लाइव अपडेट
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बोले- केजरीवाल रोना-धोना छोड़ दिल्ली के विकास के लिए करेंगे काम
दिल्ली सेवा बिल राज्यसभा में पास होने पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, मुझे उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल अब रोने-धोने और अनावश्यक बयान देने के अलावा दिल्ली के लिए काम करेंगे.
चार सांसदों का दावा दिल्ली संशोधन विधेयक को सहमति के बिना चयन समिति को भेजा गया, जांच
चार सांसदों का दावा है कि दिल्ली एनसीआर संशोधन विधेयक को उनकी सहमति के बिना चयन समिति को भेजने के प्रस्ताव में उनके नाम का उल्लेख किया गया था. यह प्रस्ताव AAP सांसद राघव चड्ढा ने पेश किया था. राज्यसभा के उपसभापति ने आश्वासन दिया है कि इसकी जांच कराई जाएगी. दिल्ली सेवा विधेयक पर राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, दो सदस्य (बीजद सांसद सस्मित पात्रा और भाजपा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी) कह रहे हैं कि उन्होंने AAP सांसद राघव चड्ढा द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव (चयन समिति का हिस्सा बनने के लिए) पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. अब यह जांच का विषय है कि प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कैसे हो गए.
राज्यसभा से दिल्ली सेवा बिल पास, समर्थन में पड़े 131 वोट, विरोध में 102
दिल्ली सेवा बिल राज्यसभा से भी पास हो गया है. वोटिंग में बिल के समर्थन में 131 वोट पड़े हैं, तो विरोध में केवल 102 वोट पड़े.
दिल्ली सेवा बिल पर राज्यसभा में वोटिंग
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (संशोधन) विधेयक, 2023 को लेकर राज्यसभा में वोटिंग जारी है. विपक्ष ने मत विभाजन की मांग की. पर्ची के जरिए वोटिंग हो रही है. तकनीकी कारण से पर्ची के जरिए वोटिंग कराई जा रही है.
Tweet
राज्यसभा में दिल्ली विधेयक पर बोले अमित शाह, बिल संविधान के अनुरूप
दिल्ली विधेयक पर राज्यसभा में चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, बिल संविधान के अनुरूप है. इसका मकसद राष्ट्रीय राजधानी में भ्रष्टाचार को खत्म करना है. व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बिल लाया गया है. शाह ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के किसी भी फैसले का उल्लंघन नहीं हुआ है. दिल्ली सरकार को सीमित अधिकारी है. यह बात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इससे अवगत हैं. शाह ने कहा, दिल्ली कई मामलों में अन्य से अलग है.
Tweet
पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह दिल्ली सेवा बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही में हुए शाामिल
संसद का मानसून सत्र में पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पर चर्चा के दौरान राज्यसभा सत्र में शामिल हुए.
Tweet
मल्लिकार्जुन खरगे बोले- अविश्वास प्रस्ताव पर जरूर बोलेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी कल लोकसभा में क्या अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोलेंगे के सवाल पूछे जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, वह जरूर बोलेंगे.
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, अविश्वास प्रस्ताव पर होगी हमारी जीत
अविश्वास प्रस्ताव चर्चा पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, अविश्वास प्रस्ताव पर कल चर्चा होगी और यह तीन दिनों तक चलेगा. हम मुद्दे बनाएंगे...मुझे यकीन है कि हम यह नैतिक तर्क जीतेंगे.
मणिपुर हिंसा मामला की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बनाई कमेटी, तीन पूर्व महिला जजों को किया शामिल
मणिपुर हिंसा मामला की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी बनाई है. जिसमें तीन पूर्व महिला जजों को शामिल किया गया है. कमेटी की अध्यक्षता न्यायमूर्ति गीता मित्तल करेंगी और इसमें न्यायमूर्ति शालिनी जोशी, न्यायमूर्ति आशा मेनन भी शामिल होंगी.
सेवा बिल पर बोले सुधांशु त्रिवेदी, संसद को दिल्ली के लिए कानून बनाने के सारे अधिकार
राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पर भाजपा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के 105 पन्नों के फैसले में कहीं भी दिल्ली पर कानून पारित करने के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पैराग्राफ 86, 95 और 164 F में कहा गया है कि संसद को दिल्ली के लिए कानून बनाने के सारे अधिकार हैं.
अविश्वास प्रस्ताव पर कल 12 बजे बोलेंगे राहुल गांधी
लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल दोपहर 12 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे. मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से सजा पर रोक लगाये जाने के बाद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी गयी है. जिसके बाद राहुल गांधी आज पहली बार संसद पहुंचे थे.
पूरी तरह से असंवैधानिक है विधेयक- सिंघवी
राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पर कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि बीजेपी का दृष्टिकोण किसी भी तरह से नियंत्रण करने का है. यह विधेयक पूरी तरह से असंवैधानिक है, यह मौलिक रूप से अलोकतांत्रिक है, और यह दिल्ली के लोगों की क्षेत्रीय आवाज और आकांक्षाओं पर एक प्रत्यक्ष हमला है. यह संघवाद के सभी सिद्धांतों, सिविल सेवा जवाबदेही के सभी मानदंडों और विधानसभा-आधारित लोकतंत्र के सभी मॉडलों का उल्लंघन करता है.
Tweet
राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने पेश किया दिल्ली सेवा बिल, चर्चा जारी
राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली सेवा बिल पेश किया है. बता दें कि फिलहाल इसपर चर्चा जारी है. इस बिल के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने व्हिप जारी किया था और अपने सभी सांसदों को मौजूद रहने के लिए कहा था. बहस के बाद दिल्ली सेवा बिल के पक्ष और विपक्ष में मतदान होगा.
राहुल गांधी की नकली मुहब्बत की दुकान, बीजेपी का हमला
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि राहुल गांधी ने नकली मुहब्बत की दुकान खोल रखी है. आगे उन्होंने कहा कि देश विरोधी मुहिम में कांग्रेस शामिल है. कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष की तरफ से ब्रेक इंडिया मुहिम चल रहा है. आगे उन्होंने कहा कि विपक्ष टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ है.
भारत मंडपम में नेशनल हैंडलूम दिवस समारोह में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में नेशनल हैंडलूम दिवस समारोह में भाग लिया.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi participates in the National Handloom Day celebration at Bharat Mandapam, Pragati Maidan pic.twitter.com/ZufDx4i35I
— ANI (@ANI) August 7, 2023
दिल्ली AIIMS में एंडोस्कोपी रूम में लगी आग
दिल्ली एम्स के एंडोस्कोपी रूम में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जितने भी मरीज थे उन्हें सुरक्षित निकाला गया है. जानकारी यह भी है 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है. विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है.
#WATCH | Delhi: A fire broke out in the endoscopy room of AIIMS. All people evacuated.
— ANI (@ANI) August 7, 2023
More than 6 fire tenders sent, say Delhi Fire Service
Further details are awaited. pic.twitter.com/u8iomkvEpX
थोड़ी देर में संसद पहुंचेंगे राहुल गांधी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी करीब 11.45 बजे संसद पहुंचेंगे.
राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गयी है. सदन शुरू होते ही विपक्ष की ओर से हंगामा शुरू हो गया जिसके बाद कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.
#MonsoonSession | Lok Sabha adjourned till 12pm.
— ANI (@ANI) August 7, 2023
राहुल गांधी की सदस्यता बहाल, अधिसूचना जारी
सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुक्रवार (4 अगस्त) को 'मोदी' उपनाम टिप्पणी मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने वायनाड से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी.
Lok Sabha Secretariat restores membership of Wayanad MP Rahul Gandhi after the Supreme Court on Friday (August 4) stayed his conviction in the ‘Modi’ surname remark case.
— ANI (@ANI) August 7, 2023
He was disqualified from the lower house in March 2023. pic.twitter.com/UBE3FvCGEN
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने दिया लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने दिया लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने "सरकार द्वारा जांच एजेंसियों के दुरुपयोग" पर चर्चा करने और सरकार को इस तरह के रवैये को तुरंत रोकने का निर्देश देने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
मणिपुर पर चर्चा के लिए सांसद मनोज झा ने दिया राज्यसभा में कामकाज स्थगित करने का नोटिस
राजद सांसद मनोज कुमार झा ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कामकाज स्थगित करने का नोटिस दिया है.
आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने दिया नोटिस, जानें कारण
AAP के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक 2023' पर विचार करने और पारित करने का विरोध करने के लिए राज्यों की परिषद में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के नियम 66 और नियम 67 के तहत नोटिस दिया है.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, तलाशी अभियान जारी
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पहरा दे रहे सेना के जवानों ने रविवार देर रात सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया. अधिकारियों ने बताया कि देगवार सेक्टर में सतर्क जवानों ने अंधेरे का फायदा उठा कर सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे कुछ आतंकवादियों को देखा जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. उन्होंने बताया कि एक आतंकवादी को मार गिराया गया है लेकिन अभी घटनास्थल से उसका शव बरामद नहीं किया गया है. जम्मू में रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि सैनिकों ने देर रात करीब दो बजे गढ़ी बटालियन इलाके में आतंकवादियों की गतिविधि देखी. उन्होंने बताया, ‘‘देगवार तेरवा में एलओसी के पार दो लोगों को देखा गया. इसके बाद मुठभेड़ में एक आतंकवादी को ढेर होकर गिरते हुए देखा गया जबकि दूसरे आतंकवादी को पिंटू नाले की ओर जाते हुए देखा गया.’’ अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और तलाश अभियान जारी है.
#WATCH | Jammu and Kashmir: An infiltration bid was foiled along LoC in the general area of Degwar Terwan in Poonch. Search operation is underway in the area: Lt Col Suneel Bartwal, PRO(Defence) Jammu
— ANI (@ANI) August 7, 2023
(Visuals deferred by unspecified time) https://t.co/vFq35NXaoh pic.twitter.com/AGHwWbcHEM