लाइव अपडेट
पीएम मोदी लेंगे रावण दहन में हिस्सा
आज विजयादशमी है. पूरे देश के कई शहरों में रावण दहन का आयोजन किया जा रहा है. दिल्ली में भी रावन दहन का आयोजन हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशहरे के अवसर पर रावण दहन में हिस्सा लेंगे.
Tweet
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हार्ट अटैक, बेडरूम में फर्श पर गिरे मिले
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हार्ट अटैक आने की खबर है. वह अपने बेडरूम में फर्श पर गिरे हुए मिले. टेलीग्राम ने रिपोर्ट किया है कि पुतिन के बेडरूम के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को अंदर से शोर और गिरने की आवाज आई जिसके बाद तुरंत डॉक्टरों को बुलाया गया और उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट के लिए पर्सनल चिकित्सागृह में ले जाया गया.
मणिपुर में म्यांमा स्थित उग्रवादी संगठन के दो सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में, पड़ोसी देश म्यांमा स्थित उग्रवादी समूह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बताया कि चिन कुकी लिबरेशन आर्मी (सीकेएलए) के सदस्यों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी ने ‘एक बार फिर मणिपुर और हमारे देश दोनों को अस्थिर करने के उद्देश्य से सीमा पार रची गई एक अंतरराष्ट्रीय साजिश का खुलासा किया है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि सीकेएलए के दो उग्रवादियों को सोमवार को भारत-म्यांमा सीमा पर चाईजांग इलाके से पकड़ा गया.
4 साल पहले मैं यहां आया था: राजनाथ सिंह
तवांग में भारतीय सेना को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 4 साल पहले मैं यहां आया था, मेरी इच्छा हुई कि विजयादशमी के पावन अवसर पर मैं अपने बहादुर जवानों के बीच आकर शुभकामनाएं दूं. मैं आप सभी को विजयादशमी की बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. LAC के पास तक जाकर मैंने देखा है, जिन कठिन परिस्थितियों में आप देश की सीमाओं की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है.
चेन्नई के पास ईएमयू के चार खाली डिब्बे पटरी से उतरे, रेल सेवाएं प्रभावित
चेन्नई में उपनगर अवाडी के पास इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) ट्रेन के चार खाली डिब्बे मंगलवार तड़के पटरी से उतर गए. दक्षिण रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इससे इस व्यस्त मार्ग पर रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं और कई ट्रेन देरी से चल रही हैं.
भारत में कुछ लोग हैं, जो नहीं चाहते कि भारत उठ खड़ा हो, बोले मोहन भागवत
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने विजयादशमी उत्सव के अवसर पर नागपुर में 'शस्त्र पूजा' की. भागवत ने इस अवसर पर कहा कि भारत में कुछ लोग हैं, जो नहीं चाहते कि भारत उठ खड़ा हो.
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विजयादशमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, देशभर के मेरे परिवारजनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं. यह पावन पर्व नकारात्मक शक्तियों के अंत के साथ ही जीवन में अच्छाई को अपनाने का संदेश लेकर आता है. विजयादशमी हर साल अश्विन मास की दशमी तिथि को मनाई जाती है. दशहरा को विजयादशमी के नाम से भी जानते हैं. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है.
Tweet
चेन्नई के पास ईएमयू के चार खाली डिब्बे पटरी से उतरे
चेन्नई में उपनगर अवाडी के पास इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) के चार खाली डिब्बे मंगलवार तड़के पटरी से उतर गए. दक्षिणी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि अवाडी रखरखाव कारखाने से निकली एक खाली ईएमयू बेपटरी हो गई. उन्होंने घटना के संबंध में कोई अन्य जानकारी नहीं दी. ईएमयू का इस्तेमाल स्थानीय यात्री सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए किया जाता है.
तमिलनाडु में कार और बस की टक्कर, 6 लोगों की मौत
तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में कार और सरकारी बस की टक्कर हो गई जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई.
काठमांडू में भूकंप के झटके
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी कि नेपाल के काठमांडू में आज सुबह 4:17 बजे रिक्टर स्केल पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया.
Tweet
विजयादशमी उत्सव के अवसर पर 'पथ संचलन' का आयोजन
महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस के सदस्यों ने आरएसएस विजयादशमी उत्सव के अवसर पर 'पथ संचलन' (मार्ग मार्च) का आयोजन किया. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे.
Tweet
दुर्गा पूजा पंडाल में भगदड़ मचने पर पांच साल के बच्चे सहित तीन लोगों की मौत
बिहार के गोपालगंज जिले में सोमवार को एक दुर्गा पूजा पंडाल में भगदड़ मचने पर पांच साल के एक बच्चे और दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि यह घटना शहर के राजा दल इलाके में स्थित एक पंडाल में भीड़ की वजह से हुई. उन्होंने बताया कि श्रद्धालु प्रसाद लेने के लिए कतार में खड़े थे, तभी एक बच्चा गिर गया और दो बुजुर्ग महिलाएं उसे कुचले जाने से बचाने के लिए नीचे झुकीं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान मची भगदड़ में बच्चा और 13 महिलाएं घायल हो गईं तथा उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि बच्चे और दो बुजुर्ग महिलाओं की मृत्यु हो गई. शेष घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.