लाइव अपडेट
गिरिडीह में जेवर व्यवसायी से हथियार के बल पर जेवरात समेत पांच लाख की लूट
गिरिडीह : बिरनी थाना इलाके के भरकट्टा के रहने वाले जेवर व्यवसायी रंजीत स्वर्णकार के साथ लूटपाट हुई है. अज्ञात अपराधियों ने बराकर नदी के लुरुनगो घाट गरागुरो के रास्ते में इस घटना को अंजाम दिया है. भुगतभोगी रंजीत ने बताया कि वह बुधवार को डुमरी की ओर से अपना व्यवसाय कर वापस बाइक से घर वापस लौट रहे थे. जैसे ही बराकर नदी के लुरुनगो घाट पुल गरागुरो के समीप पहुंचे, पहले से घात लगाकर बैठे दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें हाथ दिया. जैसे ही उन्होंने अपनी बाइक को रोकी, तो एक अपराधी ने रिवाल्वर निकालकर कनपटी में सटा दिया. जबकि दूसरा अपराधी बाइक की चाभी लेकर डिक्की खोला और उसमें करीब 2100 रुपये व पांच लाख के सोना- चांदी की जेवरात तथा एक मोबाइल व बाइक की चाभी लेकर डुमरी की ओर फरार हो गया. इस घटना के बाद उन्होंने किसी तरह पुल के पास से बाइक को धक्का देते हुए करीब दो किलोमीटर पैदल चल कर मुख्यमार्ग पर पहुंचा और फिर स्थानीय ग्रामीण और परिजनों को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद रंजीत के परिजनों ने घटना की सूचना बिरनी थाना को दिया. सूचना मिलने के बाद बिरनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच- पड़ताल में जुट गई. इस बाबत बिरनी थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
गिरिडीह में चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर हुई धुनाई, पुलिस ने छुड़ाया
गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के कोर्ट रोड़ स्थित बीज भंडार में एक युवक को मोबाइल चोरी के संदेह पर दुकानदार ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. इतना ही नहीं, दुकानदार ने युवक को अपने ही दुकान में रस्सी से बांध कर रखा हुआ था. हालांकि, जैसे ही इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को मिली, तो नगर थाना पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को छुड़ा कर अपने साथ थाना ले गयी. घटना के संबंध में बताया गया कि शहर के कोर्ट रोड़ स्थित एक बीज भंडार में पिछले एक माह पूर्व मोबाइल की चोरी हुई थी. दुकानदार को संदेह था कि उक्त युवक द्वारा ही मोबाइल की चोरी की गयी है. हालांकि, युवक ने कहा कि वह चोर नहीं है. सामान खरीदने के लिए बाजार आया हुआ था, लेकिन दुकानदार ने उसकी एक नहीं मानी और उसे पकड़ कर सबसे पहले रस्सी से बांध दिया और फिर उसकी जमकर धुनाई कर दी. घटना के बाद काफी संख्या में आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. किसी ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले दुकानदार को फटकार लगाते हुए युवक को अपने साथ थाना ले गयी.
पलामू में तीन सड़क लुटेरे गिरफ्तार, दो बाइक बरामद
पलामू : पुलिस ने तीन सड़क लुटेरे को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ऋषभ गर्ग के निर्देश पर सतबरवा थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी दल-बल के साथ पाटन थाना क्षेत्र के सिक्की गांव से सड़क लुटेरों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों पर कई सड़क लूटकांड को अंजाम देने का आरोप हैं. छापामारी के दौरान पुलिस को दो लूट की बाइक भी बरामद हुई है.
गुमला शहर में विधवा से तो जारी में छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म किया
गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला शहर से सटे एक गांव की 60 वर्षीय वृद्ध विधवा महिला के साथ दो युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्म के बाद पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी देने से पीड़िता काफी डरी व सहमी थी. लेकिन, हिम्मत कर पीड़िता ने गुमला थाना पहुंचकर दो युवक उमेश गोप व कुडू बड़ाइक पर दुष्कर्म का आरोप लगायी. जानकारी मिलते ही पुलिस जांच-पड़ताल शुरू करते हुए दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी है. दूसरा मामला जारी प्रखंड का है. एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुनीत एक्का को गिरफ्तार कर लिया.
रामगढ़ में नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के प्रयास मामले में पिता को 10 साल की सजा
रामगढ़ : पोस्को एक्ट मामले की सुनवाई के लिए गठित फास्ट कोर्ट ने बुधवार को नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में पिता को 10 साल की सजा सुनाई. साथ ही 80 हजार का जुर्माना भी लगाया. जिला जज प्रथम शेषनाथ सिंह की अदालत ने स्पेशल पोस्को एक्ट 20/22 वेस्ट बोकारो कांड संख्या 88/22 के दोषी करार दिये गये पीड़िता के पिता को सजा सुनाई. जिसमें 4/18 पोस्को एक्ट में 10 वर्ष व 20 हजार रुपये जुर्माना. जुर्माना नहीं देने पर एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास, 10 पोस्को एक्ट के तहत सात वर्ष की सजा तथा 20 हजार रुपये जुर्माना. जुर्माना नहीं देने पर एक वर्ष की अतिरिक्त सजा, 12 पोस्को एक्ट के तहत तीन वर्ष की सजा तथा 20 हजार रुपये जुर्माना. नहीं देने पर छह माह का अतिरिक्त कारवास तथा आईपीसी की धारा 45 के तहत पांच वर्ष की सजा तथा 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना नहीं देने पर एक वर्ष के अतिरिक्त कारावास की सजा दी गई है. घटना 15 मई, 2022 की है. केस के जांच अधिकारी राजेश कुमार राय द्वारा न्यायालय में घटना के संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत किया गया. सरकार व पीड़िता की ओर से लोक अभियोजक आलोक कुमार ने पक्ष रखा.
रांची के बेड़ो से लापता रिटायर्ड आर्मी की हत्या, भरनो से मिला शव
गुमला : भरनो थाना क्षेत्र के मलगो नदी से मिले अज्ञात व्यक्ति की शव की पहचान बुधवार की देर शाम को भरनो पुलिस द्वारा कर लिया गया. शव की पहचान रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र के टिकराटोली निवासी सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त जवान जॉन क्रिस्टोफर लकड़ा (70 वर्ष) के रूप में किया गया. शव की शिनाख्त मृतक के पुत्र शिशिर लकड़ा ने भरनो थाना पहुंचकर किया है. मृतक के पुत्र शिशिर लकड़ा ने बताया कि उनके पिता पिछले चार दिनों से घर से लापता थे. मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता का भरनो के मलगो का रहने वाले एक युवक से परिचय था. वह उनके पिता के कार का चालक भी था. इसलिए उनके पिता अक्सर मलगो गांव आना-जाना करते थे. चार दिन पूर्व भी उक्त युवक के साथ ही पिता को बेड़ो में देखा गया था. उसके बाद से ही पिता लापता थे. थानेदार कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.
बोकारो में स्टेटिक सर्विलांस टीम ने वाहन से 1.10 लाख रुपये किये जब्त
नावाडीह : डुमरी उपचुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों पर चेकनाका लगाकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान प्रतिनियुक्त स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) सभी छोटे- बड़े वाहनों के साथ लग्जरी वाहनों की तलाशी की जा रही है. बुधवार को भी सभी चेकनाकों पर एसएसटी द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में नावाडीह प्रखंड के आहरडीह मोड़ चेकनाका से वाहन जांच के दौरान प्रतिनियुक्त स्टेटिक सर्विलांस टीम ने एक वाहन की जांच की. जांच के दौरान बैग से 01 लाख 10 हजार रुपए बरामद किया गया. वाहन पर सवार व्यक्ति मो सुल्तान अंसारी द्वारा राशि से संबंधित कोई दस्तावेज टीम के समक्ष पेश नहीं किया गया. जिसके बाद राशि को टीम द्वारा जब्त कर लिया गया. इस संबंध में एसएसटी टीम के नोडल पदाधिकारी सह एसडीओ, बेरमो शैलेस कुमार ने बताया कि गिरिडीह जिले के पचम्बा निवासी मो सुल्तान अंसारी के वाहन में आहरडीह मोड़ चेकनाका से जांच के दौरान टीम को बैग से एक लाख 10 हजार रुपए बरामद हुआ. राशि से संबंधित कोई दस्तावेज एवं साक्ष्य पेश नहीं करने के कारण राशि को टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है. इस मामले की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो, व्यय प्रेक्षक डुमरी विधानसभा, निर्वाची पदाधिकारी डुमरी विधानसभा समेत अन्य को दी गई.
डुमरी में असददुद्दीन ओवैसी की सभा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
डुमरी : एआईएमआईएम के प्रत्याशी मोबिन रिजवी के पक्ष में डुमरी आये राष्ट्रीय अध्यक्ष असददुद्दीन ओवैसी की चुनावी सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे. बता दें कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर यहां पहुंचे ओवैसी ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
झारखंड के 12 पुलिस इंस्पेक्टर्स का भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में हुआ तबादला
रांची : झारखंड के 12 पुलिस इंस्पेक्टर्स का तबादला हुआ है. सभी इंस्पेक्टर्स को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में ट्रांसफर किया गया है. इस संबंध में महानिदेशक एवं पुलिस निरीक्षक के आदेशानुसार पुलिस उप महानिरीक्षक (कार्मिक) ने आदेश जारी किया है.
पुलिस निरीक्षक : कहां थे : कहां गये
कामेश्वर प्रसाद चौधरी : चतरा जिलाबल : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची
सुशील कुमार : साइबर थाना (अप0अनु0वि0) : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची
विक्रम प्रताप सिंह : देवघर जिलाबल : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची
रूपेश कुमार सिंह : रेल जमशेदपुर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची
लक्ष्मण प्रसाद : चाईबासा जिलाबल : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची
रोहित कुमार सिंह : हजारीबाग जिलाबल : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची
बसंत कुमार : जेपीए, हजारीबाग : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची
मनोज कुमार-वन : विशेष शाखा, रांची : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची
विजय रंजन कुमार : जेपीए, हजारीबाग : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची
कल्याण विरुली : विशेष शाखा, रांची : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची
अजय कुमार साहू : विशेष शाखा, रांची : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची
श्रीनिवास कुमार : जेएपीटीसी, पदमा, हजारीबाग : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची.
चरही पुलिस ने स्क्रैप लदे पिकअप वैन को पकड़ा, तीन आरोपी गिरफ्तार
चरही (हजारीबाग), आनंद सोरेन : हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र स्थित 15 माईल से चरही पुलिस ने चेकिंग के दौरान मंगलवार 29 अगस्त, 2023 को स्क्रैप लदे एक पिकअप वैन को पकड़ा. इस दौरान चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर मांडू से एक पिकअप वैन स्क्रैप लाद कर हजारीबाग की ओर जा रहा है. इसका सत्यापन करने के लिए चरही पुलिस ने सीमा क्षेत्र के 15 माईल के एंटी क्राइम चेकिंग लगायी. चेकिंग के दौरान पिकअप वैन को रोका गया और उसमें लदे स्क्रैप की सत्यापन की गई. साथ ही उसमें सवार तीन लोगों से स्क्रैप के बारे में पूछा किया गया, तो तीनों ने स्क्रैप चोरी का बताया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में प्रवीण कुमार जायसवाल (25 वर्ष) पिता स्वर्गीय चंद्रनंदन चौधरी, अभिषेक कुमार शर्मा (22 वर्ष) पिता दिनेश शर्मा और धीरज कुमार सिंह (19 वर्ष) पिता हरिनारायण सिंह मुख्य है. तीनों रामगढ़ जिले के विकास नगर का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया.
सिंदरी की बिटिया गीतांशी ने पीएम मोदी को बांधी राखी
सिंदरी : रक्षाबंधन के अवसर पर सिंदरी की बिटिया गीतांशी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधी. बच्चियों का एक दल बुधवार को प्रधानमंत्री को राखी बांधने पहुंचा था. उसमें गुड़गांव की एमएम पब्लिक स्कूल में पढ़नेवाली गीतांशी सिंह भी शामिल थी. प्रधानमंत्री ने गीतांशी को प्यार से गले भी लगाया. बातें भी की और आशीर्वाद भी दिया. बता दें कि शहरपुरा स्थित कल्पना टॉकिज, सिंदरी के प्रबंधक वशिष्ठ नारायण सिंह की पोती है गीतांशी. वशिष्ट नारायण के दूसरे बेटे गुड़गांव में कार्यरत राघवेंद्र की पुत्री है गीतांशी सिंह. गीतांशी द्वारा पीएम मोदी को राखी बांधने को लेकर सिंदरी के लोगों में खुशी का माहौल है.
बरहरवा-फरक्का मुख्य मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त कार में लगी आग, जिंदा जला युवक
बरहरवा (साहिबगंज) : पश्चिम बंगाल के फरक्का की ओर से झारखंड के बरहरवा की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार बोनीडांगा गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसके साथ ही कार में अचानक आग लग गयी. जिससे कार चला रहे युवक की जलकर मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बरहरवा थाना पुलिस को सूचित किया. पुलिस और ग्रामीणों के पहुंचते ही कार पूरी तरह जलकर खाक हो गयी. जानकारी के अनुसार, कार फरक्का की ओर से आ रही थी, तभी बोनीडांगा के समीप दाएं तरफ एक पेड़ से टकरा गयी और कार खेत में नीचे जा गिरी. सड़क किनारे नीचे गिरने के बाद कार का गेट लॉक हो गया और चालक का पैर भी स्टियरिंग में फंस गया. चालक ने निकलने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह निकल नहीं सका और अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गयी. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के फरक्का थाना क्षेत्र अंतर्गत शिकारपुर निवासी सुशेन शेख (40 वर्ष) के रूप में की गयी है. बंगाल आरटीओ में ये कार मुकीम अख्तर के नाम से रिजस्टर्ड है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप कुमार उरांव, इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अशोक दास, बरहरवा थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून, एसआई रमाशंकर प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.
गुमला में सड़क हादसे में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, चिरी ग्राम निवासी पिंटू उरांव (30) व सोनगरा ग्राम निवासी जीतन उरांव (28) दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर चिरी से जीतन का गांव सोनगरा आ रहे थे. इसी दौरान सड़क के किनारे खड़े बॉक्साइट ढोने वाले ट्रक से बाईक की टक्कर हो गई.
धनंजय यादव और निरंजन तांती हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार
सिंदरी (धनबाद), अजय कुमार उपाध्याय : धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र के सिंह नगर स्थित गुलगुलिया पट्टी में 19 जनवरी 2023 को धनंजय यादव गुट और रामबाबू धिक्कार गुट के बीच हुए खूनी संघर्ष में निरंजन तांती की मौत हो गई थी. इस मामले के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
झारखंड पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, डुमरी उपचुनाव में कर रहे प्रचार
गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को झारखंड में हैं. वह डुमरी उपचुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए आए हैं. असदुद्दीन ओवैसी को सुनने के लिए भारी भीड़ जुटी है. ओवैसी ने डुमरी के केबी हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने आए हैं.
पश्चिमी सिंहभूम में आपसी झगड़े में पति ने सिर पर मारा डंडा, पत्नी की मौत
मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम), राधेश सिंह राज : पश्चिमी सिंहभूम के आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़ना गांव के दाउद कंडुलना ने अपनी पत्नी सुगंती कंडुलना (35 वर्ष) की डंडे से मारकर हत्या कर दी. घटना मंगलवार देर शाम की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी मंगलवार को आनंदपुर साप्ताहिक हाट गए थे. शाम को घर पहुंचने के बाद दोनों में किसी बात पर विवाद हो गया. गुस्से में आकर पति ने घर का दरवाजा बंद करने वाली लकड़ी से सुगंती के सिर पर वार कर दिया. सुगंती बुरी तरह घायल हो गई. घटना की सूचना पर आनंदपुर पुलिस कुड़ना पहुंची और सुगंती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर ले गई. जांच के बाद चिकित्सकों ने सुगंती को मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवयश्यक कार्रवाई में जुट गई है. आरोपी पति दाउद कंडुलना को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि भाई-बहन के अटूट प्रेम, स्नेह और विश्वास के पावन पर्व रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में खुशियां लाए. आप सभी स्वस्थ रहें, सुखी रहें और समृद्ध रहें, यही कामना करता हूं.
पहली बार बीआइटी के सभी कैंपस के विद्यार्थियों को मिलेगी एक साथ डिग्री
बीआइटी मेसरा का 33वां दीक्षांत समारोह एक अक्तूबर को जीपी बिरला ऑडिटोरियम में मनाया जायेगा. इस वर्ष पहली बार संस्थान के सात कैंपस - बीआइटी मेसरा, पटना, देवघर, लालपुर एक्सटेंशन, नोएडा, जयपुर और यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के 2818 विद्यार्थियों को एक-साथ डिग्रियां बांटी जायेगी. यह जानकारी मंगलवार को बीआइटी मेसरा के एग्जाम कंट्रोलर डॉ संजय कुमार झा ने दी.
बाबू लाल मरांडी और भानु प्रताप शाही आज करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित
डुमरी उपचुनाव नजदीक है. इसे लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ने ताकत झोंक दी है. इसी के तहत आज बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ससारखो, मंडल के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. ये कार्यक्रम अपराह्न 12बजे आयोजित होगा. जबकि उससे पहले सुबह 11.30 बजे नवाडीह में भानु प्रताप शाही बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
उत्कृष्ट मुखिया को सम्मानित करेगा झारखंड राज्य खाद्य आयोग
झारखंड राज्य खाद्य आयोग के स्थापना दिवस नौ दिसंबर को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के क्रियान्वयन और निगरानी में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले मुखिया को सम्मानित किया जायेगा. राज्य के सभी मुखिया को अपने दायित्वों के प्रति जागरूक और प्रेरित करने के उद्देश्य से ही खाद्य आयोग ने राज्य के सभी जिलों के मुखिया को सम्मानित करने का निर्णय लिया है. सभी जिलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले मुखिया को सम्मानित किया जायेगा. राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने मंगलवार को आयोग कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुखिया के चयन का मापदंड निर्धारित करने के लिए 23 अगस्त को आयोग कार्यालय बैठक हुई थी. इसमें कई संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थें. उन्होंने बताया कि विस्तृत विचार विमर्श के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुखिया के चयन के लिए आठ मापदंड तय किये गये हैं.