25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : भविष्यत क्रेडिट व स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड के लिए बैंकों में लगेंगे शिविर

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

बंगाल के कॉल सेंटर भी सीबीआइ के रडार पर

. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने साइबर अपराध के जरिये वित्तीय धोखाधड़ी के पांच अलग-अलग मामले दर्ज करने के बाद ‘ऑपरेशन चक्र-2’ के तहत पश्चिम बंगाल के छह स्थानों समेत देशभर में 76 ठिकानों पर छापेमारी की थी. बंगाल के साथ ही उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, पंजाब और नयी दिल्ली में विभिन्न ठिकानों पर की गयी रेड में लैपटॉप, हार्ड डिस्क आदि बड़ी संख्या में डिजिटल गैजेट्स जब्त किये गये. सूत्रों के अनुसार, सीबीआइ के जांच के दायरे में देश के अन्य हिस्सों की तरह बंगाल में चलाये जाने वाले कुछ कॉल सेंटर भी हैं और केंद्रीय जांच एजेंसी के अभियान के तहत सॉल्टलेक व आसपास के हिस्सों में मौजूद कॉल सेंटरों में भी दबिश दी गयी थी.

चक्रवात 'हामुन' ने समुद्र में लिया बेहद तीव्र रूप, राज्य में कितना पड़ सकता है असर ?

बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान 'हामुन' बेहद तीव्र हो गया है. समुद्र में चक्रवात ने अपनी ताकत बढ़ा दी है. इस चक्रवात का असर बंगाल के तट पर पड़ेगा. हालांकि, इसकी दिशा बांग्लादेश की ओर होने के कारण दक्षिण बंगाल में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है, अलीपुर मौसम विभाग ने पहले कहा था कि रविवार को विजय दशमी के दिन पूर्वी मिदनापुर और दो 24 परगना में भारी बारिश हो सकती है. हालांकि, चक्रवात की गति पर नजर रखते हुए अलीपुर ने कहा, फिलहाल कहीं भी भारी बारिश नहीं होगी.

रेड रोड पूजा कार्निवल 27 अक्तूबर को किया जायेगा आयोजित

रेड रोड पूजा कार्निवल 27 अक्तूबर को आयोजित किया जायेगा, जिसमें मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगी. सभी लोग पूजा का आनंद उठा सकें, इसके लिए विशेष ट्राम की भी व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा निक्को पार्क से न्यूटाउन तक डबल डेकर बस सेवा भी शुरू की गयी है. मंत्री ने कहा कि इस पुरस्कार की पहल से पूजा आयोजकों को नयी ऊर्जा मिलती है.

पूजा कार्निवल के दिन चलेंगी स्पेशल बसें

आगामी 27 अक्तूबर को रेड रोड में आयोजित होने वाले दुर्गापूजा कार्निवल में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग द्वारा स्पेशल बसें चलाने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी गुरुवार को परिवहन विभाग द्वारा दी गयी. जानकारी के अनुसार विभाग महानगर के विभिन्न हिस्सों से रेड रोड तक स्पेशल बसों का परिचालन करेगा. महानगर के साथ ही जिलों से भी स्पेशल बसें महानगर के रेड रोड पहुंचेंगी. कुल 23 स्थानों से सरकारी बसें रेड रोड पहुंचेंगी. स्पेशल बसें एस्प्लानेड से गरियाहाट, एस्प्लानेड से न्यूटाउन, एस्प्लानेड से डनलप/बालीगंज, एस्प्लानेड-गरिया, हावड़ा-इडेन गार्डेन-गरिया, एस्प्लानेड-पाटुली, एस्प्लानेड-जादवपुर, एस्प्लानेड-न्यूटाउन, एयरपोर्ट-नबान्न, एस्प्लानेड-ठाकुरपुकुर, एस्प्लानेड -आमतला, एस्प्लानेड-गरिया और एस्प्लानेड-पर्णश्री पर चलेगी.

केंद्र से निगम को मिलेगा 500 करोड़

महानगर में विभिन्न विकास मूलक योजनाओं के कार्य के लिए केंद्र सरकार, कोलकाता नगर निगम को 500 करोड़ देगी. दुर्गापूजा के बाद निगम को केंद्र से यह राशि मिल सकती है. ऐसे में दीपावली व छठ की छुट्टी के बाद निगम की ओर से टेंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू होगी. केंद्र से प्राप्त राशि को कोलकाता के विकास पर खर्च किया जायेगा.

हाईकोर्ट के फैसले को अभिषेक बनर्जी ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कलकत्ता उच्च न्यायालय की खंडपीठ के फैसले को चुनौती देते हुए उन्होंने शीर्ष अदालत में याचिका दायर की है. इससे पहले हाइकोर्ट की खंडपीठ ने अभिषेक बनर्जी को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है.

भविष्यत क्रेडिट व स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड के लिए बैंकों में लगेंगे शिविर

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर छात्रों को उच्च शिक्षा में आर्थिक मदद करने के लिए स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना व युवाओं को रोजगार के लिए पांच लाख रुपये तक का ऋण मुहैया कराने के लिए भविष्यत क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है. लेकिन आरोप है कि इन दोनों योजनाओं के तहत बैंकों द्वारा ऋण देने में काफी देरी की जा रही है. इन दोनों योजनाओं की समीक्षा व क्रियान्वयन की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए राज्य के मुख्य सचिव ने उच्च शिक्षा व एमएसएमइ विभाग व बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में तय हुआ कि इन दोनों योजनाओं के तहत लंबित योजनाओं को पास कराने के लिए बैंकों में दो से 10 नवंबर तक विशेष शिविर लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें