14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple Event 2023 Highlights: ऐपल ने लॉन्च की नयी iPhone 15 सीरीज और Apple Watch Series 9, जानें कीमत और फीचर्स

Apple Wanderlust Event 2023 Highlights- टेक कंपनी ऐपल हर साल सितंबर में अपने नये iPhones लॉन्च करती है. इसपर दुनिया की नजर रहती है, खास कर उनकी जो Apple फैन हैं या iPhone खरीदना चाहते हैं. कैलिफोर्निया स्थित Apple Park में आयोजित इस मेगा इवेंट में Apple ने उम्मीद के मुताबिक, iPhone 15 सीरीज, Watch 9, 9SE और Watch Ultra 2 को लॉन्च कर दिया है. iPhone 15 में कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो आईफोन यूजर्स के लिए नये होंगे. ऐपल ने आईफोन 15 सीरीज में लंबे इंतजार के बाद टाइप-सी पोर्ट दे दिया है. साथ ही, अब यूजर्स को आईफोन 15 में हाई रेजॉल्यूशन कैमरा भी मिलेगा. आईफोन 15 की प्री बुकिंग 15 सितबंर से शुरू होगी.

लाइव अपडेट

iPhone 15 Pro Series Price

अगर आप iPhone Pro Series स्मार्टफोन्स को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें, iPhone 15 Pro की कीमत 999 डॉलर से शुरू होगी. वहीं प्रो मैक्स वेरिएंट की कीमत 1,199 डॉलर से शुरू होगी. ये कीमत 256GB वेरिएंट की है. आप अगर चाहें तो इन सभी मॉडल्स को 15 सितंबर से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.

Pro मॉडल में 48 MP का प्राइमरी कैमरा

Pro मॉडल में 48MP का प्राइमरी लेंस वाला कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा. इसमें आपको बेहतर लो लाइट इमेज क्लिक करने का फीचर मिलेगा. इसमें आपको 3X टेलीफोटो लेंस मिलेगा. वहीं Max वेरिएंट में 5X का ऑप्टिकल जूम फीचर दिया गया है. कंपनी ने इसमें 12MP का टेलीफोटो लेंस दिया है.

iPhone 15 Pro Camera

अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो बता दें, iPhone 15 Pro मॉडल में बेस्ट कैमरा दिया गया है. Pro मॉडल में 48MP मेन कैमरा है और iPhone 15 से बड़ा कैमरा सेंसर है. कैमरे का प्लेसमेंट iPhone 15 Pro मॉडल जैसा ही है.

iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max कलर ऑप्शन

कलर ऑप्शंस पर बात करते हुए कंंपनी ने बताया की iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max 4 में आपको 4 कलर ऑप्शन दिए गए हैं.

iPhone 15 Pro गेमिंग के लिए बेस्ट

iPhone 15 Pro पर बात करते हुए कंपनी ने बताया कि, लॉन्च किए गए प्रो मॉडल गेमिंग के लिए बेस्ट है.

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में मिलेगा A17 Pro चिपसेट

आपकी जानकारी के लिए बता दे iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में कंपनी ने A17 Pro चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक 6 कोर CPU है, जो अबतक का सबसे फास्ट सीपीयू बताया जा रहा है.

iPhone 15 Pro Series Launched

ऐपल ने अपने आईफोन प्रो सीरीज स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर दिया है. ऐपल ने इस स्मार्टफोन में टाइटैनियम बॉडी का इस्तेमाल किया है. इसमें बेजल को भी कम किया गया है, जिसकी वजह से आपको ज्यादा बड़ी डिस्प्ले मिलेगी. आप अगर चाहें तो इसे 6.1-inch और 6.7-inch के डिस्प्ले साइज में खरीद सकते हैं. ये डिस्प्ले साइज iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के लिए हैं.

iPhone 15, iPhone 15 Plus Price

लॉन्च के बाद ही कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स की कीमत की भी घोषणा कर दी है. iPhone 15 की शुरूआती कीमत 799 डॉलर होगी. वहीं, iPhone 15 Plus के लिए आपको 899 डॉलर चुकाने पड़ेंगे. कंपनी ने इंडियन मार्केट में इनकी कीमत क्या होगी उसकी घोषणा नहीं की है.

आ ही गया Type-C चार्जर का सपोर्ट

लंबे समय से चर्चा का विषय रहा USB Type-C का सपोर्ट अब दे ही दिया गया है. कंपनी ने इस पोर्ट के साथ आखिरकार अपने iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने कहा कि इसकी मदद से आप ईयरबॉड्स, iPhone और दूसरे प्रोडक्ट्स को चार्ज कर पाएंगे.

नये डिस्प्ले, पावरफुल कैमरा और A16 Bionic चिपसेट का सपोर्ट

Apple iPhone 15 और iPhone 15 Plus में यूजर्स को नया 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. वहीं, बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इसमें A16 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया है, इस चिपसेट का इस्तेमाल पिछले साल के प्रो वेरिएंट में किया गया था. नॉन प्रो मॉडल्स अब परफॉर्मेंस के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होंगे. इसमें आपको बेहतर बैटरी बैकअप भी देखने को मिल जाएगी. कंपनी ने इसमें वायर और वायरलेस दोनों तरह के कनेक्टिविटी ऑप्शन से जोड़ा है.

iPhone 15 सीरीज कैमरा

Apple ने नई iPhone सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इवेंट के दौरान कंपनी ने iPhone 15 और iPhone 15 Plus को दुनिया के सामने पेश किया है. यह स्मार्टफोन 48MP के प्राइमरी कैमरा के साथ आएगा और इसमें आपको कई अन्यर कैमरा फीचर्स मिलेंगे. इसके साथ ही आपको नया और अपडेटेड फ्रंट डिजाइन मिलेगा. कंपनी नॉच को रिमूव करते हुए नॉन-प्रो वेरिएंट में भी डायनैमिक आईलैंड के साथ नया डिस्प्ले दिया है.

iPhone 15 Series से उठा पर्दा

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कंपनी ने अपने लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है और साथ ही उसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की जानकारी भी इस इवेंट के दौरान दी है.

Apple Watch Ultra 2 Price

Apple Watch SE के नए मॉडल के लिए आपको 249 डॉलर की शुरुआती कीमत चुकानी पड़ेगी. वहीं, ऐपल वॉच सीरीज 9 को 399 डॉलर और Apple Watch Ultra 2 को 799 डॉलर में खरीद सकते हैं. आप अगर चाहे तो इन्हें आज से प्री ऑर्डर कर सकते हैं.

Apple Watch Ultra 2 Launch

कंपनी ने पिछले साल Apple Watch Ultra को लॉन्च किया था. ब्रांड इसका नेक्स्ट जनरेशन दुनिया के सामने लेकर आई है. इस वॉच में अब आपको बड़ी डिस्प्ले और वॉच 9 वाले सभी फीचर्स मिलेंगे. इस पर आपको एक्सक्लूसिव वॉच फेस मिलेगा, जिसका नाम Modular Ultra है, जो दिन और रात दोनों ही कंडीशन में अलग तरह से काम करेगा. इस वॉच को एक बार पूरी तरह से चार्ज करके 36 घंटे तक इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा.

Apple लेकर आ रहा कार्बन एमिशन कम करने वाले गैजेट्स

कंपनी की मानें तो Apple की स्मार्टवॉच सीरीज में सभी स्मार्टवॉच में 100 प्रतिशत ग्रीन इलेक्ट्रिसिटी से बने बैंड इस्तेमाल किये जा रहे हैं. कंपनी कार्बन एमिसन को कम करने के लिए अपने सभी प्रोडेक्ट्स के निर्माण में कम कार्बन एमिशन या कार्बन न्यूट्रल कंपोनेंट यूज कर रहे हैं. ऐपल 2030 तक सभी कार्बन एमिसन को कम करने के लिए डेडिकेटेड है.

