लाइव अपडेट
केरल में नौका डूबी, नौसेना के गोताखोरों ने 20 लोगों की जान बचाई
उत्तरी केरल जिले के मुजप्पिलनगढ़ के धर्मदोम में शनिवार को 20 लोगों को ले जा रही एक नौका पलट गई, लेकिन भारतीय नौसेना के गोताखोरों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्रियों को सुरक्षित किनारे तक पहुंचाने में मदद की. एक बयान में कहा गया है कि यह दुर्घटना चैंपियंस बोट लीग-23 रेस के बीच हुई. बयान में कहा गया है कि विभिन्न प्रतिभागी नाव में सवार थे.
भारत मध्य पूर्व यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर जल्द होगा लॉन्च
भारत मध्य पूर्व यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. यह भारत, यूएई, सऊदी अरब, ईयू, फ्रांस, इटली, जर्मनी और अमेरिका को शामिल करते हुए कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे पर सहयोग पर एक ऐतिहासिक और अपनी तरह की पहली पहल होगी.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक 10 सितंबर को अक्षरधाम मंदिर का करेंगे दौरा
जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आये ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक रविवार, 10 सितंबर को दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर का दौरा करेंगे.
Tweet
टीडीपी ने चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी को बताया निंदनीय
आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर टीडीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम कुमार जैन ने कहा, एन चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी निंदनीय है. यह काम जर्मन बेस्ड कंपनी के साथ किया गया था, जिसमें सिर्फ 10 फीसदी धन आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाना था. 90 प्रतिशत धन जर्मन-आधारित कंपनी द्वारा दिया जाना था. उनकी गिरफ्तारी वाईएसआरसीपी सरकार द्वारा राजनीतिक प्रचार था. उनकी गिरफ्तारी का कोई कारण नहीं बताया गया और न ही गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया उत्पादन किया गया था.
Tweet
चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर ने भेजी लैंडर विक्रम की तस्वीर
इसरो ने 6 सितंबर, 2023 को चंद्रयान-2 ऑर्बिटर पर दोहरी-आवृत्ति सिंथेटिक एपर्चर रडार (डीएफएसएआर) उपकरण द्वारा ली गई चंद्रयान-3 लैंडर की एक छवि साझा की है.
Tweet
मोरक्को में भूकंप से अबतक 600 से अधिक लोगों की मौत, 329 घायल
मोरक्को में शुक्रवार देर रात आये भीषण भूकंप में 600 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 329 अन्य घायल हैं.
राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा शिवसेना में हुए शामिल
राजस्थान के बर्खास्त मंत्री और उदयपुरवाटी से विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा शनिवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए. गुढ़ा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनका पार्टी में स्वागत किया. इस अवसर पर शिंदे ने कहा, ''मैं राजेंद्र सिंह गुढ़ा का शिवसेना परिवार में स्वागत करता हूं. राजस्थान की वीरता व शौर्य तथा महाराष्ट्र की वीरता व शौर्य का अब मिलन हुआ है और दोनों साथ-साथ आगे बढ़ेंगे.'' उन्होंने कहा कि गुढ़ा ने जनता के लिए आवाज उठाई, मंत्री पद त्याग दिया, लेकिन सच्चाई का साथ नहीं छोड़ा.
#WATCH | Jhunjhunu, Rajasthan | After joining Shiv Sena, former Rajasthan minister & Congress leader Rajendra Gudha says, "With Eknath Shinde, I will work for the youth and women of the state..." https://t.co/41x5mr1mLk pic.twitter.com/B3jMJoMdY3
— ANI (@ANI) September 9, 2023
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास से बीएसएफ का जवान लापता
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान के उसकी चौकी से लापता होने की सूचना मिली है. अधिकारियों ने बताया कि बिहार का रहने वाला कांस्टेबल शुक्रवार को उस समय लापता हो गया, जब वह बालाकोट सेक्टर में भरणी अग्रिम चौकी पर नियमित ड्यूटी पर था. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने कांस्टेबल की तलाश में अभियान चलाया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसके बाद संबंधित पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
मोरक्को को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है भारत : प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरक्को में भीषण भूकंप में लोगों की मौत पर शनिवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि भारत इस मुश्किल वक्त में उसे हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. मोरक्को के गृह मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार रात आए भीषण भूकंप में कम से कम 296 लोगों की मौत हो गई. मोरक्को वासियों ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो साझा किए हैं, जिनमें इमारतें ढहकर मलबे में बदली दिखाई दे रही हैं और चारों तरफ धूल नजर आ रही है. मोरक्को के ऐतिहासिक शहर मराकेश के चारों ओर बनी प्रसिद्ध लाल दीवारों के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मराकेश यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन) के विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल है.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शांतादुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शांतादुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#WATCH | Goa Chief Minister Pramod Sawant offered prayers at Shantadurga Temple. (08.09) pic.twitter.com/FOAK0XLT6X
— ANI (@ANI) September 8, 2023