13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: डेंगू से स्वस्थ हुए पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, अस्पताल से मिली छुट्टी

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

मरीन ड्राइव पर मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, हंगामा

मुजफ्फरपुर. शहर के मरीन ड्राइव पर मोबाइल चोरी करने के आरोप में भीड़ ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. बताया जाता है कि जिस युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप था, वह पहले भी कई लोगों के साथ घटना को अंजाम दे चुका है. इस दौरान आरोपित युवक खुद को बेकसूर बताता रहा. राहगीरों ने उसे पुलिस को सौंपने को कहा. जब तक पुलिस आती, आरोपित युवक मौके से फरार हो गया. स्थानीय आशु कुमार ने बताया कि आरोपित युवक से पहले दोस्ती थी. इसका फायदा उठाकर उसने 15 दिन पहले उसका मोबाइल चोरी कर फरार हो गया था. मंगलवार की दोपहर वह मरीन ड्राइव पर दिख गया. उनके मोबाइल के बारे में पूछा, तो वह टाल-मटोल करने लगा. अगर उसने मोबाइल नहीं लौटाया, तो थाने में प्राथमिकी दर्ज कराये जायेगी.

करेंट लगने से बस के खलासी की मौत

सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के कांटा चौक पर बस पर साइकिल चढाने के दौरान सोमवार की दोपहर करेंट लगने से बस के खलासी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दरभंगा जिले के सिंघवाड़ा थाना क्षेत्र के कलीगांव निवासी स्व जलेस झा के 40 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार झा के रूप में की गयी है. सूचना मिलने पर पुअनि रश्मि कुमारी सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को सूचना पर पहुंचे परिजनों के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि राज बस नंबर डबल्यू बीईबी 3 6393 पर अशोक कुमार झा उर्फ आशो खलासी का काम करता था. बस सीतामढ़ी से दरभंगा होते हुए सिलीगुड़ी तक जाती है. चार सितंबर की दोपहर तीन बजे अशोक किसी यात्री का साइकिल बस पर चढा रहा था. इसी दौरान वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बस चालक पजू कुमार मृतक के शव को एम्बुलेंस से घर छोडकर फरार हो गया. बाद में मृतक की पत्नी संजू झा पति के शव को लेकर मंगलवार की दोपहर सदर अस्पताल पहुंची. पत्नी ने पुलिस को आवेदन दी है, जिसमें बस चालक पजू कुमार व बस संचालक मुजफ्फरपुर निवासी गोपाल तिवारी को आरोपी बनायी है.

नशे में धुत्त शराब के साथ युवक गिरफ्तार

गोविंदगंज. मलाही पुलिस ने सोमवार की रात भरवलिया गांव के पास से नशे में धुत्त एक युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी भरवलिया गांव का केशव सिंह है, जिसका मेडिकल जांच के उपरांत पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक ने की.

पुलिस ने महिला वारंटी को किया गिरफ्तार

दिनारा. स्थानीय थाना पुलिस ने पुराने मामले में एक महिला वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दिनारा थाना से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कोइरियां गांव निवासी सरोज पासवान की पत्नी रिंकू देवी उर्फ कृष्णावती देवी को पुराने केस के मामले में गिरफ्तार किया कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय भेज दिया गया. इसको लेकर पूरे क्षेत्र के अपराध कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.

डेंगू से स्वस्थ हुए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, अस्पताल से मिली छुट्टी

पटना. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह डेंगू से ठीक हो गये हैं. पारस एचएमआरआइ में इलाज के बाद मंगलवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ वीके ठाकुर और पल्मोनोलोजिस्ट डॉ प्रकाश सिन्हा की देखरेख में उनका इलाज किया गया. डॉक्टरों के मुताबिक गुरुवार की रात को डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, जिसके बाद उन्हें प्लेटलेट्स चढ़ाया गया. अगले दिन भी उन्हें प्लेटलेट्स चढ़ाया गया. नियमित दवा और निगरानी में इलाज से वह जल्द ठीक हो गये. वहीं, डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बेहतर इलाज के लिए पारस अस्पताल के डॉक्टरों को धन्यवाद दिया.

वाहन की ठोकर से दो बाइक सवार घायल

मदनपुर. मदनपुर थाना मोड़ के समीप एनएच-19 पर मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सीएचसी, मदनपुर में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार घायलों में देव थाना क्षेत्र के ऐरका गांव निवासी प्रेमन रिकीयासन के पुत्र बिंदेश्वरी रिकीयासन व टीमल रिकीयासन के पुत्र बिजुली रिकीयासन शामिल हैं. दोनों लोग बाइक से गया जिले के पहाड़पुर से अपने घर जा रहे थे. इसी बीच मदनपुर थाना मोड़ के समीप एनएच-19 पर अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया़

ठनका से रोहतास में चार की मौत

पटना. राज्य में कई जिलों में मंगलवार को हल्की व तेज बारिश हुई है. वहीं, ठनका गिरने से रोहतास में चार लोगों के मरने की खबर है. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक सूचना देर शाम फोन पर मिली है. जिसके बाद सूचना को जिला में भेजा गया है, ताकि ठनका से मौत हुई है या नहीं. इसकी पुष्टि हो सकें.

बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म, 32 एजेंटों पर लगी मुहर

बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म हो गयी है. नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कुल 32 एजेंटों पर मुहर लगी है.

फुलवरिया में आरोपित समेत दो लोग गिरफ्तार

फुलवरिया. फुलवरिया पुलिस ने मीरगंज थाना क्षेत्र के मिश्रौली टोला मुस्तौली गांव में छापेमारी कर एक आरोपित सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मीरगंज थाना क्षेत्र के मिश्रौली टोला मुस्तौली गांव के निवासी बृझन चौधरी का पुत्र रामनाथ चौधरी है जबकि पुलिस ने शराब के नशे में मीरगंज के स्व अहमद हुसैन के पुत्र हसन इमाम को गिरफ्तार कर लिया. जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

हाजत से फरार दोनों तस्कर गिरफ्तार

बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के पतौना ओपी पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के दौरान रविवार को हाजत से फरार दो शराब तस्कर साजन कुमार एवं दिलखुश कुमार को सोमवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को बरहा गांव के एक फुलवारी से गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बिहार आ रहे हैं अमित शाह, 16 को झंझारपुर में है कार्यक्रम

केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा नेता अमित शाह बिहार आ रहे हैं. शाह 16 सितंबर को एक दिवसीय प्रवास पर बिहार आ रहे हैं. मधुबनी जिले के झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में उनका कार्यक्रम बताया जा रहा है. मालूम हो कि पिछली बार यहां तय कार्यक्रम अंतिम समय में रद्द हो गया था.

औरंगाबाद में वाहन की ठोकर से दो बाइक सवार घायल

औरंगाबाद. मदनपुर थाना मोड़ के समीप एनएच-19 पर मंगलवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सीएचसी, मदनपुर में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार घायलों में देव थाना क्षेत्र के ऐरका गांव निवासी प्रेमन रिकीयासन के पुत्र बिंदेश्वरी रिकीयासन व टीमल रिकीयासन के पुत्र बिजुली रिकीयासन शामिल हैं. दोनों लोग बाइक से गया जिले के पहाड़पुर से अपने घर जा रहे थे. इसी बीच मदनपुर थाना मोड़ के समीप एनएच-19 पर अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया़

मुंगेर में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

मुंगेर में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जंगली काली गुमटी नंबर सात की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सीवान में निजी स्कूल के नाइट गार्ड की सड़क दुर्घटना में मौत

सीवान में निजी स्कूल के नाइट गार्ड की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चपेट में आने से नाइट गार्ड की मौत हुई है. ड्यूटी पर जाने के दौरान घर के पास ही हादसे में मौत हो गई. कुचलने के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ओरमा उत्तर टोला की है. मृतक की पहचान ओरमा उत्तर टोला निवासी सतेंद्र सिंह के रूप में हुई है. जो की एक निजी स्कूल में नाइट गार्ड का काम करते थे. जब वह नाइट ड्यूटी करने के लिए स्कूल जा रहे थे तभी घर के पास ही ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

अररिया में महिला की पीट-पीटकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

अररिया के जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के महलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत चीरह पंचायत के उदा गांव वार्ड संख्या 07 में एक 32 वर्षीय महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची महलगांव थाना पुलिस ने शंव को कब्जे में लेते हुए मंगलवार को सुबह के 10 बजे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया. जहां शंव का पोस्टमार्टम करा कर महिला के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया. वही मृत महिला चीरह पंचायत के उदा गांव वार्ड संख्या 07 निवासी मोहम्मद आलम की 32 वर्षीय पत्नी इसरति बताई जा रही है. इधर महलगांव थाना पुलिस के द्वारा घटना में शामिल तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

घटना को लेकर जानकारी देते हुए मृत महिला इसरति के पति मोहम्मद आलम ने बताया कि सोमवार की देर संध्या वह दोनों पति-पत्नी जोकीहाट बाजार गए हुए थे. इसी दौरान उनके 3 वर्षीय बेटी शायरीन बगल के खाली पड़े अपने जमीन में सोच करने के लिए गई थी. इसी दौरान उनके चाचा मोहम्मद सगिर उनकी बेटी को बुरी तरीके से मारपीट करना शुरू कर दिया, जब वह लोग वापस अपने घर आए तो उनकी बेटी ने घटना की जानकारी उन लोगों को दी जिसके बाद मोहम्मद आलम के द्वारा घटना की जानकारी आसपास के लोगों को देने के लिए निकल पड़े, इसी दौरान उनके चाचा मोहम्मद सगिर व उनका बेटा सदम व खुर्शीद वह बेटी सहूदा, बेबी व शर्वरी सहित अन्य चार पांच लोग लाठी डंडे व झाड़ू लेकर उनकी पत्नी इसरति को बुरी तरीके से मारपीट कर जख्मी कर दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा बीच बचाव किया गया और इसरति को आनंन फानन में सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। जहां देर रात्रि 2 बजे करीब इलाज के दौरान इसरति की मौत हो गई.

घटना के बाद महिला के परिजनों के बीच कोहराम मच गया.जिसके बाद घटना की सूचना परिजनों के द्वारा महलगांव थाना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची महलगांव थाना पुलिस ने शंव को कब्जे में लेते हुए मंगलवार को सुबह 10 बजे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है. वही मामले को लेकर महलगांव थाना अध्यक्ष गुलाम शाहनवाज ने बताया कि घटना में शामिल तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होते ही अगरतर कार्रवाई की जाएगी.

Bihar Breaking News Live: डेंगू से स्वस्थ हुए पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, अस्पताल से मिली छुट्टी
Bihar breaking news live: डेंगू से स्वस्थ हुए पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, अस्पताल से मिली छुट्टी 1

शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीनेट हॉल का किया उद्घाटन, शिक्षकों का हुआ सम्मान

शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीनेट हॉल का उद्घाटन किया. साथ ही शिक्षकों का सम्मान भी किया गया.

पीयू के विकास के लिए हम शुरू से तत्पर, यह देश का सातवां विश्वविद्यालय- सीएम

पटना विश्वविद्यालय में सीएम नीतीश कुमार शिक्षक दिवस के अवसर पर सीनेट हॉल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीयू के विकास के लिए हम शुरू से तत्पर है. यह देश का सातवां पुराना विश्वविद्यालय है.

पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पटना के रामकृष्ण नगर में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस जांच में जुटी है.

गांधी सेतु पर हाइवा ट्रक के इंजन में लगी आग, मौके पर मची अफरा- तफरी

पटना सिटी. महात्मा गांधी सेतु पर हाजीपुर की तरफ से पटना आ रही हाइवा ट्रक के इंजन में सुबह लगभग छह बजे आग लगी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तीन फायर यूनिट ने इंजन आग को बुझाया. इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया. हाजीपुर क्षेत्र में घटी घटना के संबंध में फायर अफसर गयानंद सिंह ने बताया कि सेतु की पाया संख्या 35 व 36 के बीच में यह घटना हुई है. ट्रक के इंजन में शार्ट सर्किट से आग लग गया था. आग को बुझा दिया गया है. बताया जाता है कि घटना के बाद कुछ देर के लिए सेतु के पूर्वी लेन पर वाहनों का परिचालन बाधित हुआ था. जिससे हाजीपुर की तरफ जाम की स्थिति बन गयी थी.

'स्कूलों की छुट्टियों में कटौती के आदेश को रद्द करना सरकार का फैसला'

स्कूलों की छुट्टियों में कटौती के आदेश को रद्द कर दिया है. इस पर आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि यह तो सरकार का फैसला है. सरकार को लगा होगा कि पुर्नविचार करने की जरूरत है तो उन्होंने किया. उन छुट्टियों में विश्वकर्मा पूजा भी है, विश्वकर्मा हमारे धर्म में महान इंजीनीयर माने जाते हैं लेकिन उसके लिए स्कूल की पढ़ाई एक दिन बंद करने का क्या तर्क है? अब जन्माष्टमी में बच्चे तो उपवास करते नहीं है, 1-2 शिक्षक करते होंगे तो उन्हें छुट्टी दें, बच्चों के पढ़ाई के दिन में कटौती का समर्थन वही आदमी कर सकता है, जिसे बच्चों की पढ़ाई से कोई मतलब नहीं हो.

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान, मुख्यमंत्री आज सीनेट हॉल का करेंगे उद्घाटन

पटना. पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक व्हीलर सीनेट हाउस का राज्य सरकार की ओर से सौंदर्यीकरण किया गया है. सौदर्यीकरण किये गये सीनेट हॉल का उद्घाटन शिक्षक दिवस पर किया जायेगा. वहीं पांच सितंबर को विश्वविद्यालय के 35 सेवानिवृत्त शिक्षकों और 21 कार्यरत शिक्षकों को ओवरऑल परफॉर्मेंस के तहत सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्हें पुरस्कृत करेंगे. विश्वविद्यालय की ओर से सभी आमंत्रित अतिथियों से सुबह 10.30 बजे तक व्हीलर सीनेट हॉल पहुंचने का आग्रह किया गया है. समारोह में आने वाले अतिथियों की गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था पटना कॉलेज परिसर में की गयी है.

पटना में ऑटो व ई- रिक्शा चालक की हड़ताल से लोग परेशान, बसों में दिखी भारी भीड़

पटना में ऑटो व ई- रिक्शा चालक की हड़ताल से लोग परेशान है. इस दौरान बसों में भारी भीड़ देखने को मिली. पटना जंक्शन स्थित टाटा पार्क से ऑटो स्टैंड हटाने का विरोध यह कर रहे हैं. साथ ही वैकल्पिक ऑटो स्टैंड की इनकी मांग है.

PHOTOS: पटना में ऑटो व ई- रिक्शा चालक की हड़ताल, लोग परेशान, बसों में दिखी भारी भीड़..

बिहार के तीन शिक्षकों को आज दिल्ली में राष्ट्रपति देंगी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

बिहार के तीन शिक्षकों को आज दिल्ली में राष्ट्रपति राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार देंगी. इन शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया गया है. इनमें कैमूर जिले के रामगढ़ के आदर्श बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधान शिक्षक अनिल कुमार सिंह, सीतामढ़ी के बाजपट्टी स्थित एमएस मधुबन बनगांव बाजार के प्रधान शिक्षक द्विजेंद्र कुमार और किशनगंज के हाइस्कूल सिंघिया की शिक्षिका कुमारी गुड्डी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें