13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: तीन दिन बाद कैमूर में इंटरनेट सेवा बहाल

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत

देसरी. हाजीपुर-बछवाड़ा रेल खंड पर देसरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर बुधवार की देर शाम डाउन ट्रेन की चपेट में आने से 17 वर्षीया अज्ञात किशोरी की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने शव को पहचानने की कोशिश की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. ऐसी चर्चा है कि हाजीपुर की तरफ से एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के दौरान 17 वर्षीय किशोरी आत्महत्या करने के उद्देश्य से ट्रेन से जा टकरायी. इस दौरान पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उसका हाथ खींचकर बचाना चाहा, मगर वह ट्रेन की चपेट में आ गयी. घटना की सूचना पर रेल प्रशासन मौके पर पहुंच गया.

भागलपुर के युवक की सड़क हादसे में मौत

हाजीपुर. सोनपुर थाना क्षेत्र के बैजलपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सोनपुर थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने उसे हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक के पास से मिले कागजात से उसकी पहचान भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना के पचवेशिया निवासी प्रताप साह के पुत्र अबोध साह के रूप में हुई. पुलिस ने घटना की सूचना उसके परिजन को दी. सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंच गये. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.

एक वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इमामगंज. इमामगंज थाना क्षेत्र के चुआंबार गांव से एक वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि चुआंबार गांव के रहने वाले विकास कुमार को कोर्ट से वारंट निर्गत होने पर गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेशी करते हुए जेल भेज दिया गया है.

घरेलू विवाद में मारपीट, तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के राजगंज गांव में सास,गोतनी तथा देवर के द्वारा बच्चों तथा महिला के साथ मारपीट करने के मामले में 3 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है . इस मामले को लेकर पीड़ित महिला राजगंज गांव निवासी पंकज साह की पत्नी रीना देवी ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर बताया है कि मेरी सास आशा देवी ,गोतनी ममता देवी तथा देवर मुकेश साह हमेशा मेरे साथ मारपीट करते हैं तथा घर छोड़ने का दबाव बनाते हैं. आज जब मैं घर में अकेली थी तभी यह लोग घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडे से मुझे तथा मेरे बच्चों के साथ मारपीट किया.

पंचायत सरकार भवन की जमीन करायी गयी खाली

बरियारपुर. थाना क्षेत्र के करहरिया दक्षिणी पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनने के लिए लोगों के द्वारा अतिक्रमित किए गए जमीन को प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलाकर खाली कराई गई. मजिस्ट्रेट सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण कुमार अंचलाधिकारी रवीना गुप्ता बीआरपीओ अर्चना कुमारी एवं थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार कि संयुक्त टीम के द्वारा अतिक्रमण मुक्त का कार्य संपन्न किया गया. अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जिला से 4 दर्जन पुलिस भी बुलाई गई थी. साथ ही साथ बरियारपुर थाने से भी महिला पुलिस उपस्थित थी. पंचायत सरकार भवन बनने के लिए 59 डिसमिल जमीन की आवश्यकता थी, परंतु जमीन अतिक्रमण मुक्त नहीं होने के कारण पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य विगत 3 वर्षों से बाधित था.

एक वारंटी गिरफ्तार

दाउदनगर. थाने की पुलिस ने शहर के नालबंद टोली मुहल्ले से एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. अपर थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि नालबंद टोली निवासी राजू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ उत्पाद न्यायालय औरंगाबाद से वारंट निर्गत था.

मारपीट में तीन महिलाओं समेत तेरह लोग घायल

एकमा. एकमा पुलिस अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आपसी व भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में तीन महिलाओं समेत तेरह लोग घायल हो गये है. घायलों में एकमा गांव के शैलेंद्र बासफोर, मठनपुरा गांव के परमात्मा मांझी, गायत्री देवी, चौधरी राम, बाबू राम, रामपुर गांव के दिल शेर, रमेश कुमार, अलाउद्दीन मियां, नूर जहां, रौशन तारा, नवी हुसैन, लक्ष्मीपुर गांव के राम कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह समेत तेरह लोग शामिल है. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. बताया जाता है कि इस संबंध में घायलों के द्वारा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

तीन दिन बाद कैमूर में इंटरनेट सेवा बहाल

तीन दिन बाद कैमूर में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी है. तीन दिन पहले शहर में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए सेवा को बंद करने का निर्देश दिया गया था.

गंडक नदी में डूबने से आठ वर्षीय बच्ची की मौत

योगापट्टी. प्रखंड के चौमुखा गांव के गंडक नदी में डूबने से एक आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मृत बच्ची की पहचान चौमुखा गांव निवासी रोज अंसारी की पुत्री जहाना खातून के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार गांव के बच्चों के साथ मंगलवार की देर शाम खेलने गई थी. वही गंडक नदी में गांव के रीता, शोभा, मुन्ना, बजरंगी को नहाते देख उक्त बच्ची भी नदी में नहाने के लिए चली गयी और गांव के बच्चों के साथ नहाने लगी. गांव के सभी बच्चे नदी से नहाकर बाहर निकल आए, लेकिन जहाना खातून अचानक गहरे पानी में चली गई और गहरा पानी के कारण पानी में डूब गई.

ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत, एक जख्मी

सुपौल. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णपुर-सुखपुर पथ पर मंगलवार को ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकडुमरिया वार्ड नंबर 10 निवासी 30 वर्षीय विजय कुमार कामत के रूप में की गयी. घटना के बाद मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के पिता सत्यनारायण कामत ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि उनका बेटा विजय कुमार और मनीष कुमार अपने ही ट्रैक्टर से मंगलवार को कर्णपुर से सुखुपुर की ओर जा रहे थे.

बांका में सड़क हादसा, एक की मौत 

बांका के शंभुगंज बाइक से भागलपुर जाने के दौरान शंभुगंज थाना क्षेत्र के सहदेवपुर गांव निवासी एक युवक नीतीश कुमार (22) का भागलपुर के भवनाथपुर के निकट सड़क दुघर्टना में मौत, एक अन्य जख्मी.

महिला से छेड़खानी व जबरदस्ती की कोशिश, प्राथमिकी

रीगा. थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने साथ हुई छेड़खानी एवं जबरदस्ती करने को लेकर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में महिला ने थाना क्षेत्र के पानापुर गांव निवासी गंगापत साह के पुत्र बुधन साह को आरोपित किया है. बताया कि विगत रात्रि करीब आठ बजे बुधन साह हमारे घर में जबरदस्ती घुस गया. मेरे पति विकलांग हैं. उन्हें बुधन साह मारपीट कर नीचे गिरा दिया एवं मेरे कमरे में घुसकर गलत तरीके से जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा. थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने बताया कि जांचोपरांत उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जातीय गणना मामले में बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की कैविएट

बिहार में जातीय गणना मामले में बिहार सरकार अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. बिहार  सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट अर्जी दाखिल की है कि बिना बिहार सरकार का पक्ष सुने बिना सुप्रीम कोर्ट कोई और आदेश जारी न करे. दरअसल, बीते कल ही पटना हाईकोर्ट में बिहार में जातीय गणना के मामले में बिहार सरकार को राहत देते हुए जातीय गणना जारी रखने का आदेश दिया गया था. 

ताजिया जुलूस के दौरान उन्माद फैलाने का आरोप, प्राथमिकी

रीगा. थाना क्षेत्र के सांखी गांव निवासी मोहम्मद समसुल ने थाने में आवेदन देकर सांखी गांव के मनीष कुमार, अनीष कुमार, सुमित कुमार, चुनचुन साह एवं होरिल कुमार को आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में लिखा है कि वर्तमान समय में मैं नुरानी अखाड़ा सांखी का अध्यक्ष हूं. विगत दिनों मुस्लिम मुहल्ला से नुरानी अखाड़ा तक ताजिया जुलूस निकाला गया था. साखी गांव से गुजरते हुए जुलूस जैसे ही नूरानी अखाड़ा के निकट पहुंचा तो सभी आरोपी लोग महिलाओं के बीच घुसकर उनके के साथ छेड़छाड़ करने लगे, साथ ही महिलाओं का फोटो खींचने लगा. फिर जुलूस के साथ मारपीट प्रारंभ कर दी, इतना ही नहीं जुलूस को अखाड़ा पहुंचने से पहले ही आरोपियों द्वारा भगा दिया गया.

देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, कार जब्त

मोहनिया (शहर). स्थानीय थाना क्षेत्र के कौड़ीराम के समीप वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार की अहले सुबह एलटीएफ पुलिस ने 547 पीस देसी शराब के साथ कार चालक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालक औरंगाबाद जिले के दाउदनगर वार्ड 23 निवासी दानिश आलम है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की अहले सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यूपी की तरफ से एक कार शराब लेकर आ रही है. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कौड़ीराम गांव के समीप जांच के दौरान एक कार से 200 एमएल की 547 पीस देशी शराब बरामद की है. चालक के साथ जब्त करते हुए मोहनिया थाना लाया गया है, जहां मेडिकल चेकअप के बाद जेल भेजा गया है.

मुजफ्फरपुर में हॉस्टल में लटकता मिला छात्रा का शव

मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के एमडीडीएम कॉलेज के पास एक प्राइवेट हॉस्टल में एक छात्रा की लटकती हुई लाश मिली है. नेडिकाल की तैयारी कर रही छात्रा का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला. छात्र के पाँव पर भी जख्म के निशान थे.

शेखपुरा में कार और ट्रैक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर चालक की मौत

शेखपुरा. चेवाड़ा -सिकंदरा सड़क पर एकरामा मोड़ के समीप स्कार्पियो और ट्रैक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि, इस घटना में स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर पर सवार कुल 7 लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान चेवाड़ा थाना क्षेत्र के एक रामागांव निवासी चुन्नू यादव के रूप में की गई है.

हाजीपुर में कोलकाता पुलिस की छापेमारी 

हाजीपुर के जन्दाहा के महिसोर गांव में जन्दाहा थाना और कोलकाता पुलिस ने संयुक्त छापेमारी के जाली नोट के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को कोलकाता पुलिस अपने साथ ले गई है.

पटना में लोहार जाति विकास मंच का प्रदर्शन

पटना के सचिवालय हाल्ट पर लोहार जाति विकास मंच के लोगों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे लोग लोहार शब्द को गजट में प्रकाशित करने की मांग कर रहे हैं. लोहारा शब्द हो जाने से लोहार समाज के लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा.

कार्यपालक अभियंता के आवास से शराब बरामद 

जोगसर थाना क्षेत्र के खंजरपुर इलाके के अधीक्षक अभियंता विजय कुमार के आवास से छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई है. पुलिस ने गार्ड अमरेंद्र कुमार पासवान और छोटू उर्फ संतोष यादव को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान अधीक्षक अभियंता मॉर्निंग वॉक पर गए हुए थे. उन्होंने बताया की मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है मैं मॉर्निंग वॉक करने गया था. वापस जब लौटे तो पता चला हमारे गार्ड द्वारा शराब का कारोबार किया जा रहा था. जिसे आज सुबह पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ गार्ड अमरेंद्र कुमार पासवान को भी गिरफ्तार किया है.

मोतिहारी में दो भाइयों के बीच फायरिंग, पथराव में तीन वाहन क्षतिग्रस्त

पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का है समधियाना मोतिहारी (पूर्वी चंपारण). शहर के ज्ञानबाबू चौक पर सबसे बड़े घराने रानी कोठी में जमीन विवाद में मंगलवार की शाम दो भाइयों के बीच अंधाधुंध फायरिंग हुई और ईंट-पत्थर चले. इस दौरान चार-पांच गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर विश्व मोहन चौधरी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन, बदमाश भाग चुके थे. गोलीबारी में सैयद इम्तेयाज अहमद के बड़े पुत्र फरहान और छोटा पुत्र बाल-बाल बच गये. पुलिस ने घटना स्थल से तीन बड़ी गाड़ियां जब्त की हैं. पंचायती के दौरान बात नहीं बनने पर उक्त घटना घटी. इंस्पेक्टर ने बताया कि जमीन विवाद में घटना हुई है. विवाद सैयद इम्तेयाज अहमद व उनके बड़े भाई सैयद इफ्तेखार अहमद के बीच हुआ है. सैयद इफ्तेखार सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के समधी हैं. फरहान ने नगर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.

गया-कोडरमा लाइन पर मालगाड़ी का इंजन फेल

गया-कोडरमा रेल लाइन पर बुधवार की सुबह तकरीबन आठ बजे के करीब बसकटवा स्टेशन के पास मालगाड़ी का इंजन फेल होने से रूट बाधित हो गया. इसकी वजह से पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत का ट्रेनें जहां-तहां अटक गई. इस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा 

मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर पटेल चौक के पास बुधवार को हाइवा और यात्रियों से भरी ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

कटिहार में ट्रिपल मर्डर 

कटिहार के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने महिला और उसके दो बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी. महिला सफद जरीन उनकी आठ वर्षीय पुत्री और पांच वर्षीय पुत्र का शव घर में ही खून से लथपथ पाया गया. अपराधियों इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब मृतका का पति पास के गाँव में मेला देखने गया था.

पटना में मिले आई फ्लू के 510 मरीज

पटना के आइजीआइएमएस, पीएमसीएच व राजेंद्र नगर नेत्रालय के नेत्र रोग विभाग में आई फ्लू के करीब 510 मरीज इलाज के लिए पहुंचे. इनमें सबसे अधिक आइजीआइएमएस में 198, पीएमसीएच में 156 और 56 मरीज राजेंद्र नगर नेत्रालय में इलाज कराने पहुंचे थे.

पटना में गल्ला कारोबारी की गोली मार कर हत्या

बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार रात पटना के कंगन घाट से भद्र घाट की ओर बाइक से जाने वाले मार्ग में 45 वर्षीय गल्ला कारोबारी मनीष कुमार की गोली मार हत्या कर दी. हत्या की यह घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के महाराजगंज घाट के पास गंगा किनारे संपर्क पथ पर हुई है. गोली मारने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खाजेकलां थाना पुलिस ने खून से लथपथ युवक को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आयी. जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया है. बताया जाता है कि बदमाशों ने दो से तीन गोली मारी है. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले में पुलिस हर बिंदू पर छानबीन कर रही है. परिजनों के बयान के बाद ही हत्या की वजह स्पष्ट हो पायेगा. अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. कारोबारी बहादुरपुर थाना के संदलपुर मुहल्ला का निवासी है.

बकाया राशि वसूलने आया था खाजेकलां

घटना के संबंध में मृतक के रिश्तेदार, भाई दीपू कुमार और जीतू कुमार ने बताया कि संदलपुर में रहने वाले मनीष का दलदली रोड में अनाज व दललन वाले गल्ला का कारोबार है. मंगलवार शाम को खाजेकलां में स्थित एक कारोबारी ने बकाया रकम देने के लिए बुलाया था. वह हेलमेट पहन कर बाइक से बकाया रुपये की वसूली करने आये थे. इसी दौरान साजिश के तहत गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. परिजनों की मानें तो हत्या का कारण बकाया रुपये लेकर विवाद हो सकता है. इस मामले में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. परिजनों ने ज्यादा कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

हथियार लिये सोशल मीडिया पर दो लड़कों की तस्वीर हो रही वायरल

फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना के चंडासी गांव के रहने वाले दो लड़कों की तस्वीर हथियार व कारतूस के साथ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है. वहीं नाम नहीं छापने की शर्त पर गांव वालों का मानना है कि दोनों लड़के रसूखदार और पैसे वाले घर से हैं. इनका मन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि यह हर वक्त हथियार के साथ घूमते हैं. हथियार दिखाकर लोगों पर अपना धौंस जमाते हैं, डराते धमकाते हैं. सोशल मीडिया पर हथियार कारतूस के साथ डाला गया फोटो में जो लड़के दिखाई दे रहे हैं दोनों चंडासी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. नाम नहीं बताने की शर्त पर कुछ लोगों ने युवक का नाम अमृत राज उर्फ कल्लू, पिता लक्ष्मण यादव व दूसरा गोलू कुमार, पिता शत्रुघ्न राय बताया है. सोशल मीडिया पर हथियार के साथ डाली गयी तस्वीरों के बारे में गौरीचक थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्हें भी यह मामला संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर जो हथियार वाली तस्वीर डाली गयी उसकी जांच कर रही है. उनका कहना है की जांच में अगर यह मामला सही पाया गया तो नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें