लाइव अपडेट
राज्य में हाथियों की जान बचाने के लिए आवंटित किये गये 77 करोड़ रुपये
राज्य में रेल हादसाें से हाथियों की जान बचाने के लिए केंद्रीय रेल मंत्रालय ने खास कदम उठाये हैं. भविष्य में ऐसी घटनाओं से हाथियों को बचाने के लिए रेल मंत्रालय ने 77 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं, जिसके जरिये ऐसा सिस्टम तैयार किया जायेगा, जो रेलवे ट्रैक पर हाथियों के आने की सूचना देगा. इस सिस्टम से रेलवे को हाथियों के लोकेशन का पता चल पायेगा. जब हाथियों का झुंड ट्रेन की पटरियों के पास आयेगा, तो निकटतम रेलवे स्टेशन को एक संदेश जायेगा, जिसके बाद ट्रेन के ड्राइवर को गति धीमी करने के लिए अलर्ट भेजेगा. इसके साथ ही राज्य वन विभाग को भी अलर्ट किया जायेगा, ताकि वह हाथियों के झुंड को पटरियों से दूर करने का काम कर सकें. रेलवे ने यह राशि अलीपुरदुआर, रंगिया, लुमडिंग और कटिहार डिविजनों के लिए दी है.
डोमजूर- सड़क दुर्घटना में ट्रेन चालक सहित दो की मौत
डोमजूर में दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में एक रेलकर्मी सहित दो की मौत हो गयी. पहली घटना गुरुवार रात को हुई, जबकि दूसरी घटना शुक्रवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात को डोमजूर के पार्वतीपुर में गहना व्यवसायी संटू मल्लिक (25) ने पिछले दिनों एक कार खरीदी थी. वह अपने दो दोस्तों को कार पर बैठाकर गाड़ी चलाना सीख रहा था कि इसी समय कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जाकर टकरा गयी. तीनों बुरी तरह जख्मी हुए. स्थानीय लोग तीनों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने संटू को मृत घोषित कर दिया. उसके दोनों साथी की हालत गंभीर है.
एक साल में 400 खतरनाक इमारतों को निगम ने किया ध्वस्त
महानगर में जर्जर हो चुकीं इमारतों की संख्या दो हजार से अधिक है. मॉनसून में इन इमारतों की दशा और भी गंभीर हो सकती है. बारिश के कारण इमारतों के ढहने का भी खतरा बना हुआ है. निगम के बिल्डिंग विभाग के अधिकारी ने बताया कि, पिछले एक साल में निगम ऐसे 400 खतरनाक मकानों को ध्वस्त कर चुका है. अधिकारी ने बताया कि सड़कों के किनारे जर्जर इमारतों के लटकते छज्जे भी तोड़े जा रहे हैं. लेकिन कई घरों में ताले लगे हुए हैं. मालिक विदेश में हैं. हम ऐसे माकानों को नहीं तोड़ पाते हैं. उन्होंने बताया कि मॉनसून में ऐसी इमारतों के गिरने का जोखिम बना रहता है. आनेवाले दिनों में ऐसी इमारतों को गिराया जायेगा.
2009 की भर्ती प्रक्रिया : 1506 शिक्षकों को 30 अगस्त तक नियुक्त करने का आदेश
कलकत्ता हाइकोर्ट की खंडपीठ ने गुरुवार को 2009 की भर्ती प्रक्रिया के मामले में दक्षिण 24 परगना जिला प्राथमिक शिक्षा बोर्ड को 30 अगस्त तक 1506 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति करने का आदेश दिया. न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा और न्यायमूर्ति कृष्णा राव की खंडपीठ ने यह आदेश दिया. पिछले साल खंडपीठ ने कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं करने पर शिक्षा सचिव से रिपोर्ट तलब की थी. इस दिन शिक्षा विभाग के सचिव ने कोर्ट को रिपोर्ट दी. रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य ने इस वर्ष आठ अगस्त को 1403 सुपर न्यूमेरिकल पदों को भरने की अनुमति दे दी है. दक्षिण 24 परगना में पहले से ही 103 रिक्तियां हैं. अब यहां कुल 1506 पद रिक्त हैं. खंडपीठ ने सचिव को 30 अगस्त को पुनर्नियुक्ति पर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
पोस्टिंग मामले में प्राथमिक शिक्षकों से पूछताछ करेगी सीबीआई
कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय ने सीबीआई को प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के मामले की जांच जारी रखने का निर्देश दिया है. जस्टिस गंगोपाध्याय ने शुक्रवार को आदेश दिया कि जरूरत पड़ने पर 350 प्राथमिक शिक्षकों से केंद्रीय जांच एजेंसी पूछताछ कर सकती है.
प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में केवल डीएलएड प्रशिक्षित ही ले सकते हैं भाग
पश्चिम बंगाल की प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को खारिज करते हुए फैसला सुनाया कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में केवल डीएलएड प्रशिक्षित ही भाग ले सकते हैं. बीएड प्रशिक्षित को मौका नहीं मिलेगा. उल्लेखनीय है कि बीएड प्रशिक्षण प्राप्त नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार हाई स्कूलों में नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं
2014 के टेट अभ्यार्थियों ने नौकरी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
2014 के टेट अभ्यार्थियों ने नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया . धर्मतल्ला में मातंगिनी प्रतिमा के नीचे लगभग 1 वर्ष से यह अभ्यार्थी धरना पर बैठे हुए है और इनकी बान सुनने वाला कोई नहीं है. अभ्यार्थी ने आज कई जगहों पर प्रदर्शन भी किया है.
डाउन सिलचर-सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन में छापामारी अभियान चलाकर दो बैग देशी रिवाल्वर किया गया जब्त
बीरभूम जिले के मुरारई रेलवे स्टेशन के पास डाउन 13176 सिलचर-सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन में गुप्त सूचना के बाद जीआरपीएस की अपराध-रोधी टीम ने छापामारी अभियान चलाकर ट्रेन के एक बोगी से दो बैग में भर्ती करीब 12 देशी रिवाल्वर जब्त किया है. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद से उक्त ट्रेन के यात्रियों ने दहशत फैल गया. स्वतंत्रता दिवस के पूर्व इतनी संख्या में उक्त हथियारों के मिलने की घटना को लेकर रेल पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. हालांकि इस घटना में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिल रही है.
कोलकाता नगर निगम टेंडर में धांधली करने का आरोप
कोलकाता नगर निगम में टेंडर में धांधली करने का आरोप लगा है. नियमों के अनुरूप बिना टेंडर बुलाए रेनकोट और स्कूल युनिफार्म खरीदने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि 335 रुपये प्रति पीस के हिसाब से 73 लाख रुपये की लागत से 22 हजार 40 रेनकोट खरीदे गये है.
आज कोलकाता पहुंचेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत और जेपी नड्डा
राष्ट्रीय (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं. भागवत के साथ संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी राज्य के दौरे पर आयेंगे. वे शुक्रवार और शनिवार को कोलकाता में आरएसएस की पूर्वी क्षेत्र कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे. आरएसएस सूत्रों के मुताबिक, पूर्वी क्षेत्र कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार और शनिवार को कोलकाता स्थित संघ के कार्यालय केशव भवन में होगी. बैठक में पश्चिम बंगाल, असम और बिहार के नेता मौजूद रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक बैठक में पूर्वी राज्यों में आरएसएस की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और नयी योजनाओं की शुरुआत पर चर्चा होगी. राजनीतिक विश्लेषक राज्य में भाजपा अध्यक्ष और आरएसएस प्रमुख के एक साथ आगमन से राजनीतिक बढ़त की उम्मीद कर रहे हैं. उनका दावा है कि लोकसभा चुनाव से पहले वे लोग संगठन को मजबूत करने की रूपरेखा तैयार कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि नड्डा और भागवत एक साथ किसी बैठक में शामिल होंगे या नहीं. बावजूद इसके राज्य के राजनीतिक हलकों में संघ प्रमुख व भाजपा अध्यक्ष के कोलकाता दौरे को लेकर कयास लगाने का दौर जारी है. उधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार रात कोलकाता आयेंगे.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग
लोकसभा चुनाव के लिए अब प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग के अधिकारी राज्य के जिलाधिकारियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं. 19 अगस्त को आयोग प्रमुख जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक को लेकर गुरुवार आयोग में मीटिंग हु, जिसमें राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये जिलाधिकारियों से बात की. मालूम हो कि 19 अगस्त की बैठक में उपचुनाव आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा चुनाव आयोग के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. उनके साथ तीन और उप चुनाव आयुक्त रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक बैठक में उप चुनाव आयुक्त नितिन व्यास भी शामिल हो सकते हैं.
उत्तर बंगाल विकास मंत्री के काफिले पर देसी बम फेंकने का आरोप
राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा के काफिले पर उपद्रवियों द्वारा देसी बम फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. घटना गुरुवार को कूचबिहार जिले के शालमारा इलाके में हुई. घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. गौरतलब है कि गुरुवार को दिनहाटा, शालमारा और नाजिराहाट में ग्राम पंचायत बोर्ड के गठन को लेकर सुबह से ही तनाव बना हुआ था. श्री गुहा ने शाम को शालमारा इलाके का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. कथित तौर पर जब वह बैठक से लौट रहे थे तो उनके काफिले के सामने बम फेंके गये. मंत्री उदयन गुहा तुरंत वाहन से उतर गये.
बाउबाजार केमिकल गोदाम में लगी भयावह आग
पश्चिम बंगाल के बड़ाबाजार के बाद बाउबाजार के केमिकल गोदाम में भयावह आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग धीरे-धीरे आस -पास की दुकानों में फैलने लगी थी. हालांकि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग को बुझाने में लग गई है.