15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : नव्येंदु नस्कर को हटाने की मांग को लेकर साल्टलेक में भाजपा का प्रदर्शन

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत गड़बेता थाना के नेड़ोकोपा गांव में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने उसका शव फंदे से लटकते हुये अवस्था में बरामद किया. स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम बापन मंडल (29)है. परिवार के लोगों ने सर्वप्रथम शव को कमरे में फंदे से लटकते हुये देखा.घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.

नव्येंदु नस्कर को हटाने की मांग को लेकर साल्टलेक में भाजपा का प्रदर्शन

पंचायत चुनाव में बीजेपी के खिलाफ निर्दलीय खड़े हुए नव्येंदु नस्कर को जिला अध्यक्ष बना दिया गया. उन्हें जिला अध्यक्ष बनाये जाने से मथुरापुर के भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक नाराज हैं. नव्येंदु नस्कर को हटाने की मांग को लेकर साल्टलेक में बीजेपी कार्यालय के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है. पंचायत चुनाव में मथुरापुर के नव्येंदु नस्कर बीजेपी के खिलाफ निर्दलीय खड़े हुए थे.

हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद 62 अभ्यार्थियों को नहीं मिली नौकरी

हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद 62 अभ्यार्थियों को नौकरी नहीं दी गई है. नौकरी चाहने वालों ने इस शिकायत के साथ कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. उनके मुताबिक चार माह पहले हाईकोर्ट ने नौकरी देने का आदेश दिया था. लेकिन कोर्ट द्वारा निर्धारित समय सीमा के बाद भी प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने अभी तक किसी की नियुक्ति नहीं की है. मामले की सुनवाई इसी सप्ताह होने की संभावना है.

वुडबर्न में भर्ती होने वाले मरीजों को मिलेगी कैशलेस की सुविधा

राज्य के एक मात्र सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल एसएसकेएम (पीजी) में वीवीआइपी लोगों की चिकित्सा के लिए वुडबर्न ब्लॉक है. परिसेवा के नजरिये से यह दूसरे किसी निजी अस्पताल को मात दे सकता है. राज्य के सांसद, विधायक, मंत्री और खुद मुख्यमंत्री, समय-समय पर यहां इलाज के लिए आते हैं. ऐसे में यह वुडबर्न ब्लॉक अब कैशलेस होने जा रहा है. यानी अब वुडबर्न ब्लॉक में भर्ती होने वाले लोगों को कैशलेस की सुविधाएं मिलेंगी. लेकिन हर व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता. केवल पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य योजना के दायरे में आने वाले सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को ही इसका लाभ मिलेगा.

पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को घर भेजने की तैयारी शुरू

पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को घर भेजने की तैयारी शुरू हो गयी है. आज अस्पताल की एक टीम बुद्धदेव बाबू के घर गयी. मेडिकल टीम ने घर में जाकर घर की व्यवस्था की जांच की. करीब ढाई दिनों से बुद्धाबाबू को एंटीबायोटिक दवा नहीं दी जा रही है. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री पूरी तरह से संक्रमण मुक्त हैं.

आज झाड़ग्राम जायेंगी सीएम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को झाड़ग्राम जिले में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगी. वह मंगलवार को ही झाड़ग्राम जायेंगी. राज्य सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री मंगलवार को झाड़ग्राम में नल से पेयजल पहुंचाने सहित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगी. वह एक समारोह में भी भाग लेंगी, जिसमें विभिन्न सरकारी परियोजनाओं का अनावरण किया जायेगा. मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने जिला प्रशासन के साथ बैठक कर विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की सोमवार को समीक्षा की. मुख्यमंत्री बुधवार शाम को कोलकाता लौटेंगी.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भतीजे अर्धेन्दु बोस का मुंबई में निधन 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भतीजे अर्धेंदु बोस का सोमवार को महाराष्ट्र के मुंबई में निधन हो गया. उनकी मृत्यु का कारण दिल का दौरा था और अर्धेन्दु बोस ने मुंबई में अपने आवास पर अंतिम सांस ली, उनकी पत्नी केर्मिन बोस ने यह जानकारी दी.

बीरभूम में सड़क दुर्घटना में 4  युवकों की मौत 

बीरभूम जिले के नानूर और मोहम्मद बाजार थाना इलाके में दो पृथक सड़क दुर्घटना में चार बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत का मामला प्रकाश में आया है. पहली घटना जिले के नानूर थाना के खुचूटीपाड़ा के पास सोमवार देर शाम हुई. बाइक सवार तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. मारे गए युवकों के नाम मोइनुद्दीन खान, नसीरुद्दीन खान तथा सूरज खान बताया गया है. सभी की उम्र 23 से 26 के बीच थी. ये लोग शेरपुर के बासा पाड़ा से होकर बोलपुर ट्रेन का रिजर्वेशन टिकट काटने आ रहे थे. तभी एक चार पहिया पिकप वैन ने बाइक को जबरदस्त रूप से टक्कर मार दी. गंभीर हालत में बोलपुर महकमा अस्पताल ले जाने पर तीनों युवकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उक्त युवकों की मौत की घटना के बाद परिवार और गांव में मातम पसर गया है.

मुख्यमंत्री ने दी सख्त हिदायत, किसी भी सूरत में न रुके सरकारी योजनाओं का काम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान कहा कि किसी भी सरकारी योजना का काम रुकना नहीं चाहिए. उन्होंने योजनाओं का काम पूरा करने की समय सीमा तय कर दी है. सीएम ने कहा कि किसी भी फैसले या प्रोजेक्ट को लागू करने की प्रक्रिया 15 दिनों के भीतर शुरू कर देनी होगी और इसकी रिपोर्ट सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय को दी जाए. साथ ही सरकारी योजना के कार्य के आवंटन की प्रक्रिया छह महीने के अंदर पूरी तरह से लागू की जाना चाहिए और मुख्यमंत्री कार्यालय को कार्य की प्रगति रिपोर्ट भी लगातार सौंपनी होगी.

पार्थ ने अदालत में अपनी तुलना पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य से की

पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की बीमारी की तुलना उनके कारावास से की है. सोमवार को जब उन्हें कोर्ट में पेश किया गया तो वकील ने जमानत के लिए अर्जी दी. इसके बाद पार्थ ने खुद को निर्दोष बताया और खुद की तुलना बुद्धदेव भट्टाचार्य से की. पार्थ ने कहा, ''''एक साल हो गया है, पर जांच एजेंसी मेरे खिलाफ अब तक कोई सबूत पेश नहीं कर पायी है. मुझे बिना किसी कारण के जेल में रखा गया है. दुर्गापूजा आनेवाली है. इसके पहले मुझे रिहा कर दिया जाये. मैं 25 वर्षों से सार्वजनिक समाज सेवा में हूं. मेरा परिवार है, जिस तरह पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य बीमारी से पीड़ित हैं, उसी तरह मैं भी कारावास से पीड़ित हूं. भ्रष्टाचार में मेरी कोई भूमिका नहीं है. मुझे किसी भी कीमत पर जमानत दी जाये.

निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बांग्ला भाषा की पढ़ाई अनिवार्य

पश्चिम बंगाल के अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में भी बांग्ला भाषा की पढ़ाई अनिवार्य होगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. जल्द ही स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किये जायेंगे. राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, पाठ्यक्रम में पहली और दूसरी भाषा के रूप में अंग्रेजी और बांग्ला होगी. क्षेत्रीय भाषा को तीसरी भाषा के रूप में पढ़ाया जा सकता है.

सुजय की सर्जरी जोका ईएसआइ अस्पताल में कराना चाहती है इडी

शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार कालीघाटेर काकू उर्फ सुजय कृष्ण भद्र की बाईपास सर्जरी इडी जोका ईएसआइ अस्पताल में कराना चाहती है. फिलहाल एसएसकेएम अस्पताल में सुजय का इलाज चल रहा है. सुजय ने निजी अस्पताल में इलाज कराने की इच्छा जतायी है. इडी सूत्रों के अनुसार, एसएसकेएम अस्पताल में सुजय की चिकित्सा की विस्तृत रिपोर्ट जोका ईएसआइ अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों को भेजी गयी है. उनसे राय लेने के बाद इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट अदालत को दी जायेगी. अदालत जो आदेश देगी, वैसा किया जायेगा.

बिना प्रशिक्षण कैसे की गयी शिक्षकों की नियुक्ति

शिक्षक भर्ती मामले में कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश अभिजीत गांगुली की पीठ ने एक बार फिर प्राथमिक शिक्षा पर्षद से तीखे सवाल पूछे हैं. पीठ ने बोर्ड से पूछा है कि बिना औपचारिक प्रशिक्षण के प्राथमिक विद्यालयों में हजारों शिक्षक कैसे काम कर रहे हैं? जस्टिस गांगुली ने सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान राज्य प्राथमिक शिक्षा पर्षद से इसे लेकर रिपोर्ट तलब की. कोर्ट ने पर्षद को रिपोर्ट सौंपने के लिए 10 दिनों का समय दिया. 18 अगस्त को पर्षद को इस संबंध में हाइकोर्ट को रिपोर्ट सौंपनी होगी.

रुपये देकर नौकरी लेने चार फर्जी शिक्षक गिरफ्तार

शिक्षक भर्ती घोटाले में अलीपुर कोर्ट की विशेष सीबीआइ अदालत ने चार फर्जी शिक्षकों को सोमवार को तलब किया था. सोमवार को वे अदालत में हाजिर हुए. इसके बाद कोर्ट ने चारों को गिरफ्तार कर 21 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. अदालत के इस आदेश के बाद हड़कंप मच गया. यह पहली बार है जब शिक्षक भर्ती घोटाले में रुपये देकर नौकरी खरीदने वाले फर्जी शिक्षकों को मामले में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शिक्षकों के नाम सिमर हुसैन, सौगत मंडल, जाहिदुद्दीन शेख और सैगर हुसैन बताये गये हैं. सभी मुर्शिदाबाद जिले के विभिन्न स्कूलों में नौकरी कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें