लाइव अपडेट
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर किया हमला, कहा अराजकता फैलाती है सपा
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जेपीएनआईसी मामले में अखिलेश यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को अराजकता गुंडई पंसद है, आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आचरण से सिद्ध हो गया है. जिस ढंग से दीवार कूद करके, दीवार फांदकर उन्होंने माल्यार्पण किया है, जिस बिल्डिंग को एलडीए ने सील करके रखा था. उनको कानून से कोई मतलब नहीं है. कानून के आसपास भी गुजरना नहीं चाहते. हमेशा कानून तोड़ करके अराजकता फैलाना समाजवादी पार्टी का पुराना सगल रहा है. इसी तरह से अच्छा कूदना समाज जानते हैं तो उनको एशियन गेम्स में जाकर भारत के लिय कुछ और मेडल लाने पर काम करना चाहिए था.
लखनऊ विश्वविद्यालय 12 से 15 अक्टूबर तक खोलेगा LURN पोर्टल
लखनऊ विश्वविद्यालय ने छात्रों को बड़ी राहत दी. एलयूआरएन पोर्टल को 12 से 15 अक्टूबर तक खोला जाएगा. कुलसचिव ने इसका आदेश जारी कर दिया है.
कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मस्जिद मामला-कोर्ट ने याचिका खारिज की
त्योहारों के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, डीजीपी ने जारी किये निर्देश
कानपुर: एनआईए ने डॉ. अबरार और परिजनों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
कानपुर में एनआईए ने की छापेमारी में डॉ. अबरार और उनके परिवार को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के किसी मामले में डॉ.अबरार और उनके परिजनों को हिरासत में लिया गया है. इन लोगों से कानपुर के मूलगंज थाने में पूछताछ चल रही है. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
लखनऊ में जमीन पर कब्जा करने के मामले में उमर अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट में दायर अग्रिम जमानत याचिका के मामले में उमर अंसारी को राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने उसे अग्रिम जमानत दी है. इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उसे अग्रिम जमानत देने से इनकार किया था. उमर अंसारी ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. उस पर लखनऊ में जियामऊ में जमीन कब्जा का गंभीर आरोप है. इस मामले में मुख्तार अंसारी और उसके दोनों बेटे उमर और अब्बास आरोपी बनाए गए हैं.
सीएम योगी मथुरा में बोले- सरकार को किसानों की फिक्र, किया जाता है संवाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में दीनदयाल स्मृति समारोह का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार विकास कर रही है. सरकार को किसने की फिक्र है. सरकार किसानों के साथ संवाद करती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को सही समय पर पानी मिले, इसका इंतजाम किया गया है. आजादी के बाद स्वास्थ्य के चिंता नहीं की गई. वर्ष 2014 के बाद स्वास्थ्य पर काम शुरू हुआ. उन्होंने कहा पहली बार एमएसपी को प्रभावित तरीके से लागू किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से भारत विकास की नई ऊंचाई को छू रहा है.
मायावती बोलीं- बसपा के इंडिया गठबंधन में शामिल होने की फेक खबर से मीडिया अपनी इमेज कर रहा खराब
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल के हवाले से एक समाचार में प्रसारित उस खबर को फेक बताया है, जिसमें सपा के विपक्ष के इंडिया गठबंधन में शामिल होने की बात कही गई है. मायावती ने बुधवार को कहा कि सपा नेता रामगोपाल यादव के हवाले से बीएसपी के 'इण्डिया' गठबंधन में शामिल होने के लिए मुलाकात की एक टीवी समाचार चैनल पर प्रसारित खबर पूरी तरह से गलत, बेबुनियाद व फेक न्यूज है. मायावती ने कहा कि बार-बार ऐसी मनगढ़ंत खबरों से मीडिया अपनी इमेज खराब करने पर क्यों तुला है? कहीं ये सब किसी एजेंडे के तहत तो नहीं? मीडिया द्वारा ऐसी अनर्गल खबरों का सपा व उनके नेता द्वारा खंडन नहीं करना क्या यह साबित नहीं करता है कि उस पार्टी की हालत यहां उत्तर प्रदेश में काफी बदहाल है और वे भी उस घृणित राजनीति का हिस्सा हैं, जो बीएसपी के खिलाफ लगातार सक्रिय है. ऐसी फेक खबरों से पार्टी के लोग सावधान रहें.
सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचे
सीएम योगी आदित्यनाथ बुध्वार को दोपहर में मथुरा दौरे पर पहुंचे. उन्होंने दीनदयाल धाम ग्राम उद्योग केंद्र पहुंचकर प्रदर्शनी स्थल का निरीक्षण किया और लोगों से संवाद किया. सीएम योगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वह किसान संगोष्ठी में शामिल होंगे.
अखिलेश यादव प्रतिबंध के बावजूद समर्थकों के साथ जेपीएनआईसी में घुसे
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जंयती पर एलडीए ने जेपीएनआईसी के गेट पर ताला लगा दिया. इसके अलावा लोहे की चादर की दीवार भी लगा दी गई है. एलडीए ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जेपीएनआईसी में माल्यार्पण कार्यक्रम की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. हालांकि इसके बाद भी सपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और गेट पर तालाबंदी को लेकर जमकर हंगामा किया. अखिलेश यादव बैरिकेड फांदते हुए समर्थकों के साथ अंदर घुस गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एलडीए के टीनशेड लगाने पर नाराजगी भी जताई. सपा की ओर से कहा गया कि JPNIC पर ताला डालकर भी समाजवादियों को नहीं रोक पाई अहंकारी सरकार. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने JPNIC में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण.
बांकेबिहारी मंदिर मामले में कॉरिडोर को लेकर सरकार ने हाईकोर्ट में रखा पक्ष, 30 अक्तूबर को अगली सुनवाई
इलाहाबाद हाईकोर्ट में बांकेबिहारी मंदिर के मामले में बुधवार को सुनवाई हुई. इस दौरान मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर मामले में राज्य सरकार के वकीलों की तरफ पक्ष रखा गया. सरकार की तरफ से कोर्ट को जानकारी दी गई. कॉरिडोर के फंड, यमुना घाटों के सौंदर्यीकरण की जानकारी दी गई. मामले की अगली सुनवाई 30 अक्तूबर को होगी.
अखिलेश यादव प्रतिबंध के बावजूद पहुंचेंगे जेपीएनआईसी, पुलिस बल तैनात
राजधानी में JPNIC सेंटर के मुख्य द्वार पर एलडीए ने टीनेशेड लगाकर प्रवेश निषेध कर दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे लेकर नाराजगी जताई है. उन्हें जेपीएनआईसी में जाने की इजाजत नहीं दी गई है, जबकि अखिलेश यादव वहां जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना चाहते हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने इजाजत देने से इनकार किया है. उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है. हालांकि अखिलेश यादव ने इसके बाद भी जेपीएनआईसी पहुंचने की बात कही है. बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता JPNIC पहुंच रहे हैं. वहीं मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है.
बरेली में हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत
बरेली में अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र के सराय तल्फी गांव निवासी शमशेर (35 वर्ष) शमशेर की हादसे में मौत हो गई. मृतक के पुत्र ने बताया कि दौली मूरापुरा में मिट्टी का ट्रैक्टर चलाते थे. वह ट्रैक्टर चलाकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, इससे उनकी मौत हो गई.
कुशीनगर के रिक्शा चालक ने बरेली के ओवरब्रिज से कूदकर जान देने की कोशिश
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक व्यक्ति ने बुधवार सुबह शहर के चौपला अटल सेतु से कूदकर जान देने की कोशिश की है. उसको गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने मामले की जांच की. पुल से कूदने वाले व्यक्ति की शिनाख्त कुशीनगर जनपद के भंडारिया गांव निवासी रामवीर (40 वर्ष) के रूप में हुई है.पुलिस ने बताया कि वह रिक्शा चालक है.उससे पूछताछ की जा रही है.
आगरा पुलिस से मुठभेड़ में वांछित अपराधी गिरफ्तार
आगरा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में वांछित अपराधी सतीश उर्फ टिकिया के पैर में गोली लगी है. ये मुठभेड़ थाना ताजगंज क्षेत्र के नगला कली में बताई जा रही है.पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है. आरोपी ने बीते दिनों स्कूल में बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से लूटी गई दो बैटरी एक मोटरसाइकिल एक तमंचा बरामद किया है.
लखनऊ सहित कई शहरों में पीएफआई से जुड़े अन्य संगठनों के ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी
प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से जुड़े अन्य संगठनों के ठिकानों पर उत्तर प्रदेश में छापेमारी की जा रही है. राजधानी लखनऊ में मदेगंज के बड़ी पकरिया इलाके में एक ही मोहल्ले के तीन घरों में एनआईए की टीम के छापेमारी की बात सामने आई है. कहा जा रहा है कि बुधवार सुबह करीब पांच बजे एनआईए की टीम ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ छापेमारी की. टीम के साथ महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं. वहीं बाराबंकी, बहराइच, सीतापुर और हरदोई में भी छापेमारी की जा रही है.
लखनऊ में JPNIC जाने का रास्ता बंद करने पर अखिलेश यादव भड़के, सरकार पर लगाया आरोप
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर उन्हें लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती मनाने से रोकने का आरोप लगाया है. अखिलेश यदव ने बुधवार को सोशल साइट एक्स पर वीडियो अपलोड करते हुए कहा कि महान समाजवादी विचारक, सामाजिक न्याय के प्रबल प्रवक्ता लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर अब क्या सपा को माल्यार्पण करने से रोकने के लिए ये टिन की चद्दरें लगाकर जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र (JPNIC) का रास्ता रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि सच ये है कि भाजपा लोकनायक जयप्रकाश जी के भ्रष्टाचार, बेकारी-बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ छेड़े गये आंदोलन की स्मृति को दोहराने से डर रही है क्योंकि भाजपा के राज में तो भ्रष्टाचार, बेकारी-बेरोजगारी और महंगाई तब से कई गुना ज्यादा है. उन्होंने कहा कि अब क्या माल्यार्पण के लिए भी जयप्रकाश नारायण जी की तरह ‘सम्पूर्ण क्रान्ति’ का आह्वान करना पड़ेगा. अगर भाजपा को यही मंजूर है तो यही सही.
सीएम योगी आज मथुरा में दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव का करेंगे उद्घाटन
सीएम योगी आदित्यनाथ आज मथुरा दौरे पर रहेंगे. वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही दीनदयाल धाम ग्राम उद्योग केंद्र का निरीक्षण करेंगे. सीएम योगी विराट किसान संगोष्ठी में शामिल होंगे.
लोकसभा चुनाव में यूपी सरकार के कई मंत्रियों को उम्मीदवार बनाएगी भाजपा
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने योगी सरकार के कई मंत्रियों को भी उतारने का फैसला किया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा है कि यूपी के कई मंत्री लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. संगठन के नेताओं को उतारा जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों का चयन केंद्रीय नेतृत्व करेगा.विपक्षी पार्टियां सीजनल पार्टी हैं. उन्होंने कहा कि नवरात्रि में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता बरकरार है.