लाइव अपडेट
देवरिया में 6 लोगों की हत्या मामला प्रेम यादव का जिला मुख्यालय के कुर्ना नाले पर अंतिम संस्कार , आरोपियों को फांसी की सजा की मांग
देवरिया में 6 लोगों की हत्या मामला : मृतक सत्य प्रकाश दुबे के पुत्र देवेश दुबे बड़ा बयान दिया है. उसने कहा है कि अपराधियों को फांसी की सज़ा होनी चाहिए. पुलिस ने मृतक प्रेम यादव का जिला मुख्यालय के कुर्ना नाले पर अंतिम संस्कार करवाया है. अन्य पांच लोगों का रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पटनवा पुल पर अंतिम संस्कार करने की तैयारी है. गांव से लेकर शहर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है.
बरेली के आर्मी अफसर से 34.70 लाख की ठगी, बच्चों के एडमिशन के नाम पर किया फ्रॉड
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के सैन्य क्षेत्र (आर्मी एरिया) में तैनात सूबेदार मेजर के बेटे का बीटेक, और जूनियर कमीशन अफसर की बेटी का एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर 34.70 लाख रूपये की ठगी की गई है.यह ठगी करने का आरोपी एजुकेशन मिनिस्ट्री (शिक्षा मंत्रालय) के कथित आईएएस अफसर, और पठानकोट सैन्य क्षेत्र में तैनात सेना के तीनअफसरों पर है. इस मामले के आर्मी अफसरों ने सोमवार को एसएससी से शिकायत की.इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर कैंट थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
देवरिया हत्पाकांड : पुलिस 14 लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
देवरिया में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के बाद एक ही परिवार की पांच लोगों की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ.
कानपुर में तलाब में नहाने गया युवक डूबा, गोताखोरो की टीम तलाश मे जुटी
कानपुर में रावतपुर थाना क्षेत्र के पक्के तलाब में नहाने गया युवक डूब गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. गोताखोरों की टीम युवक के तलाश में जुटी हुई है.
नोएडा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले- सरकार गरीबों के लिए कर रही है काम
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का नोएडा के सेक्टर 37 में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. यहां उन्होंने डॉ. भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए और झाड़ू लगाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के लिए कर रही है.
चंदौली में हाइवे पर चलती ट्रक के केबिन में लगी आग, फायर ब्रिग्रेड ने पाया काबू
चंदौली में पुलिस लाइन के ठीक सामने हाइवे पर चलती ट्रक के केबिन में आग लग गई. हादसे में चालक और क्लीनर ने किसी तरह भागकर जान बचाई. वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया.
सीएम योगी ने गोरखपुर में गांधी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
सीएम योगी ने गोरखपुर स्थित टाउन हॉल में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही सांसद रवि किशन ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
देवरिया में जमीनी विवाद में 6 लोगों की हत्या, वारदात से इलाके में फैली सनसनी
देवरिया के रुद्रपुर के पास फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची है. पुलिस छानबीन में जुटी है. घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटनास्थल पर चीख-पुकार मची है. गांव में तनाव का माहौल है. घटना की सूचना पर मौके पर पीएसी भेजी जा रही है. छह लोगों की हत्या की खबर ने पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा दिया है.
गाजियाबाद में प्रॉपर्टी विवाद में भाई को मारी गोली
गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी विवाद सुलझाने के लिए चाचा के घर बैठकर पंचायत हो रही थी. इसी दौरान अपने शख्स ने भाई को गोली मार दी. कंधे में गोली लगने से युवक घायल हो गया. घायल आर्यन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लखनऊ में ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट प्रियंका सिंह से बदसलूकी
लखनऊ में ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट प्रियंका सिंह से देर रात नशे में धुत शोहदों ने बदसलूकी की. प्रियंका सिंह रघुवंशी की गाड़ी को टक्कर भी मार दी. एक शोहदे को ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट ने दौड़ाकर पकड़ लिया. कैसरबाग पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि दी
गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती पर एक बार फिर से सत्य, अहिंसा और सादगी का संकल्प दोहराना है और देश को घृणा-वैमनस्य के वातावरण से स्वतंत्र कराने के लिए ‘नये स्वतंत्रता आंदोलन’ को सफल बनाना है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 2, 2023
सीएम योगी ने ट्वीट कर भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि
शुचिता, सादगी व कर्तव्यनिष्ठा के आदर्श प्रतिमान, 'जय जवान-जय किसान' के उद्घोष से सुरक्षा-समृद्धि के दो प्रमुख घटकों को सशक्त करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 2, 2023
उनका त्यागमय जीवन हम सभी के लिए एक पाथेय है। pic.twitter.com/dtKk5IlssA
सीएम योगी ने ट्वीट कर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। प्रदेश वासियों को 'अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस' की शुभकामनाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 2, 2023
आइए, इस पुनीत अवसर पर सत्य, अहिंसा, प्रेम और स्वच्छता के संस्कार को आत्मसात कर 'रामराज्य' की संकल्पना के साथ देश और समाज के विकास में निरंतर अग्रसर… pic.twitter.com/a8lbnGIsBh
गाजियाबाद में स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग,फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
#WATCH | Uttar Pradesh: "At about 7:42 pm fire was reported in a scrap warehouse in the Hindon Vihar area. 8 fire tenders rushed to the spot...The fire has been brought under control. There is no loss of life," says Rahul Kumar, Chief Fire Officer, Ghaziabad https://t.co/JX0THsiEdo pic.twitter.com/7I5IFj93jF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 1, 2023
सीएम योगी आज गोरखपुर रहेंगे, यहां गांधी जयंती पर कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं. यहां 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. साथ ही साप्ताहिक पुण्यतिथि समारोह में भी शामिल होंगे.