लाइव अपडेट
लखनऊ पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात हुई
आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार की देर शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. दोनों नेताओं की यह मुलाकात करीब 40 घंटे की रही. इसमें दोनों नेताओं ने लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया. राज्य और देश- दुनिया के विषयों के साथ- साथ पार्टी- कार्यकर्ताओं और सरकार को लेकर भी चर्चा की.
बाइक का चालान करने पर पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता, कॉलर पड़कर की गाली गलौज
आगरा. आगरा में एक पुलिसकर्मी को बाइक सवार का चालान करना महंगा पड़ गया. बाइक सवार ने पुलिसकर्मी के साथ जमकर अभद्रता की गाली गलौज की और यहां तक के उसने पुलिस कर भी का कॉलर तक पकड़ लिया. जिससे उसकी वर्दी के बटन भी टूट गए. आरोपी व्यक्ति अपने आप को किसान नेता बता रहा था. इस मामले में पुलिस की तरफ से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अभिनेता सुनील शेट्टी ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की
अभिनेता सुनील शेट्टी वाराणसी के दौरे पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की है.
#WATCH | UP: Actor Suniel Shetty offers prayers at the Kashi Vishwanath temple in Varanasi pic.twitter.com/kGSwlciHPE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 22, 2023
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर महिला आरक्षण बिल का किया स्वागत
1. महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों से पारित हो जाने का स्वागत, किन्तु देश इसका भरपूर व जोरदार स्वागत करता अगर उनकी अपेक्षाओं के मुताबिक यह अविलम्ब लागू हो जाता। अब तक लगभग 27 वर्षों की लम्बी प्रतीक्षा के बाद अनिश्चितता का अब आगे और लम्बा इंतजार करना कितना न्यायसंगत?
— Mayawati (@Mayawati) September 22, 2023
प्रयागराज में मारुति सुजुकी के गोदाम में लगी आग, 16 कारें जलकर खाक
प्रयागराज में झूंसी के अंदावा में पुरानी G.T रोड पर स्थित मारुति सुजुकी के गैरेज गोडाउन में 11 हजार लाइन का तार टूटकर गिर गया. इससे वहां खड़ी कारों में आग लग गई. आग लगने से कारों के CNG सिलेंडर फटने से धमाका होने लगा. गोडाउन में अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटें बगल खड़ी कारों को चपेट में ले लिया. इससे गैरेज गोडाउन में खड़ी 16 गाड़ियां जलकर राख हो गई. इन कारों की कीमत करीब दो करोड़ बताई जा रही है.
चीफ फायर ऑफिसर आरके पांडेय ने बताया कि मारुति सुजुकी के गैरेज गोडाउन में आग लगने की सूचना मिली. फायर स्टेशन फूलपुर, सोरांव हंडिया, नैनी, सिविल लाइंस सहित 5 स्टेशन से 7 गाड़ियां पहुंची. आस-पास 40 पुलिसकर्मी तैनात किए गए. गैरेज में 400 गाड़ियां खड़ी थी. उन्हें आग में जलने से बचा लिया. फायर ब्रिगेड की टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पीएम मोदी ने लंबे समय से लंबित विधेयक को पारित करने का प्रयास किया है- बीजेपी नेता अपर्णा यादव
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh | BJP leader Aparna Yadav says, "I extend my heartfelt gratitude to the Opposition and Ruling side in both Lok Sabha and Rajya Sabha. PM Narendra Modi undertook the effort to pass the long-pending Bill. I think it is his foresightedness. I came to… pic.twitter.com/qW6DsH2h2H
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 22, 2023
यूपी में हारी हुई लोकसभा सीटों को लेकर बीजेपी की बैठक होगी, सुनील बंसल होंगे शामिल
भाजपा हारी हुई लोकसभा सीटों को लेकर आज 11 बजे से पार्टी कार्यालय में बैठक करेगी. इन सीटों पर नियुक्त लोकसभा विस्तारक, प्रभारियों, संयोजकों समेत तमाम पदाधिकारी की बैठक राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल लेंगे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद रहेंगे. बता दें कि बैठक में रायबरेली, अम्बेडकर नगर और लालगंज सीटों को लेकर मंथन होगा. घोसी में हुई हार के बाद बीजेपी पूर्वांचल में सक्रिय होने के लिए रणनीति बना रही है.
ट्रेन में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले में शामिल मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर
यूपी एसटीएफ और अयोध्या पुलिस ने सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले में शामिल मुख्य आरोपी नसीम को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. वहीं, नसीम के दो अन्य साथी आजाद और विशंभर दयाल उर्फ लल्लू को अयोध्या के इनायतनगर से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के मुताबिक मारा गया नसीम महिला कांस्टेबल से छेड़खानी कर रहा था, जिसके बाद महिला ने बदमाश को पटक दिया. वहीं तीनों बदमाशों ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. ट्रेन की खिड़की से सिर लड़ाकर महिला को घायल कर दिया था. जब अयोध्या से पहले ट्रेन धीमी हुई तो तीनों बदमाश फरार हो गए थे.
राममंदिर निर्माण समिति की 2 दिवसीय बैठक आज से शुरू होगी
अयोध्या में आज से राममंदिर निर्माण समिति की 2 दिवसीय बैठक परिसर के विश्वामित्र आश्रम में होगी. यह बैठक 22 और 23 सितंबर को होगी. प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले 2 दिवसीय बैठक हो रही है. मंदिर निर्माण के कार्यों को पूरा करने को लेकर बैठक हो रही है. बैठक में नृपेंद्र मिश्रा व चंपत राय मौजूद रहेंगे. अयोध्या में होने वाली तैयारी पर मंथन होगा.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का रामपुर दौरा आज
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या एक दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने सुबह 11 बजे रामपुर जाएंगे. यहां विकास भवन में 12 बजे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. साथ ही अफसरों व जनप्रतिनिधियों संग बैठक करेंगे.
सीएम योगी ने ट्वीट कर राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पास होने पर प्रतिक्रिया दी
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में आज 'उच्च सदन' राज्य सभा में सर्वसम्मति से पारित हुआ 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ 'विकसित भारत' के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 21, 2023
नारी सशक्तिकरण को सुनिश्चित करता यह बिल लोकतंत्र के प्रति आमजन के विश्वास को और अधिक मजबूत…
आयुष्मान भारत मिशन में यूपी पहले स्थान पर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे सम्मानित
आयुष्मान भारत मिशन में यूपी पहले स्थान पर है. प्रदेश के नेशनल हेल्थ अथॉरिटी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सम्मानित करेंगे. बता दें कि 2 दिवसीय आरोग्य मंथन-23 कार्यक्रम में सम्मान होगा. यूपी आयुष्मान भारत मिशन का सर्वाधिक लाभ देने वाला राज्य बन गया है.
लोक निर्माण विभाग ने गड्ढा मुक्ति अभियान किया शुरू, कई प्रमुख सड़कों पर कार्य किया शुरू
लोक निर्माण विभाग ने गड्ढा मुक्ति अभियान की शुरूआत की. लखनऊ के कई प्रमुख सड़कों पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है. विभाग के अधिकारी युद्ध स्तर पर कार्य में जुटे हुए हैं. बता दें कि बालू अड्डे की सड़क पर निर्माण कार्य शुरू है. उधर गोसाईगंज इलाके में पैच रिपेयरिंग कार्य पूरा हो गया है.