11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: नीति आयोग की बैठक में पीयू के कुलपति को किया गया आमंत्रित

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को टेउसा बाजार में पकड़ा

अतरी. टेउसा बाजार के निकट अवैध खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर को नीमचक बथानी अनुमंडल डीएसपी कमलेश कुमार पकड़ कर अतरी थाने को सौंपा. इस संबंध में अतरी थाना प्रभारी दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि ट्रैक्टर चालक विकास कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. ट्रैक्टर माफा गांव के सरयू पासवान का है. पिछले तीन दिन पहले भी सरयू पासवान का ही ट्रैक्टर पकड़ा गया था. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. ट्रैक्टर चालक विकास कुमार को बुधवार को जेल भेज दिया जायेगा.

गंगा की उप धारा में लापता युवती की तलाश जारी

महेशखूंट. थाना क्षेत्र के टेमा बन्नी गंगा घाट पर बीते सोमवार की सुबह गंगा में स्नान के दौरान युवती डूब गयी. एसडीआरएफ द्वारा युवती की तलाश की गयी. लेकिन बरामद नहीं हो सका. मालूम हो कि सपहा गांव निवासी सुबोध यादव की 22 वर्षीय पुत्री रश्मि लता स्नान के दौरान डूब गयी थी.

एग्जाम में नकल नहीं करने देने पर शिक्षक को पीटा

खिजरसराय. गया अभियंत्रण महाविद्यालय में आठवें सेमेस्टर की परीक्षा के बाद पास स्थित गोपाल ढाबा में चाय पी रहे जहानाबाद के सहायक प्राध्यापक शशि कुमार से कॉलेज के स्टूडेंट्स ने मारपीट की है. शशि कुमार यहां इनविजीलेटर के रूप में परीक्षा में आये थे.मारपीट के इस मामले में शशि कुमार ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में दर्शन कुमार, शिव गुप्ता, आदिल कुमार, सत्यम कुमार, अभय कुमार सहित अन्य चिह्नित युवकों को आरोपित बनाया है. सहायक प्राध्यापक शशि कुमार के अनुसार समय शिक्षक लालू कुमार और विजय कुमार भी उनके साथ उपस्थित थे. इसी दौरान परीक्षा में चोरी न चलने देने से नाराज युवकों ने हंगामा कर मारपीट कर दी. शशि कुमार भी इसी विद्यालय से इंजीनियरिंग की परीक्षा पास कर सहायक प्राध्यापक बने हैं. मारपीट की घटना के बाद स्थानीय अनुमंडल प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने वहां जाकर स्थिति को संभाला. इस प्रकरण के बाद कॉलेज प्रशासन में भी बैठकों का दौर शुरू हो गया है कि इन पास आउट छात्रों पर क्या कार्रवाई की जाये. वहीं स्थानीय थाना में प्राथमिक की दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है कि इस घटना के पीछे मूल कारण क्या था.

नीति आयोग की बैठक में पीयू के कुलपति को किया गया आमंत्रित

पटना. राज्य के विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों में शोध कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नीति आयोग की ओर से 31 अगस्त को दिल्ली में बैठक आयोजित की गयी है. इस बैठक में देशभर से कुल 19 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को आमंत्रित किया गया है. राज्य से पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार को बैठक में आमंत्रित किया गया है. बैठक की अध्यक्षता नीति आयोग के सदस्य (विज्ञान एवं तकनीक) डॉ वी के सारस्वत करेंगे. पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी ने बताया कि बैठक में राज्य के विश्वविद्यालय एवं संस्थानों में वर्तमान परिदृश्य में शोध एवं विकास से जुड़े मुद्दों एवं चुनौतियों पर विमर्श किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बैठक से राज्य के विश्वविद्यालय में शोध एवं विकास की संस्कृति को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

चोरी गयी ट्रैक्टर को पुलिस ने किया बरामद

मांझी. भलुआ बुजुर्ग पंचायत के मुखिया दीपक मिश्रा के दरवाजे से रविवार को चोरी गयी ट्रैक्टर को पुलिस ने दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर नहर किनारे से सोमवार की रात बरामद कर लिया है. मुखिया दीपक मिश्रा ने मांझी थाने में चोरी की घटना की शिकायत की. उसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. सोमवार की देर रात पुलिस को दाउदपुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर होने की खबर मिली. उसके बाद मांझी पुलिस ने इसकी सूचना दाउदपुर पुलिस को दी. पुलिस ने ट्रैक्टर का पीछा किया. जिसकी भनक लगते चोर इनायतपुर नहर के समीप ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया.

नदी में डूबे युवक का मिला शव

दरियापुर. थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में एक युवक नदी में नहाने के क्रम में सोमवार के सुबह डूब गया. जिसका शव मंगलवार की सुबह नदी किनारे से मिला.अकबरपुर गांव निवासी मिथिलेश ठाकुर के 32 वर्षीय पुत्र सतीश ठाकुर उर्फ मियां जी सोमवार की सुबह अकबरपुर पुल के पास नदी में स्नान करने गया. वहां जब नदी में डुबकी लगाया, लेकिन वह बाहर नही लौटा तो गांव के लोग नदी में छलांग लगाया. काफी खोजबीन के बावजूद कुछ भी पता नही चला. तब शव नदी के पानी में फूलकर किनारे लग गया. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सुभाष पांडेय के साथ शव को खोजने में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस भी लगी थी.

कक्षा में टूट कर गिरा पंखा, छात्रा चोटिल

रोसड़ा. ललित मध्य विद्यालय थतिया में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया. स्कूल की आठवीं कक्षा में छात्राएं उपस्थित थीं. शिक्षक भी मौजूद थे. इसी दौरान पंखा टूट कर नीचे गिर गया, जिसमें छात्रा प्रियंका कुमारी चोटिल हो गयी, मौके पर बच्चों का चिकित्सा जांच कर रहे दल के कर्मी ने उसे दवा उपलब्ध करायी. संयोगवश रहा कि छात्राएं बेंच पर बैठी हुई थीं, उसके बगल में पंखा गिरा. अगर यह पंखा छात्रा के सिर पर गिरता, तो बड़ा हादसा हो सकता था. शिक्षक संघ के अध्यक्ष कुमार रजनीश ने बताया कि काफी दिनों से कक्षा में पंखा लगा हुआ था, जिसकी देखभाल नहीं की जा रही थी.

घर में लगी आग, सामान जल कर राख

नीमचक बथानी. प्रखंड क्षेत्र की नैली पंचायत अंतर्गत कबीरपुर गांव में सोमवार की रात एक घर में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि कबीरपुर गांव निवासी प्रमोद पासवान के घर में अचानक आग लग गयी. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि अज्ञात कारणों से लगी आग में घर में रखा अनाज, कपड़ा व बर्तन समेत कई जरूरी सामान जल गये. वहीं घर में बंधे दो मवेशी भी बुरी तरह जलकर जख्मी हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी विजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदय कुमार ने मंगलवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली तथा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया.

रक्सौल-दानापुर मेमू का सुगौली तक विस्तार

समस्तीपुर. मुजफ्फरपुर के रास्ते चलने वाली 15515/16 रक्सौल- दानापुर मेमू एक्सप्रेस का सुगौली तक विस्तार दिया गया है. यह ट्रेन रक्सौल से रवाना होने के बाद रामगढ़वा में भी रुकेगी. 15515 सुगौली रक्सौल दानापुर मेमू रामगढ़वा में 5.25 बजे आयेगी. सुगौली से यह ट्रेन सुबह 5:10 में खुलेगी. इधर, दानापुर से आने वाली ट्रेन रक्सौल से खुलने के बाद रामगढ़वा में 21.45 में आयेगी. एक मिनट रुकने के बाद 21.46 में रवाना होगी. सुगौली यह ट्रेन रात के 10:30 में आयेगी. रक्सौल में आने का टाइम रात में 8:55 में रखा गया है, जबकि 9.10 में वहां से खुलेगी. वहीं 15515 सुगौली रक्सौल- दानापुर मेमू रक्सौल में सुबह 5:45 से आयेगी और 6:00 बजे रवाना होगी. नये रूट के अनुसार परिचालन की तिथि जल्द घोषित की जायेगी.

मारपीट मामले का आरोपित गिरफ्तार

बिस्फी . धेपुरा गांव में मारपीट के मामले में औंसी ओपी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एएसआई मुख्तार अहमद एवं मो इरफान ने छापेमारी कर आरोपित कृष्णदेव यादव को गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि छापेमारी में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. बाकी आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी होगी.

पंडई नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत

गौनाहा. थाना क्षेत्र के मुरली भरहवा गांव की समीप पंडई नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. वही एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं. बताया जाता है कि मंगलवार को नौ बजे दिन में पंडई नदी में स्नान करने के क्रम में मुरली गांव निवासी मुनीर अंसारी का 18 वर्षीय पुत्र अफजाल अंसारी डूब गया और लापता हो गया. चार घंटा लगातार ढूंढ़ने के बाद भी शव नहीं मिला है. लोगो ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. लेकिन चार घंटा बाद भी रेस्क्यू टीम नही पहुंची. इसको लेकर मृतक के परिजन व ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं. गौनाहा पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है, तीन घंटे बाद अंचलाधिकारी भी वहां पहुंचे.,लेकिन एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची है.

विभिन्न कांड में चार गिरफ्तार

हरसिद्धि . थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर विभिन्न कांडों में चार लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चारों आरोपी को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में जितेंद्र महतो, भगवान महतो, आशकर्ण सहनी तीनों साकिन भादा के निवासी बताए जाते हैं. वहीं आरोपी लालबाबू पटेल शामिल है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि चारों आरोपियों को छापेमारी कर सोमवार की रात्रि थाना लाया गया और मंगलवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

BJP के कई नेताओं की बढ़ी सुरक्षा, सम्राट चौधरी को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा

बिहार में BJP के कई नेताओं की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. सम्राट चौधरी को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा मिली है. विजय सिन्हा को CRPF की सुरक्षा दी गई है.

जहानाबाद में बुजुर्ग की हत्या के तीन दिन बाद शव बरामद

जहानाबाद में बुजुर्ग की हत्या के तीन दिन बाद शव बरामद किया गया है. मखदुमपुर थाना क्षेत्र के इककील गांव का यह मामला है. अंधविश्वास के चक्कर में एक व्यक्ति की हत्या हुई है.

मधेपुरा में सड़क हादसे में चार की मौत, आठ जख्मी

मधेपुरा में सड़क हादसे में चार की मौत हो गई. वहीं, आठ लोग जख्मी हो गए. घटना मंगलवार सुबह की है. घटना चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भटगामा उदाकिशुनगंज मुख्य मार्ग एसएच-58 की है.

सीएम नीतीश कुमार पहुंचे नालंदा, एनओयू के नए भवन का किया उद्घाटन

सीएम नीतीश कुमार नालंदा पहुंच चुके है. इन्होंने यहां एनओयू के नए भवन का उद्घाटन किया.

सड़क के संवेदनशील क्षेत्रों में चला चेकिंग अभियान

भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने नवादा, नगर, मुफस्सिल, गजराजगंज, कृष्णगढ़ क्षेत्र गिद्धा, कोईलवर थाना उदवंत नगर थाना आदि क्षेत्र में तथा विशेष कर हाईवे और सड़क के संवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग किया,चेकिंग के दौरान उन्होंने एक पेट्रोलिंग के एक एएसआई तथा ड्राइवर को निलंबित करते हुए, उनसे स्पष्टीकरण पूछा है, तो वहीं एक होमगार्ड और तीन डीएपी जो बाजार समिति (नवादा) के आसपास बढ़िया से पैदल गस्ती कर रहे थे, उन्हें पुरस्कृत किया है.

भोजपुर में सतर्क पुलिसिंग को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक भोजपुर प्रमोद कुमार यादव के द्वारा रात्रि कालीन थाना गस्ती, डायल 112, पैदल गस्ती आदि की चेकिंग की गई. इसमें कुछ लापरवाही करने वाले को चेतावनी दी गई तथा बढ़िया काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया.

बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. यह मामला बखरी थाना क्षेत्र के चब्बी गांव का है.

गोपालगंज में SBI की मुख्य शाखा में लगी आग, मौके पर मची अफरा- तफरी

गोपालगंज जिले में मौनिया चौक स्थित SBI की मुख्य शाखा में मंगलवार को आग लग गई. इसके बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

स्थापना के 36 साल बाद एनओयू को आज मिलेगा अपना भवन, सीएम करेंगे उद्घाटन

शिलान्यास के करीब 53 महीने बाद नालंदा में बन कर तैयार नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) के भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार करेंगें

किशनगंज में नदी में डूबकर किशोर की मौत, इलाके में पसरा मातम

किशनगंज जिले में नदी में डूबकर किशोर की मौत हो गई. इसके बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के गुणा-चौरासी के पास महानंदा नदी में यह हादसा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें