लाइव अपडेट
BHU की घटना को लेकर अजय राय पर मुकदमा, ABVP ने पुतला फूंका
BHU वाराणसी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का पुतला फूंका गया है. BHU की घटना को लेकर अजय राय ने बयान दिया था . छेड़खानी मामले में दिए गए बयान पर अजय राय मुकदमा दर्ज कराया गया है. छेड़खानी के इस मामले में अजय राय ने बयान देकर ABVP पर गंभीर सवाल उठाए थे.
एमपी में अखिलेश बोले, कांग्रेस और बीजेपी में कोई फ़र्क़ नहीं
एमपी में समाजवादी पार्टी का प्रचार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा “ अगर आप गहराई से देखोगे तो कांग्रेस और बीजेपी में कोई फ़र्क़ नहीं है. उनके लोगों में और और उनके सिद्धांत में कोई अंतर नहीं है. जो कभी कांग्रेस में थे वे अब बीजेपी में हैं और जो बीजेपी में थे वे अब कांग्रेस में आ गए हैं”.
271 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के चंपा देवी पार्क पहुंचे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंपा देवी पार्क पहुंचे. , सीएम योगी चंपा देवी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में करीब 271 करोड रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री 6 कार्यादाई संस्थाओं की 221.10 करोड़ की लागत से 89 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.इसके साथ ही 8 कार्यादाई संस्थाओं की 49.48 करोड रुपए की लागत वाली 51 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
जौहर ट्रस्ट को सपा दफ्तर और रामपुर पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग को ख़ाली करने के लिए सात दिन का समय
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टेक ओवर करने के आदेश के बाद रामपुर में आज़म खान की जौहर ट्रस्ट को सपा दफ्तर और रामपुर पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग को ख़ाली करने के लिए सात दिन का समय दिया गया है. प्रशासन ने जौहर ट्रस्ट को नोटिस जारी कर दिया है. इस बिल्डिंग में सपा दफ्तर और रामपुर पब्लिक स्कूल खाली करने को नोटिस चस्पा किया गया है.
बीएचयू में छात्रा से छेड़छाड़ मामले में छात्र-छात्राओं का धरना प्रदर्शन समाप्त
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में आईआईटी की एक छात्रा के साथ कथित छेड़छाड़ और उसे निर्वस्त्र कर वीडियो बनाये जाने की घटना के बाद बृहस्पतिवार की सुबह से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं ने देर रात धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया. आईआईटी के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के वादे के बावजूद छात्र धरना प्रदर्शन बंद करने को तैयार नहीं थे. उन्होंने बताया कि देर रात आईआईटी के निदेशक और पुलिस प्रशासन के साथ चली लंबी बैठक के बाद छात्र-छात्राओं ने लगभग 15 घंटे से चल रहा विरोध प्रदर्शन बृहस्पतिवार देर रात समाप्त कर दिया. छात्रों ने बताया कि उन्हें यह आश्वासन दिया गया है कि दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के साथ ही काशी हिंदू विश्वविद्यालय और आईआईटी बीएचयू परिसर के बीच चारदीवारी बनाई जाएगी. परिसर के सारे गेट रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे. आईआईटी परिसर में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही परिसर में छात्र छात्राओं के सुरक्षा के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. आईआईटी बीएचयू के रजिस्ट्रार ने छात्रों के नाम एक नोटिस जारी कर कहा है कि परिसर में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जगह जगह बैरिकेडिंग कर बाहरी तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी. संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा. प्रॉक्टर कार्यालय में एक उप निरीक्षक सहित चार पुलिसकर्मी स्थाई रूप से तैनात रहेंगे.
एल्विश यादव को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए, यह ग्रेड-1 अपराध है- भाजपा सांसद मेनका गांधी
#WATCH उत्तर प्रदेश पुलिस ने रेव पार्टियों में सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ की गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2023
भाजपा सांसद और पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) की संस्थापक मेनका गांधी ने कहा, "उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। यह ग्रेड-1… pic.twitter.com/sjSChH07HG
बागपत में सूटकेस में मिला लड़की की अधजली लाश, पुलिस छानबीन में जुटी
बागपत में बदमाशों ने सूटकेस में लाश भर गड्ढे में फेंक दिया. फिर सूटकेस में आग लगा दी. रोड से गुजर रहे आदमी ने सूटकेस में लड़की की लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से पानी डालकर आग को बुझाया और अधजली लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
नोएडा की हवा सांस लेने लायक नहीं, आंखों में जलन और गले में खरास महसूस हो रही
नोएडा में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. सेक्टर 125 में AQI 400 है. वहीं सेक्टर 62 में 483, सेक्टर 1 में 413 और सेक्टर 116 में 415 एक्यूआई है, जो गंभीर श्रेणी में है. स्मॉग बढ़ता दिख रहा है. इसके चलते आंखों में जल, खांसी भी लोगों को आ रही है.
#WATCH | Uttar Pradesh | Air quality in Noida continues to deteriorate. Latest visuals from the city.
