लाइव अपडेट
खनन विभाग की कार्रवाई, ड्रील मशीन व ट्रैक्टर जब्त, ड्राइवर को भेजा जेल
हजारीबाग: खनन विभाग ने इचाक थाना क्षेत्र के साड़म (टेपसा) से एक ड्रील मशीन व एक ट्रैक्टर जब्त किया है. शनिवार को जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) अजीत कुमार ने बताया कि इसमें शामिल राज किशोर प्रसाद उर्फ राज किशोर मेहता, लखन मेहता, नरेश कुमार मेहता, शंकर मेहता एवं शिव चरण सिंह (ड्राइवर) पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसमें एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. खान निरीक्षक राहुल कुमार के लिखित बयान पर इचाक थाना में आरोपियों के विरुद्ध सरकारी संपत्ति की चोरी, राजस्व की क्षति, अवैध खनन करने सहित झारखंड लघु खनिज नियमावली 2004 के तहत मामला दर्ज किया गया. आरोपियों के विरुद्ध पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. डीएमओ ने बताया कि इससे पहले अवैध रूप से बालू की ढुलाई करने के मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस की सहयोग से दो हाईवा जब्त किया गया. इसमें शामिल चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनकी निशानदेही पर इचाक से ड्रील मशीन एवं ट्रैक्टर जब्त किया गया. गिरफ्तार चालक को जेल भेजा गया है.
रांची के नामकुम में सब्जी लेने जा रही महिला से चेन की छिनतई, वारदात सीसीटीवी में कैद
नामकुम, राजेश वर्मा: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरार बैंक गली में अपराधी महिला से चेन की छिनतई कर फरार हो गया. घटना शनिवार की शाम की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार महिला एकता मोदी (पति राजेश मोदी) घर के समीप स्थित बाजार से सब्जी खरीदने जा रही थीं इसी दौरान पीछे से लूना सवार उनके पास आया और गले से चेन खींचकर फरार हो गया. महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुटे एवं पुलिस को सूचना दी. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. लूना का नंबर प्लेट थैले से ढंका हुआ था. पुलिस जांच में जुटी है.
झारखंड बिजली वितरण निगम की महिला समिति का सावन मिलन, शिखा सिंह बनीं सावन क्वीन
रांची: झारखंड बिजली वितरण निगम की महिला समिति ने आज सावन मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें उपस्थित महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. नृत्य प्रतियोगिता एवं खेल का आयोजन किया गया. प्रथम स्थान पर शिखा सिंह, दूसरे नंबर पर दीपा वत्सल और तृतीय स्थान पर चंदा कुमारी रहीं. सावन क्वीन का खिताब शिखा सिंह ने जीता. इस अवसर पर आशा सिंह, अनुपमा कश्यप, सविता, सुनीता, रंजीता, अनुप्रिया एवं अन्य उपस्थित थीं.
लोहरदगा में सीआरपीएफ जवान जगदीश प्रसाद मीणा ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली
लोहरदगा: लोहरदगा जिले के केकरांग पिकेट में तैनात सीआरपीएफ-158 बटालियन के जवान 38 वर्षीय जगदीश प्रसाद मीणा ने अपनी सर्विस इंसास राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वे मूल रूप से राजस्थान के टोंक के निवासी थे.
गिरिडीह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए प्रकाश सहाय, महासचिव पद पर चौथी बार चुन्नूकांत की जीत
गिरिडीह: बार एसोसिएशन के चुनाव का परिणाम घोषित हो गया है. इस बार फिर चुनाव में अध्यक्ष पद के पद पर वरीय अधिवक्ता प्रकाश सहाय ने जीत हासिल की है. प्रकाश सहाय को 438 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि सुखदेव भास्कर को 236 मत मिले हैं. महासचिव पद पर चुन्नूकांत ने चौथी बार जीत हासिल की है.
महेंद्र सिंह धोनी पहुंचे खूंटी, लोगों ने ली सेल्फी
तोरपा/रनियाः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शनिवार को खूंटी जिले में घूमते दिखे. वे शनिवार को तोरपा आए. तोरपा से तपकरा होते हुए रनिया पहुंचे. अपनी काले रंग की रेंज रोवर कार में सवार होकर धोनी रनिया चौक में कुछ देर के लिए रुके. महेंद्र सिंह धोनी को रनिया में देखकर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. लोगों ने धोनी के साथ सेल्फी ली. लगभग पांच मिनट तक रनिया में रुकने के बाद धोनी मरचा होते हुये वापस रांची लौट गए. धोनी के साथ रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने भी सेल्फी ली.
नक्सली संगठन टीएसपीसी के आक्रमण गंझू के इशारे पर हुई थी राजेंद्र साहू की हत्या, लातेहार पुलिस ने किया खुलासा
लातेहार: लातेहार जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता राजेंद्र साहू हत्याकांड का लातेहार पुलिस ने खुलासा कर दिया है. राजेंद्र साहू की हत्या टीएसपीसी उग्रवादी संगठन से पैसे के लेनदेन की वजह से की गयी थी. टीएसपीसी के रीजनल कमेटी मेंबर आक्रमण गंझू के कहने पर राजेंद्र साहू की हत्या की गयी थी. इस मामले में लातेहार पुलिस ने दो शूटर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरिडीह में सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा का मशाल जुलूस आज
गिरिडीह. सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली का विरोध करने के लिए टेट पास सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा 19 अगस्त को शहरी क्षेत्र में जुलूस निकालेगा. मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा व जिला महासचिव अरविंद्र कुमार ने सदर एसडीओ काे आवेदन दिया है. कहा कि नियुक्ति नियमावली का विरोध करने तथा वेतनमान की मांग को लेकर सहायक अध्यापक शनिवार की शाम पांच बजे झंडा मैदान से मशाल जुलूस निकालेगा. इसका समापन टॉवर चौके के पास होगा. जुलूस में करीब 250 सहायक अध्यापक शामिल होंगे और ध्वनि विस्तारक यंत्र का भी उपयोग किया जायेगा. इसकी सूचना नगर थाना को भी दी गयी है.
पोड़ैयाहाट में इंडोर स्टेडियम का आज उद्घाटन करेंगे खेल मंत्री
सूबे के खेल मंत्री हफीजुल हसन आज पोड़ैयाहाट पहुंचेंगे. श्री हसन दिन के 11 बजे मधुपुर से पोड़ैयाहाट के लिये प्रस्थान करेंगे. दिन के एक बजे मंत्री पोड़ैयाहाट में इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. वहीं दिन के दो बजे गोड्डा परिसदन पहुंचेंगे. पुन: शाम के 4.30 बजे मंत्री बसंतराय के लिये प्रस्थान कर जाएंगे. कार्यक्रम में शामिल होकर पुन: गोड्डा न्यू मार्केट पहुंचेंगे व देर रात 11.30 बजे मधुपुर के लिये प्रस्थान कर जाएंगे.
रांची डबल मर्डर कांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित साइंस सिटी के पास जूस दुकान संचालक मुकेश साव और उसके स्टाफ एदलहातू निवासी रोहन कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिटी एसपी शुभांशु जैन के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पुलिस कार्रवाई कर रही थी. टीम ने इस डबल मर्डर कांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपी अशोक और धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों की गिरफ्तारी बिहार के औरंगाबाद से किया गया है.
बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा का तीसरा दिन आज
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा का तीसरा दिन आज है. 10.30 बजे से इसकी शुरुआत होगी.
संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता आज
खलारी. खलारी के सरस्वती विद्या मंदिर करकट्टा में शनिवार को संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता 19 अगस्त को सुबह 8:30 बजे प्रारंभ होगी. जो संध्या चार बजे समाप्त होगी. उक्त जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य शालिग्राम सिंह ने दी.
ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को फिर भेजा समन, 24 अगस्त को पेशी
ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को फिर भेजा समन. उन्हें 24 अगस्त को पेश होने के लिए कहा गया है और उनसे उनकी और उनके परिवार की बेनामी संपत्तियों के बारे में पूछताछ की जाएगी.
चंद्रयान-तीन की सफलता को लेकर लिटिल विंग्स की रैली आज
मैक्लुस्कीगंज. चंद्रयान-तीन की सफलता की खुशी में लिटिल विंग्स स्कूल के तत्वावधान में शनिवार को रैली निकाली जायेगी. विद्यालय के निदेशक रवि कुमार ने बताया कि इसरो द्वारा भेजे गये चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर शुभकामना संदेश देने के लिए रैली निकाली जायेगी. रैली में विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये रॉकेट आदि उपकरण आकर्षण का केंद्र होगा. रैली में आमजनों व शिक्षाविदों से जुड़े लोगों को भी शामिल रहने की अपील की गयी है.
पूर्व विधायक अमित महतो की जमानत पर फैसला आज
रांची. अपर न्यायायुक्त मो एसएम शहजाद की अदालत में शुक्रवार को जेल में बंद पूर्व विधायक अमित महतो की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. पुलिस की ओर से सौंपी गयी केस डायरी के आधार पर राज्य सरकार की ओर से उपस्थित अपर लोक अभियोजक श्याम चौधरी ने अमित महतो को जमानत नहीं देने का आग्रह कोर्ट से किया. जबकि अमित महतो के वकील ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने खुद सरेंडर किया है. इसलिए उन्हें जमानत दी जानी चाहिए. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला 19 अगस्त को सुनाने की तिथि निर्धारित की है. गौरतलब है कि अमित के खिलाफ वर्ष 2022 में विधानसभा घेराव कार्यक्रम के बाद रांची के धुर्वा थाना में कांड संख्या 208/2022 दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी में सरकारी काम में बाधा डालने और बिना अनुमति के सड़क जाम करने सहित कई आरोप लगाये गये थे.