लाइव अपडेट
3000 सीसीटीवी लगवाकर 'ऑपरेशन त्रिनेत्र ' में UP का थाना नंबर -1 बना गोरखपुर का शाहपुर
एडीजी जोन गोरखपुर की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत गोरखपुर के शाहपुर थाना ने 3000 सीसीटीवी कैमरे लगवा कर नया रिकॉर्ड कायम किया है.यह संख्या गोरखपुर में ही नहीं पूरे यूपी में सबसे अधिक है. ऐसे में गोरखपुर का शाहपुर थाना सीसीटीवी कैमरा लगवाने में यूपी का नंबर 1 थाना बन गया हैं.शाहपुर पुलिस के इस कार्य के लिए एडीजी जोन ने काफी सराहना की है. इसे देखते हुए एडीजी जोन ने 10 अगस्त को एक खुली प्रतियोगिता आयोजित की है. इस प्रतियोगिता में पुलिस ने यह चैलेंज किया है कि शाहपुर इलाके के 10 जगह में से किसी एक जगह को भी बिना सीसीटीवी के जद में आए अगर पार कर लेता है तो तो उसे विजेता घोषित करते हुए पुरस्कृत किया जाएगा. इस प्रतियोगिता का नोडल अधिकारी एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई को बनाया गया है. शाहपुर इलाके में अच्छी संख्या में कैमरा लगवाने के लिए ADG ने कहा की एसएसपी,एसपी सिटी, सीओ गोरखनाथ ,शाहपुर थाने के इंस्पेक्टर रहे मधुप मिश्रा,रणधीर मिश्रा,मनोज कुमार पाण्डेय और वर्तमान थानेदार शशिभूषण राय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. साथ ही एडीजी ने थाने के सभी बीट सिपाही की भी प्रशंसा की है. बताते चलें एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार ने ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान की शुरुआत करके पुलिस की तरफ से आम पब्लिक जनप्रतिनिधि और संस्था के बात कर प्रमुख चौराहों पर कैमरे लगवाई जा रहे हैं. साथ ही हर हर कैमरा अभियान चलाकर घरों, प्रतिष्ठानों, और संस्थाओं में कैमरे लगवाए जा रहे हैं. इसके लिए सभी थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को जिम्मेदारी सौंपी गई है.इसमें सबसे अधिक सीसीटीवी कैमरे शाहपुर थाना क्षेत्र में लगाए गए हैं. शाहपुर थाने के अलावा रामगढ़ताल, गोरखनाथ और कैंट थाने में भी अच्छा काम किया है. यह लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि आने वाले 15 अगस्त तक इन सभी थानों में शत प्रतिशत स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लग जाएं. जल्द ही इन सभी थानों में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
किसानों से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते विधायक पुत्र का वीडियो वायरल
फतेहपुर के खागा से बीजेपी विधायक हैं कृष्णा पासवान के बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें विधायक पुत्र विकास पासवान ने शब्दों की मर्यादा तार- तार कर दी है. वह किसानों को गाली देते वीडियो कैमरे में कैद हो गए हैं. किसानों के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं.किसान आवारा मवेशियों की समस्या को लेकर धरना दे रहे थे. विधायक पुत्र एवं ब्लाक प्रमुख धरना स्थल पहुंचे थे.
बागपत छपरौली की रहने वाली सुमन सिंह ने विधान भवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया
बागपत छपरौली की रहने वाली सुमन सिंह ने मंगलवार को विधान भवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. सुमन को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया है। सुमन के भाई अरविंद सिपाही थे।वह लापता हो गए थे उनका शव मिला था. सुमन ने बागपत पुलिस पर मामले में कार्रवाई न करने का आरोप लगाया.
यूपी सरकार के मंत्री बोले, छात्रों को लेकर स्कूल की जिम्मेदारियां सुनिश्चित करनी होंगी
उत्तर प्रदेश: आज़मगढ़ स्कूल घटना में स्कूल प्रिंसिपल और शिक्षकों की गिरफ्तारी के लिए एकजुटता में यूपी के निजी स्कूल बंद हैं. इस मामले में यूपी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि यह व्यवस्था सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि यदि कोई छात्र स्कूल परिसर के अंदर है या स्कूल वाहन के साथ यात्रा करता है, तो स्कूल की सभी जिम्मेदारियां होंगी. यदि इसमें कोई कमी होगी,तो कानून इसे संभाल लेगा.सभी स्कूल प्रशासकों को इस पर चर्चा करनी चाहिए.यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटना न हो.
#WATCH | Uttar Pradesh: "This arrangement needs to be ensured that if a student is inside the school premises or commutes with the school conveyance, then the school holds all the responsibilities. If there will be a shortcoming in it, then the law will handle it... All the… pic.twitter.com/JnBBYUp9tn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 8, 2023
बलरामपुर में गाड़ियों में तोड़फोड़ कर उत्पात मचाने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड
बलरामपुर में गाड़ियों में तोड़फोड़ कर उत्पात मचाने वाले पुलिसकर्मी को एसपी केशव कुमार ने सस्पेंड किया है. गाड़ियों में उत्पात मचाते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ था. मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज का है.
भदोही में पुलिस ने देह व्यापार का किया खुलासा, पांच महिलाएं और ढाबा संचालक गिरफ्तार
थाना गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित ढाबों में अनैतिक देह व्यापार में लिप्त ढाबा संचालक सहित कुल-05 महिलाएं व 02 पुरुष गिरफ्तार!
— BHADOHI POLICE (@bhadohipolice) August 8, 2023
मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं, बीयर की बोतले व नगदी बरामद। उक्त कार्यवाही के सम्बंध में #ASP_Bhadohi की बाईट।@Uppolice
1/1 pic.twitter.com/4IOcQW4Ffc
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका ख़ारिज की
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को ख़ारिज कर दिया है. याचिका में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की गई थी. चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच ने ज्ञानवापी परिसर में हिंदू प्रतीक चिन्हों को संरक्षित करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया. साथ ही वाराणसी कोर्ट में याचिका दाखिल करने की छूट दी है.
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर बोलें- कई नेताओं ने ज्वाइन की है पार्टी
लखनऊ में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सपा के प्रवक्ता फ्रॉड का काम करते हैं. अरविंद राजभर के नाम से गोली मारने का वीडियो वायरल करते हैं. NDA में जाने से कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. अखिलेश यादव के दोस्त भी आने की लाइन में हैं. सुभासपा की बढ़ती ताकत से सपा के लोग परेशान हैं. सपा को बुरा लगा कि हम उनके लोडर क्यों नहीं बन रहे. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार फूलपुर से चुनाव लड़े, कोई दिक्कत नहीं. सुभासपा साथ थी तो सपा 125 सीटों तक पहुंची. इस बार पूर्वांचल, मध्यांचल में सपा का खाता नहीं खुलेगा.
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोलें- मुरादाबाद दंगे की रिपोर्ट पहले पेश हो जानी चाहिए थी
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन चलाने के लिए सभी से सहयोग मांगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुरादाबाद दंगे की रिपोर्ट पहले पेश हो जानी चाहिए थी. अब कमिश्नर ऑफ इंक्वायरी में भी यह व्यवस्था है. भाजपा में लोग मोदी-योगी की लोकप्रियता से आ रहे है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के दिए विवादित बयान पर साधा निशाना
उन शक्तिहीन बेबस मंत्रियों की व्यक्तिगत टिप्पणी पर क्या जवाब देना, सरकार में जिनकी कोई गिनती तक नहीं है। हमारी तो यही प्रार्थना है कि बेचारगी से त्रस्त ऐसे मंत्री जी को सन्मति दे भगवान! यदि अहंकार से मतिभंग होने का कोई उपचार होता तो हम उसके लिए भी सच्चे मन से प्रार्थना करते।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 8, 2023
सहारनपुर में अग्निवीरों की भर्ती आज, पहले दिन पश्चिमी यूपी के 13 जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल
सहारनपुर के डॉ.भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में अग्निवीरों की भर्ती 8 यानी आसे से 26 अगस्त तक होगी. आज शामली और रामपुर के युवाओं की 'अग्नि परीक्षा' होगी. रात एक बजे भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. चार बजे स्टेडियम में एंट्री होगी और सुबह छह बजे से भर्ती के लिए ट्रैक पर युवा दौड़ लगाएंगे. भर्ती 26 अगस्त तक चलेगी. जिसमें पश्चिमी यूपी के 13 जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे.
बता दें कि 8 अगस्त को शामली और रामपुर और 20 अगस्त को बुलंदशहर की तहसील डिबाई और सहारनपुर की सभी तहसीलों के अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे. 21 अगस्त को टेक्निकल, 22 अगस्त को क्लर्क और 23 अगस्त को ट्रेडमैन की परीक्षा होगी. 24 से 26 तक अगस्त को रेस होगी.
बुलंदशहर में ट्रक ने ओवरटेक के दौरान ईको गाड़ी को मारी टक्कर, 4 की मौत
बुलंदशहर में दानपुर के पास रात 2 बजे एक ट्रक ने ईको गाड़ी को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के दौरान ईको गाड़ी पलटकर सड़क किनारे खाई में गिर गई. कार में सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल है. घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. अभी मृतकों की पहचान नहीं हुई है. डिबाई कोतवाली प्रभारी छोटे सिंह सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. पुलिस की मदद से कटर से गाड़ी को काटकर शवों को बाहर निकलवाया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
मेरठ में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, शिकायत के बाद पुलिस आरोपी कर रही तलाश
Uttar Pradesh | We have received a complaint about a minor girl who has alleged that she was raped 5 months ago and that she is pregnant now. Case registered in the matter. The accused is an adult, and police are conducting a search to nab him. Further probe underway: SP Meerut… pic.twitter.com/SoUW9bTDDA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 7, 2023
मिर्जापुर में बीजेपी कार्यकर्ता थाने में धरने पर बैठे, रेलवे इंजीनियर के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग
मिर्जापुर में बीजेपी कार्यकर्ता ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से रेलवे इंजीनियर के द्वारा अभद्रता किये जाने की शिकायत की. पुलिस से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई, जिससे नाराज बीजेपी कार्यकर्ता थाने में ही धरने पर बैठ गए. इंजीनियर के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग करने लगे. एडीएम और एसपी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ.
अयोध्या में आई फ्लू का कहर जारी, रोज मिल रहे 25 से 30 मरीज
अयोध्या में में लोग आंख की बीमारी से परेशान हैं. जिला अस्पताल में प्रतिदिन 25 से 30 मरीज आई फ्लू के मिल रहे हैं. इससे बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं भी परेशान हैं. बता दें कि लगभग 2 हफ्ते तक आई फ्लू का असर रहता है.