लाइव अपडेट
प्रदर्शन कर रहे अपर प्राइमरी अभ्यर्थियों की पुलिस के साथ झड़प
काफी समय से नौकरी की मांग पर आंदोलन कर रहे अपर प्राइमरी के अभ्यर्थियों ने बुधवार को साल्टलेक में फिर से विरोध प्रदर्शन किया. इन अभ्यर्थियों को एसएससी कार्यालय के सामने घेराव व अभियान चलाने की योजना थी लेकिन करुणामयी मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलते ही वर्दीधारी पुलिस उन पर टूट पड़ी. यहां एक साथ मेट्रो से बाहर आते अभ्यर्थियों को पुलिस ने घसीटना शुरु किया. पुलिस के साथ उनकी धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिस कर्मी उन्हें घसीटकर जेल वैन में ले गयी. दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प से इलाके में काफी तनाव फैल गया. भर्ती की मांग कर रहे उच्च प्राथमिक अभ्यर्थी एसएससी कार्यालय, आचार्य सदन के पास अभियान चलाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उनको बीच में ही खदेड़ दिया. करुणामयी मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलते ही ममता बनर्जी की पुलिस ने उनको घेरना शुरु किया.
मणिपुर से न्यायाधीश एमवी मुरलीधरन का कलकत्ता हाइकोर्ट में ट्रांसफर
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति एमवी मुरलीधरन का तबादला मणिपुर उच्च न्यायालय से कलकत्ता हाइकोर्ट करने की नौ अक्तूबर की अपनी पिछली सिफारिश दोहरायी है. न्यायमूर्ति मुरलीधरन ने एससी कॉलेजियम से अनुरोध किया था कि उन्हें मद्रास में उनके मूल उच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया जाये और यदि यह संभव नहीं है, तो उन्हें मणिपुर उच्च न्यायालय में बनाये रखा जाये. कॉलेजियम ने बुधवार को शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड किये गये एक प्रस्ताव में कहा कि हमने न्यायमूर्ति एमवी मुरलीधरन द्वारा किये गये अनुरोधों पर विचार किया है. कॉलेजियम को उनके द्वारा किए गए अनुरोधों में योग्यता नहीं दिख रही है, इसलिए, कॉलेजियम अपनी सिफारिश को दोहराने का संकल्प लेता है.
बीरभूम : बतासपुर स्टेशन पर दैनिक यात्रियों का रेल अवरोध, ट्रेन सेवाएं बाधित
बीरभूम. जिले के सैंथिया के बतासपुर स्टेशन पर दैनिक यात्रियों ने ट्रेनों के विलंब से चलने के खिलाफ पटरी पर उतर अवरोध कर विक्षोभ जताया. इसके चलते बतासपुर व अन्य स्टेशनों पर कई ट्रेनें जहां-तहां घंटों रुकी रहीं. बतासपुर में अवरोध के कारण अप 03469 बर्दवान तीनपहाड़ी पैसेंजर करीब 2 घंटा 26 मिनट देर से तीन पहाड़ी पहुंची. दैनिक यात्रियों की शिकायत है कि प्रतिदिन ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण उन्हें अपने कार्यस्थल पर पहुंचने में देर हो जाती है.
31.1 करोड़ रुपये की लागत से सेवड़ाफुली स्टेशन का होगा कायाकल्प
अमृत भारत योजना के तहत हावड़ा डिविजन के अंतर्गत आने वाले सेवड़ाफुली स्टेशन का कायाकल्प करने की तैयारी है. इस योजना के तहत करीब 31.1 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन पुनर्विकास की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार मौजूदा स्टेशन के वेटिंग रूम, टिकट काउंटर और प्रशासनिक कार्यालय को और बेहतर बनाने के साथ ही यात्रियों के सुविधा के लिए प्लेटफार्मों का विस्तार किया जायेगा. स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए ट्रेनों समय सूची की जानकारी के लिए डिजिटल डिस्प्ले, वाई-फाई कनेक्टिविटी और सुरक्षा प्रणालियां शामिल हैं. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बेहतर रोशनी और सीसीटीवी कैमरों भी व्यवस्था होगी.
दुर्गापूजा में मेदिनीपुर में नहीं चलेगा टोटो
दुर्गापूजा के दौरान मेदिनीपुर में टोटो नहीं चलेगा. पूजा के दौरान होने वाली भीड़ के मद्देनजर यातायात व्यवस्था स्वाभाविक रखने के उद्देश्य ने स्थानीय प्रशासन ने ऐसा निर्णय लिया है. मेदिनीपुर नगरपालिका के चेयरपर्सन सौमेन खान ने बताया कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद उपरोक्त फैसला लिया गया है. दुर्गापूजा के षष्ठी से लेकर विजय दशमी तक मेदिनीपुर शहर में टोटो के चलने पर पाबंदी रहेगी. पाबंदी को लेकर इलाके में माइकिंग भी शुरू कर दी गयी है.
सुंदरवन में डूबने से बच्चों की मृत्यु दर दुनिया में सबसे अधिक
बंगाल के सुंदरवन क्षेत्र में एक से चार वर्ष की उम्र के बच्चों की डूबने से होने वाली मौत की दर दुनियाभर में सबसे अधिक 243 प्रति लाख आबादी दर्ज की गयी है. एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है. यह आंकड़ा 2016 से 2019 के बीच है. अध्ययन में यह भी पाया गया कि इस क्षेत्र में पांच से नौ वर्ष की उम्र के बच्चों की मृत्यु दर 38.8 प्रति लाख आबादी है. अक्तूबर 2016 से सितंबर 2019 तक सामने आयी घटनाओं पर क्षेत्र के 19 प्रखंडों में यह अध्ययन किया गया था. इन 19 प्रखंडों में से 13 दक्षिण 24 परगना में, जबकि छह उत्तर 24 परगना में हैं. यह अध्ययन हाल में प्रकाशित हुआ है.
ईडी ने नौकरी घोटाले की जांच में चावल मिलों की तलाशी ली
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौकरी घोटाले की जांच के संबंध में पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में कम से कम चार स्थानों पर कई चावल मिलों में बुधवार को तलाशी शुरू की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
तृणमूल के मुखपत्र के उत्सव अंक का लोकार्पण 14 को करेंगी सीएम
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 23 सितंबर को स्पेन और दुबई की यात्रा के बाद महानगर लौटी हैं. विदेश यात्रा से लौटने के बाद अगले दिन एसएसकेएम अस्पताल में उनके पैर का इलाज किया गया और चिकित्सकों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी थी. मुख्यमंत्री उस दिन आखिरी बार कालीघाट घर से बाहर निकली थीं. तब से मुख्यमंत्री घर पर ही आराम कर रही हैं. सब कुछ ठीक रहा, तो 20 दिन बाद 14 अक्तूबर को महालया के दिन मुख्यमंत्री घर से बाहर निकल सकती हैं. जानकारी के अनुसार, महालया के दिन तृणमूल कांग्रेस के मुखपत्र के उत्सव अंक का लोकार्पण समारोह नजरुल मंच में आयोजित किया जायेगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उपस्थित रहेंगी और इसका लोकार्पण करेंगी. गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार (12 अक्तूबर) को कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री आवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है.
ईडी दफ्तर पहुंची रुजिरा बनर्जी
अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी ईडी दफ्तर पहुंच गई है. उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी (ईडी) ने बुधवार सुबह 10:30 से 11:00 बजे के बीच तलब किया था. ठीक 10:58 बजे रुजिरा की कार सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंच गई है.