13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : पश्चिम बंगाल विधानसभा का विस्तारित मानसून सत्र 22 अगस्त से

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

पूर्व सैनिक ने पत्नी व बेटी की हत्या कर ट्रेन के सामने कूद कर की खुदकुशी

पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी और बेटी की चाकू से हत्या करने के बाद खुद भी ट्रेन से सामने कूद कर आत्महत्या ली. यह सनसनीखेज घटना शुक्रवार सुबह मध्यमग्राम स्टेशन पर हुई. पूर्व सैनिक की पहचान गौतम बनर्जी (48) के रूप में हुई है. उनकी पत्नी का नाम देविका बनर्जी (44) व बेटी का नाम दिशा बनर्जी (19) है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक परिवार के सदस्यों का घर दमदम नगरपालिका के वार्ड नंबर 10 के जीवन धर रोड में है. पूर्व सैनिक का परिवार वहां एक बहुमंजिला फ्लैट में रहता था. बताया गया है कि ट्रेन के धक्के से पूर्व सैनिक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया था.

नंदीग्राम : तृणमूल नेता व कार्यकर्ताओं से मारपीट

नंदीग्राम ब्लॉक-1 के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष व पार्टी के कार्यकर्ताओं से मारपीट की घटना प्रकाश में आयी है. घटना गत गुरुवार की रात को नंदीग्राम के सोनाचुड़ा बाजार इलाके की है. बताया जा रहा है कि नंदीग्राम ब्लॉक-1 के तृणमूल अध्यक्ष बाप्पादित्य गर्ग पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सोनाचुड़ा बाजार इलाके में सांगठनिक बैठक कर रहे थे. अचानक कुछ उपद्रवियों ने उनपर हमला कर दिया. गर्ग के अलावा तृणमूल कार्यकर्ता लक्ष्मी राय, गोविंद साहू समेत अन्य कार्यकर्ताओं से मारपीट की गयी. घटना में घायल दो लोगों को इलाज के लिए नंदीग्राम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. तृणमूल के स्थानीय नेताओं ने आरोप लगाया कि हमला भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया. हालांकि, भाजपा नेताओं ने इस आरोप को आधारहीन करार दिया है. घटना की शिकायत नंदीग्राम थाने में दर्ज करायी गयी है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा का विस्तारित मानसून सत्र 22 अगस्त से

पश्चिम बंगाल विधानसभा का विस्तारित मानसून सत्र 22 अगस्त से शुरू होगा और यह आठ दिन तक चलने की संभावना है. विधानसभा के सूत्रों ने यह जानकारी दी. राज्य के संसदीय मामलों के मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने कहा कि सदन का कामकाज अभी तय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि विस्तारित मानसून सत्र 22 अगस्त से शुरू होगा और अगले सात-आठ दिन चलेगा. सदन के कामकाज के बारे में 21 अगस्त को सर्वदलीय और कार्य मंत्रणा समिति की बैठकों में फैसला किया जाएगा.

पुलिस ने भाजपा युवा मार्च का मंच खोला

पुलिस ने जादवपुर विश्वविद्यालय के सामने लगाये गये भाजपा युवा मोर्चा का मंच खोल दिया है. पुलिस ने अनुमति न होने की शिकायत करते हुए मंच खुलवाया. इसके विरोध में बीजेपी युवामोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया. टीएमसीपी का मंच अभी भी कैंपस के सामने है.

नादिया में मृत छात्र के घर पहुंचे सीपीएम प्रतिनिधि

राज्य की राजनीति में जादवपुर के छात्र की मौत का मामला गरमा गया है. इस बीच नदिया में मृत छात्र के घर पहुंचे सीपीएम प्रतिनिधि सुजन चक्रवर्ती पहुंचे. विपक्ष के नेता दोपहर में मृत छात्र के परिवार से मिलने जाएंगे. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य दोपहर में जाएंगे. इससे पहले बुधवार को तृणमूल के प्रतिनिधियों ने मृतक छात्र के घर जाकर उसके परिवार से बात की.

धुपगुड़ी विधानसभा सीट जीतने को तृणमूल बेकरार, ममता बनर्जी उपचुनाव में खुद करेंगी प्रचार

उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कमर कस ली है. तृणमूल जीत के लिये अपनी ओर से पूरा जोर लगा रही है. इसके लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद धूपगुड़ी में होने वाले उपचुनाव के लिये प्रचार करेंगीं. तृणमूल कांग्रेस की ओर से 37 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है. जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम भी शामिल किया गया है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि धूपगुड़ी विधानसभा सीट तृणमूल के लिये बेहद अहम है.