— ANI (@ANI) November 3, 2023
AQI in Noida Sector 125 at 400 in 'Very Poor' category; in Sector 62 at 483, Sector 1 at 413 and Sector 116 at 415 in 'Severe' category. pic.twitter.com/AEx6GbbGOH
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले इलाहाबाद हाईकोर्ट के दिए आदेश की चुनौती को खारिज की
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले को किसी अन्य न्यायाधीश को सौंपने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के आदेश को चुनौती देने वाली मस्जिद समिति की याचिका खारिज की
नोएडा चल रहे रेव पार्टी में पुलिस ने की छापेमारी, 5 गिरफ्तार, एल्विश यादव का नाम भी आया सामने
नोएडा पुलिस ने बिग बॉस विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मामला वन्यजीव संरक्षण से जुड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक एल्विश पर तस्करी से लेकर गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित कराने का आरोप है. इसके साथ ही वह तस्करी करने वाले लोगों से भी जुड़े थे. एक एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन कर नोएडा पुलिस में शिकायत की थी. जिसके आधार पर नोएडा पुलिस ने कार्रवाई की है. नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में रेड डालकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
सुप्रीम कोर्ट में आज होगा लोकसभा, विधानसभाओं में 33% महिला आरक्षण मामले में याचिका पर सुनवाई
लोकसभा, विधानसभाओं में 33% महिला आरक्षण 2024 चुनाव से पहले लागू करने के मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. यह याचिका लखनऊ की डॉ जया ठाकुर की तरफ से दायर किया गया है.
समाजवादी पार्टी के महासचिव रवि वर्मा आज कांग्रेस में होंगे शामिल
समाजवादी पार्टी के महासचिव रवि वर्मा लोकसभा की तैयारियों को देखते हुए आज कांग्रेस में शामिल होंगे. बता दें कि सपा महासचिव रवि वर्मा की लखीमपुर समेत कई जनपदों में प्रभाव है. समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य के साथ-साथ 3 बार के सांसद और 1 बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं.
नोएडा में मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले से पुलिस की हुई मुठभेड़, आरोपी को पैर में लगी गोली
नोएडा फेज़ 1 पुलिस की सेक्टर 10 में दस वर्षीय मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी से छापेमारी के दौरान पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में आरोपी को पैर में गोली लग गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करवाया है.
लखनऊ: लेवाना होटल मामले में व्यवसायी विनोद पंजाबी पर दर्ज होगा मुकदमा
लखनऊ में लेवाना होटल को बड़े शोरूम में तब्दील करने के मामले में व्यवसायी विनोद पंजाबी पर मुकदमा दर्ज होगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता ने हजरतगंज थाने में साड़ी कारोबारी विनोद पंजाबी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. पुलिस के मुताबिक अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.
लखनऊ में पब्लिशिंग हाउस में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से 1 मजदूर की मौत, 2 झुलसे
लखनऊ में कैसरबाग थाना क्षेत्र के FI टावर के पीछे पब्लिशिंग हाउस में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से 1 मजदूर की मौके पर मौत हो गई. वहीं महिला समेत 2 मजदूर झुलस गए, जिन्हें सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
कानपुर में शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी ने दुकान पर किया पेशाब, एडीसीपी ने दिए जांच के आदेश
कानपुर में सिविल लाइंस स्थित ग्रीन पार्क चौराहे के पास कान चेंबर के सामने फास्ट फूड लेन पर डायल-112 में तैनात पुलिसकर्मियों का ग्रुप शराब पीने के बाद नाश्ता करने पहुंचा था. एक पुलिसकर्मी इतना नशे में धुत था कि वहां मौजूद एक दुकान पर ही पेशाब करने लगा. वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया तो पुलिसकर्मी ने मारपीट शुरू कर दी. सूचना पर ग्वालटोली पुलिस मौके पर पहुंची और मामला स्टाफ का होने के चलते रफा-दफा कर दिया, लेकिन अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एडीसीपी ने जांच बैठा दी है. जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.
सीएम योगी आज बलिया को देंगे 128 करोड़ की सौगात
सीएम योगी आज बलिया दौरे पर रहेंगे. यहां नारी वंदन सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वह 128 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम का हेलिकॉप्टर दिन में करीब एक बजे बलिया के पिंडहरा में बने हेलीपैड पर उतरेगा.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव का मध्य प्रदेश दौरा आज, छतरपुर में रैली को करेंगे संबोधित
सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में रैली को संबोधित करेंगे. बता दें कि मध्य प्रदेश चुनाव में सपा ने कई प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. अखिलेश यादव अपने उम्मीदवारों को जिताने की अपील करेंगे.
मथुरा बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई
इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज मथुरा बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर मामले में आज सुनवाई होगी. मंदिर परिसर में सरकार के हस्तक्षेप का सेवायतों ने विरोध किया है. सेवायतों ने मंदिर के मूल स्वरूप को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया है. सेवायतों ने मंदिर में किसी भी तरह के हस्तक्षेप का विरोध कर रहे हैं. उनकी मांग है कि मंदिर परिसर को छोड़कर ही कॉरिडोर का निर्माण किया जाए.
माफिया अतीक और अशरफ हत्याकांड के मामले में आज होगी प्रयागराज कोर्ट में सुनवाई
माफिया अतीक और अशरफ हत्याकांड के मामले में आज जिला न्यायालय में सुनवाई होगी. हत्याकांड में गिरफ्तार शूटर्स पर आरोप तय होंगे. शूटर्स को वीसी के जरिए कोर्ट में पेश किया जाएगा.
सीएम योगी का गोरखपुर दौरा आज, 271 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे
सीएम योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में रहेंगे. यहां 271 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे. सीएम योगी 6 कार्यदायी संस्थाओं की 221.10 करोड़ रुपए की लागत से पूरे 89 हुए विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 8 कार्यदायी संस्थाओं की 49.48 करोड़ रुपए की लागत वाली 51 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. लोकार्पण और शिलान्यास का यह कार्यक्रम रामगढ़ताल के समीप चंपा देवी पार्क में होगा. साथ ही सीएम योगी यहां उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे.