लाइव अपडेट
जॉर्डन ने अपने राजदूत को इजराइल से बुलाया वापस
इजराइल और हमास जंग में जॉर्डन के विदेश मामलों और प्रवासी मामलों के मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि आज, उप प्रधान मंत्री और विदेश मामलों और प्रवासी मामलों के मंत्री ने इजराइल में जॉर्डन के राजदूत को तुरंत जॉर्डन बुलाने का फैसला किया है.
Tweet
कर्फ्यू में मिली छूट रद्द
मणिपुर में कानून व्यवस्था को देखते प्रशासन ने पूर्वी और पश्चिमी इंफाल में कर्फ्यू में मिली छूट को रद्द कर दिया है.
11 उम्मीदवारों की सूची जारी
राजस्थान चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
Tweet
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भाजपा मुख्यालय में शुरू हो गई है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के अन्य नेता शामिल हैं.
समलैंगिक शादी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पुनर्विचार याचिका दायर
समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता नहीं देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आज पुनर्विचार याचिका दायर की गई है. गौरतलब है कि अक्टूबर में कोर्ट ने समलैंगिकों के अधिकारों की रक्षा की बात तो की थी लेकिन उनके विवाह को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया था.
कैलाश विजयवर्गीय की उम्मीदवारी को चुनौती देगी कांग्रेस
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दुष्कर्म और मानहानि के गंभीर इल्जामों से जुड़े दो मामलों की जानकारी अपने नामांकन पत्र में नहीं दी है. कांग्रेस ने यह भी कहा कि विजयवर्गीय की उम्मीदवारी को चुनौती देने के लिए शीर्ष न्यायालय तक कानूनी लड़ाई लड़ेगी.
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा हमने भ्रष्टाचार को रोका
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा कि हमने भ्रष्टाचार को रोका. आज दिल्ली में गरीबों को उनका हक मिल रहा है. साथ ही उन्होंने नगर निगम के कर्मचारियों की नौकरी परमानेंट करने की बात भी कही और सबको आने वाले त्योहारों की बधाई दी.
दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर फटा, पांच घायल
दक्षिणी द्वारका में एक घर में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट होने से आग लग गई, जिसमें पांच लोग झुलस गए. पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात एक फ्लैट में हुई. पुलिस को संदेह है कि गैस रिसाव के कारण विस्फोट हुआ.
भारत-बांग्लादेश रेलवे लाइन का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
#WATCH | On the inauguration of three development projects between India and Bangladesh, PM Sheikh Hasina says, "...I express my gratitude for your commitment to strengthening the bonds of friendship between our two countries." pic.twitter.com/PI8mM5BjSi
— ANI (@ANI) November 1, 2023
डेंगू होने के बाद अजीत पवार को बुखार, प्लेटलेट्स भी घटीं
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पिछले चार दिनों से डेंगू से पीड़ित होने के बाद बुखार और कमजोरी से ग्रस्त हैं और उन्हें आराम करने की जरूरत है. अजित पवार के चिकित्सक ने यह जानकारी दी. अजित पवार गुट के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता सुनील तटकरे ने डॉ संजय कपोटे के साथ संवाददाताओं से कहा कि उपमुख्यमंत्री की प्लेटलेट्स और सफेद रक्त कोशिकाएं घट रही हैं.
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हसन मुशरीफ के काफिले की गाड़ी में तोड़फोड़
मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री हसन मुशरीफ के काफिले की गाड़ी में तोड़फोड़ की खबर सामने आ रही है.
Maharashtra | Two men raising slogans for Maratha reservation seen vandalising the car belonging to State minister & NCP leader Hasan Mushrif at the MLAs' residence near Akashvani in Mumbai's Colaba, say police. Police have detained three people in this connection. pic.twitter.com/SulHanIChF
— ANI (@ANI) November 1, 2023
अमेरिका में भारतीय छात्र पर चाकू से हमला, हालत गंभीर
अमेरिका के इंडियाना राज्य में एक हमलावर ने 24 वर्षीय भारतीय छात्र को चाकू मार दिया और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. ‘एनडब्ल्यूआईयू टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार सुबह इंडियाना के वालपराइसो शहर में एक सार्वजनिक जिम में 24 वर्षीय हमलावर जॉर्डन एंड्रैड ने वरुण की कनपटी में चाकू से हमला कर दिया था. अधिकारी मामले में अभी जांच कर रहे हैं. घटना के बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर घातक हथियार से हमला करने और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है.
कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी, इस महीने 100 रुपये से ज्यादा बढ़े दाम
कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि इस महीने 100 रुपये से ज्यादा दाम बढ़े है.