17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: गुमला की शंख नदी में बहे अभिनय का शव हीरादह से पांच दिन बाद मिला

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

गुमला की शंख नदी में बहे अभिनय का शव हीरादह से पांच दिन बाद मिला

गुमला के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के प्रेमनगर निवासी जगेश्वर रौतिया के नौ वर्षीय पुत्र अभिनय रौतिया का शव पांच दिनों के बाद शंख नदी की तेज धारा में बहते हुए मिला. अभिनय पांच दिन पहले अपने सहपाठियों के साथ शंख नदी में नहाने गया था. नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गया था. एनडीआरएफ की टीम व ग्रामीण लगातार नदी में अभिनय की तलाश कर रहे थे, परंतु उसका पता नहीं चल रहा था. चैनपुर शंख नदी से शव बहते हुए रायडीह प्रखंड की हीरादह शंख नदी के समीप आकर पत्थर में फंस गया था. करीब 40 किमी तक शव बहते हुए हीरादह पहुंचा.

पलामू: नौडीहा बाजार के मायापुर तालाब में डूबने से दो सगी बहने की मौत

मेदिनीनगर, चंद्रशेखर सिंह: पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के मायापुर गांव के दो सगी बहनों के तालाब में डूबने से मौत हो गयी. घटना शाम पांच बतायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर जाहिरडीह गांव में बैठक

बंदगांव,अनिल तिवारी: पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर भालूपानी पंचायत के जाहिरडीह गांव में मूलभूत सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों की बैठक गांव के कानू सोय की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में ग्रामीणों ने डॉ विजय सिंह गागराई को जानकारी दी कि ज़ाहिरडीह नदी में पुल नहीं बनने से 15 गांव बिरबांकी, कोचांग, सिंगजुड़ी, साके, भलियाडीह, साली, तुसुनगा, तारोबारा, लादुराडीह, गीतिउली ,उलीबेड़ा ,उदय नारायणपुर ,नवादा दुरदुरदा, पराया एवं जाहिरडिह के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वर्षा के मौसम में नदी में काफी बाढ़ आ जाती है. जिससे 15 गांव के लोग को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है.

बड़कागांव में बारिश के पानी में डूबने से फसलों का नुकसान

बड़कागांव, संजय सागर : बड़कागांव प्रखंड में लगातार 24 घंटे से बारिश होने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. मजदूर वर्ग अपने बच्चों के पेट की आग बुझाने के लिए मजदूरी करने नहीं जा पाए. किसान दो दिनों से खेत-खलिहान नहीं जा पाए. बाजारों में खरीद-बिक्री प्रभावित रही. किसान बढ़न,राणा मुरली महतो, लखन महतो ने बताया कि लाखों रुपए की फसल पानी में डूब गयी. फसल पानी में डूब जाने के कारण अधिकांश सब्जियां सड़ गल कर क्षति हो सकती हैं. जिससे किसानों को पूंजी तक भी निकलना मुश्किल हो जाएगा. फसलों में मुख्य रूप से भिंडी, मिर्ची ,टमाटर, कद्दू झिंगी परोल, कोहड़ा, पोया, पालक , साग, धनिया, का नुकसान हो सकता है. धान की फसलों के लिए यह बारिश लाभदायक है. बारिश होने के कारण प्रखंड के अधिकांश घरों में पानी घुस गया है. कई ऐसे घर हैं जिसके चारों ओर पानी ही पानी है. इस कारण लोगों को अपने घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. बड़का गांव के राजू खंडेलवाल, तरीवा रीवा नदी के किनारे महेंद्र सोनी, बड़कागांव मुख्य चौक में प्रमोद खानी दुकान, गुड्डू शाह, इसके अलावे रामसागर बाधार क्षेत्र के गांव के अधिकांश घर में पानी घुस गया. दैनिक बाजार, बसरिया मोहल्ला रोड रेंज ऑफिस से लेकर मुस्लिम मोहल्ला रोड में बीच सड़क पर पानी बह रहा है.

गुमला में नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

गुमला थाना क्षेत्र की एक नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले के आरोपी कलिंद्र उरांव को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि 28 सितंबर को पीड़िता की मां ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने की लिखित शिकायत की थी. उन्होंने कहा था कि दुष्कर्मी द्वारा उसकी नाबालिग बेटी को घर में अकेला पाकर दु‍ष्कर्म किया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की थी. गुप्त सूचना पर शनिवार को उसके घर से गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया. छापेमारी में थानेदार विनोद कुमार, एसआइ सुदामा राम, एसआइ खुशबू वर्मा सहित पुलिस जवान शामिल थे.

गुमला में बोलेरो व हाइवा में भिड़ंत, चालक की मौत, चार घायल

गुमला शहर से सटे लोहरदगा रोड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज चंडाली के समीप रविवार की अहले सुबह करीब 5.30 में बोलेरो व हाइवा के बीच जोरदार सीधी भिड़ंत हो गयी. जिसमें बोलेरो मालिक सह चालक सरांगो नवाटोली घाघरा निवासी सुनील कुमार मिंज (35) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. बोलेरो में सवार उसकी पत्नी रीना देवी (30), बेटी सुस्मिता मिंज (15), भतीजी शिवानी कुमारी (15) व दोस्त जितेंद्र यादव (38) घायल हो गए. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर बोलेरो को सबल से उसका गेट तोड़कर सभी घायल व मृतक को बाहर निकालकर सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने सुनील कुमार मिंज को मृत घोषित कर दिया. बाकी घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.

लोहरदगा में अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा क़ी राष्ट्रीय कार्यसमिति एवं सम्मान समारोह

लोहरदगा : अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा क़ी राष्ट्रीय कार्यसमिति एवं सम्मान समारोह का आयोजन बलदेव साहू शिव प्रसाद साहू धर्मशाला में किया गया. कार्यक्रम का उद्धघाटन राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू द्वारा किया गया. उन्होंने चंद्रवंशी समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा क़ि चंद्रवंशी समाज हमेशा बुराइयों से लड़ा है और सत्य का साथ दिया है. यह समाज मेरे परिवार का हमेशा सहयोगी रहा है. सामाजिक सौहार्द बनाने में चंद्रवंशी समाज क़ी भूमिका सकारात्मक रही है. उन्होंने चंद्रवंशी समाज के उत्थान के लिए अपने निधि कोष से विवाह भवन बनाने क़ी घोषणा की. लोहरदगा के सांसद सुदर्शन भगत ने कहा क़ि चंद्रवंशी समाज देश के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट जरासंध महाराज के वंशज है जो हमेशा निडरता एवं साहसिक कार्यों के लिए प्रसिद्धि रहा है. विपरीत काल होने के कारण आज इनकी अति पिछड़ापन क़ी हक़मारी क़ी जा रही है. वे चंद्रवंशी समाज के साथ हैं. चंद्रवंशी समाज के उत्थान के लिए अपने कोष से धर्मशाला निर्माण क़ी घोषणा की.

झमाझम बारिश में भी सांसद महुआ माजी के नेतृत्व में रांची में चला स्वच्छता अभियान

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा से राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी के नेतृत्व में रांची के प्लाजा चौक से लेकर लोहरा कोचा तक स्वच्छता अभियान चलाया गया. आज पूरे देश में चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत इन्होंने बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और रांची नगर निगम की टीम के साथ झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की. राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने कहा कि दो दिनों से हो रही बारिश में भी आज इतनी संख्या में लोग स्वच्छता अभियान से जुड़कर पूरे भारतवर्ष में यह संदेश दे रहे हैं कि चाहे कैसी भी विपरीत परिस्थिति हो, फिर भी हम अपने शहर को स्वच्छ रखने का काम करेंगे. शहरवासियों से आह्वान किया कि एक दूसरे की मदद से अपने शहर को साफ रखने का बीड़ा उठाएं. इस स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ महुआ माजी, वार्ड 18 के प्रत्याशी सोमवित माजी, पूर्व पार्षद आशा देवी, नन्द किशोर सिंह चंदेल, अब्दुल्ला अंसारी, राहुल सिंह, रोहन सिंह, अर्जुन सिंह, शुभम वर्मा, परवेज, फिरोज, रीतू सिंह, मेहनाज, संगीता, अंबरीष, उजरमनई, कानन, रंजन, अरूणई, बबलू, हिना, नुसरत, प्रतिमा, राधिका, नाशरिन, सद्दाब, दिवाकर लाल, कौशिक, पमपा रुपेश, सबा मंसूर, गीता देवी, डबलू आदि उपस्थित थे.

Jharkhand Breaking News Live: गुमला की शंख नदी में बहे अभिनय का शव हीरादह से पांच दिन बाद मिला
Jharkhand breaking news live: गुमला की शंख नदी में बहे अभिनय का शव हीरादह से पांच दिन बाद मिला 1

लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए रांची सदर अस्पताल के डॉ अजीत कुमार हुए सम्मानित

रांची: जनहित फाउंडेशन द्वारा हटिया में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सदर अस्पताल के डॉ अजीत कुमार को सम्मानित किया गया. ये रांची के सदर अस्पताल में पिछले तीन वर्षों से लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करते आ रहे हैं. अभी तक 10 से 12 प्रकार की नयी लेप्रोस्कॉपी सर्जरी की शुरुआत की जा चुकी है. रांची सदर अस्पताल पहला ऐसा जिला अस्पताल है. जहां लेप्रोस्कोपिक सर्जरी शुरू की गई एवं आज काफी एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी हो रही है जो किसी भी जिला अस्पताल के स्तर पर गर्व की बात है. नियमित रूप से पित्त की थैली के पत्थर का ऑपरेशन, अपेंडिक्स का ऑपरेशन, पेट के गोला (cyst) महिला बंध्याकरण, हॉर्निया का ऑपरेशन लेप्रोस्कॉपी (दूरबीन) विधि द्वारा की जा रही है.

Jharkhand Breaking News Live: गुमला की शंख नदी में बहे अभिनय का शव हीरादह से पांच दिन बाद मिला
Jharkhand breaking news live: गुमला की शंख नदी में बहे अभिनय का शव हीरादह से पांच दिन बाद मिला 2

बोकारो के नावाडीह में ट्रक और ट्रेलर में टक्कर, एक की मौत

बोकारो : नावाडीह थाना क्षेत्र के चपरी में सीमेंट लदी ट्रक व पेलोडर लदी ट्रेलर में टक्कर हो गई. ट्रेलर चालक बिहार के पटना जिला के पालीगंज निवासी संजय सिंह 45 वर्ष की मौत हो गई. शनिवार की देर रात 11 बजे की घटना है. 12 घंटे से फुसरो नावाडीह मुख्य पथ जाम कर दिया है. दोनों ओर से वाहन की कतार लग गई है. बीच सड़क पर दोनों वाहन फंसी हुई है.

पश्चिमी सिंहभूम के संकरा में जंगल बचाव को लेकर वनग्राम के ग्रामीणों ने की बैठक

बंदगांव- पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती बंदगांव प्रखंड के टेबो पंचायत स्थित संकरा गांव के वनग्राम डाडिलोर मैदान में शनिवार को जौरा मुंडा की अध्यक्षता में एक ग्राम सभा हुई. ग्राम सभा में वन अधिकार समिति सोतो संगोम अखाड़ा मुरुदबेड़ा के जिला अध्यक्ष विलसन सोय और वन अधिकार समिति के सदस्य सह ग्राम मुंडा मानी हंस मुंडा उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वन अधिकार कानून 2005 से पहले वन ग्राम में परिवार के साथ रहने वाले और खेती बारी करने वाले लोग अपना दावा पत्र भर सकते है. इसकी उन्हें विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. साथ ही आवेदन प्रक्रिया के बारे में बतायी गई. समिति द्वारा जानकारी दी गई कि किस प्रकार व्यक्तिगत दावा पत्रों के आलावा विभिन्न नियम कानून के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही कहा गया कि पोड़ाहाट के 13 पंचायतों का इसके लिए चयन किया गया है. इसमें 94 राजस्व गांव को जंगल बचाने एवं हरा भरा बनाने के लिये चयन किया गया है. बैठक में गौरा पूर्ति, कुश पूर्ति, जोद्यान पूर्ति, समाई पूर्ति, खेमा पूर्ति, अब्राम हंस, थोमस हंस, मंगरा बोदरा, मांगा बोदरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

रामगढ़ के भुरकुंडा में लापता सुजल का शव बंद खदान से बरामद

भुरकुंडा, कुमार आलोक : भुरकुंडा पटेल नगर करमाली टोला निवासी जगदेव करमाली के एकलौते पुत्र सुजल करमाली उम्र 22 वर्ष 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे से लापता था. लापता को लेकर परिजनों के दौरा भुरकुंडा ओपी में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था. शनिवार को परिजनों के दौरा काफी खोजबीन की गई. लेकिन कहीं भी कुछ अतापता नहीं चला. रात्रि को उसका बाइक, हेलमेट, मोबाईल व चप्पल भदानीनगर थाना क्षेत्र के आइएजी तेतरिया बंद खदान के पास मिला. रविवार को खदान में लोगों ने एक शव तेरते हुये देखा गया. लोगों के दौरा इसकी सुचना भदानीनगर पुलिस को दी. पुलिस ने खदान से शव को निकला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में पुलिस ने कहा की हर बिंदुओं पर जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहां जा सकता है. जिस वक्त सुजल का शव खदान से निकला जा रहा था, तो उसके हाथ में डेनराइट था. सुजन के पिता जगदेव करमाली ने बताया की शनिवार को दोपहर 12 बजे मेरे भगीना से मोटरसाइकिल मांग कर कहीं गया था. शाम 5 बजे मेरे भगीना रोहित कुमार बाइक मांगने घर आया था पर सुजल घर में नहीं था. उसके बाद सुजल को खोजने लगे. शव मिलने के बाद से घर में मातम का माहौल छा गया. सुजल एकलौता पुत्र था. सुजल दो महीने पहले रामगढ़ होण्डा शोरूम में काम करता था.

गिरिडीह में भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान, बाबूलाल मरांडी हुए शामिल

गिरिडीह. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाये गए देशव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत आज गिरिडीह जिले में भी भाजपा के द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मराण्डी शामिल हुए. इस दौरान श्री मराण्डी समेत तमाम भाजपाईयों ने हाथों में झाड़ू लेकर स्वच्छता अभियान चलाया

हजारीबाग में बैंक मैनेजर के घर से लाखों रुपये की चोरी, सीसीटीवी में कैद

हजारीबाग, शंकर प्रसाद : के बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र के यशवंत नगर गली नंबर 3 में चोरी की घटना हुई. घर बंद था. 29 सितंबर को करीब 2:10 में घर में चोरी की घटना हुई. घर सुनील कुमार पिता स्वर्गीय अर्जुन राणा पश्चिम बंगाल के पुरलिया पंजाब नेशनल बैंक में ब्रांच मैनेजर है. भुक्तभोगी ने बड़ा बाजार टीओपी में लिखित आवेदन देकर चोरी की घटना की शिकायत की है. सुनील कुमार के घर में लगे सीसीटीवी में चोर का चेहरा कैद हो गया है. आवेदन के अनुसार 29 सितंबर देर रात को करीब 12 बजे आरोपी बाइक से घर के दो-तीन चक्कर लगाता है. इसके बाद रात के करीब 2:10 में में गेट से अंदर जाते ही घर का दरवाजा का लॉक तोड़कर घर में प्रवेश किया. अलमीरा में रखें करीब 50 हजार रुपये का जेवर, 40 हजार रुपये नगद और 10 हजार रुपये के अन्य सामान की चोरी हुई. घर में लगा सीसीटीवी का हार्ड डिस्क को भी डैमेज कर दिया. भुक्तभोगी सुनील कुमार ने बताया कि आवेदन देने के बाद पुलिस जांच करने घटनास्थल पर नहीं पहुंची. उन्होंने यह भी बताया कि थाने में आवेदन देने के बाद किसी भी तरह के रिसीविंग नहीं दिया जाता है.

नामकुम में स्वास्थ्य शिविर का राज्यपाल ने किया उद्घाटन

नामकुम. तमिलनाडु से आएं डाक्टरों की टीम द्वारा प्रखंड के रामपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का राज्यपाल ने उद्घाटन किया. उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ नाथन, सिविल सर्जन उपस्थित हुए.

160 जगहों पर आज चलेगा विशेष सफाई अभियान

रांची. 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत रविवार को दिन के 10 से एक 11 बजे तक श्रमदान किया जायेगा. यह अभियान पूरे देश में एक साथ चलाया जा रहा है. इसको लेकर रांची नगर निगम द्वारा टैगोर हिल, रिम्स, सामलौंग, लोहरा कोचा, पहाड़ी मंदिर, कांके डैम के साथ-साथ निगम क्षेत्र की 160 जगहों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. इसमें प्रशासक, अपर प्रशासक, उप प्रशासक सहित निगम के अन्य पदाधिकारी, सिटी मैनेजर व सुपरवाइजर भाग लेंगे.

आज से परिवर्तित मार्ग से चलेगी एलेप्पी एक्सप्रेस

रांची. दक्षिण-मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में दो अक्तूबर से रेल लाइन की मरम्मत होगी. इसको लेकर धनबाद से चलने वाली एलेप्पी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी. ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस एक से छह अक्तूबर तक व आठ अक्तूबर को निदादावोलु- भीमावरम टाउन- गुड़ीवादा- विजयवाड़ा होते हुए चलेगी.

मारवाड़ी सहायक समिति का चुनाव आज

रांची. मारवाड़ी सहायक समिति के सत्र 2023- 25 का चुनाव रविवार एक अक्टूबर को मारवाड़ी भवन में होगा. इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस दिन कोषाध्यक्ष किशन कुमार पोद्दार को छोड़कर सभी पदों व कार्यकारिणी सदस्यों के लिए मतदान किया जायेगा. वह निर्विरोध चुन लिये गये हैं. दिन के 11 बजे से मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से होगा. चुनाव के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कमल कुमार केडिया ने बताया कि मारवाड़ी सहायक समिति के चुनाव में सत्र 2023 - 25 के लिए संस्था के पदाधिकारियों मे अध्यक्ष-एक, उपाध्यक्ष- दो, सचिव -एक, उप सचिव- दो व बीस कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होगा.

आज हाइकोर्ट परिसर में अधिकारी करेंगे साफ-सफाई

रांची. झारखंड हाइकोर्ट की ओर से धुर्वा स्थित परिसर में आज सुबह 10 से 11 बजे तक स्वच्छता को सुनिश्चित करने के लिए सफाई अभियान चलाया जायेगा. वहीं दो अक्तूबर को पूर्वाह्न 11:30 बजे चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र हाइकोर्ट के सफाई कर्मचारियों और कार्यरत व्यक्तियों को सम्मानित करेंगे. साथ ही राष्ट्रीय अभियान स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस-2023) मनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें