लाइव अपडेट
सभी पार्टियां जो एक-दूसरे के खिलाफ हैं भाजपा को हराना चाहती हैं : अखिलेश
नोएडा : पंजाब में कांग्रेस के खिलाफ आम आदमी पार्टी द्वारा उम्मीदवार उतारे जाने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव कहते हैं, '' हम (भारत गठबंधन) कोई रास्ता निकाल लेंगे, क्योंकि सभी पार्टियां जो एक-दूसरे के खिलाफ हैं ( राज्यों में) भाजपा को हराना चाहते हैं. समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में भाजपा को हराने में मदद करेगी. सपा भाजपा को हराने की दिशा में काम करेगी.''
बरेली में एटीएम गार्ड बनकर चोरों ने ATM से निकाले 1.40 लाख रूपये, चोर का फोटो वायरल, पुलिस से कार्रवाई को शिकायत
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक अपनी मां के बैंक एटीएम कार्ड से रूपये निकालने गया था.मगर, एटीएम में एक चोर गार्ड बनकर घुस गया.उसने युवक से बातचीत की.इसके बाद एटीएम कार्ड बदल लिया.आरोपी चोर ने एटीएम कार्ड से पीड़ित महिला के बैंक खाते से 10- 10 हजार रूपये कर 4 बार में 40 हजार रूपये निकाल लिए.इसके बाद 49999 रूपये की 2 बार शापिंग की.महिला बैंक खाताधारक को रूपये निकलने के बाद जानकारी हुई.इसके बाद महिला ने बैंक में शिकायत की.बैंक मैनेजर ने आरोपी चोर का सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकालकर महिला को दिया है.इसके बाद रविवार को पुलिस से कार्रवाई को शिकायत की है.
2 साल 2 महीने के बाद भी पुलिस हत्यारे तक नहीं पहुंच पाई
गोरखपुर में 26 महीने पहले महिला जिला अस्पताल के MCH विंग के ग्राउंड फ्लोर पर टॉयलेट के कमोड में नवजात बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया था.अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. 2साल 2महीने के बाद भी पुलिस हत्यारे तक नहीं पहुंच पाई है.
बरेली में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का रास्ता रोकने 2 नामजद समेत 42 पर मुकदमा , शिनाख्त में जुटी पुलिस
बरेली : शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के सहसवानी टोला में ईद मिलादुन्नबी (वरावफात) के जुलूस के दौरान अंजुमन का रास्ता रोककर माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.बारादरी थाने के सब इंस्पेक्टर ने 2 नामजद समेत 42 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.इसके बाद पुलिस आरोपियों की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से शिनाख्त में जुटी है.एफआईआर में महिलाएं भी शामिल हैं.पुराना शहर के सैलानी से 27 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकल रहा था.
कासगंज में पति ने ईंट से कुचलकर की पत्नी की हत्या
कासगंज में अमांपुर के मोहनपुर रोड पर पति ने ईंट से कुचलकर पत्नी की हत्या कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस फरार पति की तलाश में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक शराब के लिए पैसे न देने पर पति नाराज था.
नोएडा में सिलेंडर ब्लास्ट से झुग्गियों में लगी आग
नोएडा में सेक्टर-63 के बलोलपुर में सिलेंडर ब्लास्ट से झुग्गियों में भीषण आग लग गई. हादसे में 4 झुग्गियां जलकर राख में तब्दील हो गईं. अंदर रखा सामान भी जलकर राख हो गया. बता दें कि पहले भी आग से दो बच्चों की मौत हो चुकी है.
प्रयागराज में पुलिस और शातिर अपराधी के बीच हुई मुठभेड़, गिरफ्तार
प्रयागराज के झूंसी इलाके में पुलिस की लूट की घटना में वांछित अपराधी से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान शातिर अपराधी घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक अपराधी विनोद सरोज पर एक दर्जन मुकदमा दर्ज हैं.
इटावा में दिल्ली से लखनऊ जा रही डबल डेकर बस पलटी, 14 यात्री घायल
इटावा में ऊसराहार क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से लखनऊ जा रही डबल डेकर बस पलट गई. हादसे में बस सवार 14 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक ड्राइवर को नींद आने के कारण यह दुर्घटना हुई है.
बसपा सुप्रीमो मायावती आज करेंगी बैठक
बसपा सुप्रीमो मायावती आज यूपी-उत्तराखंड के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगी. साथ में बीएसपी जिलाध्यक्ष भी बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक सुबह 11 बजे बसपा कार्यालय में होगी.
सपा का प्रतिनिधिमंडल आज मृतक डॉ. घनश्याम के परिजनों से मिलने सुल्तानपुर पहुंचेगा
सपा का प्रतिनिधिमंडल आज मृतक डॉ. घनश्याम के परिजनों से मिलने सुल्तानपुर पहुंचेगा. अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रो बी पांडेय के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल लंभुआ के सखौली गांव पहुंचेगा. प्रतिनिधिमंडल में कई विधायक सहित पूर्व मंत्री भी शामिल रहेंगे.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज पूर्व विधायक नीरज की पुस्तक का विमोचन करेंगे
सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज पूर्व विधायक नीरज की पुस्तक का विमोचन करेंगे. यह किताब दलितों से जुड़ी हुई है. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा.
राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा आज चारबाग स्टेशन पर स्वच्छता अभियान में होंगे शामिल
राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा आज चारबाग स्टेशन पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे. सुबह 9 बजे ऐशबाग सेंट्रल वाला पार्क में कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके बाद सुबह 10 बजे चारबाग स्टेशन पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया जाएगा.