21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: न्यूनतम 1000 रुपये मिलेगी पेंशन, सीएमपीएफ बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में बनी सहमति

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

न्यूनतम 1000 रुपये मिलेगी पेंशन, सीएमपीएफ बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में बनी सहमति

कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ) के करीब सवा लाख पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली में बुधवार को हुई बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रति माह देने पर सहमति बनी. यह जानकारी सीएमपीएफ बोर्ड के सदस्य बीएमएस के लक्ष्मण रेड्डी ने दी. बताया कि यह मामला काफी दिनों से लंबित था. बैठक की अध्यक्षता कोयला सचिव अमृतलाल मीणा ने की. बैठक में कोल इंडिया के प्रतिनिधि के अलावा इंटक को छोड़कर चारों संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे. मालूम हो कि करीब 44,000 पेंशनरों को 500 रुपए से भी कम पेंशन मिलती है.

इटली के संयुक्त राष्ट्र संघ के सम्मेलन में भाग लेंगे डॉ अभय मिंज एवं प्रो बिमल कच्छप

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के मानवशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ अभय सागर मिंज एवं उनके छात्र सह नवनियुक्त प्रोफेसर बिमल कच्छप को संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य और कृषि संगठन के रोम में होने वाले सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया है. डॉ अभय सागर मिंज जनजातीय देशज ज्ञान एवं संस्कृति पर लगातार विशेष अध्ययन कर रहे हैं. डॉ मिंज लुप्तप्राय स्वदेशी भाषाओं और संस्कृतियों के अंतर्राष्ट्रीय प्रलेखन केंद्र के निदेशक भी हैं. डॉ मिंज एवं बिमल कई वर्षों से भारत के आदिवासी समुदायों के पारंपरिक ज्ञान पर अध्ययन कर रहे हैं. यह सम्मेलन उन्हें विश्व के आदिवासी युवाओं से परिचर्चा का अवसर प्रदान करेगा.

Jharkhand Breaking News: न्यूनतम 1000 रुपये मिलेगी पेंशन, सीएमपीएफ बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में बनी सहमति
Jharkhand breaking news: न्यूनतम 1000 रुपये मिलेगी पेंशन, सीएमपीएफ बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में बनी सहमति 1

खूंटी में तीन लोगों की मौत, सबकी उम्र 50 साल से कम

खूंटी जिले में बुधवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. अड़की थाना क्षेत्र के बारूहातू के रोड़ाबंदा गांव में तालाब में मछली पकड़ने के दौरान डूबने से मुरहू के केवड़ा गांव निवासी पिलाई नाग (35) की मौत हो गई. उसने अपने तालाब में मछली पकड़ने के लिए जाल लगाई थी. जाल बाहर निकालने के दौरान वह खुद जाल में फंस गया और गहरे पानी में डूब गया. चिकोर बीरडीह में गुड़िया कुमारी (24) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सायको थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में नियारन मुंडू (47) की मौत हो गई. वह मुरहू के गोवा गांव से सायको थाना क्षेत्र के कोलमे जा रहा था. इसी क्रम में सड़क दुर्घटना हो गई. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

खूंटी से चंदन कुमार की रिपोर्ट

किशन पटनायक की पुण्यतिथि पर झारखंड के मिहिजाम में जुटे समाजवादी

देश के बड़े समाजवादी चिंतक किशन पटनायक के 19वें स्मृति दिवस पर झारखंड के संताल परगना स्थित मिहिजाम में केवटजाली के गांधी आश्रम में समाजवादियों का महाजुटान हुआ. देश भर से जुटे समाजवादियों ने एक बार फिर पूरी ताकत से समतामूलक समाज के निर्माण का संकल्प दोहराया.

झारखंड : बंदगांव पुलिस ने कुदाडी जंगल से 6 क्विंटल डोडा जब्त किए, अभियुक्त फरार

पश्चिम सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव थाना के बंदगांव से कोचांग जाने वाले मार्ग पर स्थित कुदाड़ी जंगल से पुलिस को नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह क्विंटल डोडा जब्त किया है. पुलिस को 25 सितंबर को गुप्त सूचना मिली थी कि बंदगांव थाना क्षेत्र के घने जंगल में स्थित कुदाड़ी के समीप अफीम एवं डोडा की तस्करी बड़े मात्रा में की जानी है. इसके बाद बंदगांव थाना प्रभारी राहुल मुर्मू के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया है. टीम ने तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर एक वाहन को जब्त किया, जिस पर छह क्विंटल डोडा लदा था. हालांकि, तस्कर पुलिस को देखकर फरार हो गए. बताया गया है कि बंदगांव थाना के बीहड़ में पोस्तो की खेती होती है. यहां के अफीम एवं डोडा दूर-दराज के क्षेत्रों में भेजे जाते हैं. जब्त डोडा की कीमत लाखों में बताई जा रही है.

रांची को मिला पूर्वी जोन के स्मार्ट शहरों में बेस्ट परफॉर्मर सिटी का अवॉर्ड

झारखंड की राजधानी रांची को पूर्वी जोन के स्मार्ट शहरों में बेस्ट परफॉर्मर सिटी का अवॉर्ड मिला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव 2023 में रांची स्मार्ट सिटी को सम्मानित किया. सिक्यूरिटी, यातायात प्रबंधन, अर्बन मोबिलिटी, सोशल आस्पेक्ट और लैंड मोनेटाइजेशन इत्यादि विषय पर रांची स्मार्ट सिटी की ओर से प्रस्ताव भेजा गया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई दी है.

हटिया रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति का भूमि पूजन आज संपन्न

रांची : हटिया रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति का आज दिनांक 27 सितंबर दिन बुधवार को भूमि पूजन संपन्न हुआ. शारदीय नवरात्रि इस वर्ष 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इसी दिन कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा का आगाज हो जाएगा. पूजा समिति के सदस्य अभी से ही पूजा की तैयारी में जुट गए हैं. मूर्ति व पंडाल निर्माण का काम शुरू हो गया है. हटिया स्टेशन दुर्गा पूजा समिति में पूजा पंडाल निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. पुरोहित उमाशंकर भट्टाचार्य ने पूजा कराई. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष नंदन यादव, रांची महानगर जगन्नाथनगरीय दुर्गा पूजा समिति के संयोजक कृष्ण मोहन सिंह, हटिया स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के सचिव इंद्रजीत सिंह, रेलवे आर.पी.फ़ के ओ.सी वर्धन जी, विजय बहादुर सिंह, सुशील बाजपेई, प्रकाश कुमार, गोपाल उपाध्याय, मोनाल श्रीवास्तव, विनय सिंह, महानगर दुर्गा पूजा समिति से बिंदु सिंह, पूनम शर्मा ,डॉ रजनी शर्मा, हटिया रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के संयोजक चंचल सिंह, संरक्षक संजय चौबे, मनोज राय, कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश सिंह, चंदन यादव, संतोष यादव, सौरभ पांडे, पुरषोत्तम राठौर, सोमनाथ बाउरी, चंदन कुमार, राजू ठाकुर, भोला यादव, गौतम बाउरी, रितेश, बंटू सिंह, अमित पांडेय,बिट्टू यादव, अभिषेक सिंह,नवदीप, अभिषेक चत्तराज,रोहित, पवन, नवीन,अमन, राहुल यादव, शामिल हुए. समिति के सह सचिव सौरव पांडेय ने बताया कि इस वर्ष समिति का 59वां वर्ष है. भव्य पहाड़ में काल्पनिक मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है.

Jharkhand Breaking News: न्यूनतम 1000 रुपये मिलेगी पेंशन, सीएमपीएफ बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में बनी सहमति
Jharkhand breaking news: न्यूनतम 1000 रुपये मिलेगी पेंशन, सीएमपीएफ बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में बनी सहमति 2

चारा घोटाला मामले में लालू यादव की सजा की अवधि बढ़ाने पर CBI ने दाखिल की याचिका

चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को हुई साढ़े 3 साल की सजा की अवधि को बढ़ाने के लिए सीबीआई की तरफ से याचिका दायर की गई है. झारखंड हाईकोर्ट में सूचीबद्ध मामले पर आज हुई सुनवाई के बाद अब अदालत में अगली सुनवाई के लिए दिसंबर के दूसरे सप्ताह की तारीख निर्धारित की है. लालू यादव को देवघर कोषागार के मामले पर साढे तीन साल की सजा हुई थी. याचिका पर दिसंबर के दूसरे हफ्ते में सुनवाई होगी. चारा घोटाला से संबंधित देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले पर लालू प्रसाद यादव के खिलाफ आरसी 64 A/96 के तहत मामला दर्ज कराया गया था. लालू प्रसाद यादव पर तकरीबन 96 लख रुपए की अवैध निकासी का आरोप था. और धारा 120 (B), 420, 467, 468, 471, 477, 477 (A) के तहत लालू प्रसाद यादव को दोषी करार देते हुए साढ़े तीन की सजा सुनाई गई थी. जिसे बढ़ाने के लिए सीबीआई ने याचिका दाखिल की है.

चक्रधरपुर में बंदूक के नोक पर बंधन बैंक की महिलाकर्मी से दिनदहाड़े छिनतई

चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के रुंगसाई से मंडलसाई जाने वाली रास्ते में बुधवार को दिनदहाड़े बंधन बैंक के एक महिलाकर्मी शिखा प्रजापति से छिनतई की घटना सामने आई है. घटना बुधवार की सुबह करीब 10.30 बजे की बताई जा रही है. बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर महिला बैंककर्मी से 43 हजार 215 रुपये और स्कूटी छीनकर फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर के बंधन बैंक शाखा में काम करने वाली महिला शिखा प्रजापति चक्रधरपुर के टोंकाटोला व रुंगसाई से महिला समूह के पैसे इकट्ठा कर चक्रधरपुर के लोकनाथनगर स्थित अपने कार्यालय जा रही थी. इसी दौरान दो नकाबपोश युवक पिस्टल दिखाकर रोका. इसके बाद युवाको ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद महिला कर्मी शाखा प्रबंधक दिवाकर कुमार को घटना की जानकारी दी. इसके बाद महिला कर्मी में चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. महिला बैंक कर्मी ने बताया कि रुंगसाई से जब वह कार्यालय जा रही थी तभी दो युवक सामने आ गया. इस बीच जब उसने गाड़ी का हॉर्न बजाकर साइड मांगा, तो युवकों ने स्कूटी से चाबी निकाल ली. इसके बाद पिस्टल का भय दिखाकर 43 हजार 215 रुपये छीन लिये. वहीं स्कूटी भी लेकर भाग गए. इधर, चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

धनबाद में कोयला चुनने गई दो महिला समेत तीन बच्चे झुलसे

धनबाद : एनजीके कोलियरी अंतर्गत चलनेवाली यूसीसी इंफ्रा आउटसोर्सिंग परियोजना से निकलनेवाले गर्म ओबी से कोयला चुनने गई दो महिला सहित तीन बच्चे झुलस गये. घटना बुधवार की सुबह करीब सात बजे की बताई जा रही है. घटना के बारे काली बस्ती की महिलाओं उषा देवी व लक्ष्मी देवी ने बताया कि सुबह के समय दर्जनों महिलाये 14 नंबर कोल डंप के समीप ओबी से कोयला चुनने गयी थी. इसी बीच आउटसोर्सिंग कंपनी की गाड़ी ने गर्म ओबी गिराया. इस बीच कोयला चुनने गयी महिलाओ को सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी ने बलेरो खुली गाड़ी से भगाने के इरादे से रगेदा. इसी बीच आउटसोर्सिंग कंपनी की गाड़ी ने गर्म ओबी डंपिंग किया. जिसके बाद ओबी के डस्ट से अंधेरा फैल गया व अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस बीच भागने के क्रम में गर्म ओबी के चपेट में आने से रीना देवी 28 (नई दिल्ली धनसार), रानी कुमारी 18 (काली बस्ती), खुशी कुमारी 12 (काली बस्ती), ज्योति कुमारी 8 (काली बस्ती), बंटी कुमार 10(काली बस्ती) झुलस कर बेहोश हो गये.

पलामू टाइगर रिजर्व के ट्रैकर गार्ड की मौत

पलामू टाइगर रिजर्व के छिपादोहर पश्चिमी (बरवाडीह )में कार्यरत ट्रैकर गार्ड बभंडीह निवासी राजकुमार सिंह (45 वर्ष) की मौत अज्ञात बीमारी से हो गयी. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. मंगलवार की देर रात हालत बिगड़ जाने पर इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा था. इसी क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. परिजनों ने कहा कि पैसे के अभाव में उनका इलाज नहीं कराया जा सका. पिछले कई महीने से उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा था. जानकारी मिलने पर रेंजर अजय टोप्पो, वनपाल रजनीश सिंह, सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह मृतक के घर पहुंचे. इस दौरान वन विभाग के द्वारा 10 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग किया गया. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि ने आश्रितों को नौकरी देने की मांग की.

रिम्स प्रबंधन ने दो और कैश काउंटर की शुरुआत

रांची के रिम्स में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या और रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी कतार को देखते हुए प्रबंधन ने दो और कैश काउंटर की सुविधा शुरू की है. यह वर्तमान काउंटर नंबर 1,2,3 के पीछे स्थित है.

सरना धर्म कोड की मांग को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

देश का आदिवासी समुदाय पिछले कई वर्षों से अपने धार्मिक अस्तित्व की रक्षा के लिए जनगणना कोड में प्रकृति पूजक आदिवासी/सरना धर्मावलंबियों को शामिल करने की मांग को लेकर संघर्षरत है. सीएम हेमंत सोरेन ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से देश के करोड़ों आदिवासियों के हित में आदिवासी/सरना धर्म कोड की लंबे समय से प्रतीक्षित मांग पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेने की कृपा करने का आग्रह किया है.

गिरिडीह के बगोदर में अज्ञात टेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड अटका में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी हैं. बताया जाता हैं कि युवक बगोदर से ही जा रहा था. तभी एक अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना को लेकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी हैं. वही घटना में दोषी ट्रेलर बरकठ्ठा की ओर फरार हो गया हैं. इसकी सूचना बरकठ्ठा पुलिस को दी गई हैं. मृतक की पहचान की जा रही हैं.

पूर्व डीजीपी आज संभालेंगे जेएसएससी अध्यक्ष का पद

रांची. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी के सम्मान में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. उन्हें शॉल ओढ़ा कर तथा स्मृति चिह्न प्रदान किया गया. विदाई समारोह के दाैरान अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने आयोग के मुख्यालय परिसर में पाैधरोपण भी किया. इस अवसर पर जेएसएससी के सदस्य सुरेंद्र कुमार, सदस्य प्रताप चंद्र किचिंगिया सहित अधिकारी, कर्मी व सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे. वहीं पूर्व डीजीपी नीरज सिन्हा 27 सितंबर को पूर्वाह्न में अध्यक्ष का पद संभालेंगे. उल्लेखनीय है कि श्री त्रिपाठी ने छह नवंबर 2020 को आयोग के अध्यक्ष का पद संभाला था.

बच्चू यादव के भांजा काला संजय से हुई पूछताछ, गोरा आज आयेगा

इडी द्वारा जारी समन के आलोक में बच्चू यादव का भांजा काला संजय 26 सितंबर को पूछताछ के लिए इडी कार्यालय पहुंचा. गोरा संजय से 27 सितंबर को पूछताछ होगी. उसे 27 को हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. काला संजय से हुई पूछताछ के दौरान उसकी आमदनी और खर्चों के अलावा व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े सवाल पूछे गये. साथ ही बच्चू यादव के साथ उसके व्यापारिक संबंधों के सिलसिले में पूछताछ की गयी. इसके बाद उसका बयान दर्ज किया गया. इडी को अवैध खनन की जांच के दौरान बच्चू यादव के खाते में सिर्फ 30 लाख रुपये ही मिले थे. इडी को जांच के दौरान इस बात की जानकारी मिली थी कि बच्चू यादव ने अवैध खनन से होनेवाली आमदनी को अपने भांजों के नाम पर निवेश किया है. इस बात के मद्देनजर इडी ने दोनों को पूछताछ के लिए समन जारी किया था. पहले जारी किये गये समन के आलोक में दोनों में से कोई हाजिर नहीं हुआ था. हालांकि दूसरे समन जारी किये जाने के बाद दोनों पूछताछ के लिए हाजिर हो रहे हैं.

आज से नियमित चलेगी रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन

रांची. रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन बुधवार से नियमित रूप से चलेगी. इस ट्रेन का उदघाटन 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन किया था. वहीं, रांची रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ट्रेन को हरी झंडी दिखायी थी. ट्रेन मंगलवार को छोड़ कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 20898 रांची से सुबह 5.15 बजे खुलेगी और मुरी, कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटा व खड़गपुर होते हुए हावड़ा पहुंचेगी. वहीं, हावड़ा से ट्रेन संख्या 20897 दोपहर 3.45 बजे खुलेगी और रात 10.50 बजे रांची पहुंचेगी.

नींबू पहाड़ मामले में 20 अक्टूबर को होगी सुनवाई

रांची. नीबू पहाड़ मामले में सीबीआइ जांच के आदेश को चुनौती देनेवाली याचिका पर आज सुनवाई नहीं हुई. इस मामले में पंकज मिश्रा की ओर से समय की मांग की गयी है. इसके बाद न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई की अगली तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की है. न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस और न्यायाधीश बेला एम त्रिवेदी की अदालत में इस मामले की सुनवाई की तिथि निर्धारित थी. पंकज मिश्रा की ओर से अपने वकील के नहीं रहने का हवाला देते हुए तीन सप्ताह का समय देने की मांग की गयी.

सिविल सेवा परीक्षा को लेकर आज चलेगा ट्विटर अभियान

रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 11वीं सिविल सेवा परीक्षा को लेकर अब तक विज्ञापन जारी नहीं करने के विरोध में विद्यार्थियों द्वारा 27 सितंबर को ट्विटर अभियान चलाया जायेगा. छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा है कि यह अभियान सुबह 10 बजे से चलाया जायेगा, ताकि राज्य सरकार व जेपीएससी का ध्यान इस ओर जाये और छात्रहित में वे परीक्षा का विज्ञापन जारी कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें