24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News : गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के आवास में बेरमो थाने की पुलिस ने की जांच

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के आवास में बेरमो थाने की पुलिस ने की जांच

बेरमो : पांच सितंबर को डुमरी में होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार तीन सितंबर की देर शाम को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के बेरमो स्थित मकोली आवासीय कार्यालय में जांच के लिए बेरमो थाने की पुलिस पहुंची. लेकिन, पुलिस को यहां किसी प्रकार की कोई भी चीज बरामद नहीं मिली. जिसके बाद पुलिस वापस लौट गयी. सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो ने कहा कि पुलिस सिर्फ एनडीए के लोगों को परेशान कर रही है. पुलिस आईएनडीआईए के नेताओं के जहां भी जांच करें.

सिमडेगा के लचरागढ़ में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

सिमडेगा : कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लचरागढ़ निवासी मनमोहन पंडा के पुत्र विवेक पंडा का लचड़ागढ़ के नारोडेगा जंगल में पेड़ से लटका हुआ शव मिला है. देखे जाने के बाद इसकी सूचना कोलेबिरा पुलिस को दी गयी. थाना प्रभारी प्रभात कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया. थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि लचरागढ़ के नारोडेगा जंगल से विवेक पंडा का दुपट्टे के सहारे पेड़ पर लटका शव बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, विवेक पंडा शनिवार देर रात घर से निकला था. सुबह में उसका शव एक पेड़ से लटकता हुआ पाया गया. जिसके बाद पूरिजन सहित लचरागढ़ के ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गये. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच किए जा रही है. ग्रामीण व परिवार के सदस्यों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

हजारीबाग के टाटीझरिया में स्कॉर्पियो ने पेड़ में मारी टक्कर, नौ घायल

टाटीझरिया : हजारीबाग- बिष्णुगढ़ एनएच-522 टाटीझरिया थाना क्षेत्र के 17 माईल चौक के समीप एक अनियंत्रित तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने सड़क किनारे पेड़ में टक्कर जोरदार मार दी. जिससे वाहन में सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वाहन पर सवार यात्री हजारीबाग से बोकारो लौट रहे थे. इस हादसे के बाद स्थानीय लोग व पुलिस प्रशासन की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल, हजारीबाग भेजा गया. 17 माईल चौक के समीप सड़क में बने गड्ढे के कारण अचानक वाहन चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. जिससे वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घायलों को इलाज के लिए एएसआई रामप्रवेश राय, अशोक सिंह, राजू यादव, सरफुद्दीन अंसारी, अर्जुन राणा, अनिल प्रसाद, चंद्रदेव यादव, बंटी रंजन, मुकेश यादव, राहुल यादव समेत कई राहगीरों के सहयोग से हजारीबाग भेजा गया.

फुसरो-जैना मोड़ मार्ग के पास टैंकर की चपेट में आने से युवक की मौत, घंटों सड़क जाम

फुसरो : बोकारो जिला अंतर्गत फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग के पेटरवार थाना क्षेत्र स्थित एनआर के पास छाई लोड टैंकर (बलकर) की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. मृतक की पहचान हरला थाना क्षेत्र के पचौरा निवासी दिवंगत बसुत मांझी के 31 वर्षीय पुत्र जीतलाल मांझी के रूप में हुई. घायल जीवन दत्ता को 108 एम्बुलेंस से फुसरो स्थित अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग में लगातार हो रहे सडक दुर्घटना पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए सडक जाम कर दिया. साथ ही कई वाहनों का शीशा भी तोड़ दिया. सड़क जाम होने से बीडीए कॉलोज पिछरी समीप से लेकर फुसरो हिंदुस्तान पुल तक वाहनों की कतार लग गयी थी. घटना की सूचना मिलते ही पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार, पेटरवार सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव एवं पुलिस के जवान पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. इसके दो घंटे बाद सड़क जाम हटा.

गिरिडीह के बेंगाबाद में कुएं से मिला नाबालिग छात्रा का शव

गिरिडीह : बेंगाबाद थाना इलाके के सोनबाद गांव के एक कुएं से 13 साल की छात्रा का शव बरामद हुआ है. बताया गया कि छात्रा मॉर्निंग वॉक के लिए सुबह घर से निकली थी. इसी बीच एक कुएं से शव मिलने की जानकारी छात्रा के परिजनों को मिली. यहां आने पर शव की शिनाख्त की. बताया गया कि मृतक सोनबाद निवासी अरविंद सिंह की पुत्री थी. इधर, पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

धनबाद के कालाडीह मोड़ के पास सड़क दुर्घटना, दो लोगों की मौत

Jharkhand Breaking News : गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के आवास में बेरमो थाने की पुलिस ने की जांच
Jharkhand breaking news : गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के आवास में बेरमो थाने की पुलिस ने की जांच 1

गोविंदपुर : धनबाद जिला अंतर्गत गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड कालाडीह मोड़ के समीप पानी टैंकर व कोयला लदे ट्रक के बीच भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों मृतक गोविंदपुर थाना क्षेत्र के निवासी थे. बताया गया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन पलट गए और उसके नीचे दब कर दोनों की मौत हो गई. मृतकों में कंचनपुर पंचायत के बाघमारा गांव निवासी हार्डकोक भट्ठा कर्मी लालमोहन किस्कू (42 वर्ष) एवं पेट्रोल पंप कर्मी कांड्रा निवासी किशन सिंह (60 वर्ष) शामिल हैं. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से जेसीबी मशीन एवं क्रेन के सहारे राहत एवं बचाव कार्य चलाया. एक घंटे के मशक्कत के बाद मृतकों के शव को बाहर निकाला गया. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है. इस दौरान जीटी रोड की दोनों ओर सड़क जाम हो गई थी.

बेबी देवी के पक्ष में सीएम हेमंत सोरेन ने किया शानदार रोड शो

डुमरी विधानसभा उपचुनाव 2023 के लिए प्रचार थमने से पहले आईएनडीआईए की प्रत्याशी झामुमो नेता बेबी देवी के पक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शानदार रोड शो किया. रोड शो में सैकड़ों कारों और बाइकों का काफिला चल रहा था.

पलामू पुलिस ने नकली नोट के कारोबार संलिप्त चार लोगों को किया गिरफ्तार

पलामू पुलिस ने नकली नोट के कारोबार में संलिप्त गिरोह के चार लोगो को 29000 के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. पलामू के सदर एसडीपीओ ऋषभ गर्ग ने बताया कि मेदिनीनगर के ओवर ब्रिज के नीचे स्थित एक चाय दुकान से गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 500 के 58 नकली नोट (29,000 रुपये ) बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने कई खुलासे भी किये हैं.

डुमरी पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन डुमरी विधानसभा में रोड शो करने के लिए पहुंचे. सबसे पहले सीएम हेमंत का हेलीकॉप्टर कॉमर्स कॉलेज डुमरी में उतरा. जहां से वो गाड़ी में बैठकर रोड शो के लिए निकल पड़े. सीएम के साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता, आलमगीर आलम, विधायक अनूप सिंह, डॉ. सरफराज अहमद, सुदिव्य कुमार सोनू के अलावा इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी भी शामिल थे.

पलामू में दो माओवादी गिरफ्तार

पलामू पुलिस ने लेवी के रुपयों के साथ पांच लाख रुपये के साथ दो माओवादियों को गिरफ्तार किया है. दोनों माओवादी नक्सली का नाम हरि यादव और विनोद यादव है. एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देश पर यह कारवाई की गई है. गिरफ्तारी छतरपुर थाना क्षेत्र से हुई है. फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है.

हजारीबाग में विवाहिता ने की आत्महत्या

हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरहद गांव में एक विवाहिता मनीषा कुमारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका मनीषा के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुफस्सिल थाना में प्राथमिक की दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिक में कहा गया है कि पति डबलू गोप, ससुर प्रसादी गोप एवं अन्य सदस्यों ने महिला को फांसी पर लटका कर हत्या कर दी.

साहिबगंज में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव

साहिबगंज के बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत तीनपहाड़ मुख्य मार्ग के चतरा पुल समीप पुलिस ने रविवार सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. पुलिस के अनुसार युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई है. बताया जाता है कि घटना रात करीब 12 बजे की है. इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, थाना प्रभारी निरंजन कच्छप अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

धनबाद में मरीज की मौत पर परिजनों ने जमकर काटा बवाल

असर्फी हॉस्पिटल धनबाद में इलाज के नाम पर व्यापार हो रहा है. ये आरोप एक मरीज की मौत पर परिजनों ने लगाया है. घटना शनिवार रात की है. दरअसल गुलजार बाग के रहने वाले मोहम्मद सरफराज की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद उनके परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा. हंगामा के बाद घटना स्थल पर सदर थाने की पुलिस पहुंची और परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.

डुमरी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज करेंगे रोड शो, तैयारी पूरी

रांची: डुमरी में प्रचार अभियान के अंतिम दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झामुमो की प्रत्याशी बेबी देवी को साथ लेकर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रोड शो करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली है. सीएम एक ओपन रूफ वाहन से पूरे क्षेत्र में रोड शो करते हुए गुजरेंगे. उनके साथ सहयोगी मंत्री व अन्य नेता भी रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें