21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: फर्जी न्यूज चलाने के मामले में दरभंगा से एक यूट्यूबर गिरफ्तार

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

राजू गोप हत्याकांड के नामजद अभियुक्त दोनों भाइयों का कोर्ट में सरेंडर

पटना. कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर रोड नंबर 1 में बीते 30 जुलाई को राजू गोप की गोली मारकर हत्या व उसके साथी राजू को घायल करने के मामले में नामजद अभियुक्त दोनों कक्कू यादव व पप्पू यादव ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इस बात की पुष्टि सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने की. उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों को रिमांड पर लेकर पूछताछ किया जायेगा और हत्या के कारण का पता लगाया जायेगा. मालूम हो कि बीते 30 जुलाई को राजू गोप की उस वक्त हत्या कर दी गयी थी, जब वह घर के बाहर अपने दोस्त राजू के साथ बैठा था. बाइक सवार दो अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें दोनों घायल हो गये. पीएमसीएच में इलाज के दौरान राजू गोप ने दम तोड़ दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरी घटना के पीछे शराब को लेकर विवाद था. वहीं इसके अलावा जमीन को लेकर भी विवाद के बिंदु पर भी जांच की जा रही है.

धोखाधड़ी करनेवाले बाप-बेटे की संपत्ति कुर्क

गया. कोर्ट के आदेश पर विष्णुपद थाने की पुलिस ने रविवार को करसिल्ली मुहल्ले के रहनेवाले रामप्रसाद के बेटे गोपाल प्रसाद व गोपाल प्रसाद के बेटे आकाश राज की संपत्ति को कुर्क किया. सोमवार को एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि फर्जी रूप से जमीन की खरीद-बिक्री करने के मामले को लेकर करसिल्ली-विष्णुपद रोड के रहनेवाले गणपत प्रसाद की विधवा माया देवी के बयान पर 11 अक्तूबर 2021 को धारा 406, 420, 506 व 120 बी के तहत विष्णुपद थाना में कांड संख्या 183/21 दर्ज की गयी थी. इसी मामले में बाप-बेटे की संपत्ति को कुर्क किया गया है. इस मामले में अन्य आरोपितों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है.

फर्जी न्यूज चलाने के मामले में दरभंगा से एक यूट्यूबर गिरफ्तार

फर्जी न्यूज चलाने के मामले में दरभंगा से एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि पिछले दिनों शहर के मब्बी इलाके में मोहर्रम के दौरान इस यूट्यूबर ने फर्जी और माहौल खराब करनेवाले समाचार को चलाने का काम किया था. मधुबनी के इजरा गांव के रहनेवाले अजय कुमार नामक इस यू ट्यूबर को दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

लखीसराय : टॉप टेन में शामिल अपराधी पंकज सिंह गिरफ्तार

लखीसराय. लखीसराय पुलिस ने स्थानीय सिरारी ओपी के मदद से घाटकुसुम्भा प्रखंड के भदौंस गांव में छापेमारी कर लखीसराय के लाल दियारा निवासी मोस्ट वांटेड अपराधी पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सुचना के आधार पर लखीसराय के टाउन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक पुलिस टीम शेखपुरा गयी. सिरारी ओपी पुलिस ने पूरा सहयोग किया. इस संबंध में सिरारी ओपी अध्यक्ष मो एहसान अली ने बताया कि लखीसराय से पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ छापामारी के बाद गिरफ्तार अपराधी को अपने साथ ले गयी. गिरफ्तार अपराधी लखीसराय जिला पुलिस के अपराधियों के वांछित सूची में टॉप टेन में शामिल है. पुलिस कई महीनो से पंकज सिंह के गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास कर रही थी. परंतु पंकज सिंह लखीसराय से बाहर विभिन्न जगहों पर छुप कर रह रहा था.

इंजीनियरिंग सर्विस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी

पटना. यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सर्विस मुख्य परीक्षा-2023 का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया. अभ्यर्थियों का रौल नंबर आयोग की वेबसाइट https://upsconline.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है. परीक्षा का आयोजन 25 जून को पटना सहित देश के प्रमुख शहरों में किया गया था. मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार का कार्यक्रम जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. मुख्य परीक्षा का अंक पत्र अंतिम परिणाम जारी होने के बाद उपलब्ध करायी जायेगी. परिणाम से संबंधित किसी तरह की जानकारी या आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थी कार्यालय अवधि में हेल्पलाइन नंबर (011)-23385271/23381125/23098543 पर संपर्क कर सकते हैं. परिणाम सिविल इंजीनियरिंग, मेकैनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलेकाम इंजीनियरिंग श्रेणी में अलग-अलग जारी किया गया है.

मारपीट व हत्या के प्रयास मामले में दो गिरफ्तार

पटना. कदमकुआं इलाके में पांच अगस्त को दो पक्षों में हुई मारपीट व हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने हरेंद्र कुमार व अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. मारपीट के दौरान एक को गंभीर चोटें आयी थीं और उसके बयान के आधार पर पांच अगस्त को मामला दर्ज किया गया था.इसी प्रकार तीन साल बाद कंकड़बाग पुलिस ने हत्या के प्रयास व मारपीट के मामले में छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. यह कंकड़बाग गायत्री मंदिर के पास स्थित झोंपड़पट्टी का रहने वाला है. इसके खिलाफ में 20 अक्तूबर, 2019 को मामला दर्ज किया गया था.

नीलेश मुखिया को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया

पटना. गोली लगने से घायल वार्ड संख्या 22 बी की पार्षद सुचित्रा सिंह के पति नीलेश मुखिया को बेहतर इलाज के लिए सोमवार को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया. नीलेश मुखिया को पहले पाटलिपुत्र स्थित रूबन हॉस्पिटल से एंबुलेंस से पटना एयरपोर्ट पहुंचाया गया, जहां पहले से तैनात एयर एंबुलेंस सुबह 11:10 बजे दिल्ली के लिए उड़ा. इसमें नीलेश मुखिया के साथ उनके भाई सुरेश राय व परिचित कुमार सागर गये हैं. एयर एंबुलेंस में दिल्ली से ही डॉक्टर व नर्स आये थे. मालूम हो कि 31 जुलाई को पाटलिपुत्र थाने के लोयला हाइस्कूल के पास कार में बैठे नीलेश मुखिया को बाइक सवार अपराधियों ने सात गोलियां मारी थीं.

मारपीट व फायरिंग मामले का आरोपित गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. माणिकपुर ओपी अध्यक्ष ब्रजेश कुमार के नेतृत्व पुलिस ने सोमवार को मुंगेर जिले के नया रामनगर में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान मारपीट व फायरिंग मामले के एक आरोपित नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि नीतीश कुमार सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव के संजय यादव का पुत्र है. तीन अगस्त बुधवार की रात भवानीपुर गांव में कुछ लोगों ने जमीन विवाद के कारण हमला कर मारपीट की थी, जिसमें नौ लोग घायल हो गये थे. आरोप लगाया गया था कि हमलावरों ने 30 से 40 राउंड फायरिंग भी की थी. मामले को लेकर पीड़ित पक्ष के महेंद्र महतो ने सूर्यगढ़ा (माणिकपुर) थाना में कांड संख्या 284/2023 दर्ज कराया था. इसमें कुल 11 लोगों को नामजद किया गया था. पुलिस मामले में एक दिन बाद ही पांच आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसी मामले में सोमवार की अपराह्न छठे आरोपित नीतीश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पिता संजय यादव पहले ही मामले में जेल भेजे जा चुके हैं.

साइबर ठगी के मामले में युवक को गिरफ्तार कर साथ ले गयी बंगाल पुलिस

पकरीबरावां. सोमवार को थाना क्षेत्र के थालपोश गांव से साइबर ठगी के मामले में सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र टिंकू कुमार को गिरफ्तार कर बंगाल पुलिस अपने साथ ले गयी. पश्चिम बंगाल के साइबर क्राइम थाना बीरभूम ओपी से आये पुलिस अधिकारी ने बताया की गिरफ्तार युवक ने बैरकपुर में आर्मी फोर्स में तैनात सलाउद्दीन शेख से इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप खुलवाने के नाम पर कुल 30 लाख रुपये की ठगी की थी. इसके आरोप में टिंकू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने यह भी कहा की इससे पूर्व भी दो युवक को वारिसलीगंज पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया था. इसे भी बंगाल ले जाया गयी है. उन्होंने कहा की टिंकू को जिस वक्त गिरफ्तार किया गया था. उस वक्त भी वह किसी अन्य को मोबाइल कॉल पर ठगी की बात करते देखा गया .बड़े ही नाटकीय ढंग से पकरीबरावां पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि इस कांड में और भी कई लोग शामिल हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

गोली मारने वाले निकला विवेक का दोस्त

पुलिस को माने तो विवेक के दोस्त ने ही विवेक को गोली मारी थी. जिसका खुलासा घायल विवेक ने ही कर दिया है. बताया जा रहा है कि विवेक और विशाल दोनों एक साथ रहा करते थे जो शराब तस्करी में शामिल थे. घटना के दिन दोनों एक साथ उत्तरप्रदेश गये थे और आने के क्रम में विशाल ने विवेक को गोली मार दी. थानाप्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार विशाल गोली मारने की बात स्वीकार कर लिया है, परंतु उपयोग की गयी पिस्टल बरामद करने के लिए अनुसंधान जारी है.

स्वर्ण कारोबारी प्रिंस सोनी हत्याकांड में तीन शूटर्स समेत पांच गिरफ्तार

गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित जिगना ढाला के पास बीते 5 अगस्त को बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने स्वर्ण कारोबारी प्रिंस सोनी उर्फ पुरुषोत्तम सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. दिनदहाड़े हुई हत्या की इस वारदात से इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड को चुनौती के रूप में लेते हुए महज 48 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन शूटर्स समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

गोली कांड के आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

नौतन. थाना पुलिस ने गोली कांड के आरोपित विशाल कुमार बिंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी लाल बहादुर बिंद का 22 वर्षीय पुत्र बताया जा रहा है. केस के अनुसंधानकर्ता अंकित कुमार ओझा ने बताया कि आरोपित को कांड संख्या 149/023 के अंतर्गत गोली से घायल विवेक कुमार के फर्द बयान पर एफआइआर दर्ज किया गया है. बताते चलें कि थाना क्षेत्र के बलवां सेमरा गांव के बीच नाहर रास्ते पर विवेक यादव को गोली मारकर घायल कर दिया गया था, जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

चोरी की बाइक के साथ नेपाली बदमाश गिरफ्तार

घोड़ासहन. पुलिस ने घोड़ासहन छठवा घाट के समीप सेबिना नंबर की चोरी की बाइक के साथ एक नेपाली युवक को धर दबोचा है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक नेपाल के बंकूल निवासी वकील यादव है. बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक नेपाली युवक बिना नंबर की सुपर स्पलेंडर बाइक को बेचने के लिए उक्त स्थल पर खड़ा है. सूचना मिलते ही त्वरित कारवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने कई अहम खुलासे भी किए है, जिसके आधार पर बाइक चोर गिरोह के अन्य बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है.

फरार आरोपितों के घर हुई कुर्की-जब्ती

कुदरा. थाना क्षेत्र के सलथुआ गांव में सोमवार को पुलिस ने एडीजे तृतीय के निर्गत आदेश पर पूर्व से फरार चल रहे आरोपित के घर में कुर्की-जब्ती की गयी. आरोपित सलथुआ गांव के जग्गू पाल का पुत्र शंभु पाल बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, 2018 में आरोपित द्वारा अपने गांव के ही एक व्यक्ति को मारपीट कर अधमरा कर दिया था. उक्त मामले में पीड़ित द्वारा कुदरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, तब से ही आरोपित फरार चल रहा है. न्यायालय द्वारा निर्गत कुर्की जब्ती के आदेश पर आरोपित के घर की कुर्की की गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि फरार आरोपित पूर्व में चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है. साथ ही बताया गया कि थाना क्षेत्र के खैरा गांव में भिन्न - भिन्न मामलों में फरार चल रहे चार आरोपितों के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी.

महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म करते एक गिरफ्तार, जेल

सिकटा. गोपालपुर थाना क्षेत्र के घोघा चौक पर स्थित एक महिला के घर में घुसकर एक व्यक्ति ने गलत संबंध बना लिया. महिला के द्वारा शोर मचाने पर परिजन जग गए और ग्रामीणों की मदद से आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिए. मामले में पीड़िता के आवेदन पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपित बिट्टू कुमार (30) चनपटिया थाना क्षेत्र के गिद्धा का रहनेवाला है.

भागलपुर में सीओ पर केस दर्ज

भागलपुर: अंचल के जमाबंदी पंजी में रैयत के नाम में हेरफेर कर दूसरे के नाम से जमाबंदी चढ़ाने के मामले में भागलपुर जिले के जगदीशपुर अंचल के अंचलाधिकारी अशोक कुमार मंडल के विरुद्ध जोगसर थाने में केस दर्ज किया गया है. उक्त मामले में वर्तमान सीओ सुजीत कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

सर्वे पर नहीं रहेगी रोक, जारी रहेगी जाति गणना

बिहार में जाति आधारित गणना पर लगी रोक हटाने के फैसले के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट में 14 अगस्त को सुनवाई होनी है. तबतक सर्वे का काम जारी रहेगा. बता दें कि अधिकतर जगहों पर सर्वे पूरा हो चुका है. पटना में भी सर्वे का काम पूरा हो चुका है.

जातीय जनगणना पर अभी रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

बिहार में जातीय जनगणना पर अभी रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है. अब इस मामले की सुनवाई 14 अगस्त को होगी. उसके बाद ही मामले पर विचार किया जाएगा.

पटना में भर्ती नीलेश मुखिया की तबीयत बिगड़ी

पटना में भर्ती नीलेश मुखिया की तबीयत अधिक बिगड़ गयी. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें दिल्ली रेफर किया गया. एयर एंबुलेंस से नीलेश मुखिया को दिल्ली भेजा गया है. नीलेश वार्ड पार्षद के पति हैं और पिछले दिनों आधा दर्जन से अधिक गोली उन्हें बदमाशों ने मारी है.

मनीष कश्यप को पटना भेजने की तैयारी

मनीष कश्यप को बेतिया से पटना ले जाने की तैयारी है. पटना में एक मामले में सुनवाई होनी है. फिलहाल मनीष कश्यप को तमिलनाडु नहीं भेजा जाएगा.

बिहार में ही मनीष कश्यप को रखने का आदेश

मनीष कश्यप को बेतिया के सीजीएम के कोर्ट में पेश किया गया. मझौलिया के पारस पकड़ी बैंक प्रबंधक से मारपीट व रंगदारी मामले में पेशी हुई. पेशी के बाद मनीष के वकील ने कश्यप को बेतिया जेल में ही रखने का आग्रह किया. सरकारी अधिवक्ता ने इसका विरोध किया. सीजेएम ने बिहार में ही मनीष को रखने का आदेश दिया है.

मनीष कश्यप को देखने जमा हुए लोग

तमिलनाडु के मदुरई सेंट्रल जेल से मनीष कश्यप को बेतिया लाया गया है. इस दौरान रेलवे स्टेशन से लेकर कोर्ट परिषद तक सुरक्षा के कड़े व्यवस्था के इंतजाम रहे. समर्थकों की भीड़ मनीष कश्यप को देखने के लिए उमड़ी रही.

सीवान में स्कॉर्पियो ने साइकिल सवारों को रौंदा

सीवान में एक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने दो साइकिल सवारों को रौंद दिया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला धनौती का बताया जा रहा है.

छपरा के 4 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

छपरा के 4 पुलिसकर्मियों के गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से सामने आ रही है. अवैध वसूली से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसपर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए एसपी ने कार्रवाई की है.

आज जारी होगा MBBS का रैंक कार्ड व मेरिट लिस्ट

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) सोमवार को राज्य के 85 प्रतिशत एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन के लिए रैंक कार्ड कम मेरिट लिस्ट व सीट मैट्रिक्स देर जारी कर देगा. रैंक कार्ड व सीट मैट्रिक्स bceceboard.bihar. gov.in जाकर देख सकते हैं.

पीएफआइ के मामले में शाहिद गिरफ्तार

पीएफआइ के मामले में एनआइए ने एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. मोतिहारी के चकिया से जिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा था. उनमें एक युवक शाहिद रेजा को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास हथियार भी बरामद हुए हैं.

IRCTC घोटाले मामले में सुनवाई आज

दिल्ली की अदालत में आज IRCTC घोटाले पर सुनवाई होनी है. लालू यादव समेत अन्य आरोपितों पर चार्ज फ्रेम करने को लेकर आज बहस होगी.

यूट्यूबर मनीष कश्यप को बिहार लाया गया

यूट्यूबर मनीष कश्यप को पुलिस बिहार लेकर आयी है. बेतिया कोर्ट में मनीष कश्यप को पेश किया जाएगा. सप्तक्रांति ट्रेन से मनीष कश्यप को लाया गया. भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहे.

पूर्णिया में नकली शराब बनाने का भंडाफोड़

पूर्णिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई कर नकली शराब बनाने का भंडाफोड़ किया है. मरंगा थाना क्षेत्र के लालगंज स्थित एक मकान में छापेमारी कर 540 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद किया और मौके पर चार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. 

अररिया के रेड लाइट एरिया में छापेमारी

अररिया: फारबिसगंज पुलिस ने एसडीपीओ खुशरू सिराज के नेतृत्व में रविवार की देर संध्या गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर दो पुरुष व दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक रेड लाइट एरिया से गिरफ्तार 02 पुरुष में 01 कूढ़ेली निवासी तो दूसरा भजनपुर निवासी बताया जाता रहा है.

अररिया में तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत

अररिया के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के दभड़ा गांव में तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गयी. घटना रविवार दोपहर बाद की है. अररिया प्रखंड की शरणपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 दुर्गा मंदिर टोला दभड़ा गांव निवासी बबलू झा की पुत्री छोटी कुमारी व इसी गांव के शक्तिनाथ मिश्र की नौ वर्षीया पुत्री एकता कुमारी व अन्य आधा दर्जन बच्चों के साथ तालाब में नहाने गयी थी.

भागलपुर में सेक्स रैकेट का खुलासा

भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के संत नगर मोहल्ले में एक मकान में लॉज के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ भागलपुर पुलिस ने किया है. गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने रैकेट में संलिप्त तीन शादीशुदा महिलाओं, सेक्स रैकेट संचालक और तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया है.

ठनके की चपेट में आकर 4 लोगों की मौत

बिहार में मौसम तेजी से बदला है. कई जिलों में रविवार को बारिश पड़ी. वहीं अरवल और नवादा में ठनके की चपेट में आकर 4 लोगों की मौत हुई है.

नवादा में किशोरी ने की आत्महत्या

नवादा के पकरीबरावां में पिता की डांट-फटकार से नाराज पुत्री ने गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना थाना क्षेत्र के बरैया बिगहा गांव की है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात देवनंदन चौहान की 13 वर्षीय काजल कुमारी ने फंदा लगाकर आत्म्हत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि लड़की को पिता हमेशा किसी बात को लेकर डांट फटकार करते रहे थे. शनिवार की देर रात को भी डांट फटकार लगायी. इसके बाद काजल ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. 

पूर्णिया के युवक को मधेपुरा में मारी गोली

पूर्णिया के युवक को मधेपुरा में अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी.इससे जानकीनगर में परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि पुरानी रंजिश में युवक को मधेपुरा के राजपुर चौक पर गोली मारी गयी है. मधेपुरा पुलिस पूर्णिया में जांच -पडताल में जुटी है. जानकारी के मुताबिक अरविंद कुमार पिता उपेन्द्र यादव ग्राम चैनपुरा वार्ड नंबर -07 पंचायत चांदपुर भंगहा थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया अपने घर से मधेपुरा के सिंहेश्वर अपने बाइक पर सवार होकर पूजा-अर्चना करने निकला था. बीच रास्ते में पूर्णिया-सहरसा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 107 मुख्य पक्की सड़क पर राजपुर के समीप बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने उसे चार गोली मारकर गंभीर घायल कर दिया. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय ग्रामीणों एवं स्थानीय पुलिस की मदद से मेडिकल कॉलेज मधेपुरा भेजा. जहां से चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. 

कटिहार में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत

कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर रविवार की रात डूमर पुल के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही तीनों युवकों की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा थानाध्यक्ष आलोक राय सदल बल के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुट थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें