14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: 10.64 फीसदी के साथ बिहार की जीडीपी वृद्धि दर देश में रही अव्वल

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

10.64 फीसदी के साथ बिहार की जीडीपी वृद्धि दर देश में रही अव्वल

पटना. जीडीपी सेक्टर में बिहार ने बीते वर्ष शानदार प्रदर्शन करते हुए अन्य राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. उसकी वृद्धि दर 10.64 फीसदी रही जो देश में सर्वाधिक है. पिछले दिनों असम के गुवाहाटी में 7 से 11 अगस्त को हुई बैठक में बिहार के संबंध में यह आंकड़ा सार्वजनिक रूप से सामने आया है. हालांकि यह जानकारी पहले ही आ गयी थी, लेकिन सार्वजनिक नहीं किया गया था. बैठक में बिहार का प्रतिनिधित्व योजना एवं विकास विभाग के निदेशक संजय पंसारी ने किया. बिहार के अलावा असम ने 10.16 फीसदी की वृद्धि हासिल की है. 9.18 फीसदी की वृद्धि के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर रहा. पिछले साल बिहार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था. 2021-22 में बिहार ने 15 फीसदी की वृद्धि दर हासिल की थी.

सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल

बांकेबाजार. गोइठा गांव के समीप दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने टक्कर में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान कोठी थाना क्षेत्र के पोखराहा गांव के रहनेवाले 20 वर्षीय कल्लू कुमार व शेरघाटी थाना क्षेत्र के चीताब कला गांव के रहनेवाले 22 वर्षीय रामप्रवेश कुमार के रूप में हुई है. वहीं, एक अन्य व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है.सड़क दुर्घटना में घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पर अधिकारी विद्यानंद सिंह ने बताया कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया रेखा किया गया है.

जनता दरबार में सीओ ने निबटाये तीन मामले

कौआकोल. थाना क्षेत्र में भूमि विवाद की समस्याओं के निबटारे के उद्देश्य से थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में शनिवार को तीन मामले आये. तीनों मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया. सीओ अंजलि कुमारी ने बताया कि तीनों मामलों में उभय पक्षों की सहमति के आधार पर उनका निबटारा किया गया. मौके पर थाना प्रशासन की ओर से लेख कुमारी, अंचल प्रधान लिपिक रंजीत कुमार पासवान, राजस्व कर्मचारी समेत दर्जनों ग्रामीण लोग उपस्थित थे.

केंद्र सरकार दरभंगा में एम्स बनाना नहीं चाहती: ललन सिंह

पटना. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शनिवार कहा है कि केंद्र सरकार दरभंगा में एम्स बनाना नहीं चाहती, उस पर राजनीति करना चाहती है. राज्य सरकार ने जमीन चिह्नित कर दिया, उस पर मिट्टी भराई के लिए 300 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिया. ऐसे में राजनीति करना है तो राजनीति करते रहे. केंद्र सरकार वहां एम्स बनाये या नहीं बनाये, लेकिन राज्य सरकार ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के रूप में हजारों करोड़ रुपये खर्च कर विकसित करने का निर्णय ले लिया है.वहीं, लालू प्रसाद के आवास पर सीबीआइ के पहुंचने के पत्रकारों के सवाल पर ललन सिंह ने कहा है कि सीबीआइ का काम ही है तंग करना और तबाह करना. केंद्र सरकार तो अपने पालतू तोतों का इस्तेमाल इन सब कामों के लिए करती रहती है. उसी में एक काम यह भी है.

ट्रांसफार्मर जलने से अंधेरे में डूबा गांव

काको. अमरपुरा गांव का ट्रांसफार्मर जलने से पूरा गांव अंधेरे में डूब गया है. वहीं पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम गांव के ट्रांसफार्मर एकाएक जल गया, जिससे नल जल योजना से चलने वाली सप्लाई पानी बंद हो गई है. पानी बंद होने से गांव के महादलित टोला समेत पूरे गांव में पेयजल समस्या उत्पन्न हो गई है. साथ ही पूरा गांव अंधेरे में डूब गई है. बिजली नहीं रहने के कारण इस भीषण गर्मी में लोग रतजग्गा करने को विवश हैं तो दूसरी तरफ खेतों में पानी नहीं मिल पा रही है, जिससे किसानों को चिंता सता रही है. इस संबंध में ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता को एक आवेदन देकर शीघ्र ही ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है, ताकि ग्रामीणों को सहूलियत हो सके.

छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट

राघोपुर. रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र की जहांगीरपुर पंचायत में छेड़खानी का विरोध करने पर महिला और उसके परिजनों के साथ मारपीट की गयी. महिला का आरोप है कि शुक्रवार की रात वह खेत में शौच के लिए गयी थी, तभी गांव के विनाेद कुमार और मनोज कुमार ने उसके साथ छेड़खानी कर दी. महिला के शोर मचाने पर उसके परिजन वहां पहुंच गये. विरोध करने पर आरोपितों ने महिला और उसके परिजन के साथ मारपीट की. इस मामले में विनोद कुमार, मनोज कुमार, लाला राय, श्याम राय एवं संजय राय के विरुद्ध रुस्तमपुर ओपी की पुलिस से शिकायत की गयी है.

गैंगमैन की आकस्मिक मौत

गलगलिया. गलगलिया रेलवे स्टेशन पर तैनात गैंगमैन की ड्यूटी से लौटते वक्त अचानक गिरकर मौत हो गयी. शनिवार को सुबह 7.30 बजे अपने गलगलिया स्थित अपने रेलवे क्वार्टर से ड्यूटी के लिए निकला था. अपनी ड्यूटी पूरी कर पुनः अपने रेलवे क्वार्टर जा रहे थे. उसी क्रम में गलगलिया स्टेशन के समीप गिर गया. गिरने के बाद आनन-फानन में कर्मी के द्वारा पीएचसी ठाकुरगंज लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसने बाद कुछ कर्मी ने बताया कि ये उमा शंकर यादव, उम्र 44 वर्ष सकिन लक्ष्मी डेरा थाना साहपुर, जिला भोजपुर निवासी है. सूचना मिलते ही गलगलिया थाना की एसआई मन्नू कुमारी मौके पर पहुंची.

करेंट की चपेट में आने से युवक झुलसा, भर्ती

जमुई. जिले के गिद्धौर बाजार में पंखे का तार जोड़ने के दौरान बीते शुक्रवार की देर रात एक युवक करेंट की चपेट में आकर झुलस गया. परिजन द्वारा इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया. युवक गिद्धौर निवासी आर्यन कुमार है. बताया जाता है कि आर्यन पंखा चलाने के लिए बिजली बोर्ड में प्लग लगा रहा था. लेकिन तार कटा होने के कारण वह करेंट की चपेट में आकर बेहोश हो गया. इलाज के बाद चिकित्सक ने युवक की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.

बाइक की चोरी, प्राथमिकी

मोतिहारी . मुफस्सिल थाना अंतर्गत अगरवा मशान चौक से चोरों ने मुकेश कुमार की बाइक चोरी कर ली. मुकेश राजमिस्त्री का काम करता है, जो ढेकहा महुआवा टोला का रहने वाला है. घटना को लेकर उसने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

महिला को धारदार हथियार से मार किया जख्मी, प्राथमिकी

मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के ढेकहा महुआवा टोला में लालमुनी देवी को फसुली से मार घायल कर दिया गया. वह खेत में घास काट रही थी. इस बीच उसपर हमला किया गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर उसने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि उसके खेत के बगल में मोहन महतो का खेत है. वह ताड़ के पेड़ पर चढा हुआ था. ताड़ के पेड़ से उतर आड़-डरेर काटने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगा. विरोध करने पर फसुली से मार जख्मी कर दिया. उसने मोहन के घरवालों को भी आरोपित किया है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

किशोरी को अगवा करने की प्राथमिकी दर्ज

नावकोठी. थाने के रजाकपुर पंचायत के डुमरिया से एक किशोरी को अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया. किशोरी के पिता जयजय राम पासवान ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. उसने बताया कि उसकी पुत्री सोमवार को चापाकल पर पानी लाने गई हुई थी. पानी लेकर काफी देर तक घर वापस नहीं लौटी तो खोजबीन करना शुरू किया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. उसने अज्ञात लोगों के द्वारा अगवा करने की आशंका जतायी है. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह मामला अंकित कर छानबीन प्रारंभ कर दिया है.

फर्जी दारोगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नालंदा. फर्जी दारोगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार. नालंदा जिला के छबीलापुर थाना में विगत 17 अगस्त को एक व्यक्ति पुलिस अवर निरीक्षक की वर्दी में पहुंचा. उक्त व्यक्ति से थाना आने का कारण पूछे जाने पर उसके द्वारा विभिन्न तरीके से संदेहास्पद जबाब दिया गया. उससे आई कार्ड की मांग करने पर उसके द्वारा दीपू कुमार नाम का आई कार्ड प्रस्तुत किया गया, जबकि उसके द्वारा पहने पुलिसवर्दी में लगाये गये नेम प्लेट में कमलेश कुमार लिखा हुआ पाया गया. संदेहास्पद स्थिति में गहराई से पूछातछ करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपने आप को फर्जी दारोगा बनने के अपराध पर स्वीकार किया गया. इसके पश्चात् उक्त व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में छबीलापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान कमलेश कुमार उर्फ दीपू पिता ब्रह्मानंद शर्मा ग्राम फतेहपुर संडा के रूप में की गयी. इसके पास से पुलिस ने पुलिस अवर निरीक्षक की वर्दी, स्टॉर बैच, मोनोग्राम लगा हुआ, एक चमड़ा का बेल्ट जिस पर बिहार पुलिस का मोनोग्राम है, बिहार पुलिस का आईडी कार्ड, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, मोबाईल जब्त किया गया.

चंवर के पानी में डूबने से बालिका की मौत

हरसिद्धि . थाना क्षेत्र के हसुआहां मानिकपुर पंचायत के लछुमनवा गांव में चंवर में डूबने से एक 13 वर्षीय बालिका की मौत हो गयी. घटना शनिवार के दोपहर की है. शव की शिनाख्त शिवयश महतो की पुत्री निशु कुमारी के रूप में हुई है. मृतक के पिता पंजाब में मजदूर का काम कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. मृतिका के पिता घर से बीते कल हीं शुक्रवार को पंजाब गए हैं. ग्रामीणों ने बताया की दो पहर में वह गांव के दो तीन लड़कियों के साथ मिट्टी निकालने के चंवर के तरफ गई थी. जहां पैर फिसलने से पानी से लबालब गड्ढ़े में गिर गयी. जिससे उसकी मृत्यु हो गयी. रोते-चिल्लाते अन्य लड़कियों ने गावं में घटना की सूचना दी तो गावं वाले दौड़कर गये तो शव को पानी से निकाला. मृत बालिका के तीन बहन और एक भाई है. सभी छोटे छोटे हैं.

ट्रेन से एक बोतल शराब के साथ यात्री गिरफ्तार

मोहनिया शहर. गया-पीडीडीयू मंडल अंतर्गत भभुआ रोड स्टेशन पर गया-पीडीडीयू सवारी ट्रेन में चेकिंग के दौरान जीआरपी द्वारा एक यात्री को एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. उसे मेडिकल के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया. गिरफ्तार यात्री यूपी के पीलीभीत जिला स्थित शाहगढ़ गांव का रामकिशोर बताया जाता हैं. जानकारी के अनुसार, यूपी से आ रही उक्त ट्रेन से भभुआ रोड स्टेशन पर चेकिंग के दौरान बैग में छिपा कर रखी गयी एक बोतल शराब बरामद की गयी.

देव के युवक की हरियाणा में हत्या

औरंगाबाद ग्रामीण. देव थाना क्षेत्र के बाशन बिगहा गांव के एक युवक की हत्या हरियाणा के यमुनानगर में कर दी गयी है. मृतक की पहचान रमेश कुमार के रूप में हुई है. वह 13 अगस्त को हरियाणा के यमुना नगर जिले के बिलासपुर से लापता हो गया था. उसके लापता होने के एक घंटे बाद से उसका फोन स्विच ऑफ है. 17 अगस्त को युवक का शव हरियाणा के यमुना नगर जिले के बिलासपुर स्थित पुल के नीचे झाड़ी से स्थानीय पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस की ओर से मृतक की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना पर बिलासपुर थाना परिजन पहुंचे. वहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव लेकर घर पहुंच गये और उसका दाह संस्कार कर दिया. हालांकि, अबतक घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

बांका में शिक्षकों को कबाड़ बेचने का निर्देश

 शिक्षा विभाग के निदेशक मिथिलेश मिश्रा ने सभी जिलों को पत्र लिखकर मिड डे मील का बोरा बेचने का काम सौंपा था. अब बांका में शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों को कबाड़ बेचकर प्राप्त राशि को स्कूल के जीबीओ खाते में जमा करने का निर्देश दिया गया है. बांका के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने यह निर्देश शिक्षकों व प्रधानाध्यापक को दिया है.

नालंदा में पूर्व मुखिया गिरफ्तार

नालंदा में पूर्व मुखिया को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया. 2014-15 में सरकारी राशि गबनन करने के आरोप में तत्कालीन मुखिया पिंकू यादव को इमामगंज पंचायत से गिरफ्तार किया गया. तत्कालीन मुखिया के ऊपर मनरेगा योजना के तहत ईंट सोलिंग सड़क, नाली निर्माण की सरकारी राशि में गबन करने का आरोप है.सदर डीएसपी डॉक्टर शिवली नॉमिनी ने इसकी पुष्टि की है.

बांका में तालाब में डूबने से तीन बहनों की मौत

बांका के शंभूगंज थाना क्षेत्र के सोनाडीह गांव में डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गयी. तीनो आपस में बहन के रिश्ते में थी. जिनमें दो सगी तो एक चचेरी बहन थी. तालाब में डूबने से तीनों की मौत हो गयी.

पटना में आवास बोर्ड की जमीन खाली कराने के दौरान विरोध

पटना में आवास बोर्ड की जमीन खाली करने के आदेश का विरोध स्थानीय लोगों ने किया. शनिवार को जारी आदेश पर जिला प्रशासन की टीम और भारी पुलिस बल पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर स्थित आवास बोर्ड पर अवैध कब्जा किए मकानों को खाली कराने पहुंची. जहां बीच सड़क स्थानीय लोग बैठ गए और इसका विरोध जताते नजर आए. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया है कि आनन फानन में जारी आदेश पर घरों से निकाल बाहर रखे सामानों की चोरी हो रही है ,आरोप है की इतनी जल्दी इस महंगाई में कहां किराए पर जायेंगे. दरअसल बिहार राज्य आवास बोर्ड के जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाए स्थानीय लोगो को जिला प्रशासन की ओर से खाली करने के आदेश दिए गए थे. वहीं अवैध कब्जा जमाए लोगो ने इसका विरोध किया है.

पटना में गंगा में डूबे तीन युवक, दो लापता

पटना में गंगा स्नान के दौरान तीन युवक गहरे पानी में चले गये. एक युवक को बचा लिया गया जबकि दो लापता हैं. नदी थाना क्षेत्र के त्रिवेणी गंगा घाट की ये घटना है. लापता युवक कंकड़बाग के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

आरा में तीन ओपी प्रभारी निलंबित

आरा: न्यायालय कार्यों में लापरवाही तथा लचर प्रदर्शन तथा अन्य कई शिकायतों के कारण पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने तीन ओपी प्रभारी खवासपुर ,गीधा और गजराजगंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इनकी जगह खवासपुर में रितेश कुमार दुबे, गीधा में प्रिया शीला तथा गजराजगंज में हरि कुमार शर्मा को नया ओपी प्रभारी बनाया गया है.

भागलपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत

भागलपुर के बायपास के पास ग्लोकल अस्पताल के समीप एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी. युवक को ट्रैक्टर ने कुचल दिया. युवक के सिर पर ट्रैक्टर का चक्का चढ़ गया जिससे युवक की मौत मौके पर ही हो गयी.

अररिया में पत्रकार हत्याकांड का जेल कनेक्शन

अररिया के पत्रकार विमल यादव हत्याकांड में पुलिस की एसआइटी टीम ने देर रात तक ताबड़तोड़ छापेमारी की. 4 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं अब जेल से दो आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी है.

स्कूल जा रहे हैं छात्र की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

भभुआ-कैमूर सोनहन थाना क्षेत्र के हसनपुरा मोड़ के पास साइकिल से जा रहे छात्र अज्ञात वाहन पीछे धक्का मार दिया. जिससे साइकिल सवार छात्र बुरी तरह जख्मी हो गया. आसपास के लोगों द्वारा सदर अस्पताल भभुआ जख्मी को लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र सोनहन थाना क्षेत्र के सिकरा गांव के शिव बिन्द का पुत्र 12 वर्षीय फागु कुमार बताया जाता है. जो मध्य विद्यालय सिलौटा पढ़ने जा रहा था.

पूर्णिया में ट्रक-ऑटो की टक्कर में तीन की मौत

पूर्णिया में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग जख्मी हैं. घटना धमदाहा-पूर्णिया रोड पर कृत्यानंद थाना क्षेत्र की है. जहां एक ट्रक और ऑटो की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि 4 लोग जख्मी हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सूखा प्रभावित इलाकों का लेंगे जायजा, कई जिलों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सूखा प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे और कई जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. बता दें कि इस साल राज्य में सामान्य से कम बारिश हुई है.

पत्रकार हत्याकांड में चार लोग गिरफ्तार

अररिया में पत्रकार विमल कुमार हत्याकांड मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी सामने आ रही है. रानीगंज पुलिस ने रात भर छापेमारी की है. इसके बाद भरना थाना क्षेत्र के विपिन यादव, बेलसारा थाना क्षेत्र के भवेश यादव, आशीष यादव और देवानंद यादव को गिरफ्तार किया गया है.

सहरसा में एसटीएफ और गांजा तस्करों के बीच मुठभेड़

सहरसा जिले के कहरा प्रखंड स्थित बनगांव थाना क्षेत्र के बनगांव चौक के समीप शुक्रवार की सुबह एसटीएफ और गांजा तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गयी. गोली लगने से एक तस्कर घायल हुआ है.

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

सुलतानगंज-जमालपुर रेलखंड के रेल ओवर ब्रिज के आगे अप बांका इंटरसिटी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. सूचना पर जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जीआरपी ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पहचान का प्रयास किया जा रहा है. चर्चा है कि युवक ने आत्महत्या की होगी, कुछ लोग लाइन पार करने के दौरान घटना होने की बात कह रहे हैं. पहचान के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा.

गांजा तस्कर दोषी करार

एनसीबी, पटना टीम ने 5 जुलाई 2018 को त्रिपुरा से वैशाली ले जायी जा रही गांजा की एक बड़ी खेप को नवगछिया इलाके से बरामद किया था. मामले में पटना निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. मामले में भागलपुर व्यवहार न्यायालय के एनडीपीएस एक्ट के विशेष न्यायाधीश एडीजे 14 की अदालत में चल रही सुनवाई के दौरान शुक्रवार को गिरफ्तार किये गये दो अभियुक्तों को दोषी करार दिया गया.

बांका में सड़क हादसे में मजदूर की मौत

बांका के बौंसी में भागलपुर हंसडीहा नेशनल हाईवे के भंडारीचक गांव समीप सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार 32 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार नयागांव निवासी पप्पू यादव के ट्रैक्टर पर बैठकर इसी गांव के लब्बू मंडल का 32 वर्षीय पुत्र ओपी मंडल आ रहा था.बताया जाता है कि भंडारी चक गांव समीप सड़क पर बने गड्ढे में ट्रैक्टर के उछल जाने से ट्रैक्टर के बोनट समीप बैठा मजदूर सड़क पर जा गिर पड़ा .इसी बीच झारखंड की ओर से आ रही गिट्टी लदा हाईवा जो भागलपुर की ओर जा रहा था,जिसके नीचे मजदूर आ गया.

बेगूसराय में सरपंच के घर पर फायरिंग

बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र की धनकौल पंचायत की सरपंच मीना देवी के घर पर शुक्रवार की सुबह को दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने गोलीबारी कर दहशत फैला दी. अपराधियों के द्वारा हवाई फायरिंग करते ही सरपंच के पति सुबोध राय ने घर में घुस कर अपनी जान बचायी. बेगूसराय पुलिस का वांटेड कुख्यात अपराधी शिवलोचन राय उर्फ लुसिया गिरोह के गुर्गे ने सरपंच के पति सुबोध राय को टारगेट कर घर के बाहर चार राउंड फायरिंग की.

जमुई में पति-पत्नी को अपराधियों ने मारी गोली

जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के धोवघट गांव में खाना खाने बैठे दंपती को अपराधी ने गोली मारकर घायल कर दिया है. परिजनों द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए गिद्धौर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल की पहचान धोवघट गांव निवासी के उमेश सिंह के पुत्र विशाल सिंह व उनकी पत्नी नीलू सिंह के रूप में हुई है. दोनों को पटना रेफर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें