लाइव अपडेट
आइपीएस के घर के सामने से गार्ड की बाइक चोरी
पटना के शास्त्रीनगर थाने के पुलिस मुख्यालय पटेल भवन के समीप स्थित एक आइपीएस के घर के सामने से चोरों ने उनके गार्ड सिपाही मिन बहादुर रावल की बाइक चोरी कर ली. सिपाही मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं. लेकिन एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में रहते हैं और आइपीएस के पास गार्ड की नौकरी करते हैं. बताया जाता है कि सिपाही अपनी ड्यूटी के लिए आये और आइपीएस के घर के बाहर बाइक को लगा दिया. इसके बाद वे घर के अंदर चले गये. ड्यूटी खत्म करने के बाद वापस बाहर आये, तो बाइक गायब थी. इस संबंध में उन्होंने शास्त्रीनगर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है.
बाइक की ठोकर से दरोगा व तीन प्रशिक्षु सिपाही घायल
जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के सरारी मोड़ के समीप बुधवार की देर शाम तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिस कर्मियों को ठोकर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में एक दारोगा और तीन प्रशिक्षु सिपाही घायल हो गये. जबकि बाइक सवार युवक भी घायल हो गया. दुर्घटना के बाद घायल दारोगा को इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जबकि बाइक सवार युवक और तीन प्रशिक्षु सिपाही को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल दारोगा की पहचान प्रेम प्रभात के रूप में हुई है. जबकि प्रशिक्षु सिपाही में शिवपूजन, गोलू कुमार और विकास कुमार शामिल हैं. घायल बाइक सवार सदर थाना क्षेत्र के सोनाय गांव निवासी सुरेंद्र पासवान है. बताया जाता है कि दारोगा प्रेम प्रभात सहित अन्य प्रशिक्षु सिपाही मूर्ति विसर्जन के लिए गये थे, जहां से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार युवक तेज रफ्तार गति में आया और अनियंत्रित होकर ठोकर मारते हुए खुद भी बाइक से गिरकर घायल हो गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी है.
जमुई में 20 लीटर शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, भट्ठियां ध्वस्त
जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड इलाके से उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 20 लीटर चुलाई शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शराब बनाने वाली कई भट्ठियां व बर्तनों को भी ध्वस्त कर दिया. गिरफ्तार तस्करों में शेखपुरा जिले के कुरमुरी गांव निवासी सन्नी राम, राजो राम और सकलदेव राम शामिल हैं. उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि काफी दिनों से सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के इलाके में शेखपुरा-जमुई के बॉर्डर पर शराब बनाने की सूचना मिल रही थी. सूचना के बाद एक टीम गठित की गयी. उसके बाद चिह्नित ठिकानों पर छापेमारी कर शराब बनाते हुए तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही भट्ठियों को भी ध्वस्त करते हुए शराब रखने वाले बर्तनों को भी तोड़ा गया है. गिरफ्तार तस्कर को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
समस्तीपुर में करेंट लगने से युवक की मौत
समस्तीपुर के सरायरंजन थाना के रामचंद्रपुर ड्योढ़ी गांव के वार्ड 2 में करेंट लगने से सिद्धांत कुमार सिंह उर्फ राहुल कुमार (28) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि दिल्ली से नौकरी से छुट्टी लेकर दशहरा पूजा में शामिल होने के लिए वह घर वापस आया था. नवमी की पूजा दरवाजे के पास ही चल रही थी. राहुल कुमार बिजली के मेन स्विच ऑफ कारने पहुंचा. अचानक करंट लगने से वह बेहोश होकर गिर गया. जिसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही माता-पिता के अलावा रिश्तेदार का रो-रोकर बुरा हाल है.
पटना में विसर्जन के दौरान तीन किशोर डूबे
मनेर के व्यापुर में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन किशोर गंगा नदी में डूब गए. मुहल्ले के युवकों ने मां दुर्गा की एक मूर्ति स्थापित कर रखी थी. जिसे बुधवार को ब्यापुर राणा ईंट भट्ठा समीप गंगा नदी में मूर्ति विसर्जन के बाद नहाने के क्रम में तीनों डूब गए. घटना के बाद मौके पर प्रशासन पहुंच चुकी है.
बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का हंगामा
पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्रों का हंगामा. मौके पर पटना पुलिस ने किया बल प्रयोग. अभ्यर्थी कट ऑफ जारी करने सहित कई अन्य मांगों को लेकर कार रहे हैं प्रदर्शन
बाइक-कार की सीधी टक्कर में तीन घायल
बरबीघा-शेखोपुरसराय मुख्य सड़क मार्ग पर खेतलपुरा गांव के पास मोटरसाइकिल और कार के बीच हुई सीधी टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद सभी को इलाज के लिए सारे थाना और स्थानीय लोगों की मदद से रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. सभी घायल युवक बरबीघा नगर क्षेत्र के कोल्हाड़ाबीघा गांव के बताए गए हैं. जानकारी के मुताबिक तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर गांव से मेला देखने के लिए बरबीघा जा रहे थे.उसी समय खेतलपुरा गांव के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे एक कार ने जोरदार टक्कर मार दिया. घटना को अंजाम देने वाला कार चालक अपने दोस्तों के साथ गाड़ी सड़क पर छोड़कर फरार हो गया.घटना में घायल तीन में से एक युवक की हालत गंभीर बताई गई है.
पटना में उपसरपंच की हत्या
पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के इमामगंज में अपराधियों ने उप सरपंच की हत्या गोली मारकर कर दी. इमामगंज थाना क्षेत्र से उप सरपंच सुभाष पासवान का शव बरामद किया गया है. हत्या मामले की जांच में पुलिस जुटी है.
प्रेम विवाह से नाराज़ लड़के के परिजनों ने प्रेमिका की गला दबाकर की हत्या
जहानाबाद: जहानाबाद के घोसी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां गांव की ही लड़की के साथ प्रेम विवाह करने पर प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी है और शव को घऱ में छोड़ कर मौके से फरार हो गए. आरोप लड़के के परिजनों पर लगा है. घटना घोसी थाना क्षेत्र के होरिल बगीचा गांव की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुष्कर कुमार को गांव के ही 17 वर्षीय लड़की लक्ष्मी कुमारी के साथ मंदिर में विवाह कर लिया और उसे लेकर अपने घर आ गया. जहां उसका शव बरामद किया गया है.
भागलपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मूर्ति विसर्जन कराया जा रहा
बिहार में नवरात्रा संपन्न होने के बाद अब मूर्ति विसर्जन किया जा रहा है. भागलपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच विसर्जन शोभा जुलूस निकाला जा रहा है.
जहानाबाद में छात्रा ने की खुदकुशी
जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के शकूराबाद बाजार में एक स्कूली छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. गौरतलब है कि शकूराबाद बाजार में किराए के मकान में रह रही एक 18 वर्षीय छात्रा ने पंखे से झूल कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद मृतक छात्रा ईशा कुमारी जहानाबाद जिले के घोसी बाजार के रहने वाली थी पिछले तीन-चार साल से शकूराबाद बाजार में किराए के मकान में परिवार के साथ रह रही थी.
कटिहार में डीएसपी के जख्मी बॉडीगार्ड ने तोड़ा दम,
कटिहार में बीएमपी के जवान ने खुद को गोली मार ली. ताजा जानकारी के अनुसार, बीएमपी में डीएसपी के बॉडीगार्ड दीपक कुमार का इलाज अस्पताल में किया जा रहा था. उनकी मौत हो चुकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
भागलपुर में CISF जवान को मारी गोली
भागलपुर के गोपालपुर अंतर्गत गोसाईंगांव में सीआइएसएफ के एक जवान को गोली मारी गयी. आपसी विवाद में तीन गोली मारी गयी. एक गोली जबड़े में लगी है. जवान बालकृष्ण कुमार गौना कराकर घर लौटे थे. निजी अस्पताल में जवान का इलाज चल रहा है. आरोप चौकीदार आलोक पर लगा है.
जहानाबाद में डूबने के बाद लापता बच्चे का शव बरामद
जहानाबाद में एक बच्चे की मौत डूबने से हो गयी. घटना जाफरगंज दरधा नदी की है जहां बुधवार की सुबह एक 8 वर्षीय बच्चे का शव नदी में तैरता मिला. घटना को लेकर बताया जाता है कि मंगलवार को जाफरगंज के पास के रहने वाले भाई-बहन नदी में नहाने गए थे और दोनों डूब गए थे. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से बहन को तो बचा लिया गया था जिसका सदर अस्पताल में इलाज जारी है लेकिन 8 वर्षीय मोनू कुमार डूब गया था और लापता हो गया था. तब से उसकी खोजबीन जारी थी और बुधवार की सुबह उसका शव नदी में तैरता हुआ मिला.
गोपालगंज में घर में घुसकर युवती का गला रेता
गोपालगंज में एक युवती को घर में घुसकर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र की है जहां बामों गांव में घर में घुसकर एक 18 वर्षीय युवती का गला धारदार हथियार से रेता गया. जख्मी हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिपाही प्रसाद की बेटी पिंकी कुमारी अपने घर में सोयी थी. इस दौरान वह शौच के लिए बाथरूम गयी. घर में पहले से दो लोग घुसे हुए थे. युवती को देखते ही उसपर वार किया और फरार हो गए.
जमुई में किराया मांगने पर टोटो चालक को मारी गोली
जमुई में एक ई रिक्शा चालक को बदमाशों ने गोली मार दी. मामला लछुआड़ थाना क्षेत्र का है जहां टोटो चालक को तीन गोली मारकर बदमाश फरार हो गए. मामला किराया विवाद को लेकर बताया जा रहा है. किराया मांगने पर ई रिक्शा चालक को तीन गोली मारी गयी. जख्मी की पहचान सिकंदरा गांव निवासी राजा कुमार के रूप में की गयी. बताया गया कि जाजल मोड के पास उतरे तीन से चार बदमाशों ने किराया मांगने पर विवाद शुरू कर दिया और इसी दौरान तीन गोली मारकर भाग गए. जख्मी टोटो चालक को पटना रेफर कर दिया गया है.
पटना में मनचलों ने दुकान में की तोड़-फोड़
पटना में दशहरे के दौरान असमाजिक तत्वों ने भी उत्पात मचाया है. दिनकर गोलंबर के पास एक फास्ट फूड दुकान में जमकर उत्पात मचाया गया. मनचलों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ की.
अरवल में सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत
अरवल में सड़क हादसे ने आधा दर्जन से अधिक लोगों की जिंदगी ले ली. मंगलवार को अलग- अलग हुए सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत की जानकारी सामने आयी है. मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा है.
कटिहार में जवान ने खुद को मारी गोली
कटिहार में डीएसपी के एक बॉडीगार्ड ने खुद को गोली मार ली. जिसे जख्मी हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां जवान की हालत गंभीर बनी हुई है. जख्मी जवान का नाम दीपक कुमार बताया जा रहा है जो बीएमपी -7 में डीएसपी का बॉडीगार्ड था. गोली मारने की वजह अभी सामने नहीं आयी है.