लाइव अपडेट
यूपी में आधा दर्जन जिलों के डीएम बदले गए
लखनऊ : यूपी में आधा दर्जन जिलों के डीएम बदले गए, महाराजगंज और कासगंज के डीएम भी बदले गए. रायबरेली और प्रतापगढ़ के डीएम हटाए गए,
गाज़ियाबाद कमिश्नरेट में सिपाही का 500 घूस लेते वीडियो वायरल, निलंबित
गाज़ियाबाद कमिश्नरेट में पासपोर्ट वेरिफिकेशन को लेकर वसूली हो रही है. एक सिपाही का 500 घूस लेते वीडियो वायरल हो गया है. हेड कांस्टेबल सचिन राघव ने , शिप्रा चौकी पर तैनात है. सचिन राघव को डीसीपी ने निलंबित कर दिया है. उसके खिलाफ इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.
अमेठी में महिला की मौत मामले में अस्पताल के सीईओ समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र में इलाज में लापरवाही के चलते एक महिला की मौत के आरोप में संजय गांधी अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
अंबेडकर नगर : स्कूल से लौट रही लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार, आरोपी पकड़े
अंबेडकर नगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय राय कहते हैं, "हमें कल शाम शिकायत मिली कि कुछ लोगों ने स्कूल से लौट रही दो लड़कियों में से एक के साथ दुर्व्यवहार किया। लड़की साइकिल से गिर गई और सामने से आ रही एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी।" पीछे... परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।" (16.09)
बिजली कनेक्शन देने में लापरवाही बरतने पर JE को पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश
उत्तर प्रदेश के देवरिया में बिजली कनेक्शन देने के मामले में लापरवाही बरतने को लेकर DM अखण्ड प्रताप सिंह ने विद्युत विभाग के JE पंकज गुप्ता को पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. DM के इस फैसले से बिजली महकमे में हडकंप मच गया है. जानिए क्या है पूरा मामला.
केजीएमयू के तीसरी मंजिल की आर्थो वार्ड से नीचे गिरा मरीज, मौत
केजीएमयू में तीसरी मंजिल पर स्थित लिंब सेंटर के आर्थो वार्ड से मरीज नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक 44 वर्षीय रामब्रिज की 2 दिन पहले ही रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन हुआ था.
सीएम योगी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी, बोले- उनके नेतृत्व में देश बढ़ रहा आगे
सीएम योगी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी, इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिल रहा है. देश के करोड़ों लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है. वैश्विक मंच पर भारत का मान बढ़ा है. साढ़े नौ साल में नए भारत को उभरते देखा गया है. काशी विश्वनाथ धाम अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
पीएम मोदी के जन्मदिन के पर नमामि गंगे परियोजना के सदस्यों ने वाराणसी में आरती की
#WATCH | Uttar Pradesh | Members of Namami Gange Project performed Aarti in Varanasi, on the occasion of Prime Minister Narendra Modi's birthday.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 17, 2023
(Source: Namami Gange Project, Varanasi) pic.twitter.com/maafpfVy7u
पीएम मोदी के जन्मदिन पर वाराणसी के संकल्प सिद्धि हनुमान मंदिर में 73 किलो का लड्डू केक काटा गया
#WATCH | Uttar Pradesh: On the occasion of PM Narendra Modi’s birthday, a 73 kg Laddoo cake was cut at Sankalp Siddhi Hanuman Temple in Varanasi pic.twitter.com/sp4wFhxkVX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 17, 2023
वाराणसी के संकल्प सिद्धि हनुमान मंदिर में पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रार्थना की गई
#WATCH | Uttar Pradesh: Prayers offered on the occasion of PM Narendra Modi's birthday at Sankalp Siddhi Hanuman Temple in Varanasi pic.twitter.com/f0SG8MGOcX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 17, 2023
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज हनुमान सेतु मंदिर में पूजन-अर्चन करेंगे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज सुबह 8.15 बजे हनुमान सेतु मंदिर पहुंचेंगे. यहां पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूजन-अर्चन करेंगे. उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु जीवन के लिए पूजा करेंगे.
लखनऊ में ईद मिलाद उन नबी पर 12 दिवसीय कार्यक्रम का आगाज
लखनऊ में ईद मिलाद उन नबी पर शहर काजी ने 12 दिवसीय कार्यक्रम का आगाज किया है. यह कार्यक्रम मोहम्मदी मिशन के तहत 17 से 27 सितंबर तक होगा. इरफान मियां फरंगी महली की अगुवाई में शाहमीना शाह दरगाह से 28 सितंबर को जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाएगा. जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज शिरकत करते हैं.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा आज से सेवा पखवाड़ा मनाएगी
पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी. इस दौरान शहर, गांव, गली और मोहल्ला तक सेवा कार्य करेंगे. बता दें कि इस दौरान लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, झांसी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, वाराणसी में मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय, गोरखपुर में वीके सिंह,
यूपी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना लखनऊ में, देवरिया में सूर्य प्रताप शाही, उन्नाव में स्वतंत्र देव सिंह, संभल में धर्मपाल सिंह, फिरोजाबाद में जयवीर सिंह समेत कई मंत्री अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना कार्यक्रम में होंगे शामिल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ में हैं. वे आज विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा.