लाइव अपडेट
बीएसपी के पूर्व खुर्जा नगर अध्यक्ष का शव नाले में मिला, संदिग्ध की सूचना पर बरामदगी
बीएसपी के पूर्व खुर्जा नगर अध्यक्ष का शव उस्मापुर नाले में एक बोरे में मिला. एक संदिग्ध की निशानदेही पर शव बरामद हुआ है. पूर्व खुर्जा नगर अध्यक्ष हाजी बाबू संदिग्श परिस्थितियों में स्कूटी सहित लापता हो गये थे. उनका मोबाइल फोन कालिंदी कुंज में पड़ा मिला था. पुलिस सूचना देने वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मोटरसाइकिल को एक ट्रक ने टक्कर मारी, बच्ची की मौत, माता-पिता घायल
अमेठी (भाषा): अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में शनिवार को एक मोटरसाइकिल को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे दो साल की एक बच्ची की मौत हो गई और उसके माता-पिता घायल हो गए. पुलिस के अनुसार विजय यादव नामक व्यक्ति अपनी पत्नी अनीता और दो साल की बेटी श्रद्धा के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था. जिसे पिंडारा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. पुलिस का कहना है कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माता-पिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
लंपी वायरस से बचाव के लिए एक्शन मोड में मुख्यमंत्री, टीकाकरण के लिए और तेज होगा अभियान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पशुओं में लंपी वायरस से बचाव के प्रबंधन की समीक्षा के दौरान संक्रमित, स्वस्थ व गैर संक्रमित गोवंश के लिए अलग-अलग बाड़ों की व्यवस्था के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में गोवंश पर लंपी वायरस का दुष्प्रभाव देखने को मिला है. इस संक्रमण के कारण कई राज्यों में व्यापक पशुधन हानि हुई है. प्रदेश में इसके प्रसार को रोकने के लिए हमें मिशन मोड में काम करना होगा. स्थिति सामान्य होने तक प्रदेश में पशुमेलों का आयोजन स्थगित रखा जाए. अंतरराज्यीय पशु परिवहन पर रोक लगाई जाए. पशुपालकों को संक्रमण के लक्षण और उपचार के बारे में पूरी जानकारी दी जाए. गोआश्रय स्थलों में अनावश्यक लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाए.
अयोध्या: रामलला 22 जनवरी को भव्य मंदिर में होंगे विराजमान
रामलला 22 जनवरी को भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. पीएम मोदी कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्राण प्रतिष्ठा के समिति में यह फैसला लिया गया है. भैया जी जोशी ने कार्यक्रम की कमान संभाली है.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के बेटे केसांग पंगारेप और उनकी पत्नी एरिना गुडोनो ने ताज का किया दीदार
#WATCH | Uttar Pradesh | Indonesian President Joko Widodo's son Kaesang Pangarep and his wife Erina Gudono visit the Taj Mahal in Agra. pic.twitter.com/e0IjSFDugR
— ANI (@ANI) September 9, 2023
चन्दौली में घोसी उपचुनाव का जश्न मनाने पड़ा भारी, सपा के पूर्व विधायक पर केस दर्ज
चन्दौली में घोसी उपचुनाव का जश्न मनाने पर सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू पर केस दर्ज किया गया है. पूर्व विधायक पर घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत पर सड़क जाम करके अतिशबाजी करने के आरोप में मुगलसराय कोतवाली में केस दर्ज किया गया है.
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला आज एक दिवसीय रायबरेली दौरे पर रहेंगे
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला आज एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली में रहेंगे. फिरोज गांधी ऑडिटोरियम में दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी मौजूद रहेंगे.
सीएम योगी आज दिल्ली में राष्ट्रपति के डिनर कार्यक्रम में शामिल होंगे
सीएम योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली में राष्ट्रपति के डिनर कार्यक्रम में शामिल होंगे. G-20 सम्मेलन में राष्ट्रपति ने डिनर आयोजित किया है. सीएम योगी आज दोपहर 3 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. आज रात में भोज का अयोजन किया गया है.
ज्ञानवापी परिसर में आज से फिर शुरू होगा एएसआई सर्वे
ज्ञानवापी परिसर में आज से फिर से एएसआई सर्वे शुरू होगा. परिसर में एएसआई सर्वे बढ़ाने की मांग पर कोर्ट में सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने एएसआई को 8 हफ्ते और सर्वे की इजाजत दी है. एएसआई को कोर्ट में 2 सितंबर को रिपोर्ट दाखिल करना थी. मगर एएसआई ने कोर्ट से 8 हफ्तों का समय मांगा था. कोर्ट ने सुनवाई की तारीख 13 सितंबर को निर्धारित की है.
नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जारी किए निर्देश
लखनऊ में नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि नियमित साफ सफाई कराएं, जिससे जलभराव, गन्दगी न होने पाए साथ ही एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव करें फॉगिंग कराए चूना और ब्लीचिंग पाउडर डाले. और हॉट स्पॉट का अधिकारी निरीक्षण करें और नियमित रूप से मॉनीटरिंग करें
अधिवक्ताओं का प्रदेशव्यापी हड़ताल जारी, बार काउंसिल ऑफ यूपी का फैसला
हापुड़ लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदेशव्यापी हड़ताल जारी है. बार काउंसिल ऑफ यूपी के फैसले पर यह हड़ताल जारी है.