लाइव अपडेट
फतेहपुर सीकरी में एक विदेशी महिला पर्यटक रेलिंग से गिरी मौत
आगरा के फतेहपुर सीकरी में एक विदेशी महिला पर्यटक रेलिंग से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला पर्यटक को स्मारक में आधे घंटे तक इलाज नहीं मिला.एंबुलेंस आने में भी करीब एक घंटा लग गया. गंभीर हालत में महिला पर्यटक को आगरा के एसएन इमरजेंसी रेफर किया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
ग्रेटर नोयडा ट्रेड फेयर का शुभारंभ करने पहुंची राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु.
ग्रेटर नोयडा ट्रेड फेयर का शुभारंभ करने पहुंची राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस मौके पर मौजूद हैं. नोएडा में शुरू होने जा रहे इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में कई देशों की कंपनियां अपने उत्पादों के साथ आई हैं.
आईएएस सरोज कुमार स्वास्थ्य मंत्रालय में डायरेक्टर बनाए गए
यूपी के 2008 बैच के आईएएस सरोज कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे. उनको स्वास्थ्य मंत्रालय में डायरेक्टर बनाए गया है.
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर 30 मिनट के लिए थम जाएगा यातायात
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर पीएनसी कम्पनी द्वारा एलीवेटेड रोड के निर्माण कार्य के दौरान 3.00 से 4.00 बजे के बीच गार्डर रखने का कार्य किया जायेगा, जिसके चलते किसी भी समय 30 मिनट के लिए कानपुर से आने वाले यातायात को रोका जायेगा.
बीबीडी की छात्रा को शराब पार्टी के दौरान लगी गोली, अस्पताल में हुई मौत
लखनऊ के चिनहट क्षेत्र के दयाल रेजीडेंसी में बीबीडी छात्रा निष्ठा तिवारी को दारू पार्टी के दौरान गोली लग गई. उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मौके से छात्र आदित्य पाठक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. छात्रा निष्ठा तिवारी (20) हरदोई की रहने वाली थी. वह बीबीडी से बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई कर रही थी. अभी वह पार्श्वनाथ सिटी में रह रही थी. इसके पहले बीबीडी के हॉस्टल में रह रही थी.
अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संजय गांधी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के रख-रखाव के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा
#WATCH | Uttar Pradesh | Congress workers handed over a memorandum to the Amethi District Magistrate for proper upkeep of health facilities at Sanjay Gandhi Hospital here. pic.twitter.com/qFttqD9RSA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 21, 2023
श्रीराम जन्मभूमि की प्राण प्रतिष्ठा एक ऐतिहासिक क्षण है- स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती
#WATCH | Ayodhya, UP | Swami Jitendranand Saraswati, general secretary of Akhil Bharatiya Sant Samiti says, "...Pran Pratishtha of Sri Ram Janmabhoomi is a historic moment. After the struggle of 492 years, construction work of the Ram Temple has been going on for the last 3… pic.twitter.com/5eZBhhaGix
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 21, 2023
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी आज जौनपुर दौरे पर रहेंगे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी आज जौनपुर पहुंचेंगे. यहां दोपहर 12 बजे टीडी कॉलेज के मैदान में गणेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 1:30 बजे भाजपा जिला कार्यालय पहुंचेंगे. संगठनात्मक बैठक में मार्गदर्शन करेंगे.
ग्रेटर नोएडा में आज से शुरू होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो
ग्रेटर नोएडा के इण्डिया एक्सपोमार्ट में आज से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो शुरू होगा. ACS अमित मोहन प्रसाद ने पत्रकारों से वार्ता कर जानकारी दी. इस दौरान औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी समेत इंडिया एक्सपोर्ट के चैयरमेन मौजूद रहे. इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि इंटरनेशनल ट्रेड शो में 2000 एग्जिबिटर्स आएंगे. यह ट्रेड शो 21 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगा.
सीएम योगी ने किया ट्वीट कर संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पास होने की दी बधाई
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व में आज लोकसभा में 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ के पारित होने की सभी को बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 20, 2023
भारतीय लोकतंत्र को और अधिक मजबूती प्रदान करते इस बिल से 'नए भारत' में Women Led Development के नवयुग का सूत्रपात होने जा रहा है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का छत्तीसगढ़ दौरा आज, कटघोरा-कोरबा में करेंगे आमसभा
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. यहां कटघोरा और कोरबा में आमसभा करेंगे. बता दें कि दोपहर 1.35 बजे कटघोरा कोरबा में आमसभा करेंगे. इसके बाद छुरी कटघोरा में 4.30 बजे स्वागत सभा होगी. फिर दर्री कोरबा में 4.45 बजे स्वागत सभा होगी. घंटाघर कोरबा में 5.30 बजे आम सभा होगी.