लाइव अपडेट
अलीगढ़ में चोरी के आरोपी की कोर्ट में सरेंडर के बाद मौत
अलीगढ़ में चोरी के आरोपी की कोर्ट में सरेंडर के बाद मौत हो गई. उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस अभिरक्षा में मौत का आरोप लगाया है. 1 महीने पूर्व चोरी में आरोपी था मृतक युवक. गोंडा थाना इलाके के मजूपुर सुबकरा का मामला.
घरेलू विवाद में पिता ने शिक्षामित्र बेटे को मारी गोली, राइफल लेकर थाने सरेंडर करने पहुंचा पिता
आगरा. मैनपुरी में आपसी कहासुनी के बाद एक पिता ने अपने शिक्षामित्र बेटे को गोली मार दी. जिससे बेटे की मौत हो गई. बेटे की हत्या करने के बाद पिता अपनी लाइसेंसी राइफल लेकर थाने पहुंचा और पुलिस से बोला कि मुझे गिरफ्तार कर लीजिए. मैंने अपने बेटे की हत्या कर दी है। व्यक्ति की यह बात सुनकर एक बार को पुलिस दंग रह गई. जब मामले की जानकारी की तो पूरा मामला सच निकला और पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ट्यूशन जा रहे छात्र के साथ मारपीट, वीडियो वायरल
अलीगढ़ . अलीगढ़ में छात्र के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें 4-5 युवक छात्र को पीट रहे हैं. छात्र के पिता ने थाना क्वार्सी में मुकदमा दर्ज कराया है. पीटने वाले लड़के खर्चा पानी के लिए छात्र से वसूली करते थे. छात्र ने खर्चा पानी देना बंद कर दिया तो उसकी पिटाई कर दी. घटना थाना क्वार्सी इलाके के जापान हाउस की है. अलीगढ़ में थाना क्वार्सी इलाके के एके अपार्टमेंट महावीर पार्क निवासी कृष्णा टुटेजा नामक छात्र रामघाट रोड की ट्यूशन पढ़ने जा रहा था. वही चार -पांच युवकों ने कृष्णा को पकड़ लिया. वह एक खंडहर के अंदर खींच ले गए. जहां कृष्णा के साथ चप्पल,लात घूंसे से जमकर मारपीट की. पीड़ित छात्र हाथ जोड़कर विनती करता रहा, लेकिन युवक एक-एक कर उसके साथ मारपीट करते रहे. इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया. पीड़ित छात्र के पिता विशाल टुटेजा का आरोप है कि सभी युवक उसके बेटे कृष्ण से खर्चा पानी के लिए चौथ वसूली करते हैं. जब उसने पैसा देने बंद कर दिया तो मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए बदनाम करने की बात कही.जब पैसे नहीं मिले तो मारपीट का वीडियो वायरल कर दिया.
युवती ने कोर्ट के आदेश की कॉपी मांगी तो नायब तहसीलदार ने थप्पड़ जड़ा, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो वाराणसी का बताया जा रहा है. जमीन से जुड़े केस में 12 वीं की छात्रा साल्वी ने कोर्ट के आदेश की कॉपी मांगी तो आगबबूला होकर महिला नायब तहसीलदार ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. इस दौरान मौजूद पुलिस और आम लोगों ने बीच बचाव किया. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
ब्रिटिशकाल में अफसरों के लिए भारतीय दोयम दर्जे के थे, पर कुछ अफसरों के लिए ये रवायत आज भी कायम है! धिक्कार है
— gyanendra shukla (@gyanu999) August 9, 2023
वॉयरल वीडियो वाराणसी का है, जमीन से जुड़े केस में 12 वीं की छात्रा साल्वी ने कोर्ट के आदेश की कॉपी मांगी तो आगबबूला होकर महिला नायब तहसीलदार ने थप्पड़ जड़ दिया🥲 pic.twitter.com/vYgUVyPvRI
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान कार्यक्रम में सेल्फी ली
लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान कार्यक्रम में सेल्फी ली. इससे पूर्व अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंच प्रण' को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए बोलिए. हम शपथ लेते हैं कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे. गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे. देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे. भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे. नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे.
स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- सरकार हर मुद्दे पर फेल, नैतिकता के आधार पर दे इस्तीफा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर फेल नजर आ रही है. ये सदन में मुद्दों पर बहस नहीं करते हैं. देश और प्रदेश में इतनी समस्याएं हैं. सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.
भाजपा बूथ अध्यक्ष की हत्या के मामले में छह अभियुक्तों पर इनाम घोषित
अमेठी में भाजपा बूथ अध्यक्ष की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे छह अभियुक्तों पर इनाम घोषित किया है. दोनों अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव की है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों को पकड़ने का लगातर प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने अभी तक दो अभियुक्तों को जेल भेज चुकी है.
अखिलेश यादव बोले- भारत छोड़ो का नारा नहीं लगाने वाले आज कर रहे क्षतिपूर्ति
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा में शामिल नेताओं पर तंज कसा है. उन्होंने बुधवार को कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन में जिन्होंने ‘भारत छोड़ो’ का नारा नहीं लगाया था, वो उसी की क्षतिपूर्ति में आज लगा रहे हैं. भाजपा के राज में जो लोग पहले से भगाये गये हैं, वो पहले से जाकर किसी और के आने के लिए तंबू तैयार करने वाले लोग हैं. ये है भाजपा का अपने लोगों को ‘भारत छुड़वाया आंदोलन’.
एएमयू कैंपस में वकील की गोली मार कर हत्या
अलीगढ़ में AMU कैंपस में दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. वकील अब्दुल मुगीश घर से कचहरी के लिए जा रहे थे. इसी दौरान एएमयू कैंपस के डेंटल विभाग के पास बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. हत्या के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद बताया जा रहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया 'मेरी माटी-मेरा देश' अभियान का शुभारंभ
उत्तर प्रदेश में स्वाधीनता की 76वीं वर्षगांठ 'माटी को नमन-वीरों का वंदन' करते हुए मनाई जाएगी. इसके तहत 9 अगस्त से स्वाधीनता दिवस उत्सव का शुभारंभ किया गया है. इसमें 15 अगस्त तक हर दिन गांव से लेकर नगरों और राजधानी लखनऊ तक अनेक आयोजन होंगे. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान का शुभारंभ किया. वह काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित 'वीरों को नमन' कार्यक्रम में शामिल हुए.
चाइनीज मांझे का निर्माण-बिक्री करने वालों पर कारवाई की मांग, सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने सीएम योगी को लिखा पत्र
बरेली की आंवला लोकसभा सीट से सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. सांसद ने चाइनीज मांझे का निर्माण और बिक्री को लेकर ये पत्र लिखा है. उन्होंने चाइनीज मांझे का निर्माण और बिक्री करने करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है. सांसद ने कहा कि चाइनीज मांझे से शहर से लेकर गांवों में कई हादसे हो रहे हैं. चाइनीज मांझे से हो रही दुर्घटनाओं पर सांसद ने नाराजगी जताई है.
सीएम योगी आदित्यनाथ आज शहीदों के परिजनों को करेंगे सम्मानित
उत्तर प्रदेश में स्वाधीनता की 76वीं वर्षगांठ 'माटी को नमन-वीरों का वंदन' करते हुए मनाई जाएगी. आज 9 अगस्त से प्रारम्भ हो रहे स्वाधीनता दिवस उत्सव के तहत आगामी 15 अगस्त तक हर दिन गांव से लेकर नगरों और राजधानी लखनऊ तक अनेक आयोजन होंगे. 9 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काकोरी शहीद स्मारक में आम जन को अमृत काल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोद के नियत 'पंच प्रण' का संकल्प दिलाएंगे. इस अवसर पर वे शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे और 75 पौधों का रोपण कर एक सप्ताह के कार्यक्रमों का औपचारिक शुभारंभ करेंगे.