21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: पटना में एसटीएफ की कार्रवाई, पांच बालू माफिया गिरफ्तार

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

पटना में पांच बालू माफिया गिरफ्तार

पटना के बिहटा में बालू की अवैध खनन की सूचना पर शनिवार को थाना क्षेत्र के अमनाबाद सोन नदी में बिहटा पुलिस, एसटीएफ और भोजपुर के कोईलवर पुलिस के संक्युत में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी अभियान के दौरान नाव पर अवैध खनन कर बालू लाद रहे पांच बालू माफिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार माफिया की पहचान खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हरदास बिगहा गांव निवासी सुरेश महतो का पुत्र सुरेन्द्र कुमार,स्व जगनारायण सहनी का पुत्र रवि कुमार, जागा महतो का पुत्र चंदन कुमार, सेवलाल महतो का पुत्र संतोष कुमार और मुजफ्फरपुर के ढोली सतरा थाना क्षेत्र के वाजी छापड़ा गांव निवासी शिवनाथ निषाद का पुत्र मंजय मुखिया के रूप में हुई है. प्रक्षिशु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉ अनु कुमारी ने बताया की अवैध बालू खनन करते पांच बालू माफिया को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मौके का फायदा उठाकर अन्य माफिया अपनी पोकलेन और नाव लेकर भागने में सफल हो गया है. अवैध खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलता रहेगा.

मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ का भद्रघाट तक किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जेपी गंगा पथ का भद्रघाट तक निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा समेत अन्य वरीय अधिकारी और अभियंता उपस्थित थे.

पटना में दिनदहाड़े नर्स की हत्या 

पटना के कंकड़बाग क्षेत्र में सरेआम नर्स की हत्या कर दी गई है. पूर्णिया की रहने वाली सोनी कुमारी मेदांता में नर्स का काम करती थी. जिनकी दिन दहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई है.

गोपालगंज में मछली मारने के विवाद में मारपीट

गोपालगंज के सिधवलिया थाने के बघवार निजामत में मछली मारने के विवाद में मारपीट व फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि मामले को लेकर 16 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इनमें से दो आरोपितों को बघवार से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपित बघवार गांव के चंदन कुमार शर्मा व रवि रंजन कुमार है. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

नरकटियागंज में सड़क पर उतरीं गुस्साई छात्राएं

नरकटियागंज के मतिसरा गर्ल्स स्कूल में तैनात अतिथि शिक्षिक साहिल कौशर की करतूतों से आजिज आकर शनिवार को छात्राएं सड़क पर उतर गईं और जमकर बवाल किया. सैकड़ों की संख्या में छात्राओं ने स्कूल के सामने ही सड़क पर टायर जला कर हंगामा करने लगी. सड़क पर बेंच रख उसपर खड़ी होकर सभी प्रदर्शन करने लगी. आक्रोशित छात्राएं छेड़खानी के आरोपित शिक्षक साहिल कौशर की त्वरित गिरफ्तारी की मांग कर रहीं थीं. आक्रोशित छात्राओं का कहना था कि एचएम की मिली भगत से अतिथि शिक्षक हमेशा छात्राओ के साथ अश्लील हरकत करता है. नंबर बढ़ाने के नाम पर छात्राओं के साथ गलत करता है. छात्राएं आरोपित शिक्षक को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग को लेकर डटीं रहीं.

कैमूर में थाना के पास से पियक्कड़ को पुलिस ने पकड़ा

कैमूर की चैनपुर पुलिस द्वारा थाना गेट के समीप शराब के नशे में झूम रहे एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार पियक्कड़ थाना क्षेत्र के मुड़ी गांव निवासी राम सकल सिंह का पुत्र रामराज सिंह बताया जाता है. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि रामराज सिंह शराब पीने के बाद चैनपुर थाना के गेट के समीप नशे में झूम रहा था. उसे नशे की हालत में देख सशस्त्र बलों के सहयोग से पकड़ा गया और उसकी मेडिकल जांच करायी गयी, जिसमें रामराज सिंह के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई. थानाध्यक्ष ने बताया उसे गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.

नीलेश मुखिया गोलीकांड मामले में ट्रेन से गिरफ्तारी

पटना के नीलेश मुखिया गोलीकांड मामले में पटना पुलिस ने एक और बदमाश को गिरफ्तार किया है. दो शूटरों की निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए यूपी में ट्रेन से एक बदमाश को दबोचा गया है.

लखीसराय में यात्रियों से भरी स्कॉर्पिया गड्ढे में पलटी

लखीसराय में एक स्कॉर्पियो गड्ढे में पलट गयी. घटना कबैया थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में आधा दर्जन से अधिक लोग सवार थे. गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी.

पूर्णिया में युवती का किया यौन शोषण,गर्भ ठहरा तो उछला मामला

पूर्णिया के सरसी थानाक्षेत्र के अंतर्गत धमदाहा प्रखंड के चम्पावती गांव में एक युवती का यौन शोषण किये जाने का मामला सामने आया है. गर्भ ठहरने के बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की है. सरसी थानाध्यक्ष मसूद हैदरी ने बताया कि पीड़िता लिखित आवेदन लेकर सरसी थाना आयी थी. पीडिता को महिला थाना पूर्णिया भेजा गया है. इधर, पीड़ित पक्ष ने बताया कि एसपी को भी आवेदन देकर आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग की गयी है.

वैशाली में 3 लोगों ने कुएं में लगाई छलांग

वैशाली में एक महिला समेत 3 लोगों ने कुंए में छलांग लगा दी. घटना विदुपुर थाना क्षेत्र के बिहवापुर की बतायी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक युवक की इसमें मौत हो चुकी है.

पटना के दानापुर में दो लोगों की हत्या

पटना के दानापुर में दो लोगों की हत्या से सनसनी फैली है. पुलिस ने अलग अलग जगहों से दो शव बरामद किए हैं. मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है.

सीवान में कारोबारी को मारी गोली

सीवान में अपराधियों ने एक कारोबारी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र की है. जख्मी व्यवसायी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अररिया में टूटा बांध

अररिया के भरगामा प्रखंड क्षेत्र के जयनगर स्थित परिहारी वितरणी नहर के पश्चिम भाग का स्पर कमजोर होने के कारण रात्रि के समय में बांध टूट गया. बांध टूटने से दर्जनों घरों में पानी फैल गया है. वहीं परिहारी नहर में कुशमौल केनाल से पानी छोड़ा जाता है जो अभी तक निरंतर नहर में पानी चालू ही है. 

पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का दूसरा ट्रायल

पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का दूसरा ट्रायल आज किया जा रहा है. पटना से ट्रेन सुबह ही रवाना हो चुकी है. हावड़ा पहुंचने के बाद ट्रेन पटना वापस आएगी.

बगहा में सीएसपी संचालक से लूट

बगहा के बरवल में सीएसपी संचालक से तीन लाख रूपए की लूट की गयी है. लूट का विरोध करने पर संचालक को बेरहमी से पीटा गया. वहीं जख्मी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यशवंतपुर-बरौनी स्पेशल  ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ायी गयी

बरौनी और यशवंतपुर के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ायी गयी है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05215 बरौनी-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन अब 19 अगस्त से 30 सितंबर तक हर शनिवार को खुलेगी. इसी तरह 05216 यशवंतपुर-बरौनी स्पेशल अब 22 अगस्त से तीन अक्तूबर तक हर मंगलवार को खुलेगी.

सारण में घरेलू कलह में युवक ने की आत्महत्या

सारण के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में शुक्रवार को 39 वर्षीय तेजनारायण कुंवर उर्फ गुड्डू कुंवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है किसी बात को लेकर युवक का परिवार के लोगो के साथ दिन में अनबन हुई थी. दोपहर बाद युवक ने घर के एक कमरे में गले में फंदा डाल आत्महत्या कर लिया.

सुपौल में करंट लगने से मौत

सुपौल के छातापुर थाना क्षेत्र के कटहरा वार्ड संख्या आठ में गुरुवार की संध्या एक फर्नीचर मिस्री की करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक फर्नीचर मिस्त्री 55 वर्षीय विंदेश्वरी शर्मा सोहटा पंचायत वार्ड संख्या एक निवासी बताया जा रहा है. 

पटना में युवती ने फंदे से झूल दी जान

पटना में श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल के एचआइवी अस्पताल में कार्य करने वाले ओडिशा निवासी नर्स शुभ्रा श्री साहू के घर रहने वाली 18 वर्षीय युवती नाजिया ने शुक्रवार की रात फंदे से झूल कर जान दे दी है. घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के मोगलपुरा टिकिया टोली मुहल्ले की है.

सीवान में अचानक होटलों में शुरू कर दी गयी छापेमारी

सीवान. शुक्रवार की देर रात शहर में बाहरी व्यक्तियों व चोरों के आने की सूचना पर सदर एसडीपीओ फिरोज आलम के नेतृत्व में पुलिस ने होटलों में छापेमारी की. इस दौरान होटलों की तलाशी ली गयी व वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की गयी. पुलिस को सूचना मिली थी कि बाहर से आये अपराधी व चोर अपने कामों में सफलता प्राप्त नहीं करते हैं तो वे लोग शहर के किसी न किसी होटल में छुप कर रहते हैं. इसके बाद एसडीपीओ फिरोज आलम के नेतृत्व में नगर थाना, मुफ्फसिल, सराय ओपी थाने की पुलिस सहित अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाकर होटलों को खंगालना शुरू किया.

राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी मामले में गिरफ्तारी

खगड़िया. मानसी व खगड़िया के बीच डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की जा रही थी. पत्थरबाजी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मामले की जांच के क्रम में निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम, आरक्षी सज्जन कुमार, आरक्षी अविनाश कुमार, सहायक उप निरीक्षक रणबीर कुमार ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. राजधानी पर पथराव करने के मामले में आरपीएफ ने रवि कुमार उर्फ कंप्यूटर व दुनीलाल पासवान के पुत्र मासूम कुमार को गिरफ्तार किया है.

रंगदारी नहीं देने पर ट्रैक्टर को ले भागे बदमाश


बांका के रजौन प्रखंड क्षेत्र के छोटी घुटिया गांव में ट्रैक्टर चलाने के एवज में रंगदारी की मांग को पूरा नहीं करने पर दो बदमाशों ने दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर लेकर फरार हो गये. घटना को लेकर ट्रैक्टर मालिक ने रजौन थाना में आवेदन देकर शिकायत की है. जानकारी के अनुसार भागलपुर जिला के गोराडीह थाना क्षेत्र के डंडा बाजार निवासी, अंकज यादव अपने ससुराल रजौन थाना क्षेत्र के छोटी घुटिया में रहकर अपना ट्रैक्टर चलाता था. वह प्रतिदिन अपने ससुराल में घर के दरवाजे पर ट्रैक्टर खड़ा करता था. विगत दो दिन पूर्व छोटी घुटिया गांव के ही संदीप यादव व भूदेव यादव ने ससुराल में ट्रैक्टर चलाने के एवज में एक लाख रुपया रंगदारी की मांग की. इंकार करने पर दोनों ने गाली-गलौज व मारपीट की जिसके बाद दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

 बक्सर में बाइक दुर्घटना मे एक युवक की मौत, दूसरा जख्मी

सिमरी थाना क्षेत्र के मिशन मोड के समीप खंधरा पाण्डेयपुर निवासी 27 वर्षीय पवन यादव उर्फ टमाटर यादव की बाइक दुर्घटना में मौत हो गयी .प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक से दो युवक बाजार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान मिशन मोड के समीप बाइक का संतुलन बिगड जाने की वजह से सड़क किनारे रखे गये. पाइप से मोटरसाइकिल जा टकरायी एवं दोनों बाइक सवार सड़क पर जख्मी हो कर गिर गये .जख्मी युवक को परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में एक की मौत हो गई. दूसरा घायल युवक राजू यादव का इलाज चल रहा है .मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया .

पटना हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस का दूसरा ट्रायल आज

बिहार व बंगाल को जोड़ने वाली पटना हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस का शनिवार को दूसरा ट्रायल किया जायेगा. यह ट्रेन पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्मनंबर एक से सुबह 8 बजे हावड़ा के लिए रवाना होगी. अपने निर्धारित समय 6:30 घंटे में यह ट्रेन खुली है व दोपहर 2:30 हावड़ा जंक्शन पहुंचेगी.

बेगूसराय में जमीन कारोबारी की हत्या

बेगूसराय में अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी की हत्या की दी. मृतक की पहचान आशुतोष कुमार के रूप में हुई है. मामला FCI ओपी क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि आशुतोष कुमार को बदमाशों ने झांसे में लिया और फोन करके बुला लिया. जिसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आशुतोष सदानंदपुर के रहने वाले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें