लाइव अपडेट
कामदुनी कांड को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग को सौंपा ज्ञापन
कामदुनी की वर्तमान हालात को देखने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग से एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का अनुरोध करते हुए प्रतिवादी टुंपा कयाल व मौसमी कयाल ने आयोग को ज्ञापन सौंपा. गुरुवार को नयी दिल्ली में जाकर आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा के साथ मुलाकात की. उनके साथ भाजपा नेता शंकुदेव पांडा भी मौजूद रहे. ज्ञापन में टुंपा व मौसमी ने बताया कि इस दुष्कर्म कांड से जुड़े चार लोगों को मुक्ति मिली है. इसे लेकर स्थानीय लोग आतंकित हैं. घटना में राज्य सरकार की भूमिका पर वे लोग संदेह कर रहे हैं. इस समय कामदुनी में क्या हालात है, इसका जायजा लेने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को भेजने का अनुरोध किया गया.
ममता बनर्जी ने किया पूजा पंडालों का वर्चुअल उद्घाटन
मुख्यमंत्री जिले के 836 पूजा पंडालों का वर्चुअल उद्घाटन किया. हर जिले के जिलाधिकारियों को इस बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया है और संबंधित पूजा पंडालों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है.
पूजा का उद्घाटन करने बंगाल आ रहे हैं अमित शाह
दुर्गापूजा का उद्घाटन करने अमित शाह बंगाल आ रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री 16 अक्टूबर को कोलकाता में पूजा का उद्घाटन करेंगे. अमित शाह सोमवार को संतोष मित्रा स्क्वायर की पूजा का उद्घाटन करेंगे.
डाउन जमालपुर एक्सप्रेस में चेन पुलिंग के आरोप में साधु गिरफ्तार
बीरभूम जिले के सैंथिया रेलवे स्टेशन पर देर रात करीब 3:00 बजे डाउन 13072 जमालपुर एक्सप्रेस में चेन पुलिंग (एसीपी) करने के आरोप में एक साधु को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. सैंथिया आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक बीआर संत ने बताया कि आरोपी का नाम जोगेश दास है. वह कृष्णरामपुर, थाना-मयूरेश्वर, जिला-बीरभूम का निवासी है. आरोपी ने उक्त ट्रेन के कोच नंबर ईआर-235077(एसएल) से चेन पुलिंग की थी. उक्त ट्रेन के ऑन ड्यूटी गार्ड-अभिषेक कुमार सिन्हा ने मामले की जानकारी दी. इसके बाद आरोपी को उस कोच से गिरफ्तार कर लिया गया. यह ट्रेन रात करीब 02/58 बजे से 03/08 बजे यानी 10 मिनट तक रुकी रही. आरोपी ने बताया कि गलती से वह इस ट्रेन में चढ़ गया था.
21, 23, 24 और 28 को सुबह की पाली में खुलेगा आरक्षण काउंटर
दुर्गापूजा के दौरान कोलकाता और हावड़ा क्षेत्र के सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण कार्यालय सुबह की पाली में सुबह आठ बजे से दोपहर 1 बजे तक ही खुले रहेंगे. यह जानकारी पूर्व रेलवे द्वारा दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार, आम तौर पर स्टेशनों पर दो पालियों में कम्प्यूटरीकृत आरक्षण कार्यालय खुले रहते हैं. लेकिन दुर्गापूजा की तारीखों 21, 23, 24 और 28 अक्तूबर को केवल सुबह की पारी में ही काउंटर खुले रहेंगे. हालांकि इस दौरान हावड़ा, सियालदह और कोलकाता टर्मिनल पर करंट बुकिंग काउंटर अपने निर्धारित समय के अनुरूप ही खुलेंगे.
दुर्गापूजा पर बारिश का साया
मौसम विभाग के मुताबिक, नवमी की रात दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना है. विभाग के मुताबिक, 17 अक्तूबर को अंडमान सागर में चक्रवात बन सकता है और गंभीर निम्न दबाव में तब्दील हो सकता है. इसे देखते हुए नवमी के दिन भारी बारिश भी आशंका जतायी जा रही है.
फूड स्ट्रीट के आधुनिकीकरण के लिए बना एसओपी,खर्च होंगे चार करोड़ रुपये
राज्य के लोगों को स्वच्छ व पौष्टिक भोजन मुहैया कराने के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल सरकार ने चार फूड स्ट्रीट का आधुनिकीकरण करने के लिए एसओपी तैयार किया है. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा चार करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से बुधवार को जारी ऑर्डर के अनुसार, प्रत्येक फूड स्ट्रीट के लिए एक-एक करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. इनमें कोलकाता नगर निगम में तीन व सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में एक फूड स्ट्रीट शामिल है. महानगर में यह फूड स्ट्रीट वार्ड नंबर 101 में ईएम बाइपास पर पाटुली, वार्ड नंबर पांच के टाला झील पार्क व वार्ड 63 के रसेल स्ट्रीट में आयोजित होगा. इसके साथ ही सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के स्टेशन फीडर रोड को इसमें शामिल किया गया है.
आदिवासी लड़की अपहरण मामले में पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ सड़क अवरोध व प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के रायना थाना इलाके के श्यामसुंदर इलाके में आदिवासी समुदायों ने दो माह से अपहृत एक आदिवासी किशोरी के अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाने और पुलिस की असफलता के खिलाफ गुरुवार सुबह से ही सड़क अवरोध कर धरना पर बैठ गए है. प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन के कारण उक्त सड़क मार्ग से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है.बताया जाता है की आदिवासी समुदाय द्वारा इस सड़क अवरोध के कारण सुबह से ही स्थिति तनाव पूर्ण बन गई है.
रानीगंज में कोयला खदान धंसने से 3 मजदूरों की हुई मौत,
पश्चिम बंगाल के आसनसोल के रानीगंज में नारायणकुडी कोयला खदान से गुरुवार तड़के तीन श्रमिकों के शव बरामद किया गया है. ईसीएल कुनुस्तारिया क्षेत्र के अंतर्गत नारायणकुडी खदान में बुधवार दोपहर को धंसाव हो गया. कुछ मजदूरों के दबने का खतरा था. आखिरकार देर रात पुलिस ने खबर की सच्चाई पर मुहर लगा दी. रातभर चले ऑपरेशन के बाद तीन मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (सेंट्रल) एसएस कुलदीप ने गुरुवार सुबह कहा, सुबह तीन शव बरामद करना संभव हो पाया है. उन शवों को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा जा रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना की जांच शुरू हो गयी है.
सीएम आवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आज
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करीब एक महीने से राज्य सचिवालय नबान्न भवन नहीं जा रही हैं. वह अपने घर से ही प्रशासनिक कार्यों की देख-रेख कर रही हैं. अब राज्य मंत्रिमंडल की प्रस्तावित बैठक भी उनके आवास पर होने जा रही है. गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कालीघाट स्थित अपने आवास पर ही कैबिनेट की बैठक करेंगी. दुर्गापूजा के पहले यह कैबिनेट बैठक काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है और उम्मीद है कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जा सकते हैं.
राज्य सरकार के पर्यटन विभाग का अनुमान पूजा में आयेंगे 17 हजार विदेशी पर्यटक
कोलकाता के दुर्गापूजा को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर की सूची में शामिल करने से विदेशियों के बीच इसका आकर्षण और बढ़ गया है. इस बार पूजा के समय और अधिक संख्या में विदेशी पर्यटक कोलकाता आ सकते हैं. राज्य के पर्यटन विभाग का अनुमान है कि इस बार करीब 17,000 से अधिक पर्यटकों के यहां आने की उम्मीद है. पर्यटन विभाग की सचिव नंदिनी चक्रवर्ती ने बताया कि हमने इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के एक सम्मेलन में लगभग 900 टूर ऑपरेटरों से बात की. वह इस साल विदेशी पर्यटकों के लिए विशेष पैकेज की व्यवस्था कर रहे हैं.