लाइव अपडेट
गुजरात के मुख्यमंत्री ने पंचायती राज संस्थाओं के लिए सॉफ्टवेयर शुरू किया
गुजरात सरकार ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को एक नया सॉफ्टवेयर शुरू किया जिससे राज्य में पंचायती राज संस्थानों के लिए ऑनलाइन भुगतान अनिवार्य हो जाएगा और ठेकेदारों व विक्रेताओं को चेक से भुगतान की प्रथा समाप्त हो जाएगी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गांधीनगर में 'मेरी माटी मेरा देश' के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पंचायती राज स्वचालन लेखा सूचना प्रणाली की शुरुआत की. विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म राज्य पंचायत विभाग के कामकाज को कागज रहित तथा अधिक प्रभावी बनाएगा और सभी 33 जिलों व 248 तालुका पंचायतों के वित्तीय तथा लेखा लेनदेन को नियंत्रित करेगा.
ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी का संबोधन, कहा- हमने कई उपलब्धियां हासिल की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिक्स को भविष्य के लिए तैयार संगठन बनाने के लिए, हमें अपने संबंधित समाजों को भी भविष्य के लिए तैयार करना होगा, और प्रौद्योगिकी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. आगे उन्होंने कहा कि लगभग दो दशकों में, ब्रिक्स ने एक लंबी और शानदार यात्रा की है। इस यात्रा में, हमने कई उपलब्धियां हासिल की है.
#WATCH | Johannesburg, South Africa | Prime Minister Narendra Modi says, "In around two decades, BRICS has undertaken a long and magnificent journey. In this journey, we made numerous achievements..." pic.twitter.com/r3eFbYMTbg
— ANI (@ANI) August 23, 2023
पीएम मोदी जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के खुले पूर्ण सत्र में शामिल हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के खुले पूर्ण सत्र में शामिल हुए. 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के खुले पूर्ण सत्र में दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कहा कि ब्रिक्स देशों को वैश्विक दक्षिण के हितों को आगे बढ़ाने की जरूरत है और औद्योगिक देशों से आर्थिक प्रगति विकसित करके जलवायु कार्यों का समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने का आह्वान करना चाहिए.
दिल्ली हवाईअड्डे पर बिना अनुमति रनवे पर पहुंचा विमान, टला बड़ा हादसा
दिल्ली हवाईअड्डे पर विस्तारा का विमान बिना अनुमति रनवे पर पहुंच गया. मामले को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि विमानन नियामक डीजीसीए मामले की जांच करेगा. दिल्ली हवाईअड्डे पर विमान के बिना इजाजत रनवे पर पहुंचने के मामले में डीजीसीए ने वायु यातायात्र नियंत्रक को ड्यूटी से हटाया.
दिल्ली नाबालिग दुष्कर्म मामला, स्वाति मालीवाल ने डीसीपी साउथ को पत्र लिख आरोपियों का डिटेल मांगा
दिल्ली में सरकारी अधिकारी द्वारा नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक्ट को पत्र लिखकर मामले में गिरफ्तार आरोपियों और अन्य विवरण उपलब्ध कराने को कहा है.
Tweet
चुनाव आयोग ने सचिन तेंदुलकर को राष्ट्रीय आइकन के रूप में दी मान्यता
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की मौजूदगी में चुनाव आयोग ने 'राष्ट्रीय आइकन' के रूप में मान्यता दी.
Tweet
क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर निकली फेक
जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर फेक निकली. हेनरी ओलोंगा ने पहले उनके निधन की खबर को लेकर ट्वीट किया, फिर बाद में उसने ट्वीट कर बताया कि हीथ स्ट्रीक जीवित हैं और उनके निधन की खबर अफवाह है.
Tweet
यूनान में तेज हवा से भड़की जंगल की आग को बुझाने में जुटे दमकलकर्मी, 18 शव मिले
कई दिनों से जंगल की आग से जूझ रहे यूनान में दमकल कर्मियों को मंगलवार को 18 लोगों के जले हुए शव मिले, जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे प्रवासी थे और तुर्की की सीमा पार कर पूर्वोत्तर यूनान के उस इलाके में आए थे, जहां कई दिनों से जंगलों में आग लगी हुई है. एलेक्जेंड्रोपोलिस शहर के पास ये शव तब मिले, जब सैकड़ों दमकलकर्मी तूफानी हवाओं के बीच देश भर में जंगल की आग की दर्जनों घटनाओं पर काबू पाने की मशक्कत में जुटे हैं. सोमवार को उत्तरी और मध्य यूनान में जंगल की आग की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और दो दमकलकर्मी घायल हो गए.
388.17 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई
CBI ने सार्वजनिक क्षेत्र के 2 बैंकों से 388.17 करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी के मामले में मुंबई स्थित वरुण इंडस्ट्रीज लिमिटेड के खिलाफ 2 अलग-अलग FIR दर्ज की है.
G20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पुलिस ने की फुल ड्रेस रिहर्सल
G20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पुलिस ने आज फुल ड्रेस कारकेड रिहर्सल की. रिहर्सल विभिन्न होटलों से शुरू होकर प्रगति मैदान में समाप्त हुई. इस कारकेड रिहर्सल का रूट दिल्ली ट्रैफिक यूनिट द्वारा तैयार किया गया था.
28 अगस्त को नहीं निकलेगी विहिप की बृजमंडल यात्रा
हरियाणा के नूंह में पिछले दिनों हुई हिंसा के बाद 28 अगस्त को विहिप ने बृजमंडल यात्रा की तैयारी की थी. लेकिन अब खबर आ रही है कि यह यात्रा अब नहीं निकलेगी. क्योंकि इसके लिए नूंह प्रशासन से परमिशन नहीं मिली.
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन भारत को मानते हैं सबसे महत्वपूर्ण देश
अमेरिकी राजदूत ने बताया, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन भारत को मानते हैं सबसे महत्वपूर्ण देश.