लाइव अपडेट
बहराइच में स्वामी प्रसाद बोले- भाजपा सरकार की फितरत है लोकतंत्र को कुचलना
बहराइच में सपा महासचिव स्वामी प्रसाद ने कहा कि लोकतंत्र को कुचलना भाजपा सरकार की फितरत है, निर्दोष होने के बाद आजम 27 महीने जेल में रहे. भाजपा सरकार का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है. यह सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलने में लगी है. आजम खां इनके राजनैतिक द्वेष भावना के शिकार हुए हैं.
लखनऊ में दशहरा पर्व की तैयारियों का वीडियो
#WATCH | Uttar Pradesh: Visuals of Dussehra celebration preparations underway in Lucknow earlier today. pic.twitter.com/YEbUYk2soB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 23, 2023
कार्यक्रम की तैयारियां अच्छी हैं, कई दिग्गज नेता व अधिकारी मौजूद रहेंगे- राम लीला कमेटी के सचिव आदित्य द्विवेदी
#WATCH | Lucknow: On the occasion of Dussehra, Aditya Dwivedi, Secretary of the Aishbagh Ram Leela Committee, says, "Preparations are good... We will start the programme at 6 in the evening tomorrow. The Deputy Chief Minister, former Chief Minister and other officials will be… pic.twitter.com/DnWgF02Ebi
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 23, 2023
अयोध्या में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के साथ अधिकारियों की बैठक की हुई
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के भवन में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर अधिकारियों की बैठक की हुई. इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी मौजूद रहे.
जस्टिस डीएस सिन्हा का हुआ निधन, इलाहाबाद हाईकोर्ट के रह चुके हैं न्यायमूर्ती
न्यायमूर्ती डीएस सिन्हा का दिल्ली स्थित आवास पर निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार कल सुबह 11 बजे रसूलाबाद घाट पर होगा. बता दें कि डीएस सिन्हा इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायमूर्ती की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
देहरादून में अखिलेश यादव बोले- समाजवादियों का लक्ष्य भाजपा को रोकना है, उत्तराखंड में सपा का संगठन बनेगा
देहरादून में अखिलेश यादव बोले- समाजवादियों का लक्ष्य है भाजपा को रोका जाए, उत्तराखंड में सपा का संगठन बनेगा. कोशिश करेंगे पार्टी यहां से चुनाव लड़े. गठबंधन बहुत मजबूत है, पीडीए भी मजबूत है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं है, उनके और हमारे सोचने का तरीका अलग है.
अखिलेश यादव पहुंचे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट
अखिलेश यादव पत्नी डिम्पल यादव के साथ देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे हैं. यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिर अखिलेश यादव ऋषिकेश के शिवपुरी में रात्रि विश्राम करेंगे. जानकारी के मुताबिक कल केदारनाथ और बद्रीनाथ दर्शन करने जाएंगे.
अमरोहा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले- भाजपा का है जनता से गठबंधन
अमरोहा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि यह बेमेल गठबंधन है. भाजपा का गठबंधन जनता से है. वहीं अखिलेश यादव के लखनऊ में लगे होर्डिंग पर उन्होंने कहा कि सपने देखने का अधिकार सबको है उन्हें भी देखने दो. आजम खान के कारनामे पर कोर्ट ने दोषी ठहराया है.
वाराणसी में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के केशरीपुर गांव में जमीनी विवाद में पुलिस की मौजूदगी में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. जानकारी के मुताबिक जमीन कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है. वहीं विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया है.
कौशांबी में नवरात्रि में माता की मूर्ति के सामने नाच रहे युवक की हार्ट अटैक से मौत
कौशांबी में नगर पालिका परिषद भरवारी के बहरिया में माता की मूर्ति के सामने डीजे की धुन में नाच रहे युवक की अचानक तबियत बिगड़ गई. युवक माता के पंडाल से जैसे ही घर पहुंचा तो उसे प्यास लगी. पानी पीते ही वह अचेत होकर गिर पड़ा. आनन फानन परिजन और अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों के मुताबिक हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हुई है.
सीएम योगी बोले- सनातन धर्म ने बुरी शक्तियों को चुनौती के रूप में किया स्वीकार
गोरखपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 24 अक्तूबर को विजयादशमी का त्योहार है. यह धर्म, सत्य और न्याय की जीत का त्योहार है. हर युग और हर स्थिति में, जब भी बुरी शक्तियां अधिक दिखाई देती हैं प्रभावशाली, सनातन धर्म ने हमेशा उन बुरी शक्तियों को एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया है और देश और उसके लोगों के कल्याण के लिए काम किया है और मानवता का मार्ग भी दिखाया है.
सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया कन्या पूजन, भेंट प्रदान की
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में सोमवार को नवमी पर कन्या पूजन किया. उन्होंने कन्याओं के पैर पखारे, उन्हें तिलक लगाया और भेंट प्रदान की. मुख्यमंत्री नवरात्रि में हर बार गोरखपुर मंदिर में कन्या पूजन करते हैं. वहीं उन्होंने गोरखपुर मंदिर में अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिए हैं कि दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान किसी तरह की समस्या न आने पाए. इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए. कृत्रिम तालाबों को इस तरह से तैयार किया जाए कि विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हो. सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही न होने पाए.
सीएम योगी ने महानवमी पर दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी पर सोशल साइट एक्स पर सभी को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया कि सिद्धगन्धर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि। सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी॥ 'महानवमी' के पावन अवसर पर प्रदेश वासियों, भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए अनंत मंगलकामनाएं! मां दुर्गा के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की कृपा से सभी को सुयशपूर्ण जीवन, समृद्धि, आरोग्यता प्राप्त हो, यही कामना है.
एनसीआर की हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल, गाजियाबाद में बढ़ा प्रदूषण
सर्दियों की आहट के साथ ही दिल्ली एनसीआर की हवा में सांस लेना मुश्किल होने लगा है. इस सीजन में पहली बार प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्तर को छू गया है. एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद में सोमवार सुबह हवा में धुंध की परत देखी गई.
Tweet
आगरा में व्यापारी की चेन लूटने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल
आगरा जनपद में पालीवाल पार्क में सुबह टहलने के लिए आए व्यापारी से चेन लूट कर फरार होने वाले बाइक सवार बदमाश से पुलिस की रविवार देर रात को मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी. जिससे बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने उसे घायल अवस्था में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहीं उसके पास से अवैध हथियार, बाइक, कैश, पीली धातु की सिल्ली बरामद हुई है.
लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर से केंद्रीय गृहमंत्री का पीएस बन 85 लाख हड़पे, आठ के खिलाफ एफआईआर
राजधानी लखनऊ के एक प्रॉपर्टी डीलर और उनके भाई से केंद्रीय गृहमंत्री का पीएस बनकर 85 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है. ठग और उसके साथियों ने दोनों भाइयों से दो करोड़ रुपए रंगदारी की मांग की. रकम नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी. प्रकरण में गोमतीनगर थाने में ठग दंपती समेत आठ नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.