मदर नेचर से मिलें

Apple कार्यालय पहले से ही कार्बन न्यूट्रल हैं, और अब सभी Apple डिवाइसेज भी कार्बन न्यूट्रल होंगे.

Watch Series 9 में मिलेगा डबल टैप फीचर

कंपनी की मानें तो स्मार्टवॉच सीरीज 9 पहले की तुलना में ज्यादा फास्ट होने वली है. इसमें कंपनी ने S9 चिप का इस्तेमाल किया है. ये स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 18 घंटे तक चल सकती है. नई सीरीज में कंपनी ने U2 और एक नई अल्ट्रा-वाइडबैंड चिप का इस्तेमाल किया है जो बेहतर फाइंड माई फीचर्स को इनेबल करेगी. केवल यहीं नहीं, नई सीरीज वॉच में आपको डबल टैप फीचर मिलेगा जिसकी मदद से आप कॉल को पिक और रिजेक्ट कर सकेंगे.

ऐपल के सीईओ टिम कुक ने न्यू जेनरेशन वॉच के बारे में दी जानकारी

Apple के सीईओ टिम कुक ने ऐपल वॉच के बारे में बताया, बताते हुए उन्होंने कहा कि, ऐपल अब न्यू जेनरेशन वॉच लॉन्च करने जा रहा है. ये दुनिया की सबसे पावरफुल वॉच है. Apple Watch Series 9 को सबसे ईजी और सबसे तेज वॉच बनाया गया है और इसकी बैटरी लाइफ भी काफी दमदार है. इस स्मार्टवॉच में आपको डबल टाइप फीचर भी देखने को मिल जाता है. इसकी मदद से आप स्मार्टवॉच को कई तरह से कंट्रोल कर सकेंगे.

विज़न प्रो पर आया नया अपडेट

ऐपल के सीईओ टिम कुक ने पुष्टि की कि विज़न प्रो (Vision Pro) 2024 की शुरुआत में शिप करने की राह पर है और दुनिया जल्द ही इसे एक्सपीरियंस कर पाएगी.

Apple के CEO टिम कुक हुए शामिल

इवेंट की शुरुआत कंपनी के CEO टीम कुक ने की. इस दौरान उन्होंने कंपनी के कई प्रोडक्ट्स एक बारे में जानकारी साझा की.

ऐपल Wanderlust इवेंट हुआ शुरू

ऐपल का Wanderlust इवेंट आखिरकार शुरू हो गया है. अब सभी की निगाहें इस इवेंट के दौरान लॉन्च किये जाने वाले iPhone 15 सीरीज स्मार्टफोन्स और उसके साथ ही दुनिया के सामने पेश किये जाने वाले अन्य गैजेट्स पर टिकी हुई है.

भारत में कब से मिलेंगे iPhone 15 सीरीज स्मार्टफोन्स

ऐपल के सभी स्मार्टफोन्स के प्री-ऑर्डर 15 सितंबर से शुरू कर दिए जाएंगे, लेकिन भारत में ये 22 सितंबर से अवेलेबल होंगे. बता दें अगर आप मुंबई या दिल्ली में रहते हैं तो ऐपल के स्टोर पर जाकर इन स्मार्टफोन्स को बुक कर सकते हैं. वहीं दूसरे शहर के लोग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 pro और iPhone 15 pro max को बुक कर सकते हैं.

टाटा समूह भारत में iPhone 15 और iPhone 15 Plus का निर्माण कर सकता है

ऐसी खबरें हैं कि ऐपल भारत में iPhone बनाने के लिए टाटा ग्रुप के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर सकता है. इस साल की शुरुआत में TrendForce की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Tata Group शुरुआत में अपकमिंग iPhone 15 और iPhone 15 Plus का निर्माण करेगा. "भूराजनीतिक और महामारी के कारण, ऐपल अपने आपूर्ति स्रोतों के विविधीकरण में तेजी ला रहा है, भारत इस तरह के हस्तांतरण के लिए सबसे प्रसिद्ध मामला है. ट्रेंडफोर्स के अनुसार, भारत का टाटा ग्रुप ऐपलके लिए चौथा आईफोन असेंबलर बनने की उम्मीद है. रिपोर्ट में कहा गया है. iPhone बनाने की टाटा की क्षमता का श्रेय कंपनी द्वारा विस्ट्रॉन की भारतीय प्रोडक्शन लाइन के अधिग्रहण को दिया जाता है.

फिजिकल एक्शन बटन

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में म्यूट स्विच को एक एक्शन बटन से बदलने की उम्मीद है जिसे निम्नलिखित टास्क के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है: - साइलेंट मोड स्टार्ट/बंद - फ्लैशलाइट स्टार्ट/बंद करें - वॉयस मेमो रिकॉर्ड करें - एक्सेसिबिलिटी - कैमरा ऐप लॉन्च करें - फोकस मोड स्टार्ट/बंद करें या फिर शॉर्टकट जोड़ें.

सबसे बड़ा अपडेट

उम्मीद जताई है कि iPhone 15 तीन वर्षों में डिवाइस का सबसे बड़ा अपडेट होगा. उम्मीद है कि इसमें पूरी रेंज के कैमरा सिस्टम में अपग्रेड शामिल होंगे और प्रो मॉडल में बेहतर 3-नैनोमीटर चिपसेट मिलेगा. वहीं, टॉप-एंड iPhone 15 Pro Max में पेरिस्कोप कैमरा भी मिल सकता है.

iPhone नया, iOS नया

ऐपल के वंडरलस्ट इवेंट में आज नयी आईफोन सीरीज में यूजर्स के लिए कुछ नये फीचर्स को पेश किया जा सकता है. हम आपको बता रहे हैं iOS 17 के साथ पेश होने वाले 7 नये फीचर्स के बारे में, जो नयी आईफोन 15 सीरीज के साथ आ सकते हैं. इनमें ऐपल नेम ड्रॉप फीचर, ऐपल म्यूजिक फीचर, ऐपल पासवर्ड और पास-की शेयरिंग फीचर, आईफोन स्टैंडबाय मोड, पर्सनलाइज्ड कॉन्टैक्ट पोस्टर, ऐपल का चेक-इन फीचर शामिल हैं.

ऐपल म्यूजिक फीचर

ऐपल iPhone 15 Series के साथ यूजर्स को ऐपल म्यूजिक फीचर पेश किया जा सकता है. इस फीचर के साथ यूजर्स अपने दोस्तों और घर-परिवार वालों के साथ मिल कर म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं. यूजर अपने दोस्त को अपनी प्ले लिस्ट में इनवाइट करने के साथ नये गानों को रिकॉर्ड करने और हटाने का काम कर सकेगा. गाना सेलेक्ट करने पर इमोजी से रिएक्शन भी दिया जा सकेगा.

ऐपल पासवर्ड और पास-की शेयरिंग फीचर

ऐपल यूजर अपने कुछ कॉन्टैक्ट्स के साथ एक ग्रुप बना सकता है. यूजर अपने ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स के साथ यह ग्रुप बना सकता है. इसके साथ ही कुछ अकाउंट को भी पासवर्ड और पास-की शेयरिंग के लिए चुना जा सकेगा. ग्रुप के सभी मेंबर्स पासवर्ड को ऐड और एडिट कर सकते हैं.

आईफोन स्टैंडबाय मोड

नये iPhone 15 मॉडल में स्टैंडबाय मोड की सुविधा मिल सकती है. इस मोड का इस्तेमाल कर आईफोन को चार्जिंग के समय एक स्मार्ट डिस्प्ले में बदला जा सकेगा. इसके लिए फोन का MagSafe और Qi-enabled चार्जिंग स्टैंड पर लगा होना जरूरी होगा.

पर्सनलाइज्ड कॉन्टैक्ट पोस्टर

Apple iPhone 15 Series के साथ यूजर्स को पर्सनलाइज्ड कॉन्टैक्ट पोस्टर की सुविधा दी जा सकती है. इस फीचर के साथ यूजर्स अपने पसंदीदा फोटो या मीमोजी को इस्तेमाल कर एक पोस्टर बना सकते हैं. पोस्टर में पसंदीदा फॉन्ट और कलर भी जोड़ा जा सकता है. इस पोस्टर को कम्युनिकेशन की जगह पर देखा जा सकेगा.

ऐपल का चेक-इन फीचर

नयी आईफोन सीरीज के साथ यूजर्स को चेक-इन फीचर की सुविधा मिल सकती है. इस चेक-इन फीचर के साथ आईफोन यूजर किसी जगह सुरक्षित पहुंचने की जानकारी अपनों को पहुंचा सकेंगे. चेक-इन फीचर शुरू करने के बाद यूजर के पहुंचने के साथ ही दोस्तों और परिवार वालों को एक ऑटो नोटिफिकेशन मिल जाएगा.

जर्नलिंग फीचर

नये आईफोन सीरीज में यूजर्स को जर्नलिंग फीचर की सुविधा मिल सकती है. यूजर के लिए खास पलों को यादगार बनाने के लिए ऐप की सुविधा मिल सकती है. इस ऐप के साथ यूजर खास पलों के बारे में लिखने और उन्हें यादगार बनाने का काम कर सकते हैं.

ऐपल नेम ड्रॉप फीचर

ऐपल आईफोन 15 सीरीज के साथ यूजर्स को ऐपल नेम ड्रॉप फीचर की सुविधा मिल सकती है. NameDrop फीचर के साथ iPhone को किसी और के iPhone या Apple Watch3 के पास लाना होगा. इसके बाद दोनों यूजर स्पेसिफिक फोन नंबर और ईमेल अड्रेस को सेलेक्ट कर सकते हैं, जिन्हें वे शेयर करना चाहते हैं.

नया आईफोन, नया आईओएस !

ऐपल के वंडरलस्ट इवेंट में आज नयी आईफोन सीरीज में यूजर्स के लिए कुछ नये फीचर्स को पेश किया जा सकता है. हम आपको बता रहे हैं iOS 17 के साथ पेश होने वाले 7 नये फीचर्स के बारे में, जो नयी आईफोन 15 सीरीज के साथ आ सकते हैं.

iPhone 13 mini हो सकता है डिस्कंटीन्यू

रिपोर्ट्स की मानें, तो iPhone 13 Mini का स्टॉक मिनिमम पर आ गया है. वहीं अमेरिका में iPhone 13 Mini की ऑनलाइन डिलीवरी के लिए 2 से 3 हफ्ते का टाइम मांगा जा रहा है. ऐसे में संभावना है कि ऐपल ने iPhone 13 Mini का उत्पादन बंद कर दिया है और कंपनी इस फोन को डिस्कंटीन्यू करने की तैयारी कर रही है. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल iPhone 14 के लॉन्च के बाद, कंपनी ने iPhone 11 और iPhone 12 Mini को बंद कर दिया था.

पिछले साल आया था आईफोन 14 सीरीज

ऐपल ने पिछले साल अपने सालाना इवेंट में आईफोन 14 सीरीज को पेश किया था. इसमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को उतारा गया था. प्रीमियम कीमत रेंज वाले इन हैंडसेट में एचडी डिस्प्ले से लेकर शानदार कैमरा तक है. Apple Event 2023 में ऐपल वॉच 9 सीरीज की वॉच को आज हार्ट-रेट, स्ट्रेस और ब्लड ऑक्सीजन मॉनीटर जैसे फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है.

Apple Event 2023 LIVE: नये एयरपॉड्स भी हो सकते हैं लॉन्च

ऐपल इस इवेंट में AirPods Pro को USB टाइप C चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च कर सकता है. यह डिवाइस नये सॉफ्टवेयर अपडेट, बेहतर ऑटोमैटिक डिवाइस स्विचिंग और एयरपॉड्स से ऑटो म्यूट और अनम्यूट वाले फीचर के साथ आ सकता है.

Apple Event 2023 LIVE: नया ऐपल वॉच हो सकता है लॉन्च

इस इवेंट में ऐपल वॉच सीरीज 9 और ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 को लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही, ऐपल दो ऐपल वॉच सीरीज को अपडेट करने का भी ऐलान कर सकती है. ऐपल वॉच सीरीज 9 मौजूदा 41 मिमी और 45 मिमी साइज में उपलब्ध होगी. वहीं, उम्मीद है कि ऐपल अपने ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 को 49 मिमी साइज
के साथ लॉन्च कर सकती है.

Apple Event 2023 LIVE: Apple Event में इन चीजों पर रहेगी नजर

ऐपल वंडरलस्ट इवेंट 2023 में आज इन चीजों पर रहेगी नजर. इनसे जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बने रहें हमारे साथ-

  • iPhone 15 and iPhone 15 Plus

  • iPhone 15 Pro and iPhone 15 Pro Max

  • Apple Watch Ultra 2

  • Apple Watch Series 9

  • iPad Mini

  • iOS 17, iPadOS 17, WatchOS 10 और tvOS 17

Apple Event 2023 LIVE: ऐपल इवेंट कहां देंखे लाइव ?

Apple Event 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग को ऐपल टीवी पर देखा जा सकता है. इसके साथ ही, यूट्यूब चैनल पर भी लाइव स्ट्रीमिंग को भी इसे देखा जा सकता है.

Apple Event 2023 LIVE: ऐपल इवेंट कब शुरू होगा ?

ऐपल इवेंट भारतीय समयानुसार आज रात 10:30 बजे शुरू होगा. इस बार के इवेंट की थीम वंडरलस्ट है. इसका मतलब होता है- 'आश्चर्य से भरपूर'. ऐपल के इस इवेंट का इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे थे. इस थीम की वजह से माना जा रहा है कि ऐपल आईफोन 15 में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.

Apple Event 2023 LIVE: iPhone 14 से कितना महंगा होगा iPhone 15 ?

लीक्स की मानें, तो नये आईफोन के प्रो मॉडल की कीमत 100 डॉलर और प्रो मैक्स की कीमत 200 डॉलर ज्यादा हो सकती है. इसकी वजह नये मॉडल्स के प्रो वेरिएंट में मिले कुछ अपडेट्स हैं, जैसे - कैमरा, पेरिस्कोप लेंस, जूमिंग कैपेसिटी, बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग आदि. प्रो मैक्स वेरिएंट को भारत में 1,59,900 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है.

Apple Event 2023 LIVE: iPhone की भारत में कीमत कितनी होगी?

ऐपल की iPhone 15 सीरीज भारत में 80,000 रुपये से शुरू हो सकती है. वहीं, iPhone 15 प्लस की कीमत 89,900 हो सकती है. कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 14 के Pro वेरिएंट को US में 999 और प्रो मैक्स को 1,099 डॉलर में लॉन्च किया था. लीक्स की मानें, तो कंपनी प्रो मैक्स वेरिएंट को भारत में 1,59,900 रुपये में लॉन्च कर सकती है.

Apple Event 2023 LIVE: iPhone 15 में बढ़ जाएगी बैटरी कैपेसिटी

नये आईफोन में कंपनी इस बार बैटरी कैपेसिटी भी बढ़ा सकती है. लीक्स की मानें, तो iPhone 15 में 3,877 एमएएच की बैटरी, 15 Plus में 4,912 एमएएच, 15 Pro में 3,650 एमएएच और 15 Pro Max में 4,852 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है. चर्चा है कि ऐपल के प्रो मॉडल्स 35 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकते हैं.

Apple Event 2023 LIVE: iPhone 15 के प्रो मॉडल्स का कैमरा और डिस्प्ले कैसा होगा?

iPhone 15 के प्रो मॉडल्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें iPhone 15 प्लस में 48MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP का 3x टेलीफोटो लेंस होगा. iPhone 15 pro max में 6x जूमिंग पेरिस्कोप लेंस दिया जा सकता है.

Apple Event 2023 LIVE: iPhone 15 और 15 pro का कैमरा और डिस्प्ले कैसा होगा?

नये आईफोन को लेकर अब तक जो लीक रिपोर्ट्स आयी हैं, उनके मुताबिक iPhone 15 और 15 Plus में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. बेस वेरिएंट में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. इसके साथ ही, डायनैमिक आइलैंड फीचर भी होगा. इसके अलावा दोनों फोन में 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा.

Apple Event 2023 LIVE: आईफोन होगा इवेंट का शो-स्टॉपर

आज के एप्पल इवेंट में कंपनी लेटेस्ट आईफोन और दूसरे गैजेट्स के अलावा, Apple iOS 17, iPadOS 17, watchOS 10 और tvOS 17 की रिलीज डेट का भी ऐलान कर सकती है. इस बार भी एप्पल इवेंट का शो स्टॉपर नया iPhone ही रहेगा.

Live: Apple Wanderlust Event Date and Time

एप्पल के वंडरलस्ट इवेंट में अब कुछ ही घंटों का इंतजार बाकी रह गया है. आज यानी 12 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे एप्पल ढेर सारे प्रोडक्ट लॉन्च करने वाला है. इस इवेंट में टेक कंपनी कम से कम 6 नये Apple प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है.

Apple Event 2023 LIVE: एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 भी हो सकता है लॉन्च 

लीक्ड रिपोर्ट्स की मानें, तो Apple Watch Ultra 2 का डिजाइन अपने पिछली वॉच की ही तरह है, जो 49mm साइज के साथ आ सकती है. चर्चा है कि 2nd जनरेशन की वॉच अल्ट्रा में वॉच सीरीज 9 जैसी ही चिप हो सकती है.

Apple Event 2023 LIVE: एप्पल वॉच S9

Apple Watch Series 9 - एप्पल की यह वॉच S9 चिप के साथ आ सकती है. चर्चा है कि सीरीज 9 एक नयी चिप के साथ आ सकती है. रिपोर्ट्स की मानें, तो यह नयी A सीरीज चिप पर बेस्ड होगी, जो आने वाली वॉच की परफॉर्मेंस को ठीक कर सकती है. एप्पल वॉच सीरीज 9 दो साइज - 41mm और 45mm में आ सकती है.

Apple Event 2023 LIVE: एप्पल आईफोन 15 के फीचर्स

आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स एप्पल के प्रीमियम मॉडल हो सकते हैं. ये टाइटेनियम फ्रेम और ब्रश्ड फिनिश के साथ आ सकते हैं. इसे सिल्वर, ब्लैक और ब्लू कलर में पेश किया जा सकता है.

Apple Event 2023 LIVE: iPhone 15 Series में क्या होगा खास

आईफोन15 दो वेरिएंट- वनिला आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस के साथ आ सकता है. इसके साथ ही, वनिला मॉडल में USB-C पोर्ट होने की चर्चा है. आईफोन 15 (iphone15) और 15 प्लस के कलर ऑप्शंस की बात करें तो यह ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो में आ सकते हैं.

Apple Event 2023 LIVE: एप्पल आईफोन 15

एप्पल के इस बहुप्रतीक्षित इवेंट को लेकर लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं कि इसमें एक से बढ़ कर नये प्रोडक्ट्स की पेशकश की जा सकती है. वैसे तो इस इवेंट का मुख्य आकर्षण आईफोन 15 सीरीज होगा, लेकिन और भी कई चीजें हैं जिन पर से पर्दा उठ सकता है. 

Apple Wanderlust Event 2023

कल यानी 12 सितंबर को ग्लोबली आयोजित किया जाएगा. ऐपल के इस सालाना इवेंट में नई iPhone 15 सीरीज, Apple Watch Series 9, AirPods Pro समेत कई प्रोडक्ट पेश किए जाएंगे. इसके अलावा WWDC 2023 में पेश हुए iOS 17, iPadOS 17, WatchOS 10 और tvOS 17 की लॉन्च डेट अनाउंस की जाएगी. Apple के इस इवेंट का मुख्य आकर्षण नई आईफोन 15 सीरीज होगी. पहली बार Apple iPhone में USB Type C चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें