16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: झारखंड के मुख्य सचिव और जमशेदपुर डीसी को विशेषाधिकार हनन का नोटिस

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

झारखंड के मुख्य सचिव और जमशेदपुर डीसी को विशेषाधिकार हनन का नोटिस

रांची : राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और वर्तमान में जमशेदपुर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को विशेषाधिकार हनन का नोटिस लोकसभा से जारी किया गया है. दोनों अधिकारियों को लोकसभा की विशेषाधिकार कमेटी की ओर से जारी नोटिस में 21 सितंबरख् 2023 को दोपहर 3:20 बजे संसद भवन के विशेषाधिकार कक्ष में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे की ओर से पांच सितंबर, 2022 को तत्कालीन देवघर उपायुक्त श्री भजंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस लोकसभा को दिया गया था. इसी मामले में राज्य प्रशासनिक प्रमुख के रूप में मुख्य सचिव को भी हाजिर होने को कहा गया है. सांसद श्री दुबे ने उपायुक्त पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. देवघर के तत्कालीन उपायुक्त श्री भजंत्री ने जून 2023 में एक पत्र सांसद श्री दुबे को लिखा था. लोकसभा की विशेषाधिकार कमेटी ने इस पत्र का अध्ययन किया. इसके बाद उपायुक्त पर विशेषाधिकार हनन का मामला चलाने का फैसला लिया है.

सीएम हेमंत सोरेन ने डुमरी उपचुनाव शांतिपूर्ण होने को लेकर सभी को दी शुभकामनाएं

रांची : डुमरी विधानसभा उपुचनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो जाने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी को बधाई दी. कहा कि संपन्न हुए डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मतदान में अपना वोट डालने आये मतदाताओं का उत्साह देखने लायक था. खराब मौसम और बारिश भी डुमरी विधानसभा की जनता के उत्साह में बाधा नहीं बन पायी. डुमरी विधानसभा उपचुनाव के सभी उम्मीदवारों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार. वहीं, बोकारो और गिरिडीह जिला प्रशासन तथा वोटिंग प्रक्रिया में शामिल सभी मतदान कर्मियों को भी हार्दिक आभार के साथ धन्यवाद दिया.

लातेहार- बालूमाथ मार्ग पर खिलाडियों से भरा ऑटो पलटा, एक की मौत, पांच घायल

बालूमाथ : लातेहार- बालूमाथ मुख्य मार्ग पर ओलहेपाट गांव के समीप मंगलवार की देर शाम फुटबॉल मैच खेलकर वापस घर लौट रहे खिलाड़ियों से भरा ऑटो पलट गया. ऑटो पलटने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं पांच गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, ऑटो में सवार सभी लोग कल्याणपुर (लावालौंग) से फुटबॉल मैच खेलकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान ओलहेपाट गांव के पास अनियंत्रित होकर ऑटो ने मवेशी को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया. इससे उसके नीचे दबने से शिव कुमार नायक (20 वर्ष) पिता परमेश्वर नायक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अमित नायक पिता नरेश नायक, मनोहर नायक पिता नरेश नायक, संदीप नायक पिता भुनेश्वर नायक, दीपक नायक पिता बरन नायक व रौशन नायक पिता स्व नंदकिशोर नायक (सभी ग्राम दिरीदाग,बालूमाथ) निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉ सुरेंद्र कुमार की देखरेख में प्राथमिक उपचार किया गया. गंभीर रूप से घायल रोशन नायक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पाकर बालूमाथ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

मनातू जंगल में सुरक्षाबलों ने की छापामारी, गोली समेत नक्सलियों के सामान बरामद

मेदिनीनगर : सीआरपीएफ 134 बटालियन व मनातू पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मनातू के कुंडीलपुर जंगल के पास से एके 47 की गोली व एसएलआर की गोली बरामद किया है. इस दौरान आईईडी व बम बनाने के डेटोनेटर समेत अन्य सामग्री भी छापेमारी में बरामद किया है. इसके साथ जंगल से दवाई, किताब, पोस्टर, दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तु भी बरामद की है. पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली जंगल में शस्त्र, गोली व अन्य सामान छुपा कर रखे हुए हैं. इस सूचना के आधार पर सीआरपीएफ व मनातू पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर इसे बरामद किया.

सैनिक स्कूल तिलैया के शिक्षक मनोरंजन पाठक को मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

Jharkhand Breaking News: झारखंड के मुख्य सचिव और जमशेदपुर डीसी को विशेषाधिकार हनन का नोटिस
Jharkhand breaking news: झारखंड के मुख्य सचिव और जमशेदपुर डीसी को विशेषाधिकार हनन का नोटिस 1

कोडरमा : नई दिल्ली में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सैनिक स्कूल, तिलैया के शिक्षक मनोरंजन पाठक को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया.

सिविल कोर्ट परिसर में अधिकारियों ने लिया सुरक्षा का जायजा

Jharkhand Breaking News: झारखंड के मुख्य सचिव और जमशेदपुर डीसी को विशेषाधिकार हनन का नोटिस
Jharkhand breaking news: झारखंड के मुख्य सचिव और जमशेदपुर डीसी को विशेषाधिकार हनन का नोटिस 2

मेदिनीनगर, प्रकाश रंजन : मंगलवार को सिविल कोर्ट परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव की अगुआई में सिविल कोर्ट के परिसर के सुरक्षा व्यवस्था का जायज लिया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन द्वारा सिविल कोर्ट परिसर का मुआयना किया गया. साथ में उपस्थित डीएसपी ऋषभ गर्ग को उन्होंने सुरक्षा के दृष्टि से कई कदम उठाने के निर्देश दिए. सिविल कोर्ट परिसर में तैनात पुलिस कर्मियों को सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार के चूक नहीं होने और सतर्कता के साथ काम करने का निर्देश दिया. बता दें कि पीडीजे नीरज कुमार श्रीवास्तव तथा एसपी पलामू रेष्मा रमेशन, डीएसपी ऋषभ गर्ग अचानक जब सिविल कोर्ट परिसर का मुआयना करने पैदल निकले, तो उपस्थित सुरक्षा कर्मियों तथा लोगों में कौतूहल की स्थिति हो गई. इस दौरान हाजत का निरीक्षण करने के साथ सिविल कोर्ट परिसर में कार्यरत कोषांग सेल का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मुख्य गेट को बंद कर दिया गया था. सिविल कोर्ट परिसर की एक-एक जगहों का निरीक्षण पदाधिकारी द्वारा किया गया. सिविल कोर्ट परिसर में निरीक्षण के वक्त एसीजेएम आनंदा सिंह, प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव सहित कई न्यायिक पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारीगण मौजूद थे. बताया गया किया सिक्योरिटी ऑडिट के तहत निरीक्षण किया गया.

गिरिडीह के सरिया में चेकिंग के दौरान वाहन से सात लाख रुपये बरामद

गिरिडीह : एफएसटी द्वारा सरिया थाना के समीप लगाए गए वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से जांच टीम ने सात लाख रुपये नगद बरामद हुए. इस संबंध में बताया गया कि मंगलवार की सुबह लगभग 11:30 बजे जांच टीम सरिया थाना के समीप चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सरिया से सरिया स्टेडियम की ओर जा रहे एक कार को जांच टीम द्वारा रोका गया. जांच के दौरान एक थैले से सात लाख रुपये नगदबरामद हुआ. डुमरी उपचुनाव को लेकर चलाये गये वाहन चेकिंग के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी पायल राज तथा थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय ने इन रुपये को बरामद किया. इस संबंध में बताया गया कि बरामद रुपये एफसीआई गोदाम संचालक रामजी पांडेय द्वारा मजदूरों को मजदूरी भुगतान करने के लिए ले जाया जा रहा था. फिलहाल इसकी सूचना गिरिडीह उपायुक्त को दे दी गई है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रयास से पृथ्वी नायक की लौटी आंख की रोशनी

Jharkhand Breaking News: झारखंड के मुख्य सचिव और जमशेदपुर डीसी को विशेषाधिकार हनन का नोटिस
Jharkhand breaking news: झारखंड के मुख्य सचिव और जमशेदपुर डीसी को विशेषाधिकार हनन का नोटिस 3

खरसावां : खरसावां के खंजाचीसाही निवासी राकेश नायक के 11 वर्षीय पुत्र पृथ्वी नायक अब अन्य बच्चों को तरह सामान्य रूप से देख सकेगा. स्थानीय सांसद सह जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रयास से पृथ्वी नायक के आंख का ऑपरेशन भुवनेश्वर स्थित एम्स में कराया गया. ऑपरेशन के बाद पृथ्वी के आंख की रोशनी सामान्य हुई. पृथ्वी नायक के जन्म के समय किसी नस के दब जाने से देख नहीं पा रहा था. देश के कई बड़े अस्पतालों में उसका इलाज कराया गया, लेकिन कोई खास लाभ नहीं पहुंचा था. इससे पहले बेंगलुरु के व्हाइट हाउस, कोलकाता के शंकर नेत्रालय, बेंगलुरु के केई बड़े अस्पतालों में इलाज कराया गया था. लेकिन, इलाज में सफलता नहीं मिली. जब इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को मिली, तो उन्होंने एम्स भुवनेश्वर के सीनियर चिकित्सकों से वार्ता कर पृथ्वी नायक को एम्स भुवनेश्वर में एडमिट कराया. साथ ही अपनी देखरेख में ऑपरेशन करवाया. ऑपरेशन पूर्ण रूप से सफल रहा. अब पृथ्वी सामान्य लोगों की तरह देख सकता है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ट्वीट कर सफल ऑपरेशन के लिए एम्स भुवेनेश्वर के निर्देशक आशुतोष विश्वास के साथ डॉक्टरों की पूरी टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अब यह बच्चा संपूर्ण रूप से देख सकता है. साथी अन्य बच्चों की तरह पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद भी कर सकता है. उन्होंने पृथ्वी नायक के स्वास्थ्य के साथ-साथ लंबी उम्र की कामना की है. पृथ्वी नायक की रोशनी लौटने से पूरे परिवार में काफी खुशी देखने को मिली.

सीएम हेमंत सोरेन ने साहिबगज वासियों को दी करोड़ों की सौगात

Jharkhand Breaking News: झारखंड के मुख्य सचिव और जमशेदपुर डीसी को विशेषाधिकार हनन का नोटिस
Jharkhand breaking news: झारखंड के मुख्य सचिव और जमशेदपुर डीसी को विशेषाधिकार हनन का नोटिस 4

साहिबगंज : संताल परगना के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज जिले के पतना स्थित कुंवरपुर में विकास मेला सह जनता दरबार कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर सीएम ने करोड़ों की परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किया. वहीं, लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आपके आशीर्वाद से जब से झारखंडी सरकार बनी, तब से सीमित संसाधनों के बावजूद राज्य के लोगों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं. उन्हें हक-अधिकार दे रहे हैं. राज्य के लोगों को आजीविका, नौकरी और रोजगार से जोड़ रहे हैं.

पलामू में चार किलो गांजा के साथ बिहार की महिला तस्कर गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News: झारखंड के मुख्य सचिव और जमशेदपुर डीसी को विशेषाधिकार हनन का नोटिस
Jharkhand breaking news: झारखंड के मुख्य सचिव और जमशेदपुर डीसी को विशेषाधिकार हनन का नोटिस 5

पलामू : प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र से चार किलो गांजा के साथ एक महिला तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला की पहचान बिहार के नबीनगर निवासी के रूप में हुई है. शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में कार्रवाई कर महिला को गांजा के दो पैकेट के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों पैकेट में से करीब चार किलो गांजा की बरामदगी हुई है. पिछले कई महीनों से ये महिला गांजा की तस्करी में लिप्त थी. आईपीएस ऋषभ गर्ग ने पत्रकारों को इस बात की जानकारी दी.

गैंगस्टर प्रिंस खान के 5 गुर्गे को धनबाद पुलिस ने हथियार सहित किया गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News: झारखंड के मुख्य सचिव और जमशेदपुर डीसी को विशेषाधिकार हनन का नोटिस
Jharkhand breaking news: झारखंड के मुख्य सचिव और जमशेदपुर डीसी को विशेषाधिकार हनन का नोटिस 6

धनबाद, ज्योति राय : फरार गैंगेस्टर प्रिंस खान के पांच गुर्गे को धनबाद पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पत्रकारों से बात करते हुए एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि प्रिंस के लिए काम करने वाले पांच अपराधियों की गिरफ्तारी से अपराध की घटनाओं में कमी आएगी. साथ ही कहा कि जल्द ही इसका नेक्सस पूरी तरह से ध्वस्त होग. पकड़े गए अपराधियों के पास से दो पिस्टल, कारतूस, बाइक और मोबाइल जब्त किया गया है. एसएसपी ने जिले के व्यवसायी समेत लोगों से रंगदारी मांगने वाले अपराधियों को एक्सपोज करने एवं रंगदारी के लिए फोन कॉल अथवा मैसेज आने पर पुलिस से तुरंत संपर्क करने की अपील की है.

साहिबगंज के पतना में विकास मेला सह जनता दरबार का आयोजन, सीएम हुए शामिल

साहिबगंज के पतना में विकास मेला सह जनता दरबार का आयोजन किया गया है. सीएम हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद हैं. आज कई सौगात देने वाले हैं. करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे.

साहिबगंज में पहाड़िया युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय पहाड़िया युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. दो युवकों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया है. पीड़िता किसी तरह युवकों के चंगुल से बचकर अंधेरे में तीनपहाड़ स्टेशन पहुंची. उसने परिजनों को इसकी सूचना दिया. परिजन घटना की सूचना मिलते ही तीन पहाड़ स्टेशन पहुंचे जहां से अपनी बच्ची को लेकर तीन पहाड़ थाना पहुंचे. महिला पदाधिकारी के समक्ष पीड़िता से पूछताछ की गई. वहीं, मेडिकल जांच के लिए अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल लाया गया लेकिन महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण साहिबगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक एक संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए तीनपहाड़ पुलिस ने हिरासत में लिया है. थाना पुलिस मामले की जांच एवं आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.

साहिबगंज के राजमहल में विषपान से महिला की मौत

साहिबगंज जिले के राजमहल थाना अंतर्गत महाजनटोली में विषपान से एक महिला की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार महाजन टोली के साहब शेख की पत्नी सहन बीबी 40 वर्ष की विषपान से स्थिति गंभीर हो गई. उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृत घोषित होते ही परिजनों ने शव को घर लेकर चले गए. इधर अस्पताल से मिली सूचना पर एसआई प्रवेश राम पुलिस वालों के साथ मौके पर पहुंच कर मृतका के शव को पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. इधर, पुलिस मौत के बिंदु पर जांच में जुटी हुई है.

सड़क पर उतरे जेटेट पास शिक्षक

झारखंड के जेटेट टीचर शिक्षक दिवस के दिन सड़कों पर हैं और भिक्षाटन के लिए मजबूर हैं. सभी 'एक मांग वेतनमान' का नारा लगाते हुए राजधानी रांची की सड़कों पर हैं. उनका कहना है कि जब हमने टेट परीक्षा पास करके हम इस पेशे में आए हैं तो हमें उचित वेतनमान क्यों नहीं दिया जा रहा है. टेट पास शिक्षकों का कहना है मुख्यमंत्री ने 4 साल पहले ही वादा किया था कि हमारा समायोजन किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने तीन महीने का समय दिया था लेकिन आज कई साल बीत गए मुख्यमंत्री लगता है अपना वादा भी भूल चुके हैं. ऐसे में हम बस उन्हें याद दिलाना चाह रहे हैं कि हमने ही सरकार बनाने में बहुत बड़ा योगदान किया था. अगर वो हमारा योगदान भूलते हैं तो हम अगले चुनाव में मुख्यमंत्री को अपना योगदान फिर से याद दिला सकते हैं. आपको बता दे कि सही वेतनमान और समायोजन की मांग के साथ राजभवन के सामने टेट पास शिक्षक पिछले 15 दिनों से आंदोलनरत है.

सीएम हेमंत सोरेन आज करेंगे परिसंपत्ति का वितरण

बरहेट विधानसभा के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पतना के कुंवरपुर मैदान में लोगों को संबोधित करेंगे. करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. जानकारी के अनुसार सीएम जेएसएलपीएस, मनरेगा, पीएमएवाइजी, कृषि, आइसीडीसी, सामाजिक सुरक्षा, आपूर्ति विभाग व अंचल की परिसंपत्तियों का वितरण व स्वीकृति-पत्र सौंपेंगे.

रांची विवि में गुरु वंदन कार्यक्रम आज

रांची: रांची विवि में शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में सितंबर 2022 से अगस्त 2023 तक सेवानिवृत्त हुए विवि/कॉलेज शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. दिन के एक बजे से आयोजित कार्यक्रम में परफॉर्मिंग आर्ट विभाग के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया. इस मौके पर शिक्षण प्रणाली पर कोरियोग्राफी भी पेश की जायेगी. समारोह की अध्यक्षता कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा करेंगे.

डीजीपी आज करेंगे कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

डीजीपी अजय कुमार सिंह मंगलवार को दिन के 12 बजे से कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे.

बोकारो में नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री उपेन्द्र यादव का किया गया स्वागत

बोकारो जिला के गोमियां प्रखंड अंतर्गत ललपनियां कदम चौक में सोमवार को जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के बोकारो जिला अध्यक्ष चितरंजन साव ने अपने समर्थकों के साथ नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री उपेंद्र यादव को जोरदार स्वागत किया. यादव वर्तमान में सांसद सह जनता समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है. यादव ने कहा मैं अपने निजी दौरे में मां छिन्नमस्तिके मन्दिर रजरप्पा मंदिर में पूजा करने के लिए आया. अपनी पार्टी की ओर से मंत्री रह चुके है दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध हैं. भारत एक मजबूत लोकतंत्र , अर्थव्यवस्था भी मजबूत है. भारत को आगे और प्रगति करनो की शुभकामनाएं दी. ललपनिया में हुये जोरदार स्वागत पर काफी हर्ष जताये. उन्होंने दोनों देशों के बीच सम्बंध को और मजबूत बनाने की बात कही. मौके पर ओबीसी मोर्चा मीडिया प्रभारी विशाल चौहान अशोक केवट, मोहन साव, बजरंगी केवट, मुकेश केवट, दिलीप केवट, कृष्ण, सोनु, सुधिर, अनिल कुमार चौधरी, मुकेश कुमार, राम प्रसाद, घनश्याम बरनवाल, क्रांति देवी, कविता, शबनम, सविता, नुसरत, तरन्नुम, रेहाना, मैमीन, मनोज साव, कृष्णा प्रजापति सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें