लाइव अपडेट
संत कबीर नगर, गोंडा महिला अस्पताल के सीएमएस हटाए
जिला संयुक्त चिकित्सालय संत कबीर नगर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ महेश प्रसाद को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बस्ती बनाया गया है. यहां तैनात वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ भवनाथ पांडेय को जिला संयुक्त चिकित्सालय संत करीबर नगर में ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बना दिया गया है.
डॉ शालू महेश मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय गोण्डा के पद से हटाकर इसी अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता की जिम्मेदारी दे दी गई है. डॉ रक्षा रानी चतुर्वेदी वरिष्ठ परामर्शदाता जिला संयुक्त चिकित्सालय संत कबीर नगर को मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय गोण्डा के पद पर भेजा गया है.
पांच सीएमओ सहित 12 मेडिकल आफिसरों का तबादला, देखें सूची
उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकरीबर नगर के चीफ मेडिकल आफिसर सहित 12 सीएमओ- संयुक्त निदेशक स्तर के मेडिकल अधिकारियों का तबादला कर दिया. कई सीएमओ को निदेशालय में तैनाती दी है तो कुछ को जिला में सीएमओ के पद पर काम करने का मौका मिला है.
सभी के लिए 26 जनवरी से खुल जाएंगे अयोध्या के राम मंदिर के पट
राम राम मंदिर के दर्शन 26 जनवरी से खुल जाएगा. मंदिर खुलने की यह जानकारी नृपेंद्र मिश्रा ने दी है. 22 से 24 जनवरी के बीच प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विशेष अनुष्ठान किया जाएगा.
बीजेपी के लोग, झूठे किसानों की आय दोगुनी का वादा किया महंगाई दोगुनी हो गई : अखिलेश
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. बुधवार को रीवा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस (विधानसभा) चुनाव को देश का चुनाव समझें. आपका वोट आने वाले चुनाव में संदेश देगा. बीजेपी के लोग झूठे हैं, जो कहते हैं उसे पूरा नहीं करते. भाजपा ने वादा में कहा गया था कि किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी लेकिन महंगाई दोगुनी हो गई.
अजय राय ने बसपा के सांसद दानिश अली से उनके घर पहुंचकर मुलाकात की
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को बसपा के सांसद दानिश अली से उनके घर पहुंचकर मुलाकात की. दानिश अली से हुई इस मुलाकात के राजनीति में नए मायने खोजे जा रहे हैं.
प्रयागराज में बमबाज हर्षित सोनकर गिरफ्तार, अतीक के वकील के घर पर की थी बमबाजी
माफिया डॉन अतीक अहमद से जुड़े मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बमबाज हर्षित सोनकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे प्रयागराज की कर्नलगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसने अतीक के वकील के घर पर की बमबाजी की थी.
मंत्री आशीष पटेल की गाड़ी का मिर्जापुर में एक्सीडेंट, पैर में लगी चोट
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मंत्री आशीष पटेल की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. प्रयागराज से मिर्जापुर जाते समय ये हादसा हुआ, जिसमें मंत्री आशीष पटेल की गाड़ी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई. सड़क हादसे में आशीष पटेल के पैर में चोट लगी है. मिर्जापुर के ट्रामा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है. प्रयागराज से मिर्जापुर आते समय मेजा में ये हादसा हुआ.
प्रियंका गांधी के फूलपुर से चुनाव लड़ने की अटकलें, कांग्रेस कार्यर्ताओं ने लगाए पोस्टर
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के फूलपुर सीट से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने की अटकलें हैं.फुलपुर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेसियों ने प्रियंका गांधी का पोस्टर लगाया है. पोस्टर में प्रियंका गांधी को कांग्रेसियों ने उम्मीद का आंधी बताया है. प्रयागराज में चस्पा पोस्टर में प्रियंका गांधी वाड्रा की तस्वीर के साथ लिखा गया है "उम्मीद की आंधी, प्रियंका गांधी" जिसमें फूलपुर जीरो किलोमीटर का साइन बोर्ड भी लगाया गया है.
अखिलेश यादव रीवा में आज रैली को करेंगे संबोधित, एयरपोर्ट से मध्य प्रदेश के लिए निकले
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार से मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके लिए वह एयरपोर्ट से मध्य प्रदेश के लिये निकल गए हैं. अखिलेश यादव 27 और 28 सितंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वह रीवा के सिरमौर में चुनावी जनसभा करेंगे. वहीं खजुराहो में भी सपा कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी की जा रही है. सपा इंडिया गठबंधन के तहत मध्य प्रदेश में कांग्रेस से ज्यादा सीट लेने का दबाव बना रही है.
आगरा एक्सप्रेसवे पर चलती कार में 15 लाख की लूट
उन्नाव में आगरा एक्सप्रेसवे पर चलती कार में 15 लाख की लूट का मामला सामने आया है. लिफ्ट देकर तमंचे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. लखनऊ-उन्नाव पुलिस 12 घंटे से सीमा विवाद में उलझी रही. बताया जा रहा है कि लखनऊ से कारोबारी रुपए लेकर बांगरमऊ जा रहा था. घटना हसनगंज के मटरिया टोल प्लाजा के पास की बताई जा रही है.
बरेली में तमंचे पर डिस्को, तलाश जारी
उत्तर प्रदेश के बरेली में हाथ में तमंचा लेकर डांस का एक वीडियो सामने आया है. 57 सेकंड के वीडियो में 10 से 12 लड़के डीजे की तेज आवाज पर बिना शर्ट के डांस कर रहे हैं. इसमें 20 से 25 साल का का एक लड़का हाथ में तमंचा लिए दिख रहा है. युवक कभी तमंचा को लहराता है, तो कभी डांस करता रहता है. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये बिथरी चैनपुर इलाके का वीडियो है. पुलिस मान रही है कि ये किसी आयोजन के दौरान का वीडियो है. गांव के ही एक लड़के ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसके बाद पुलिस इन लड़कों की तलाश कर रही है.
सीतापुर के एएनएम सेंटर में आग लगने से फाइलें जलकर राख
सीतापुर जनपद के रोटिगोदाम स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग लगने से अंदर रखा सामान और फाइलें जलकर राख हो गईं. कर्मचारियों की सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए. आग इतनी भीषण है कि अंदर रखा फर्नीचर और फाइलें कई घंटे सुलगते रहे. एएनएम के प्रशिक्षण के लिये रखा स्टॉक व प्रशिक्षण सामग्री इस आग में जलकर राख हो गई. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
राधा स्वामी सत्संग सभा जमीन विवाद में हाईकोर्ट ने 5 अक्टूबर तक दिया स्टे
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दयालबाग भूमि विवाद के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 5 अक्टूबर तक स्टे दिया है. कोर्ट ने विवादित स्थल पर यथा स्थिति बने रहने का आदेश दिया है.
सीएम योगी बोले- विकसित भारत के निर्माण के लिए गुलामी के अंश से मुक्ति पाना जरूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत सेमिनार में कहा कि यह देश जब 25 वर्ष के बाद अपनी आजादी का 100 वर्ष पूरा करेगा, तब हमारे मन में भाव आना चाहिए कि हमें एक विकसित भारत का निर्माण करना है. विकसित भारत के निर्माण के लिए सबसे पहले जो गुलामी के अंश हैं, उनसे मुक्ति हासिल करनी होगी. भारतीयता के गौरव पर अनुभूति करनी होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब महात्मा गांधी स्वदेशी का मंत्र फूंककर आजादी के लिए लड़े तो आंदोलन तेजी से आगे बढ़ा. सभी लोग राष्ट्रपिता की अगुवाई में आजादी की लड़ाई में आगे बढ़ चले. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें एक तरफ गुलामी के अंश को समाप्त करना और दूसरी ओर अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति भी करना है. अपने पूर्वजों की परंपरा पर हमें गौरव की अनुभूति होनी चाहिए. हम भारत के नागरिक हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना विकसित भारत के लिए बेहद जरूरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा लक्ष्य रखा है. 2014 से पहले देश के हालात खराब थे. कश्मीर में आतंकवाद चरम पर था, कई राज्यों में नक्सलवाद की समस्या थी. मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो सुधार शुरू हुआ.
सीएम योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार, लोगों की सुनी समस्याएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन गोरखनाथ मंदिर स्थित दिग्विजय नाथ सभागार के सामने जनता दरबार लगाया. मुख्यमंत्री ने एक-एक कर फरियादियों के पास पहुंचकर उनकी समस्या को सुना और अपने अधीनस्थ अधिकारियों को मामले की निस्तारण के आदेश दिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी गोरखपुर आते हैं तो जनता दरबार जरूर लगते हैं.
एनआईए की खालिस्तान समर्थकों को लेकर यूपी सहित कई राज्यों में छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीमों ने उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में बुधवार को छापेमारी की. बताया जा रहा है कि छह राज्यों में 51 स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीमें छापेमारी कर रही हैं. ये छापेमारी खालिस्तान समर्थकों पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने को लेकर की जा रही है.
अखिलेश यादव आज मध्य प्रदेश में करेंगे चुनाव प्रचार, कांग्रेस पर दबाव बनाने की रणनीति
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार से मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. अखिलेश यादव 27 और 28 सितंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वह रीवा के सिरमौर में चुनावी जनसभा करेंगे. वहीं खजुराहो में भी सपा कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी की जा रही है. सपा इंडिया गठबंधन के तहत मध्य प्रदेश में कांग्रेस से ज्यादा सीट लेने का दबाव बना रही है.
एक अक्टूबर से बदल लाएगा 182 ट्रेनों के संचालन का समय, उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे के यात्री होंगे प्रभावित
उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनों के संचालन का समय एक अक्टूबर से बदल लाएगा. 30 सितंबर को रेलवे ट्रेनों के संचालन की नई समयसारिणी जारी करेगा. बरेली से होकर गुजरने वाली अप-डाउन लाइन की 182 ट्रेनों के आने-जाने के समय में पांच मिनट से लेकर एक घंटे तक का बदलाव होगा. बरेली से होकर उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे की दिल्ली-लखनऊ मेन लाइन के अलावा, बरेली-चंदौसी ब्रांच लाइन, टनकपुर-कासगंज, कासगंज-हल्द्वानी लाइन से अप-डाउन 182 ट्रेनों का संचालन होता है. इनमें 62 ट्रेनें प्रतिदिन हैं. अन्य ट्रेनें सप्ताह में एक, दो, तीन और चार दिन बरेली से होकर गुजरती हैं. चंदौसी-अलीगढ़ ब्रांच लाइन की अप-डाउन 14 और पूर्वोत्तर रेलवे की टनकपुर-कासगंज, कासगंज-हल्द्वानी लाइन की अप-डाउन 18 ट्रेनें हैं.