लाइव अपडेट
अयोध्या में पुरानी रंजिश में बुजुर्ग की कार चढ़ाकर हत्या
अयोध्या में पुरानी रंजिश में बुजुर्ग पर कार चढ़ाने का मामले सामने आया है. बुजुर्ग की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ है. मामला थाना तारुन के रामपुर भगन का है.
स्टोरेंट की आड़ में देह व्यापार रैकेट चल रहा था, एसडीएम ने मारा छापा
फिरोजाबाद के एसडीएम और पुलिस के साथ हाईवे के एक होटल पर छापेमार कार्रवाई की है.यहां रेस्टोरेंट की आड़ में देह व्यापार रैकेट चल रहा था. SDM ने छापेमारी के दौरान 6 महिला और पुरुषों को पकड़ा है.SDM ने महिलाओं को हिदायत देने के बाद छोड़ दिया.
अपराधियों के खिलाफ 1 जुलाई से ऑपरेशन दोषसिद्धि अभियान : DGP
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर उपलब्धियां गिनाईं. डीजीपी ने कहा कि यूपी सीएम के आदेश पर, पुलिस अधिकारियों को अपराधियों, माफियाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखाने और (अपराधियों की) तत्काल हिरासत और अदालती कार्यवाही के साथ-साथ उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था. यूपी पुलिस द्वारा 1 जुलाई, 2023 से राज्य में ऑपरेशन दोषसिद्धि अभियान का आयोजन किया जा रहा है. इसमें महिलाओं के खिलाफ अपराध, हत्या, डकैती, माफिया को सजा दिलाने की कार्यवाही की जा रही है.
#WATCH | "On the orders of UP CM, police officials were directed to show zero tolerance towards criminals, mafias and ensure immediate detention and court proceedings (of criminals) as well as strict actions against them. To emphasize this and to keep a check on crimes...… pic.twitter.com/OvZEFt38Fs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 12, 2023
मुख्यमंत्री गोरखपुर में 1200 करोड के निवेश वाले एथेनॉल प्लांट का किया शिलान्यास
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं. सीएम योगी ने शनिवार को गीडा सेक्टर 26 में मेसर्स डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड के 1200 करोड की निवेश वाले एथेनॉल व ईएनए प्लांट का शिलान्यास किया. इसके बाद जन समूह को संबोधित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 6 वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश में निवेश दूर की कौड़ी थी. लचर व्यवस्था के कारण यहां उद्योग लगाने, कारोबार करने से लोग डरते थे. जब उद्यमी और व्यापारी ही सुरक्षित नहीं थे तो उनकी पूंजी कैसे सुरक्षित रहती? बाहर से निवेशकों का यहां आना तो दूर यहां के उद्यमी और व्यापारी भी यहां से भाग रहे थे. 6 सालों में यूपी की कानून व्यवस्था पूरे देश में एक नजीर साबित हुई है. अब हर निवेशक यूपी में आना चाहता है और अधिक से अधिक निवेश करना चाहता है.इसका प्रमाण फरवरी में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर सैनिक में 36 लाख करोड रुपए का निवेश प्रस्ताव हैं.केयान डिस्टलरीज 31एकड़ में लग रही है यूनिट में 300 किलोमीटर प्रतिदिन एथेनॉल और 200 किलोमीटर प्रतिदिन ईएनए की उत्पादन क्षमता का प्लांट होगा. इसकी क्रियाशील होने पर 1000 लोगों को प्रत्यक्ष और 1000 लोगों को परोक्ष रोजगार मिल सकेगा. शिलान्यास समारोह में प्रदेश शासन के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह विधायक विपिन सिंह एमएलसी डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह पूर्व विधायक देवनारायण उर्फ जीएम सिंह अश्वनी त्रिपाठी, भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक आनंद विक्रम सिंह प्रबंधक संजीव कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
माफिया अतीक के बेटे अली के खिलाफ एक और केस दर्ज
माफिया अतीक के बेटे अली के खिलाफ पूर्व विधायक आसिफ जाफरी के भाई ने एफआईआर दर्ज करवाइ है. नैनी सेंट्रल जेल में बंद अली, असाद और इमरान पर 10 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में केस दर्ज हुआ है. अली ने असाद कालिया ने इमरान के जरिए रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी.
वाराणसी में सर्व सेवा संघ के 80 मकानों पर चला बुलडोजर, 10 कार्यकर्ता हिरासत में
वाराणसी के सर्व सेवा संघ परिसर में 80 मकानों को गिराने की कार्रवाई सुबह से ही जारी है. ध्वस्तीकरण में 6 बुलडोजर लगे हैं. 3 घंटे की मशक्कत में 12 बिल्डिंग को गिराया गया. इस दौरान सर्व सेवा संघ परिसर में हंगामा भी हुआ. संघ कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया. जिसके बाद पुलिस ने 10 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
बनारस घराने के प्रख्यात तबला वादक पुंडलिक भागवत का निधन
काशी हिंदू विश्वविद्यालय मंच कला संकाय के वरिष्ठ तबला वादक एवं बनारस घराने के प्रख्यात पंडित पुंडलिक कृष्ण भागवत का शनिवार को ह्रदयगति रुकने से निधन हो गया. पंडित भागवत के आकस्मिक निधन की खबर सुनते ही संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई.
नगर निगम में भिड़े कांग्रेस और भाजपा पार्षद, राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी
राहुल गांधी को पप्पू कहने के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के पार्षद नगर निगम सदन में भिड़ गये. भाजपा के पार्षद भृगुनाथ शुक्ला ने राजा रानी की कहानी सुनाई तो कांग्रेस पार्षद मुकेश चौहान ने कहा अब लोकतंत्र है. भाजपा पार्षद प्रमोद सिंह ने कहा कि शादजादा है पप्पू. इसे मुकेश शर्मा ने राहुल गांधी का अपमान बताया.
लखनऊ नगर निगम सदन की कार्यवाही हंगामे के साथ हुआ शुरू
लखनऊ नगर निगम सदन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुआ. सदन में पक्ष और विपक्ष के पार्षदों के बीच सामान्य चर्चा कराने को लेकर जमकर हुई बहस. महापौर, नगर आयुक्त सहित सभी पार्षद मौजूद हैं.
सीएम योगी का 2 दिवसीय गोरखपुर दौरा आज
सीएम सुबह 11 बजे गीडा के सेक्टर-26 में पहुंचेंगे. यहां करीब 1200 करोड़ की लागत से 20 एकड़ के क्षेत्रफल में बन रहे एथेनॉल प्लांट और केयान डिस्टलरी का शिलान्यास करेंगे. बता दें एथेनॉल प्लांट से साढ़े सात मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. साथ ही करीब 2 हज़ार युवाओं को रोजगार मिलेगा.
लखनऊ में 15 अगस्त को सभी मल्टीप्लेक्स में मुफ्त दिखाई जाएंगी देश भक्ति फिल्में
लखनऊ में 15 अगस्त को सभी मल्टीप्लेक्स में मुफ्त देश भक्ति फिल्में दिखाई जाएंगी. डीएम सूर्यपाल गंगवार ने आदेश जारी किया है.
जय किसान जय विज्ञान विषय पर संगोष्ठी आज, राज्यमंत्री जेपीएस राठौर होंगे शामिल
लखनऊ में सहकारिता भवन के PCU सभागार में जय किसान जय विज्ञान विषय पर संगोष्ठी कार्यक्रम आज होगा. कार्यक्रम में सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर शामिल होंगे.
नशामुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश अभियान का आज होगा शुभारंभ, सीएम योगी करेंगे शुरुआत
अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर आज उत्तर प्रदेश में नशामुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश अभियान का शुभारंभ होगा. सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 9 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अभियान की शुरुआत करेंगे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.