14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: रांची के नामकुम में पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

रांची के नामकुम में पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद

नामकुम : रांची जिला अंतर्गत नामकुम थाना क्षेत्र के पलांडू अनुसंधान केंद्र स्थित दक्षिणी क्षेत्र में लगे पेड़ पर लटकता एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा प्राप्त सूचना पर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शव पांच-छह पहले की होने की वजह से इसमें से बदबू आ रही थी. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की हत्या हुई है या आत्महत्या है. कुछ दिन पूर्व घटना स्थल के कुछ दूर खरसीदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत मालती गांव के खेत स्थित कुआं से भी पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया था जिसकी अबतक शिनाख्त नहीं हो पायी है.

देवघर में नहीं थम रहा बाईकर्स गैंग का कहर, महिला के गले से खींचा सोने की चेन

देवघर : नगर थाना क्षेत्र के बमबम बाबा पथ स्थित ऑफिर्सस कॉलोनी में सोमवार दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला के गले से डेढ़ भर की सोने की चेन खींच लिया व तेज गति से आगे मुख्य सड़क की तरफ भाग निकला. घटना के बाद ऑफिर्सस कॉलोनी निवासी अमित भारती की पत्नी दीपी भारती ने नगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. कहा है कि वह घर से बेटे को लाने स्कूल बस के स्टॉप पर गयी थी. बच्चे को लेकर वापस लौटने के दौरान लाल बाइक पर सवार दो युवक उसके करीब आये और गले से सोने की चेन खींच लिया. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश तेज गति में आगे बाईपास रोड की तरफ भाग निकले. शिकायत मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है.

देवघर नगर थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी 2 सितंबर को कोर्ट में हों हाजिर

देवघर : नगर थाना देवघर में पदस्थापित तत्कालीन थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह के विरुद्ध कोर्ट ने संज्ञान लिया है. आइओ ने अनुसंधान पूरी कर असंज्ञेय धारा भादवि की धारा 334 (अचानक उत्तेजित होकर घटना को अंजाम देने) के तहत प्रतिवेदन न्यायालय में भेजा और सीजेएम कोर्ट ने संज्ञान लेकर ट्रायल के लिए न्यायिक दंडाधिकारी संध्या प्रसाद की अदालत में मामले को भेज दिया. अदालत ने इस मामले में आरोपी को हाजिर होने के लिए अगली तिथि दो सितंबर, 2023 को मुकर्रर की है. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में एफआईआर में अंकित भादवि की धारा 166, 323, 307 एवं 504 को असत्य करार देते हुए उक्त प्रतिवेदन भेजा है. मालूम हो कि यह मामला पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत सुरक्षा गार्ड अंकित राज के बयान पर दर्ज हुआ था. दर्ज मुकदमे के अनुसार, घटना दो जनवरी 2023 को घटी थी, जिसमें सूचक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया था.

ओडिशा से अगवा युवती गुमला बाइपास में भटकते व रोते मिली

गुमला, दुर्जय पासवान : ओडिशा से अगवा एक युवती गुमला के बाइपास सड़क में भटकते व रोते हुए मिली. हालांकि, जब युवती मिली तो उसके साथ दुष्कर्म की आशंका व्यक्त की गयी थी. लेकिन, गुमला पुलिस की माने तो युवती के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है. युवती के अनुसार, चार लोगों ने उसका अगवा कर ट्रक में बैठा लिया. इसके बाद उसे गुमला के बाइपास सड़क पर लाकर छोड़ दिया. सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने युवती के मिलने के बाद ट्रक में सवार चार लोगों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रसारित किया है. जिसका गुमला पुलिस ने खंडन किया है. ऐसे पुलिस ने युवती को बरामद करने के बाद सोमवार को सदर अस्पताल गुमला में मेडिकल कराया है. युवती ने बताया कि वह ओडिशा के सुंदरगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली है. एक कारखाना में काम करती है. उसने बताया कि जब बीती रात अपने घर जा रही थी. इसी दौरान पितरी गांव के समीप एक ट्रक रुका और चार लोग जबरन उठाकर ट्रक में बैठा कर ले गये. इसके बाद गुमला शहर से छह किमी दूर बाइपास रोड गुमला में ट्रक से उतरकर फरार हो गये. इस मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है.

खूंटी डीसी ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों संग की बैठक, दिये कई निर्देश

खूंटी : उपायुक्त कार्यालय सभागार में सोमवार को भवन निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग, आरईओ की योजनाओं की समीक्षा की गयी. उपायुक्त लोकेष मिश्र ने एक-एक कर विभाग की योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने लंबित योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान आरईओ के कार्यपालक अभियंता को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के योजनाओं को जल्द पूरा करने के लिए कहा. वहीं, सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने का निर्देश दिया. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्वास्थ्य उपकेंद्र और मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण को प्राथमिकता पर पूरा करने के लिए कहा. बैठक में लतरातू और अन्य पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर चर्चा किया गया. मौके पर संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता और अन्य उपस्थित थे.

देवघर के मधुपुर में एक व्यक्ति को चाहिए 30 हजार गोली का लाइसेंस, दिया आवेदन

देवघर : मधुपुर के एक व्यक्ति को जिला प्रशासन से 30 हजार गोली रखने का लाइसेंस चाहिए. इसको लेकर इस व्यक्ति ने जिला अग्नेयास्त्र पदाधिकारी को आवेदन देकर 30 हजार गोली का लाइसेंस निर्गत करने की मांग की है. हालांकि, जिला प्रशासन ने उक्त व्यक्ति की मांग को खारिज कर दिया है. जिला अग्नेयास्त्र पदाधिकारी द्वारा काफी पहले ही आवेदन को रिजेक्ट कर दिया था. जिला प्रशासन के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को एक वर्ष में 200 गोली रखने का ही लाइसेंस दिया जाता है. एक साथ 30 हजार गोली रखने की मांग पूरी तरह से अनुचित है. जिस कारण आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया है. इसके अलावा जिला राइफल शूटिंग एसोसिएशन द्वारा भी कई हथियार के लाइसेंस की मांग की गयी थी, जिसे भी अस्वीकृति किया गया.

हजारीबाग की चरही घाटी में कंटेनर पलटा, घंटों फंसा रहा खलासी

Jharkhand Breaking News: रांची के नामकुम में पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद
Jharkhand breaking news: रांची के नामकुम में पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद 1

चरही (हजारीबाग), आनंद सोरेन : हजारीबाग जिले के चरही घाटी में कंटेनर व पिकअप वाहन की टक्कर में दो चालक व उपचालक घायल हो गए. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर में फंसे उपचालक को दो घंटे बाद क्रेन के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकाला गया. जबकि कंटेनर के चालक और पिकअप वैन के चालक को आधा घंटा के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया . जानकारी के अनुसार, थार वाहन लदे कंटेनर नासिक से रांची की ओर जा रही थी. इसी दौरान चरही घाटी यूपी मोड़ के पास थार वाहन लदे कंटेनर का संतुलन बिगड़ कर एनएच 33 के बीच के डिवाइडर को तोड़ते हुए विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन के ऊपर पलट गई. जिससे कंटेनर वाहन का सामने का भाग दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में कंटेनर का चालक कोडरमा जयनगर निवासी अकमल अंसारी और 15 वर्षीय उपचालक अजमल कंटेनर और पिकअप वैन में फंस गया. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

गिरिडीह में 3 दिवसीय नॉकआउट बैडमिंटन चैंपियनशिप में विजेताओं को मिली ट्रॉफी

Jharkhand Breaking News: रांची के नामकुम में पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद
Jharkhand breaking news: रांची के नामकुम में पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद 2

गिरिडीह, विनोद शर्मा : गिरिडीह में तीन दिवसीय बिजॉय इंस्टिट्यूट ओपन नॉकआउट बैडमिंटन चैंपियनशिप मोंगिया कप 2023 का समापन हुआ. इस दौरान अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया. इस चैंपियनशिप में शहर के 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में अंडर 11 के बॉयज और गर्ल्स, अंडर 13 के बॉयज और गर्ल्स, अंडर 15 के बॉयज और गर्ल्स अंडर, अंडर 19 के बॉयज और गर्ल्स, सिंगल और डबल के अलावा मेंस और वूमेन का सिंगल और डबल गेम की विजेता और उप विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. इस टूर्नामेंट के प्रायोजक हरेंद्र सिंह मोंगिया के अलावा बिजॉय इंस्टीट्यूट के सचिव राजेंद्र त्रिपाठी, सह प्रायोजक मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष रिया थे.

खराब मौसम के कारण देवघर एयरपोर्ट से एक को छोड़ सभी फ्लाइट कैंसिल

देवघर : लगातार बारिश एवं खराब मौसम के मारण देवघर एयरपोर्ट से उड़ान कैंसिल हो रही है. रविवार शाम सवा चार बजे से देवघर एयरपोर्ट में खड़ी विमान सोमवार की दोपहर सवा एक बजे कोलकाता के लिए उड़ान भर सकी. बाकी दो उड़ान एक कोलकाता एवं दिल्ली की उड़ान को कैंसिल कर दिया गया. इस संबंध में एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक प्रवीण कुमार ने बताया कि मौसम खराब रहने के कारण दिल्ली से आनी वाली विमान नंबर ई 6191 देवघर पहुंची ही नहीं. ये विमान यहां से ई 6192 नंबर से दिल्ली के रवाना होती है. वहीं, कोलकाता से भी आने वाली ई 7939 नंबर की विमान आयी ही नहीं. वहीं, इंडिगो प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को निबंधित मोबाइल पर विमान कैंसिल होने की सूचना उपलब्ध करा दी गयी थी. सूचना पहले देने से यात्री एयरपोर्ट नहीं आये.

शिक्षा के क्षेत्र में नये क्रांति की हुई शुरुआत : सुदेश महतो

Jharkhand Breaking News: रांची के नामकुम में पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद
Jharkhand breaking news: रांची के नामकुम में पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद 3

अनगड़ा : सिल्ली विधायक सुदेश महतो ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नयी क्रांति की शुरुआत हो चुकी है. क्षेत्र के युवा व बच्चे इसके सूत्रधार व सहभागी बने. उन्होंने कहा कि आपके संकल्प शक्ति से ही सफलता मिलेगी. अपने कमियों को पीछे छोड़कर लक्ष्य प्राप्ति के लिए जुनूनी बने. सुदेश महतो सोमवार को प्लस टू स्कूल, जोन्हा में आयोजित मेधा प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सिल्ली विधानसभा शिक्षा के क्षेत्र में एक आदर्श स्थापित करेगा. बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी मेरी है. आप सिर्फ मेहनत कर मुकाम को हासिल करें. गूंज परिवार द्वारा मैट्रिक की परीक्षा में सफल 3800 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है. सोमवार को जोन्हा में कुल 340 बच्चों को सम्मानित किया गया. छह टॉपर्स को टैबलेट दिया गया. इस मौके पर पूर्व डीडीसी डोमन सिंह मुंडा, जिप सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा, पारसनाथ उरांव, मुखिया सारथी देवी, सुनील सिंह, संजय सिद्धार्थ, सीताराम साहू, मो रिजवान, राजू महली, मो इरफान, शंभू साहू, शंकर बेदिया, दिलीप बेदिया, श्याम सुंदर बेदिया, विक्रम ठाकुर, सूरज साहू सहित शिक्षिका प्रमिला महतो, शर्तिमा कुमारी, अर्पिता सुमन, आनंद कल्याण, स्वास्तिक सराक, नृत्यनाथ महतो, रोहित कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

19 अगस्त को गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव, नामांकन शुरू

Jharkhand Breaking News: रांची के नामकुम में पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद
Jharkhand breaking news: रांची के नामकुम में पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद 4

गिरिडीह, विनोद शर्मा : जिला अधिवक्ता संघ, गिरिडीह का चुनाव 19 अगस्त, 2023 को होना है. इसको लेकर नामांकन सोमवार से शुरू हो गया है. नामांकन के पहले दिन 19 अधिवक्ता ने अलग-अलग पद के लिए नामांकन किया गया है.

विष्णु अग्रवाल की 4 दिनों की रिमांड अवधि बढ़ी, मंगलवार से ईडी फिर करेगी पूछताछ

रांची : दस्तावेज की जालसाजी कर जमीन खरीद खरीद-बिक्री मामले में गिरफ्तार कारोबारी विष्णु अग्रवाल की रिमांड अवधि चार दिन और बढ़ गयी है. अब ईडी मंगलवार आठ अगस्त, 2023 से फिर पूछताछ करेगी. बता दें कि गिरफ्तारी के बाद ईडी की विशेष कोर्ट ने पांच दिनों का रिमांड पर दिया था जो सोमवार को खत्म हो गया था. पूछताछ पूरी नहीं होने को लेकर ईडी ने विशेष कोर्ट से रिमांड अवधि बढ‍़ाने की मांग की थी.

धनबाद के कुसुंडा गोधर के मजदूरों ने जीएम ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन

Jharkhand Breaking News: रांची के नामकुम में पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद
Jharkhand breaking news: रांची के नामकुम में पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद 5

केंदुआ (धनबाद), रत्नेश मिश्रा : धनबाद जिला अंतर्गत कुसुंडा-गोधर बेरोजगार संघर्ष समिति की ओर से कुसुंडा के मजदूरों ने जीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. मजदूर नेता शंकर विश्वास के नेतृत्व में इसका प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रबंधन को सात सूत्री ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर मजदूर नेता शंकर विश्वास ने कहा कि कुसुंडा व गोधर के असंगठित मजदूर लंबे समय से बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. कुसुंडा क्षेत्र के विश्वकर्मा परियोजना के पास एस एनआर एसआई वीएसए एसवी आउटसोर्सिंग कंपनी के आने से कुसुंडा व गोधर के असंगठित मजदूरों में रोजगार की आस जगी है. झारखंड सरकार के निर्देशानुसार आउटसोर्सिंग कंपनी में स्थानीय प्रभावित 75 प्रतिशत बेरोजगारों को रोजगार देना होगा. वहीं, समिति के संरक्षक नवल किशोर सिंह ने कहा कि सद्भाव आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत पूर्व मजदूरों को विश्वकर्मा परियोजना के समीप कार्य कर रही आउटसोर्सिंग में रोजगार देने के लिए प्राथमिकता मिलनी चाहिए. साथ ही मजदूरों को हाई पावर कमिटी द्वारा निर्धारित वेतनमान, इलाके में प्रदूषण की समस्या दूर करने के लिए जरूरी कदम, तीन नंबर कुसुंडा के जर्जर पुल का निर्माण, उत्खनन कार्य पूर्ण किये परियोजना का समतलीकरण एवं वृक्षारोपण तथा विस्थापित को पुनर्वास तथा असंगठित मजदूरों का कुसुंडा में मैनुअल लोडिंग शुरू कराया जाये. इस मौके पर कुसुंडा जीएम ने इन मांगों पर विचार करने तथा आउटसोर्सिंग प्रबंधक से त्रिपक्षीय वार्ता कराने का आश्वसन दिया है. इस मौके पर रमेश वर्मा, विनय सिंह, नवल सिंह, सोनू वर्णवाल, कर्मा भुइयां, उपेंद्र राम, कलवा देवी, तेतरी देवी, रुकमणी देवी, लक्ष्मी भुइयां, शंभु प्रसाद, रंजीत यादव, सुदामा चौहान, सुबोध राय, राजू पांडेय, तरुण मल्लिक, मनीष ठाकुर, रोहित कुमार, जितेंद्र कुमार सहित दर्जनों असंगठित मजदूर शामिल थे.

गिरिडीह के देवरी में चोरी की 2 बुलेट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, गया जेल

देवरी : गिरिडीह जिला अंतर्गत देवरी थाना क्षेत्र के चितरोकुरहा गांव में पुलिस ने चोरी की दो बुलेट बरामद किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आशीष दास के घर से एक बुलेट बरामद किया है. आशीष की निशानदेही पर गांव के एक अन्य व्यक्ति के घर से दूसरा बुलेट बरामद किया गया है. इस मामले में देवरी थाना में एएसआई बुद्धदेव उरांव की शिकायत पर कांड संख्या 115/23 के तहत हीरोडीह थाना क्षेत्र के चरघरा गांव में संतोष राय व देवरी थाना क्षेत्र के चितरोकुरहा गांव के आशीष दास के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही बुलेट के गिरफतार आशीष दास को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज देर से खुलेगी हटिया-पुणे एक्सप्रेस

रांची : ट्रेन संख्या (22846 )हटिया– पुणे एक्सप्रेस सोमवार सात अगस्त, 2023 के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 20:05 बजे के स्थान पर 22:05 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी.

बोकारो के तारानारी पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन लोगों को कर रहे संबोधित

Jharkhand Breaking News: रांची के नामकुम में पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद
Jharkhand breaking news: रांची के नामकुम में पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद 6

बोकारो : चंद्रपुरा प्रखंड के तारानारी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे. खराब मौसम के कारण सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. यहां पहुंचने पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. सीएम के साथ मंत्री मिथिलेश ठाकुर समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं. इस दौरान सीएम लोगों को संबोधित कर रहे हैं.

कतरास में दिनदहाड़े बैंक डकैती, फायरिंग, इलाके में सनसनी

धनबाद जिला के कतरास थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित एसबीआई शाखा के ग्राहक सेवा केंद्र में सोमवार को अपराधियो ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया. घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. बैंक डकैती करने पहुंचे अपराधियों ने इस दौरान सेवा केंद्र के अंदर और बाहर चार राउंड फायरिंग भी की. फायरिंग में शाखा केंद्र के प्रबंधक भावेश महतो और दो ग्राहक बाल बच गये.

मौसम की खराबी के कारण सड़क मार्ग से चंद्रपुरा जा रहे हैं सीएम, 3 बजे तक पहुंचने की संभावना

मौसम की खराबी के कारण मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से चंद्रपुरा में आयोजित कार्यक्रम में आ रहे हैं. वे कार्यक्रम स्थल 3 बजे तक पहुंच सकते हैं. कार्यक्रम स्थल के आसपास भी लगातार झमाझम बारिश हो रही है. इधर कार्यक्रम स्थल पर भीड़ जमी हुई है. लोगों के आने का सिलसिला भी लगातार जारी है.

सरना समिति ने हेमंत सोरेन को विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में किया आमंत्रित

केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की और विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित किया. कार्यक्रम का आयोजन 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर होना है.

चंद्रपुरा में सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम, काफी संख्या में जुटे ग्रामीण

चंद्रपुरा प्रखंड के तारानारी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. मंच पर डीसी, एसपी सहित कई अधिकारी मौजूद हैं. काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हैं. मंच पर बेरमो विधायक अनूप सिंह भी मौजूद हैं. जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम हेमंत सोरेन हैं, वहीं विशिष्ट अतिथि बेबी देवी हैं.

पलामू में धर्म परिवर्तन मामले ने पकड़ा तूल, युवक-युवती ने मांगी सुरक्षा

पलामू के पांकी में पिछले दिनों अकांक्षा मिश्रा को धर्म परिवर्तन करवा कर शादी कराने के मामले में सोमवार को पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता के नेतृत्व में बीजेपी ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. मेदिनीनगर शहर थाना परिसर व एसपी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया गया. शहर में जुलूस भी निकाला गया. पत्रकारों से बात करते हुए पांकी विधायक ने कहा की यह 16वीं सदी को नहीं 21वीं सदी की भारत है, यहां अब किसी भी कीमत पर बेटियों का धर्म परिवर्तन बर्दास्त नहीं किया जायेगा. इधर आज सुबह पुलिस ने भुक्तभोगी अकांक्षा मिश्रा को भी पूछताछ व बयान के लिए थाना बुलाया. अकांक्षा के पिता जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि अगर इस मामले में न्याय नहीं मिला तो वे अपनी पत्नी बबीता देवी के साथ एसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेंगे. अभी अकांक्षा मिश्रा की मां, पिता व भाई को पलामू की एसपी रिष्मा रमेशन अपने चेंबर में बुलाकर बात कर रही हैं, बाहर भीड़ जमी हुई है. वहीं, युवक-युवती भी थाना पहुंच कर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

गिरिडीह में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, पुलिस ने शांत कराया मामला

गिरिडीह में जमीन विवाद को लेकर एक बार फिर से दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. घटना मुफ्फसिल थाना इलाके के पाण्डेयडीह की है. घटना के दौरान दो पक्षों के बीच ईंट-पत्थर चले हैं, जिसमे कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया. घटना के बाद दोनों पक्ष के लोगों ने मुफ्फसिल थाना पहुंचकर अलग-अलग आवेदन दिया है.

खूंटी में PLFI के 5 सदस्य गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों में बोयार सिंह पूर्ति, सामू मुंडा, गोपाल, कानू हेम्ब्रम और मिखाइल हपडगड़ा शामिल हैं. पुलिस ने उग्रवादियों के पास से 9 गोली, एक देसी कट्टा सहित अन्य सामान बरामद किए हैं. इसकी जानकारी एसपी अमन कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ लंबू अपने साथियों के साथ मुरहू थाना क्षेत्र में लेवी लेने के लिए आया हुआ था. इसकी जानकारी मिलने पर छापामारी कर पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया.

युवा कांग्रेस ला रहा यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान, युवाओं को राजनैतिक पहचान

कांके विधानसभा महासचिव हिमांशु मिश्रा के नेतृत्व में युथ जोड़ो, बूथ जोड़ो एवं युवा मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने नए सदस्यों को जोड़ा और कांके विधानसभा कमेटी का विस्तार किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में कांके विधानसभा प्रत्याशी सुरेश बैठा, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार, रोशन महानगर अध्यक्ष जमील अख्तर, रांची महानगर एससी मोर्चा अध्यक्ष राजूराम चेयरमैन, संतोष कुमार एवं कोकर मंडल अध्यक्ष कुमार कौशल (गांधीजी) उपस्थित रहे. 1 बूथ 5 यूथ के कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो एक ऐसा अभियान है, जिससे युवाओं को एक राजनैतिक पहचान मिलेगी. किसी भी संगठन में युवा उस संगठन की रीढ़ की हड्डी होते हैं. आने वाले समय में झारखंड युवाओं की शक्ति पर ही बेहतर सरकार बनेगी. वहीं आने वाले समय में युवाओं की कार्य क्षमता के अनुसार उन्हें संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी. इस मौके पर विकास कुमार, राज कुमार, विक्की कुमार, सूरज पासवान, गुड्डू पंडित, रतन कुमार और भारी संख्या में युवा उपस्थित थे.

आजादी के अमृत महोत्सव पर झारखंड के जेलों से 20 कैदी होंगे रिहा

आजादी के अमृत महोत्सव (आजादी की 75 वीं वर्षगांठ) के अवसर पर 15 अगस्त 2023 को राज्य के विभिन्न सेंट्रल जेल से 20 कैदियों को रिहा किया जायेगा. इसमें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के चार कैदी भी शामिल हैं. जिन चार कैदियों को होटवार जेल से रिहा किया जायेगा, उनमें सोनाहातू थाना क्षेत्र के हरिपदो प्रमाणिक उर्फ घोलटू प्रमाणिक (68) को 10 साल, सिसई के भरनो निवासी रिफाज कोटवार (53), सदाकट कोटवार (42) को पांच साल तथा कुरडेग निवासी सचिन मिंज (35) को सात साल सजा काटने के बाद रिहा किया जायेगा. इन लोगों को भारत सरकार द्वारा सजा माफी दी गयी है. आजादी के अमृत महोत्सव के तीसरे चरण में उक्त कैदियों को रिहा किया जायेगा.

मनीफीट फीडर से चार घंटे बंद रहेगी आज बिजली

जमशेदपुर. करनडीह सब डिवीजन के अंतर्गत मनीफीट फीडर के बजरंगी बगान मेन रोड में सोमवार को तार बदलने का काम होगा. इसके लिए सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इसका असर मनीफीट फीडर से जुड़े लक्ष्मीनगर, प्रेमनगर, बाबाकुटीर, भक्तिनगर, कैरेज कॉलोनी व आस-पास के इलाकों पर पड़ेगा. यह जानकारी करनडीह विद्युत एसडीओ देवाशीष पात्र ने दी.

मणिपुर हिंसा के दोषियों को फांसी देने की मांग पर गिरिडीह में प्रदर्शन, जमुआ-देवघर मेन रोड जाम

देवरी (गिरीडीह). मणिपुर हिंसा के दोषियों को फांसी देने की मांग व सम्मान नागरिक संहिता, विकास व पर्यावरण संरक्षण के नाम पर आदिवासियों को जल जंगल जमीन से विस्थापित करने के विरोध में राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद ने आज देवरी थाना क्षेत्र के चतरो बजरंग मोड़ के पास जमुआ देवघर मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया. सड़क जाम में शामिल आंदोलकारियों के द्वारा केंद्र की एनडीए सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व आदिवासी एकता परिषद के जिला संयोजक विलियम बासके कर रहे हैं. जाम में मतियुस मरांडी, संजय मरांडी, सुरेश बासके, प्रकाश रविदास, किशोरी रविदास, मुकेश रविदास, दिनेश रविदास, होरिल रविदास आदि शामिल हैं.

Jharkhand Breaking News: रांची के नामकुम में पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद
Jharkhand breaking news: रांची के नामकुम में पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद 7

सिमडेगा में जंगली हाथी ने लड़की को कुचलकर मार डाला, ग्रामीणों में आक्रोश

सिमडेगा के बांसजोर थाना इलाके के टेंगरा टुकु गांव में एक जंगली हाथी ने एक लड़की को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीण वन विभाग पर उदासीनता का आरोप लगा रहे हैं. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का, झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचकर एनोस एक्का ने उपायुक्त अजय कुमार सिंह से बात की.

टुंडी में पुल से टकराकर 20 फीट नीचे खाई में गिरी स्कॉर्पियो, चार घायल, एक की हालत गंभीर

टुंडी, चंद्रशेखर सिंह. टुंडी थाना क्षेत्र के गादी टुंडी के पास आज, सोमवार तड़के एक स्कॉर्पियो (BR 07AX/3902) पुल से टकराकर 20 फीट नीचे खाई में गिर गई. जिससे एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए. पुल से टकराने की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़े और स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को निकाला, जिसमें एक महिला, बच्चे और तीन पुरुष थे. ये सभी कोलकाता से दरभंगा जा रहे थे. घायलों में महिला और राहुल कुमार को हल्की फुल्की चोट आई थी, जबकि ड्राइवर और एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला. वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर ग्रामीणों ने संभावना व्यक्त की है की संभवतः ड्राइवर को झपकी आ गई होगी और गादी टुंडी में तीखी मोड़ में संतुलन बिगड़ गया होगा. इधर घटना की सूचना पर टुंडी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.

Jharkhand Breaking News: रांची के नामकुम में पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद
Jharkhand breaking news: रांची के नामकुम में पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद 8

कतरास में कोयला लदे हाइवा और ट्रक में जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचे खलासी व ड्राइवर

कतरास (धनबाद), सुमन कुमार सिंह. अहले सुबह कतरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत फोर लेन सड़क NH32 में कोयला लोड हाइवा और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में हाइवा (संख्या jh10 AL 0 225) का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण हाइवा के खलासी को आंशिक चोट आई है. गनीमत रही कि किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई. रोड को क्लियर करने में एनएचआइ अपना काम कर रही है. बताया जाता है कि अहले सुबह हाइवा‌ कोयला लेकर हजारीबाग एमपीएल जा रही थी और धनबाद की ओर से ट्रक (संख्या BR02GA0894) कोयला लोड कर काको मोड़ पर टर्निंग कर रहा था. तभी पीछे से हाइवा ने ट्रक को धक्का मार दिया. इस कारण हाईवा का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं ड्राइवर-खलासी बाल बाल बचे इसकी सूचना मिलने पर कतरास थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी को रास्ते से हटाया.

Jharkhand Breaking News: रांची के नामकुम में पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद
Jharkhand breaking news: रांची के नामकुम में पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद 9

मैट्रिक सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल एग्जाम आज से, इस दिन आयेगा रिजल्ट

मैट्रिक सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल एग्जाम सात से 10 अगस्त तक होगी. जैक ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है. प्रायोगिक परीक्षा संबंधित विद्यालय में होगी. परीक्षा का प्राप्तांक स्कूल आठ से 12 अगस्त तक अपलोड कर सकेंगे. जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac के माध्यम से अंक अपलोड होगा. प्राप्तांक से संबंधित एक प्रति विद्यालय अपने पास रखेंगे, जबकि एक प्रति जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करेंगे. मैट्रिक संपूरक परीक्षा का रिजल्ट इस माह अंत या सितंबर के प्रथम सप्ताह में जारी किया जा सकता है.

सीएम हेमंत सोरेन का आज चंद्रपुरा दौरा, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को चंद्रपुरा प्रखंड के तारानारी शनिचर बाजार जायेंगे और कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार की दोपहर मंत्री बेबी देवी ने आयोजन स्थल जाकर तैयारियों को देखा. उनके साथ पुत्र अखिलेश महतो सहित पार्टी के सुभाष महतो, बाल मुकुंद आदि थे. डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी आलोक प्रियदर्शी, डीडीसी कृतिश्री भी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. अधिकारियों ने विभिन्न विभागों के लिए बने स्टॉल को भी देखा. इसके पूर्व डीसी ने जरूआ मोड़ में बने हेलिपेड का भी जायजा लिया. मौके पर चंद्रपुरा सीओ संदीप कुमार मद्धेशिया, बीडीओ रेणू बाला भी थे. झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी, सचिव जयनारायण महतो सहित रासबिहारी रजक, मो. समीद, सुरेश महतो, वासुदेव महतो, कार्तिक महतो, ठाकुर महतो आदि भी पहुंचे व तैयारियां देखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें