12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live: बड़कागांव के अमीनेश कुमार का राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हुआ चयन

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ..

लाइव अपडेट

बड़कागांव के अमीनेश कुमार का राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हुआ चयन

Jharkhand Breaking News Live: बड़कागांव के अमीनेश कुमार का राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हुआ चयन
Jharkhand breaking news live: बड़कागांव के अमीनेश कुमार का राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हुआ चयन 1

बड़कागांव : हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत अंबाजीत निवासी जयप्रकाश सिंह के पौत्र व सतीश सिंह के पुत्र अनिमेष कुमार का नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) बेंगलुरु में चयन हुआ. अनिमेष की प्रारंभिक शिक्षा हजारीबाग एंजेल स्कूल से हुई. यहां से उन्होंने दसवीं पास की है. अनिमेष शुरू से ही क्रिकेट के प्रति ज्यादा रुचि रखता था जिस कारण अपने अभिभावकों को पढ़ाई में कम रुचि की बात बतलाता था. अनिमेष शुरू से ही स्कूल क्रिकेट मैच में भाग लेना प्रारंभ किया और धीरे-धीरे आज इस मुकाम तक पहुंचा है. अनिमेष के एनसीए में चयन से गांव व प्रखंड में खुशी की लहर है. एनसीए चयन मैच के प्रथम पाली में ही अनिमेष ने 297 रन बनाकर एनसीए-बी को 88 रन से जीत दिलाई.

गिरिडीह के देवरी में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, सड़क जाम

देवरी : गिरिडीह जिला अंतर्गत चतरो- जमुआ मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के बिलोटांड़ गांव के पास सड़क दुर्घटना में मकडीहा गांव के 24 वर्षीय युवक टिंकू यादव उर्फ कारु यादव की मौत हो गयी. बताया गया कि देवरी थाना क्षेत्र की नेकपुरा पंचायत अंतर्गत मकडीहा गांव निवासी बंशी यादव का पुत्र टिंकू यादव शुक्रवार की शाम जरूरी कार्य से चतरो बाजार गया था. रात में वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था. इसी क्रम में मकडीहा के पास ट्रक की चपेट में आ गया. इस घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इधर, युवक की मौत की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने चतरो- जमुआ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सूरज कुमार के नेतृत्व में देवरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर ग्रामीणों ने शव को उठाने से रोक दिया. बताया गया कि मृतक टिंकू सूरत में रहकर मजदूरी करता था. गुरुवार को ही वह सूरत से अपने गांव लौटा था. इधर, सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत से परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल हो गया है. घटना की सूचना पर मौके पर कांग्रेस नेता धोकल दास ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

झारखंड कैबिनेट की बैठक छह सितंबर को

रांची: झारखंड कैबिनेट की बैठक छह सितंबर को होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि कैबिनेट (मंत्रिपरिषद्) की बैठक छह सितंबर को शाम 4 बजे से प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद् कक्ष में होगी.

मनीष देसाई ने पीआईबी के प्रधान महानिदेशक का संभाला पदभार

रांची: भारतीय सूचना सेवा (IIS) 1989 बैच के वरिष्ठ अधिकारी मनीष देसाई ने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया. इससे पहले मनीष देसाई केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक थे.

गिरिडीह में इलाज के दौरान प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा, डॉक्टरों पर लगाया गंभीर आरोप

गिरिडीह: चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु इकाई केंद्र में एक बार फिर से इलाज में लापरवाही बरतने के कारण प्रसूता की मौत हो गयी है. प्रसूता की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया है. मृतका की पहचान लीलावती देवी (पति राहुल कोल) सदर प्रखंड के पालमो के दुद्धीटांड़ निवासी के रूप में की गयी है.

सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर शिल्पकारों के गांव पहुंचे उपायुक्त, विशेष शिविर का आयोजन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर जमशेदपुर के बोड़ाम प्रखंड स्थित अंधारझोर गांव में जिला प्रशासन की टीम पहुंची. मुख्यमंत्री ने ये आदेश ग्रामीणों को आवास, पेंशन, राशन समेत अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की जानकारी मिलने के बाद दिया था.

गैंगस्टर प्रिंस खान के घर की कुर्की जब्ती के लिए पहुंची पुलिस

वासेपुर में गैंगस्टर प्रिंस खान के घर कुर्की जब्ती के लिए पहुंची पुलिस चुकी है. इस वजह से बड़े पैमाने पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. घर के आस-पास के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. ज्ञात हो कि गैंगस्टर प्रिंस खान लगातार व्यवसायियों, चिकित्सकों से रंगदारी की मांग कर रहा था. वहीं उसके गुर्गे भी लगातार फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. फिलहाल प्रिंस खान पिछले दो वर्ष से फरार चल रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि उसने फर्जी पासपोर्ट के जरिये भारत छोड़ दिया है और यूएई में छिपकर रह रहा है.

विष्णु अग्रवाल, छवि रंजन समेत अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर

ईडी ने जालसाज़ी कर ज़मीन ख़रीद बिक्री के मामले में विष्णु अग्रवाल, छवि रंजन, प्रेम प्रकाश सहित अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है.

झारखंड हाईकोर्ट ने प्रदीप यादव की याचिका खारिज की

महिला के साथ यौन शोषण के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने पौड़ेयाहाट से विधायक प्रदीप यादव को बड़ा झटका दिया है. दरअसल जस्टिस सुभाष चंद्र की कोर्ट ने प्रदीप यादव की याचिका को खारिज कर दिया है.

ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को जारी किया समन

जमीन घोटाला मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तीसरी नोटिस जारी किया है. जानकारी के मुताबिक ईडी ने फिर 9 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है. फिलहाल सीएम हेमंत सोरेन अभी मुंबई में हैं जहां वो इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेंगे.

जमीन और खनन घोटाला में आज दायर होगा आरोप पत्र

दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री और अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) द्वारा शुक्रवार को आरोप पत्र दायर किया जायेगा. जमीन के मामले में व्यापारी विष्णु अग्रवाल, रांची के पूर्व उपायुक्त और पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश सहित अन्य लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया जायेगा. छवि रंजन के खिलाफ इससे पहले बरियातू स्थित सेना की जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में आरोप पत्र दायर किया जा चुका है.

वहीं, साहिबगंज में अवैध खनन के मामले में कृष्णा साहा व अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया जायेगा. जबकि, इसी मामले में पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया जा चुका है. उल्लेखनीय है कि आरोप पत्र गुरुवार को ही दायर किये जाने की तैयारी थी, लेकिन रक्षा बंधन होेने के चलते अब शुक्रवार को आरोप पत्र दायर किया जायेगा.

मनरेगा घोटाले में ईडी ने एसीबी से मांगी रिपोर्ट

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने चाईबासा में हुए 28 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाले को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से रिपोर्ट मांगी है. इसके लिए इडी के अधिकारियों ने एसीबी को पत्र लिखा है. इसमें मनरेगा घोटाले से जुड़े मामले में दर्ज प्राथमिकी की प्रति, केस में आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में दर्ज चार्जशीट और केस के अनुसंधान से संबंधित पूरी रिपोर्ट मांगी गयी है. उल्लेखनीय है कि हाइकोर्ट ने मंगलवार को मनरेगा घोटाले में इडी से जांच कराने का निर्देश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें