लाइव अपडेट
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुंबई में अलग-अलग घटनाओं में 35 गोविंदा घायल
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित दही हांडी के दौरान मुंबई के अलग-अलग घटनाओं में 35 गोविंदा घायल हो गए. इन 35 गोविंदाओं में से चार को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीएमसी ने बताया, नौ अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और 22 का ओपीडी में इलाज चल रहा है.
चंद्रयान-3 मिशन की सफल लैंडिंग पर यूके अंतरिक्ष एजेंसी का संदेश
यूके स्पेस एजेंसी के चैंपियन स्पेस डायरेक्टर प्रोफेसर अनु ओझा ओबीई ने एएनआई को बताया, चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र में चंद्रयान -3 की सफल लैंडिंग और हाल ही में लॉन्च किए गए आदित्य-एल 1 सौर मिशन की प्रगति इस बात का सबूत है कि हम नए अंतरिक्ष युग में जी रहे हैं. दुनिया भर की अंतरिक्ष एजेंसियां और कंपनियां चंद्रमा और उससे आगे पर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं.
उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ FIR की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
दिल्ली के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दायर कर तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ उनकी 'सनातन धर्म' के के खिलाफ विवादित टिप्पणी के लिए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. आवेदन में सुप्रीम कोर्ट के पहले के आदेश के संदर्भ में नफरत फैलाने वाले भाषण के लिए स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज नहीं करने की मांग की गयी है.
Tweet
इंडोनेशिया की यात्रा समाप्त कर भारत पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के जकार्ता की अपनी यात्रा के समापन के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे. उन्होंने वहां 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लिया था.
Tweet
दिल्ली के उपराज्यपाल ने भारत मंडपम, राजघाट में तैयारियों का जायजा लिया
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने जी20 शिखर सम्मेलन से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को राजघाट और प्रगति मैदान का दौरा किया. जी20 शिखर सम्मेलन नौ से 10 सितंबर तक प्रगति मैदान के नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र 'भारत मंडपम' में आयोजित किया जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक, राजघाट का निरीक्षण करते हुए उपराज्यपाल ने साफ-सफाई और उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उनके साथ मुख्य सचिव नरेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान, कई गणमान्य व्यक्ति महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट स्थित उनके स्मारक पर जाएंगे.
9-10 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को चढ़ने, उतरने की अनुमति नहीं
जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर नौ और 10 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को चढ़ने या उतरने की अनुमति नहीं होगी. अधिकारियों ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8-10 सितंबर को दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो सेवाएं सुबह चार बजे से शुरू होंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने देर रात कहा कि सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन आठ से 10 सितंबर तक आम जनता के लिए खुले रहेंगे. सुरक्षा कारणों से नौ और 10 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को चढ़ने या उतरने की अनुमति नहीं होगी.
इंडोनेशिया पहुंचे पीएम मोदी, आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार देर रात इंडोनेशिया पहुंचे. बता दें कि पीएम मोदी आज वहां आयोजित आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में शामिल होने गए है. वहां से वह सीधा भारत आएंगे जहां आगामी 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है.
PM Modi arrives in Indonesia to attend East Asia, ASEAN-Indian summits
— ANI Digital (@ani_digital) September 6, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/ZeI9f0ilhV#PMModi #Indonesia #ASEANIndonesia2023 #EastAsiaSummit pic.twitter.com/ug99DkrDc0