16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: झारखंड के 6 प्रखंड विकास पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, यहां देखें लिस्ट

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

झारखंड के 6 प्रखंड विकास पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, यहां देखें लिस्ट

रांची : झारखंड सरकार ने छह प्रखंड विकास पदाधिरियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसको लेकर ग्रामीण विकास विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

प्रखंड विकास पदाधिकारी : कहां थे : कहां गये

प्रशांत कुमार हेंब्रम : विश्रामपुर, पलामू : नावाडीह, बोकरो

रमेश कुमार यादव : पेशरार, लोहरदगा : सिसई, गुमला

सुनीला खलखो : सिसई, गुमला : कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग

प्रवीण चौधरी : महागामा, गोड्डा : ग्रामीण विकास विभाग

राम गोपाल पांडेय : राजधनवार, गिरिडीह : कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग

विकास कुमार राय : निरसा, धनबाद : कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग

खूंटी में चमरा मुंडा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

खूंटी : मारंगहादा थाना क्षेत्र के काड़ेतुबिल गांव में गत 23 जुलाई को चमरा मुंडा की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस नेबुरहू टोला उलीडीह निवासी डहरू प्रधान को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी डहरू प्रधान अपने साथियों के साथ मिलकर धान, इमली, लाह और पोस्ता के कारोबारियों को डरा-धमका कर पैसा लूटता था. चमरा मुंडा भी अवैध रूप से डोडा और पोस्ता का काम करता था. अपराधियों ने उससे भी उन्होंने पैसे मांगे थे. जिसका चमरा ने विरोध किया था. इससे नाराज डहरू प्रधान ने चमरा मुंडा की हत्या कर दी थी.

सिमडेगा के कोलेबिरा में नदी में डूबने से 3 साल की बच्ची की मौत

सिमडेगा : कोलेबिरा थाना क्षेत्र के भींजपुर में नदी में डूबने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, कोलेबिरा थाना क्षेत्र के भींजपुर निवासी शिव नारायण सिंह की तीन वर्षीय पुत्री जयमाता कुमारी अपनी मां जेठ मुनी देवी के साथ खेत गयी थी. मां खेत में काम कर रही थी और बच्ची खेत में ही खेल रही थी. इसी दौरान बच्ची के फ्रॉक में कीचड़ लग जाने पर वह फ्रॉक को धोने के लिए खेत के बगल में ही स्थित नदी में चली गयी. इसी दौरान नदी के तेज धारा में वह बह गयी. कुछ देर बाद जयमाता खेत में नहीं मिली, तो उसकी मां ने इधर-उधर ढूंढना शुरू किया, लेकिन वह नहीं मिली. लोगों को शक हुआ कि बच्ची नदी की तेज धार में बह गयी है. इस घटना की जानकारी आज सुबह परिजनों ने कोलेबिरा पुलिस को दी. सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी हरीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस का एक दल घटनास्थल पहुंचा और बच्ची को ढूंढने लगा. इसी दौरान एक चट्टान में फंसा हुआ बच्ची का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो जंगल से 7 IED के साथ 5 नक्सली गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News: झारखंड के 6 प्रखंड विकास पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, यहां देखें लिस्ट
Jharkhand breaking news: झारखंड के 6 प्रखंड विकास पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, यहां देखें लिस्ट 1

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो स्थित गौबरू गांव के पास के जंगल से सुरक्षाबलों ने भाकपा माओवादी के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से सुरक्षाबलों ने सात आईईडी भी बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सली भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य अश्विनी, सुशांत और अपटन दा के दस्तों के सदस्यों के साथ मिलकर सुरक्षाबलों को निशान साधते हुए जगह-जगह आईडीडी लगाता था. गिरफ्तार नक्सलियों में जयसिंह अंगरिया उर्फ राउतु अंगरिया, मदन अंगरिया, अभिषेक हांसदा उर्फ मटलू उर्फ चौड़े, सुकलाल बानरा उर्फ चाड़ा और मोने तियू मुख्य है.

चतरा के इटखोरी में सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग की मौत, एक अन्य घायल

इटखोरी (चतरा) : हजारीबाग रोड के कलना के पास बाइक दुर्घटना में बघमुंडी गांव निवासी दुलार चंद के 17 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि एक अन्य युवक मोहित कुमार (पिता महेंद्र राम) गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल मोहित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दोनों युवक इटखोरी से अपने घर बघमुंडी जा रहे थे तभी संतुलन बिगड़ जाने के कारण गिर गये. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक व्याप्त है. मां संगीता देवी व बहन अंजली कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है. आसपास की महिलाएं उन्हें ढांढस बंधा रही है, लेकिन दोनों बार-बार बेहोश हो रही थी.

दुमका में बीजेपी के पूर्व विधायक के युवक की पिटाई कर थूक चटवाने का वीडियो वायरल

Jharkhand Breaking News: झारखंड के 6 प्रखंड विकास पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, यहां देखें लिस्ट
Jharkhand breaking news: झारखंड के 6 प्रखंड विकास पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, यहां देखें लिस्ट 2

दुमका : बीजेपी के पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर द्वारा एक युवक की पिटाई कर थूक चटवाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इस वीडियो में भरी सभा में पूर्व विधायक एक युवक की पिटाई करते दिखे. वहीं, जबरन थूक चटवाते भी दिखे हैं. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इधर, बताया गया कि जरमुंडी के पूर्व बीजेपी विधायक देवेंद्र कुंवर एक सभा में बैठे दिखे. उस सभा में वो युवक भी था. इस युवक पर आरोप है कि वो नदी में नहा रही महिलाओं का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया में अपलोड करता है. इसके विरोध में ग्रामीण एकजुट होकर पूर्व विधायक को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक ने भरी सभा में उसके साथ मारपीट करते हुए उसे थूक चटवाते हुए भविष्य में ऐसा नहीं करने की सख्त हिदायत दी.

डुमरी विधानसभा उपचुनाव की घोषणा, 5 सितंबर को वोटिंग

रांची : डुमरी विधानसभा उपचुनाव की घोषणा हो गयी है. निर्वाचन आयोग ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच सितंबर, 2023 को वोटिंग की घोषणा की है. वहीं, आठ सितंबर, 2023 को काउंटिंग होगी. इस उपचुनाव को लेकर 10 अगस्त से गजट नॉटिफिकेशन जारी हो जाएगा. नामांकन की अंतिम तारीख 17 अगस्त, स्क्रूटनी की तारीख 18 अगस्त और नाम वापसी की अंतिम तारीख 21 अगस्त, 2023 को निर्धारित की गयी है. बता दें कि जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो के अकास्मिक निधन से डुमरी विधानसभा सीट खाली हुआ है.

एक नजर में उपचुनाव की स्थिति

गजट नॉटिफिकेशन की तारीख : 10 अगस्त, 2023

नामांकन की आखिरी तारीख : 17 अगस्त, 2023

नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की तारीख : 18 अगस्त, 2023

नाम वापसी की आखिरी तारीख : 21 अगस्त, 2023

मतदान की तारीख : 05 सितंबर, 2023

मतगणना की तारीख : 08 सितंबर, 2023

उपचुनाव संपन्न करने की अंतिम तारीख : 10 सितंबर, 2023

ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को भेजा समन

रांची : प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजा है. ईडी ने 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है. सूत्रों के मुताबिक, राजधानी रांची के बरियातू स्थित एक जमीन के प्लाट मामले में सीएम से पूछताछ के लिए समन जारी किया है.

धनबाद के टुंडी में पिस्टल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, तीसरा फरार

Jharkhand Breaking News: झारखंड के 6 प्रखंड विकास पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, यहां देखें लिस्ट
Jharkhand breaking news: झारखंड के 6 प्रखंड विकास पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, यहां देखें लिस्ट 3

धनबाद : टुंडी थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह में पिस्टल के साथ दो आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया. इस दौरान एक अन्य आरोपी भागने में सफल रहा. पकड़ाये आरोपी को ग्रामीणों ने खंभे से बांध दिया, ताकि वो भी भाग ना सके. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों आरोपी को अपने कब्जे में लिया, वहीं, फरार तीसरे सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

जमशेदपुर पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने शहीद निर्मल महतो को दी श्रद्धांजलि

Jharkhand Breaking News: झारखंड के 6 प्रखंड विकास पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, यहां देखें लिस्ट
Jharkhand breaking news: झारखंड के 6 प्रखंड विकास पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, यहां देखें लिस्ट 4

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जमशेदपुर के उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. इससे पहले जमशेदपुर पहुंचने पर सीएम को जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

पलामू के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने पांकी विधायक को किया बरी

Jharkhand Breaking News: झारखंड के 6 प्रखंड विकास पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, यहां देखें लिस्ट
Jharkhand breaking news: झारखंड के 6 प्रखंड विकास पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, यहां देखें लिस्ट 5

पलामू, प्रकाश रंजन : एमपी-एमएलए के स्पेशल कोर्ट ने पांकी विधायक शशिभूषण मेहता समेत अन्य को वन विभाग से जुड़े मामले में बरी किया है. मंगलवार को सतीश कुमार मुंडा की अदालत में पांकी के विधायक शशिभूषण मेहता उपस्थित हुए. जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उन्हें बरी कर दिया. इसी मामले में शशि भूषण मेहता के साथ अन्य आरोपी राजकमल मेहता, इम्तियाज अहमद नजमी, मोहम्मद आजाद भी न्यायालय में उपस्थित हुए. न्यायालय के द्वारा मामले की सुनवाई करते हुए सभी को बरी करने का आदेश दिया गया. अपने आदेश में न्यायालय ने कहा कि इस मामले में वन विभाग द्वारा कुल आठ लोगों की गवाही दर्ज करायी गई, लेकिन ऑफिस रिपोर्ट तथा जपती सूची में जो गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कराया गया था, उसे वन विभाग ने अलग-अलग दर्ज किया था. गाड़ी के नंबर के भिन्नता के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मामले में बरी करने का आदेश न्यायालय द्वारा दिया गया. मामले की सुनवाई में विधायक एवं अन्य अभियुक्तों की ओर से अधिवक्ता राहुल सत्यार्थी एवं विक्रम कुमार त्रिपाठी उपस्थित थे.

पलामू जिले के तीन आधार ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई, काली सूची में डालने को लेकर किया गया पत्राचार

पलामू जिले में आधार में गड़बड़ी व निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली एवं आधार में अन्य तरह की गड़बड़ी कर रहे आधार ऑपरेटरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की कवायद प्रारंभ कर दी गयी है. इसी कड़ी में जिले में कुल 3 आधार ऑपरेटरों को काली सूची में डालने के लिए विभाग को चिट्टी लिखा गया है. उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने यूआईडी के डीपीओ उदय प्रताप सिंह को आधार में गड़बड़ी कर रहे ऑपरेटरों के विरुद्ध लगातार औचक निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया. उप विकास आयुक्त श्री आनंद ने जिले में कार्य कर रहे सभी आधार ऑपरेटर से यूआईडीएआई द्वारा तय मानकों के अनुरूप ही कार्य करने की अपील की. आधार में गड़बड़ी कर रहे कुल तीन ऑपरेटर के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. इनमें उंटारी रोड के लहरबंजारी पंचायत के लिए नामित जैश कुमार मेहता व नौडीहाबाजार के शाहपुर पंचायत के लिए नामित समोज कुमार शामिल है. ये पंचायत भवन में आधार का कार्य न करके अपने निजी दुकान में आधार का काम करते थे व मनमाना रकम की वसूली करते थे. वहीं, एक अन्य पाटन के कसवाखांड़ पंचायत के लिए नामित ऑपरेटर हुसैन अंसारी को भी काली सूची में डालने के लिए विभाग को लिखा गया है इनके विरुद्ध विभाग को शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके पश्चात डीपीओ के जांच में शिकायत को सही पाया गया।ज्ञातव्य है कि यूआईडीएआई की ओर से गड़बड़ी कर रहे ऑपरेटरों के विरुद्ध चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश है.

जमशेदपुर के करनडीह फाटक आज और कल चार घंटे तक रहेगा बंद

जमशेदपुर : करनडीह स्थित रेलवे फाटक को 8 और 9 अगस्त को दोपहर दो बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बंद रखा जायेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे के बहालदा रोड के अभियंता ने यह आदेश जारी किया है. टाटा हल्दीपोखर रेलवे लाइन में काम होने यह निर्णय लिया गया है.

देवघर में खराब मौसम की वजह से आज की सभी फ्लाइट कैंसिल

देवघर में लगातार बारिश और खराब मौसम की वजह से देवघर एयरपोर्ट से उड़ान कैंसिल हो रही है. रविवार की शाम से ही देवघर एयरपोर्ट पर खड़ी विमान सोमवार को सवा एक बजे कोलकाता के लिए उड़ान भर सकी. वहीं, कोलकाता एवं दिल्ली की उड़ान कैंसिल कर दी गयी. एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक प्रवीण कुमार ने बताया कि, मौसम खराब रहने के कारण दिल्ली से आनी वाली विमान (ई-6191) देवघर पहुंची ही नहीं. यह विमान (ई-6192) नंबर से दिल्ली के रवाना होती है. वहीं कोलकाता से भी आने वाली (ई-7939) नंबर की विमान नहीं आयी. इंडिगो प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को निबंधित मोबाइल पर विमान कैंसिल होने की सूचना उपलब्ध करा दी गयी थी. सूचना पूर्व से प्रेषित कर देने के कारण यात्री एयरपोर्ट नहीं आये. मंगलवार को भी सभी फ्लाइट कैंसिल रहेगी.

आज रद्द रहेगी भोजूडीह-चंद्रपुरा मेमू

धनबाद. दक्षिण पूर्व रेलवे में रोलिंग ब्लाॅक को लेकर अलग-अलग दिनों में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. रेलवे ने इससे संबंधित सूचना जारी कर दी है. जहां कई ट्रेनों काे रद्द किया गया है, वहीं 14 ट्रेनों को गंतव्य के बीच के स्टेशनों पर रोक दिया जायेगा. इसमें गोमो-खड़गपुर एक्सप्रेस व महुदा होकर चलने वाली भोजूडीह-चंद्रपुरा मेमू भी शामिल है. 08665 भोजूडीह-चंद्रपुरा मेमू व 08666 चंद्रपुरा-भोजूडीह मेमू आठ अगस्त को रद्द रहेगी. 18023 खड़गपुर-गोमो एक्सप्रेस आठ, 11 व 13 अगस्त को विष्णुपुर से चलेगी. 18024 गाेमो - खड़गपुर एक्सप्रेस आठ, 11 व 13 अगस्त को विष्णुपुर तक चलेगी.

साहिबगंज कॉलेज में 11वीं में आज से नामांकन शुरू होगा

साहिबगंज. कॉलेज में 11वीं में नामांकन मंगलवार से शुरू होगा. प्राचार्य डॉ राहुल कुमार संतोष ने बताया कि इंटर 11वीं में नामांकन के लिए इंटर आर्ट्स की चयन सूची जारी कर दी गयी है, जिसका नामांकन 8 से 17 अगस्त तक होगा. छात्र अपने साथ मैट्रिक अंकपत्र, प्रवेश पत्र, पंजीयन पत्र, एसएलसी, सीसी, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, माइग्रेशन फॉर्म का हार्ड कॉपी, चालान का ओरिजिनल कॉपी सहित कागजात का फोटोस्टेट कॉपी लेकर छात्र-छात्राएं अपने से नामांकन कराएंगे. जारी सूची में जनरल कैटेगरी में 320, अनुसूचित जनजाति में 166, अनुसूचित जाति में 64,बीसी वन में 51, बीसी-2 में 39 छात्र-छात्राओं का नामांकन होना है.

प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन आज से

रांची. झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए आठ अगस्त से ऑनलाइन आवेदन जमा होना शुरू होगा. जेएसएससी की ओर से आहूत उक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सात सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में इंटरमीडिएट व स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 26001 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. नौ सितंबर की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए 11 सितंबर की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा. फिर 13 से 15 सितंबर की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, इमेल आइडी व मोबाइल नंबर को छोड़ कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए पुन: लिंक उपलब्ध कराया जायेगा.

निर्मल महतो के शहादत दिवस पर कार्यक्रम आज

रांची/जमशेदपुर. शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के मौके पर आठ अगस्त को होनेवाली श्रद्धांजलि सभा में शिबू सोरेन मुख्य अतिथि व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विशिष्ट अतिथि होंगे. इसके अलावा मंत्री चंपई सोरेन, बन्ना गुप्ता, जोबा मांझी, मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन के साथ कोल्हान के सभी झामुमो विधायक शामिल होंगे. समाधि स्थल के चमरिया गेस्ट हाउस में शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें