लाइव अपडेट
बिजली विभाग के दो जेई, विजिलेंस के दो दरोगा गिरफ्तार, किसान से वसूला गया कैश बरामद
दक्षिणांचल में बिजली विभाग के दो जेई और विजिलेंस के दो दरोगा गिरफ्तार किए गए. फतेहाबाद में किसाने के यहां छापामारकर 35 हजार रुपये वसूले थे. किसान ने इसकी शिकायत एमडी विद्युत अमित किशोर के यहां कर दी. एमडी ने कार्रवाई के आदेश दिए. पुलिस ने कार्यालय पर छापा मारा और 4 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके आफिस से कैश बरामद कर लिया गया है.
बलरामपुर के इटियाथोक में एसबीआई की मुख्य शाखा के सामने एक व्यक्ति ने किया आत्मदाह
इटियाथोक के दिव्यराज पांडेय ने एसबीआई की मुख्य शाखा के सामने आत्मदाह कर लिया. साथी दीपक भी बचाने में झुलसा है. गंभीर हालत में इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि लोन लेने के लिए दौड़भाग कर रहे थे पर नतीजा न निकलने से टूट गए
बुलंदशहर के ट्रिपल मर्डर केस में तीन दोषियों को फांसी की सजा
बुलंदशहर की एक अदालत ने 2019 के चर्चित ट्रिपल मर्डर केस मामले में फैसला सुना दिया है. फिरौती के लिए तीन बच्चों को अगवा कर उनकी हत्या के इस मामले में इमरान , सलमान और बिलाल नाम के आरोपियों को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है. यह घटना 2019 की यह घटना है.
यूपी सरकार ने कई आइएएस की जिम्मेदारी बदलीं
अनिल कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी लखीमपुर खीरी से विशेष सचिव औद्योगिक विकास बनाए गए हैं. विजय कुमार मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर से विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग बने हैं. उमाकांत त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बांदा से अपर आयुक्त झांसी मंडल बनाए गए हैं. प्रतीक्षारत चल रहे जसबीर कौर से अपर आयुक्त मेरठ मंडल बनाया गया है. रवि रंजन विशेष सचिव कृषि से विशेष सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी के साथ प्रबंध निदेशक यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
आजम के बेटे अब्दुल्ला को कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा
सपा नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला को कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने 2 जन्म प्रमाण पत्र मामले में दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है. पुलिस ने आजम खां, पत्नी फातिमा और अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया है.
मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत बोलें- यूपी में 23 तारीख से होगा आंदोलन
मुजफ्फरनगर के मुंडभर में हुई पंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि यूपी में 23 तारीख से आंदोलन होगा. अपने मीटर उखाड़ कर जमा कर दे.
माफिया अतीक अहमद के बेटों जश्न मनाने का वीडियो हुआ वायरल, अब पुलिस आई एक्शन मोड में
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के बेटों के बाल संरक्षण गृह से रिहा होने के बाद जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब इस मामले में पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. अतीक के बेटों के काफिले में शामिल एक शख्स और उसके बेटे को खुल्दाबाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर में देसी बम छिपाने गए पिता अनीस अख्तर उर्फ अनीस कबाड़ी और उसके बेटे मोहम्मद रहमान को गिरफ्तार करके सात देसी बम भी बरामद किए हैं. यह दोनों अतीक अहमद के लिए काम करते थे, इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर हुआ है. पुलिस अब जश्न मनाने वाले अन्य लोगों की खोजबीन में लगी हुई है.
अतीक गैंग के हमले में शहीद पुलिसकर्मी के परिजनों को सम्मानित करेंगे सीएम योगी
माफिया अतीक अहमद गैंग के हमले में शहीद पुलिसकर्मी के परिजनों को सीएम योगी सम्मानित करेंगे. बता दें कि प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद गैंग के हमले में पुलिसकर्मी संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह शहीद हो गए थे. सीएम योगी 21 अक्टूबर पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन्स में शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देंगे. साथ ही उनके परिजनों को सम्मानित करेंगे.
ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल हुए अयोध्या की राम लीला में शामिल
#WATCH | Uttar Pradesh: Odisha Governor Ganeshi Lal attended 'Ram Leela' at Ra, Katha Park in Ayodhya. (17.10) pic.twitter.com/Tz9K2W8IVe
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 18, 2023
मेरठ में सीसीएस विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
मेरठ के सीसीएस विवि के 35वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल होंगी. उनके प्रवास का आज दूसरा दिन है. आज सुबह 10.30 बजे से विवि के दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दीक्षांत की अध्यक्षता करेंगी. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 201 मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल बांटेगी.
अखिलेश यादव का कन्नौज दौरा आज, पूर्व विधाय़क अनिल दोहरे को करेंगे श्रद्धांजलि अर्पित
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज दोपहर 1 बजे कन्नौज पहुंचेंगे. यहां नसरापुर के पूर्व विधायक अनिल दोहरे को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. साथ ही दोहरे के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास का आज लखनऊ कोर्ट में होगी पेशी
माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास का आज लखनऊ कोर्ट में आज पेशी होगी. अब्बास अंसारी को भारी सुरक्षा के बीच कासगंज से लखनऊ लाया जा रहा है. अब्बास अंसारी पर चित्रकूट जेल में रहने के दौरान गैर कानूनी ढंग से पत्नी से मुलाकात के मामले में दर्ज केस पर सुनवाई होनी है.
लखनऊ में आज जुटेंगे प्रदेश के पेंशनर, करेंगे धरना प्रदर्शन
लखनऊ में आज प्रदेश के सेवानिवृत्त कर्मचारी और पेंशनर्स जुटेंगे. वाजिब मांगों पर भी कोई सुनवाई नहीं होने से नाराज कर्मचारी नेता लखनऊ में एक दिन का धरना देंगे.
नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा आज मऊ-आजमगढ़ दौरे पर रहेंगे
नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा आज मऊ-आजमगढ़ दौरे पर रहेंगे. दोपहर 12 बजे मऊ के महादेवा के दर्शन करेंगे. इसके बाद गायघाट के सौन्दर्यीकरण के कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे. फिर नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. दोपहर 3.30 बजे आजमगढ़ के रानी की सराय ब्लॉक हेड क्वार्टर पहुंचेंगे.