लाइव अपडेट
लद्दाख के कारगिल में धमाके में तीन लोगों की मौत, 11 घायल
लद्दाख के करगिल जिले में शुक्रवार को एक कबाड़ी की दुकान के अंदर संदिग्ध वस्तु में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि द्रास के कबाड़ी नाला इलाके में एक कबाड़ी की दुकान के अंदर एक संदिग्ध वस्तु में विस्फोट हो गया. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में एक गैर स्थानीय समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
मणिपुर हिंसा पर बृंदा करात ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा ज्ञापन
मणिपुर हिंसा पर AIDWA का ज्ञापन आज AIDWA संरक्षक और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) नेता बृंदा करात द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा गया.
The AIDWA memorandum on Manipur violence was submitted to President Droupadi Murmu by AIDWA Patron and Communist Party of India (Marxist) leader Brinda Karat today.
— ANI (@ANI) August 18, 2023
(Source: Brinda Karat) pic.twitter.com/sb4RofWmqo
स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में PM मोदी ने कहा- हम बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रहे
गुजरात के गांधीनगर में G20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक हो रही है. इस बैठक के दौरान पीएम मोदी का वीडियो संबोधन जारी किया गया. अपने वीडियो संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि हमें अगले स्वास्थ्य आपातकाल को रोकने, तैयार करने और प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार रहना चाहिए. यह आज की परस्पर जुड़ी दुनिया में विशेष रूप से महत्वपूर्ण है. आगे उन्होंने कहा कि भारत में, हम एक समावेशी और समग्र दृष्टिकोण का पालन कर रहे हैं, हम स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रहे हैं, पारंपरिक प्रणाली को बढ़ावा दे रहे हैं चिकित्सा और सभी को सस्ती स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का वैश्विक उत्सव समग्र स्वास्थ्य की सार्वभौमिक इच्छा का एक प्रमाण है.
#WATCH | PM Modi's video address at the G20 Health Ministers' Meeting in Gandhinagar, Gujarat
— ANI (@ANI) August 18, 2023
"We must be ready to prevent, prepare and respond to the next health emergency. This is especially important in today's interconnected world...In India, we are following an inclusive &… pic.twitter.com/7xJbDQzReV
बीजेपी द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण में कथित घोटाले पर चर्चा से क्यों भाग रही है? आप बंदूक की नोक पर स्पीकर से अपनी बात नहीं मनवा सकते. उन्होंने कहा कि मैं आपको बोलने का मौका दूंगा. उन्होंने पहले भी हमारे दलित स्पीकर के साथ दुर्व्यवहार किया और आज भी उन्होंने वही किया. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.
Tweet
प्रचारकों की सूची
अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के 15-धूपगुड़ी (एससी) विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. 37 प्रचारकों की सूची जारी की गई है.
विमान में अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला- दिल्ली पुलिस
दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी पर दिल्ली पुलिस ने कहा अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. बता दें, दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद विमान का निरीक्षण किया जा रहा था.
Tweet
दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी
दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद विमान का निरीक्षण चल रहा है. सभी यात्रियों को उनके सामान सहित सुरक्षित उतार लिया गया है. जीएमआर कॉल सेंटर को आज फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी.
सीताराम येचुरी मणिपुर रवाना
सीपीआई (M) नेता सीताराम येचुरी मणिपुर के लिए रवाना हो गये हैं. उनकी अध्यक्षता में 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 18 से 20 अगस्त तक मणिपुर के दौरे पर रहेगा. सीताराम येचुरी ने दौरे को लेकर कहा कि हम मणिपुर के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने जा रहे हैं कि भारत उनके साथ है. मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त किया जाना चाहिए. हम शांति बहाल करने के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेंगे. राज्य में स्थिति खतरनाक है और देश की एकता के लिए इसे नियंत्रित करना जरूरी है.
Tweet
बस पलटने से 30 से ज्यादा घायल
केरल के त्रिशूर जिले के कनीमंगलम के पास एक निजी बस पलटने से 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घायल लोगों को निजी अस्पतालों और त्रिशूर तालुक सरकारी अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया.
Tweet
दिल्ली सेवा कानून पर आज दिल्ली विधानसभा में चर्चा
संसद से पारित दिल्ली सेवा कानून पर आज दिल्ली विधानसभा में चर्चा होगी. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र का दूसरा दिन काफी हंगामेदार रहा. मणिपुर मुद्दे पर चर्चा का विरोध करने पर बीजेपी के 4 विधायकों को मार्शलों ने सदन से बाहर कर दिया.
विवादित दक्षिण चीन सागर के द्वीप पर संभवत: हवाई पट्टी बना रहा है चीन
चीन विवादित दक्षिण चीन सागर के उस द्वीप पर एक हवाई पट्टी का संभवत: निर्माण कर रहा है, जिस पर वियतनाम और ताइवान भी दावा करते हैं. उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों से यह जानकारी सामने आई है. पारासेल द्वीप समूह के ट्राइटन द्वीप पर जारी कार्य स्प्रैटली द्वीप समूह पर सात मानवनिर्मित द्वीपों के निर्माण की तरह ही प्रतीत होता है. ये मानव निर्मित द्वीप हवाईपट्टियों, गोदी और सैन्य प्रणालियों से युक्त हैं. ट्राइटन द्वीप पर निर्माण कार्य का पैमाना अभी उतना व्यापक प्रतीत नहीं होगा. चीन लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता है, वह इस पर अन्य देशों के दावों को खारिज करता है और उसके दावे को अमान्य करार देने वाले अंततराष्ट्रीय फैसले की अवहेलता करता है.
हले 3डी-मुद्रित डाकघर भवन का उद्घाटन
कर्नाटक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत के पहले 3डी-मुद्रित डाकघर भवन का उद्घाटन किया.
Tweet
कांग्रेस ने पूरी नहीं किया वादा- बीजेपी
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर भाजपा नेता और बस्तर उम्मीदवार मनीराम कश्यप ने कहा है कि जनता ने बस्तर में कांग्रेस को दो बार मौका दिया लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ. विभिन्न क्षेत्रों चाहे वह शिक्षा हो या कोई अन्य उनके द्वारा किए गए कोई भी वादे पूरे नहीं किए गए हैं.
Tweet
मामली विवाद में दो की हत्या
एक आदमी अपने कुत्ते को घुमा रहा था और उसका कुत्ता अपने पड़ोसी के कुत्ते से लड़ गया और इसके कारण मालिकों के बीच हाथापाई हो गई, लड़ाई के कारण कुछ लोग वहां इकट्ठा हो गए. इस घटना के बाद वह आदमी अचानक अपने घर गया और बंदूक लेकर आया तथा गोली चला दी. मध्य प्रदेश के इंदौर के एडीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और 6 लोगों का इलाज चल रहा है. गोली चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
Tweet
कोई चुनौती नहीं- रामविचार नेताम
बीजेपी नेता और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में रामानुजगंज से उम्मीदवार रामविचार नेताम ने कहा है कि कोई चुनौती नहीं है, लोग चुनाव लड़ेंगे.लोगों को संदेश मिल गया है, मुझे सिर्फ प्रचार करना है. लोगों ने पहले ही मन बना लिया है और चुनाव का इंतजार कर रहे हैं.
Tweet
जम्मू-कश्मीर के बठिंडी इलाके में एनआईए की छापेमारी
जम्मू-कश्मीर के बठिंडी इलाके में एनआईए की छापेमारी हो रही है. आतंकवाद और टेरर फंडिंग केस को लेकर कश्मीर के तीन जिले शोपियां, कुलगाम और कुपवाड़ा में एनआई की रेड जारी है.
Tweet
कोलंबिया में भूकंप के झटके
कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में गुरुवार देर रात महसूस किये गये भूकंप के तेज झटके. भूकंप की तीव्रता 6.3 रही. वहीं भूकंप से एक महिला की मौत की खबर है. भूकंप के कारण अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग घरों से बाहर भागते नजर आये. हालांकि अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है.