी में विश्वेश्वरैया हॉल में 5 अगस्त को भोजपुरी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, विचार गोष्ठी आदि आयोजित की जाएगी. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत अन्य मंत्री व नेता मौजूद रहेंगे.
प्रयागराज में संगम क्षेत्र के 10 किमी रेडियस में नो फ्लाइंग जोन
एयरफोर्स डे परेड 2023 को देखते हुए 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक संगम क्षेत्र के 10 किमी रेडियस का हवाई क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन और नो ड्रोन जोन घोषित किया गया है. विंग कमांडर कमांड एटीसी अधिकारी हेड क्वार्टर सेंट्रल एयर कमांड बमरौली के निर्देश पर संगम क्षेत्र के 10 किलोमीटर दायरे में 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक किसी भी तरह का ड्रोन या हेलीकॉप्टर आदि नहीं उड़ाया जा सकेगा. संगम क्षेत्र के 10 किमी रेडियस के हवाई क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन, नो ड्रोन जोन घोषित किया गया है. इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.