लाइव अपडेट
नेपाल ने इजराइल से 253 छात्रों को किया एयरलिफ्ट
Nepal airlifts its 253 students from Israel's Tel Aviv. Foreign Minister NP Saud greeted the students onboard the flight.
— ANI (@ANI) October 12, 2023
(Source: Ministry of Foreign Affairs of Nepal) pic.twitter.com/okpYnCESjw
विदेश मंत्री एस जयशंकर की बढ़ाई गई सुरक्षा, अब ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा
केंद्र सरकार ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में इज़ाफा किया है. उन्हें ‘वाई’ श्रेणी की जगह अब ‘ज़ेड’ श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को जयशंकर (68) की सुरक्षा का जिम्मा संभालने का निर्देश दिया है. इससे पहले उन्हें दिल्ली पुलिस ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करा रही थी. इसके तहत हथियारबंद सुरक्षा कर्मियों की टीम उनकी सुरक्षा में तैनात रहती थी. सूत्रों ने बताया कि उन्हें अब सीआरपीएफ ‘ज़ेड’ श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराएगी और इसके तहत करीब 14-15 सशस्त्र कमांडो 24 घंटे पालियों में उनके साथ रहेंगे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वैष्णो देवी मंदिर में स्काईवॉक और पार्वती भवन का उद्घाटन किया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित मंदिर में एक ‘स्काईवॉक’ और पुनर्निर्मित पार्वती भवन का उद्घाटन किया. जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं राष्ट्रपति के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मंदिर गये. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने मुर्मू को परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि 200 मीटर का स्काईवॉक श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाएगा. स्काईवॉक बनने के बाद भवन तक जाने और दर्शन के बाद लौटने वालों के लिए रास्ता अलग-अलग हो गया है.
बिलकिस बानो के 11 दोषियों से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुरक्षित
सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गोधरा दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या करने वाले 11 दोषियों को दी गई छूट के खिलाफ दायर याचिकाओं पर आदेश सुरक्षित रख लिया है.
Supreme Court reserves order on a batch of pleas filed against the remission granted to 11 convicts who had gang-raped Bilkis Bano and murdered her family members during the 2002 Godhra riots. pic.twitter.com/jBVQozE6Fy
— ANI (@ANI) October 12, 2023
हाई कोर्ट ने आरिज खान की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदला
बटला हाउस एनकाउंटर मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने आरिज खान की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया है.
राजनाथ ने फ्रांस के रक्षा मंत्री लेकोर्नू के साथ पेरिस में की ‘‘सार्थक’’ बैठक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है और दोनों देश इन्हें ‘‘नयी ऊंचाइयों’’ पर ले जाने को लेकर उत्सुक हैं. रक्षा मंत्री सिंह ने फ्रांस के सशस्त्र बलों के मंत्री सेबस्टियन लेकोर्नू के साथ पेरिस में बातचीत करने के बाद यह बात कही। उन्होंने लेकोर्नू के साथ बैठक को ‘‘बेहतरीन’’ बताया. सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा,‘‘ फ्रांस के सशस्त्र बलों के मंत्री सेबस्टियन लेकोर्नू के साथ पेरिस में मुलाकात बेहतरीन रही.’’
इजराइल में 22 अमेरिकी नागरिकों की मौत, 17 की कोई जानकारी नहीं
इजराइल पर हमास के हमले में कम से कम 22 अमेरिकी नागरिकों की मौत हो गई है और 17 की कोई जानकारी नहीं है तथा आने वाले दिनों में यह आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. व्हाइट हाउस ने बुधवार यह जानकारी दी. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने बताया कि फलस्तीन आतंकवादी समूह हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों में और भी अमेरिकी शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि बंधकों को छुड़ाने के लिए अमेरिका इजराइल के साथ बातचीत कर रहा है.
हम जमीनी हमले की तैयारी कर रहे, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है, इजराइली सेना ने कहा
इजराइल की सेना ने कहा है कि वह गाजा में संभावित जमीनी अभियान की तैयारी कर रही है लेकिन देश के नेताओं ने इस संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेच ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि बल ‘‘जमीनी अभियान की तैयारी कर रहे हैं..’’ इज़राइल ने लगभग 360,000 रिजर्व सैनिक बुलाए हैं और सप्ताहांत में हमास की ओर से किए गए घातक हमलों के बदले में भीषण कार्रवाई की चेतावनी दी है.
दिल्ली पुलिस ने पी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर यातायात दिशा-निर्देश जारी किए
दिल्ली पुलिस ने शहर में 12 से 14 अक्टूबर तक होने वाले पी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर गुरुवार को यातायात दिशा-निर्देश जारी किये हैं. पी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन द्वारका के 'इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर' में किया जा रहा है. इस सेंटर को यशोभूमि के नाम से भी जाना जाता है. एक वरिष्ठ यातायात अधिकारी ने बताया, लगभग 27 देशों से, वहां की संसद के स्पीकर और संसदीय प्रतिनिधि पी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. आने वाले सभी मेहमानों और गणमान्य व्यक्तियों के लिए अलग-अलग होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है. ये प्रतिनिधि शिखर सम्मेलन के लिए यशोभूमि जाएंगे.
रांकपा नेता नवाब मलिक की अंतरिम जमानत अवधि तीन माह के लिए बढ़ी
सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रांकपा नेता नवाब मलिक की अंतरिम जमानत अवधि तीन माह के लिए बढ़ा दी है.
उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को यानी आज उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र का दौरा करने पहुंच चुके हैं. इस दौरान वह यहां कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे तथा एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उत्तराखंड पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने पिथोरागढ़ के पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की जिसका वीडियो सामने आया है. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड के जन-जन के कल्याण और राज्य के तेज विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. इसे और गति देने के लिए पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करूंगा. यहां के गुंजी गांव में लोगों से संवाद का सुअवसर भी मिलेगा. अपने इस दौरे में आध्यात्मिक महत्त्व के पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में दर्शन और पूजन की भी उत्सुकता से प्रतीक्षा है.
Tweet
दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में एक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर मौजूद हैं 33 फायर टेंडर
दिल्ली अग्निशमन सेवा ने जानकारी दी कि उद्योग नगर के पीरा गढ़ी इलाके में आज सुबह एक फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर कुल 33 फायर टेंडर तैनात हैं. आग अब नियंत्रण में है.
Tweet
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बचाव कार्यों का निरीक्षण किया
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कल रात रघुनाथपुर में कामाख्या-बाउंड नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद परिचालन बहाली कार्य और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया. नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि भयावह दृश्य है... यहां की जनता ने जिस प्रकार से राहत बचाव कार्य में सहयोग किया वह सराहनीय है. यहां के लोगों ने हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं, जिलाअध्यक्ष को जानकारी दी. मैंने रेल मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री के कार्यलय तक जानकारी दी. राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है. आसपास के अस्पतालों को जानकारी दी गई... रेवले की टीम आ चुकी है, हम परिचालन की व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगे हैं.जांच पड़ताल चल रही है.
Tweet
इंदौर के अस्पताल के आईसीयू में आग: धुआं भरने से तोड़े गए कांच, सभी मरीज सुरक्षित
इंदौर के एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में बुधवार देर रात आग लग गई. हादसे के वक्त आईसीयू में पांच मरीज भर्ती थे जो तुरंत स्थानांतरित किए जाने से सुरक्षित हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. चश्मदीदों ने बताया कि आग एबी रोड स्थित केयर सीएचएल हॉस्पिटल की पहली मंजिल स्थित आईसीयू में लगी. उन्होंने बताया कि आग तो मामूली थी, लेकिन आईसीयू में धुआं भर जाने से मची अफरा-तफरी के बीच इस इकाई के कांच तोड़े गए और आग बुझाई गई.
इजराइल से भारतीयों की वापसी के लिए भारत ने 'ऑपरेशन अजय' की घोषणा की
भारत ने इजराइल से स्वदेश वापस आने की इच्छा रखने वाले भारतीयों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू करने की बुधवार को घोषणा की. यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब हमास चरमपंथियों और इजराइल के बीच पांचवें दिन भी सैन्य संघर्ष जारी रहा. जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, इजराइल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू कर रहे हैं.’’
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बिहार में पटरी से उतरे, 6 की मौत
दानापुर-बक्सर रेलखंड पर रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार की रात 9.45 बजे 12506 डाउन नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में ट्रेन के कुल 23 डिब्बे पटरी से उतर गये, जिनमें से छह डिब्बे पलटकर क्षतिग्रस्त हो गये. इसके अलावा एक डिब्बा दूसरे डिब्बे पर चढ़ गया. इस घटना में छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों में 80 से 100 लोगों की स्थिति गंभीर है. 22 घायलों को देर रात पटना भेजा गया. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.