लाइव अपडेट
मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. लखनऊ कोतवाली पुलिस स्टेशन के SHO अजय कुमार सेठ ने कहा कि 4 अगस्त को सोशल मीडिया पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ एक टिप्पणी वायरल हुई थी. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान सहाबुद्दीन अंसारी के रूप में की गई है,. टिप्पणी पोस्ट करने वाले व्यक्ति की पहचान मुस्लिम अंसारी के रूप में की गई है, जो अभी भी फरार है. अजय कुमार सेठ ने कहा कि पुलिस को इस संबंध में चार अगस्त को ट्विटर के माध्यम से शिकायत मिली थी. उन्होंने कहा, अपमानजनक टिप्पणी का स्क्रीनशॉट प्राप्त कर लिया गया है. शिकायत के आधार पर सहाबुद्दीन अंसारी और मुस्लिम अंसारी के खिलाफ आईपीसी, आईटी एक्ट और आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस के मुताबिक, व्हाट्सएप ग्रुप का नाम 'नगर पालिका परिषद भदोही' है, जिसमें भदोही के नगर पालिका परिषद के लगभग सभी पार्षद और जनता शामिल है और इसका उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का समाधान करना था.
नगराम पुलिस ने हत्या के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया
लखनऊ की नगराम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्या के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दहेज की मांग को लेकर युवती से मारपीट और गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी राम सिंह और राम दुलारी की गिरफ्तारी कर ली गई है.
आगरा में पुरानी हवेली गिरने से हुए हादसे में घायल बच्चे मौत
आगरा के थाना बासौनी के गांव उमरेठा में बारिश से पुरानी हवेली गिरने से हुए हादसे में घायल बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस हादसे में बच्ची सहित दो व्यक्ति की मौत हुई थी. 4 लोग घायल थे.
टोल प्लाजा पर एक कार ने टोल बूथ कर्मचारियों को टक्कर मारी
#WATCH | Hapur, Uttar Pradesh: A car rams into a toll booth staff at Delhi-Lucknow highway at Chhajarsi Toll Plaza
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 6, 2023
(Visual source: Toll Plaza employee) pic.twitter.com/827JHuN27t
उत्तर प्रदेश के दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर छजारसी टोल प्लाजा पर एक कार ने टोल बूथ कर्मचारियों को टक्कर मार दी. हापुड में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो वायरल हाे रहा है.
मुरादाबाद में फिरौती के लिए अगवा पांच साल के बच्चे को पुलिस ने छुड़ाया, दो बदमाश गोली लगने से घायल
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र से शनिवार शाम फिरौती के लिए अगवा किए गए सात वर्षीय बालक को पुलिस ने पांच घंटे में सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया. रविवार को मुठभेड़ में पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. दोनों के पैर में गोली लगी हैं. बुद्धि विहार कॉलोनी के सेक्टर 9-बी से शनिवार शाम कक्षा दो के छात्र वैदिक गुप्ता का कार सवारों ने अपहरण कर लिया था. करीब एक घंटे बाद वैदिक के पिता नवनीत गुप्ता के फोन पर अंजान नंबर से कॉल करके फिरौती मांगी गई थी. निजी टेलीफोन कंपनी में टेक्निशियन के पद पर काम करने वाले नवनीत गुप्ता का बेटा वैदिक आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ता है. अपहरण की सूचना के बाद पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और वारदात में प्रयुक्त कार को बिलारी थाना क्षेत्र में ट्रेस किया गया. पुलिस टीम से खुद को घिरता देख अपहरणकर्ता कार से उतर कर खेतों में भागने लगे. पुलिस के पीछा करने पर उन्होंने बदमाशों ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी हैं जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
छात्रा के अपहरण और 10 लाख की फिरौती के मामले का खुलासा करने में जुटी पुलिस, ये सबूत हाथ लगा
यूपी के कानपुर जनपद में छात्रा के अपहरण और 10 लाख रुपए की फिरौती मांगे जाने का मामला में नया मोड़ आ गया है. पुलिस के हाथ छात्रा का मैरिज सर्टिफिकेट हाथ लगा. सर्टिफेकेट में पति वही युवक है, जिस पर अपहरण का आरोप गया है. पुलिस को अब अपहरण की कहानी पर शक होने लगा था. इस बीच फिरौती मांगने के लिए आई छात्रा की एक और कॉल ने मामला उलझा दिया है. छात्रा ने बताया कि वह एक अंधेरे कमरे में बंद है. उसे नहीं पता कि वह कहां है. उसने कहा कि मांग मानकर उसे बचा लें, उसके साथ कुछ भी हो सकता है. साथ ही आरोपी युवक का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है. हालांकि पुलिस सूत्रों का दावा है कि छात्रा को लखनऊ में देखा गया है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया किछात्रा के परिजनों की तहरीर पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. जांच में कई ऐसे साक्ष्य सामने आए हैं, जिससे अपहरण की पूरी कहानी संदिग्ध लग रही है. डीसीपी साउथ की निगरानी में जांच जारी है.
झांसी में पबजी खेलने से मना करने पर बेटे ने की माता-पिता की हत्या
उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में एक बेटे ने अपने कमरे में सो रहे शिक्षक पिता और मां की लोहे के तवे और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. परिजनों के मुताबिक युवक पबजी गेम के मकड़जाल में फंसकर अपना मानसिक संतुलन खो बैठा था. वह बीते दिन भी मोबाइल पर गेम खेल रहा था. गुस्साए पिता ने उससे मोबाइल छीना और घर में छुपा दिया. उस वक्त तो युवक नाराज होकर अपने कमरे में चला गया. लेकिन, देर रात को उसने सोते मां-बाप की हत्या कर दी. पड़ोसी के घर पहुंचने पर वारदात का खुलासा हुआ.