अगले दो शनिवार ईस्ट-वेस्ट मेट्रो बंद रहने से यात्रियों को हो सकती है परेशानी

महानगर में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के सियालदह से सॉल्टलेक सेक्टर-5 में कुछ सालों से सेवाएं चालू होने के बाद से यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. हालांकि कोविड के दौरान यह संख्या काफी कम हो गयी थी. लेकिन इस वर्ष अचानक यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. यात्रियों से बातचीत के आधार पर पता चला है कि इसमें से ज्यादा आइटी व कॉर्पोरेट सेक्टर के यात्री होते हैं. जो ट्रेन, बस व ऑटो के माध्यम से सियालदह पहुंच, समय बचाने के लिए मेट्रो से सेक्टर-5 तक का सफर करना पसंद करते हैं. ताकि वह ऑफिस में आठ घंटे तक तरोताजा महसूस कर सकें. कुछ लोगों का कहना है कि बसों का सफर भी ज्यादा महंगा नहीं है कि लंबी यात्रा और टैफिक जाम के कारण यह काफी थकाने वाला होता है. जिससे वह ऑफिस में काम शुरु करने से पहले ही थकावट महसूस करने लगते हैं.

अनुब्रत मंडल और बेटी सुकन्या समेत सहगल की जेल हिरासत अवधि 21 सितंबर तक बढ़ी

पशु तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल और बेटी सुकन्या मंडल समेत सहगल की जेल हिरासत अवधि 21 सितंबर तक बढ़ाई दी गई है. इस बीच हिरासत अवधि बढ़ाने का आदेश सुनकर सुकन्या मंडल फूट-फूट कर रोने लगीं. ज्ञातव्य है कि अनुब्रत मंडल का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह अदालत में पेश नहीं हुए. सुकन्या और सहगल को राउज एवेन्यू कोर्ट ले जाया गया.

शभेंदु का आरोप : उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई

पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि जब वह जादवपुर के युवा मोर्चा की बैठक से लौट रहे थे तो उन पर 'पूर्व नियोजित' हमला किया गया था. उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई. शुभेंदु अधिकारी ने जादवपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. विपक्षी दल के नेता ने दावा किया कि हमले के पीछे का संगठन 'रिवोल्यूशनरी स्टूडेंट फेडरेशन' (आरएसएफ) एक प्रतिबंधित माओवादी संगठन है. जादवपुर विश्वविद्यालय में एक छात्र की आकस्मिक मौत के विरोध में शुभेंदु गुरुवार को बस स्टैंड 8बी पर युवा मोर्चा की रैली में शामिल हुए. वहां बैठक के बाद आरएसएफ की ओर से उन्हें काला झंडा दिखाने का आरोप लगा है. काला झंडा दिखाने को लेकर युवा मोर्चा और एबीवीपी कार्यकर्ता व समर्थक आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते स्थिति रणक्षेत्र का रूप धारण कर ली थी.

जेयू में अब बिना पहचान पत्र के प्रवेश नहीं

जादवपुर विश्वविद्यालय में संदिग्ध हालात में छात्रावास भवन की तीसरी मंजिल की बालकनी से गिरकर प्रथम वर्ष के एक छात्र की मौत के बाद कैंपस में अभी भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. गुरुवार को यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार स्नेहामंजु बसु ने नियमों का एक नया सेट जारी करते हुए कहा कि बिना आइडी कार्ड के अब कोई भी जादवपुर यूनिवर्सिटी में प्रवेश नहीं कर पायेगा. जो कोई भी विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करना चाहता है उसे जादवपुर विश्वविद्यालय द्वारा जारी वैध आइडी पेश करनी होगी. परिसर में शराब या अन्य मादक पदार्थों के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

‘दुआरे साड़ी’ कार्यक्रम के तहत घर-घर साड़ियां बेचेगी राज्य सरकार

बंगालियों का सबसे बड़ा त्यौहार दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है. पूजा के लिए लोगों के बीच नये कपड़े खरीदने का चलन होता है. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनके लिए हर साल पूजा में नये कपड़े खरीदना संभव नहीं हो पाता है. राज्य के मंत्री स्वपन देबनाथ इसी वर्ग के लोगों को ध्यान में रख कर एक नया कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं, जिसका नाम है ‘दुआरे साड़ी’. इस कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार, घर-घर जाकर लोगों को साड़ियां बेचेगी, जिसकी कीमत बाजार मूल्य से अपेक्षाकृत कम होगी.

शिक्षक भर्ती घोटाला : पार्थ के घर पर अयोग्य छात्रों की सूची होती थी तैयार

शिक्षक भर्ती घोटाले में राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी समेत अन्य आरोपियों को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया था. अदालत सूत्रों के मुताबिक इस दिन अदालत में पार्थ की तरफ से शारीरिक अस्वस्थता का कारण बताकर जमानत याचिका की मांग की गयी. सीबीआइ ने इसका कड़ा विरोध किया. सीबीआइ ने अदालत में कहा कि पार्थ इतने प्रभावशाली हैं कि शिक्षक भर्ती घोटाले में किन अयोग्य को नौकरी देनी है, इसकी सूची पार्थ चटर्जी के घर के नीचे दफ्तर में तैयार की जाती थी. सूची को अंतिम मंजूरी पार्थ ही देते थे. यह सनसनीखेज दावा सीबीआइ ने गुरुवार को अलीपुर कोर्ट में किया. सीबीआइ ने दावा दिया कि पार्थ ने स्वतंत्र रूप से भ्रष्टाचार करने के लिए शिक्षा विभाग के विभिन्न पदों पर अपनी पसंद के लोगों को नियुक्त करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें