15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live: गुमला के चैनुपर में यात्रियों से भरी गाड़ी पलटी, तीन की मौत, एक दर्जन घायल

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

गुमला के चैनुपर में यात्रियों से भरी गाड़ी पलटी, तीन की मौत, एक दर्जन घायल

गुमला: गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड में सड़क हादसा हुआ है. एक टाटा मैजिक गाड़ी पलट गयी. इससे तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन लोग घायल हैं. घायलों का इलाज चैनपुर व गुमला अस्पताल में चल रहा है.

सीयूजे के डॉ अमित कुमार को प्रतिष्ठित फुलब्राइट नेहरू फेलोशिप अवॉर्ड

रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) के भू-सूचना विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ अमित कुमार को फुलब्राइट नेहरू अकादमिक और व्यावसायिक उत्कृष्टता फेलोशिप (2023-2024) से सम्मानित किया गया है. डॉ कुमार नौ माह की अवधि के लिए पर्ड्यू विश्वविद्यालय, संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) में रहकर जलवायु परिवर्तन एवं मानव जनित बढ़ते प्रभावों के मध्य वैश्विक स्तर पर वनों की गतिशीलता पर अनुसंधान करेंगे. डॉ कुमार बड़े पैमाने पर वन संबंधी आंकड़े, और उच्च-रिज़ॉल्यूशन उपग्रह अवलोकन का उपयोग करके तीव्र शहरीकरण तथा चरम जलवायु स्थितियों के वैश्विक वनों पर पड़ने वाले प्रभावों पर विस्तृत शोध करेंगे, जिसका उद्देश्य विविध वन पारिस्थितिकी प्रणालियों के मध्य वैश्विक कार्बन बजट में अंतर्दृष्टि प्रदान करके स्थायी वन प्रबंधन करना है. उनका यह शोध SDG 13 और 15 को प्राप्त करने के लिए रणनीति विकसित करने में मदद करेगा.

गुमला में सड़क हादसा, बस की चपेट में आकर देवघर के बाइक सवार की मौत, विरोध में सड़क जाम

गुमला: गुमला थाना के लांजी स्थित पीहू होटल के समीप बस की चपेट में आकर बाइक सवार सिसई निवासी व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक सिसई में भाड़े के मकान में रहता था और मूल रूप से वह देवघर का रहने वाला था. मृतक की पहचान जितेंद्र लोहरा के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक उक्त व्यक्ति गुमला बाजार से अपने घर सिसई लौट रहा था. बस रांची से गुमला की ओर आ रही थी. तभी बस ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी गुमला पुलिस को दी. गुमला पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को घटना की सूचना दी है.

रांची के श्री श्याम मंदिर में रंभा एकादशी सह दीपोत्सव का आयोजन

रांची: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में कार्तिक कृष्ण रंभा एकादशी सह दीपोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया. दीपावली पर्व को इस एकादशी पर पूरे मन्दिर परिसर को विभिन्न रंगों के विद्युत की लड़ियों एवं शुद्ध घी के दीयों से रोशन किया गया. सुबह श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर विभिन्न प्रजातियों के रंग बिरंगे ताजा फूलों से श्रृंगार किया गया. गुलाब, बेला, रजनीगंधा, गैंदा, जरबेरा, गुलदौदी से इनका श्रृंगार किया गया. इस अवसर पर मन्दिर में विराजमान वीर हनुमान एवं शिव परिवार का भी विशेष श्रृंगार किया गया. इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को गुलाब जामुन, चंद्रकला, मलाई चाप, लड्डू , गोंद पाक, केसरिया पेड़ा एवं केसरिया दूध का भोग अर्पित किया गया. आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश चन्द्र सारस्वत, ओम जोशी, गोपी किशन ढांढनियां, चन्द्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, नितेश केजरीवाल, गौरव परसरामपुरिया, विकास पाड़िया, जीतेश अग्रवाल, अजय साबू एवं सुमित पोद्दार व अन्य का सहयोग रहा.

12 नवंबर को रांची में मनेगा बंदी छोड़ दिवस, सजेगा विशेष दीवान

रांची: गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब, स्री सत्संग सभा द्वारा 12 नवंबर की सुबह आठ बजे से 10:30 बजे तक बंदी छोड़ दिवस मनाया जाएगा. इसे लेकर विशेष दीवान सजाया जायेगा. विशेष दीवान में श्री जपुजी साहिब जी के दो पाठ, श्री चौपाई साहिब जी के दो पाठ तथा श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ समूह साध संगत द्वारा सामूहिक रूप से पढ़ा जाएगा. स्त्री सत्संग सभा द्वारा शबद गायन होगा. श्री अनंद साहिब जी के पाठ,अरदास,हुक्मनामा के साथ सुबह साढ़े दस बजे दीवान की समाप्ति होगी. दीवान समाप्ति के बाद संगत के लिए चाय नाश्ते का लंगर चलाया जाएगा. सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि दीपावाली वाली रात इसी दिन छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी महाराज ने मुगल सम्राट जहांगीर द्वारा ग्वालियर के किले में कैद कर रखे गए 52 राजाओं को मुक्त करवाया था और उन्हें अपने साथ लेकर पंजाब की धरती पहुंचे थे. साथ ही बताया कि गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब, स्री सत्संग सभा में इसी दिन श्री गुरु नानक देव जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व को मुख रखते हुए श्री सहज पाठ साहिब जी की आरंभता होगी. इसकी समाप्ति 27 नवंबर गुरुपर्व वाले दिन सजने वाले विशेष दीवान में सुबह होगी.

पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लेने खूंटी पहुंचे बाबूलाल मरांडी

खूंटी: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी गुरुवार को खूंटी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिरसा कॉलेज स्थित बिरसा फुटबॉल स्टेडियम का जायजा लिया. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर सभा का आयोजन किया जाना है. बाबूलाल मरांडी ने स्टेडियम परिसर का निरीक्षण किया. स्टेडियम के बाहरी परिसर को भी देखा. इस दौरान उन्होंने सभा को लेकर मंच, लोगों के बैठने, प्रवेश करने, पार्किंग की व्यवस्था, मार्ग सहित अन्य की जानकारी ली.

गिरिडीह में दिनदहाड़े महिला से 3.50 लाख की छिनतई, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

देवरी, गिरिडीह: देवरी थाना क्षेत्र के चतरो बाजार में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों द्वारा महिला से साढ़े तीन लाख रुपये छीन लिए जाने का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार की शाम लगभग चार बजे की है. जानकारी के मुताबिक देवरी थाना क्षेत्र के परसाटांड़ गांव के पतरवा टोला निवास संगीता देवी (पति शंकर दास) अपने ससुर चुटर दास उर्फ मेघु दास के साथ चतरो स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 3.50 लाख रुपये की निकासी कर टोटो से चतरो मंडी पहुंची थी. चतरो बाजार में खरीदारी के लिए टोटो से उतरने पर पल्सर बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने महिला से रुपये से भरा थैला छीन लिया और भाग गए. छीनाझपटी के दौरान अपराधी के द्वारा महिला को धक्का दिए जाने की वजह से महिला संगीता देवी सड़क पर गिरकर घायल हो गयी. घटना की सूचना के बाद देवरी थाना की पुलिस जांच में जुट गयी है.

करंट लगने से कर्मी की मौत, 11 लाख रुपए कंपनी ने दिया मुआवजा

गोविंदपुर, धनबाद: गोविंदपुर थाना अंतर्गत आमाघाटा स्थित पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी पवन कुमार मिश्रा (46 वर्ष) की मौत गुरुवार सुबह करंट लगने से हो गई. मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों व कर्मियों ने भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य नेता रमेश कुमार राही के नेतृत्व में कारखाना का घेराव किया. प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधक की लापरवाही से ही कर्मी की जान गई है. जब तक मृतक के परिवार को मुआवजा की राशि नहीं दी जाती है. तब तक कारखाना का काम बाधित रहेगा. इसके बाद 11 लाख रुपए मुआवजे पर सहमति बनी और आंदोलन समाप्त हुआ. घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, एसआई उदेश्वर पाल एवं दंडाधिकारी अंचल निरीक्षक कुमार सत्यम भारद्वाज के साथ भी मौके पर पहुंचे व स्थिति को नियंत्रित किया. काफी हो हल्ला के बाद मैनेजर शिवव्रत मोहंती ने श्री राही को कोलकाता स्थित कंपनी के मालिक से मोबाइल पर वार्ता कराई. वार्ता के बाद कंपनी ने मृतक की पत्नी सिपी मिश्रा के बैंक खाते में 11 लाख रुपए आरटीजीएस कर दिया. मृतक चीड़ागोरा श्मशान रोड जागृति मंदिर के पास का रहने वाला था.

सीएम हेमंत सोरेन ने एचईसी के नेहरू पार्क का किया उद्घाटन

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने एचईसी परिसर स्थित नेहरू पार्क का उद्घाटन किया. आपको बता दें कि इस पार्क का सौंदर्यीकरण किया गया है.

रातू सीओ प्रदीप कुमार समेत तीन को एसीबी की टीम ने किया अरेस्ट

रातू (रांची), संजय कुमार: एसीबी की टीम ने रातू सीओ प्रदीप कुमार को घूस लेते गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही हल्का तीन राजस्व कर्मचारी सुनील सिंह व जमीन दलाल जाफर अंसारी को गिरफ्तार किया है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन थोड़ी देर में नेहरू पार्क का करेंगे उद्घाटन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन थोड़ी देर में राजधानी रांची के प्रोजेक्ट भवन के सामने स्थित नेहरू पार्क का थोड़ी देर में उद्घाटन करेंगे. नगर विकास विभाग और जुडको के पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में मुख्यमंत्री भी पहुंचेंगे.

पलामू में आपसी विवाद की वजह से एक व्यक्ति की हत्या

पलामू में आपसी विवाद की वजह से एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना बुधवार रात 7:30 बजे पांकी थाना क्षेत्र के डंडारकला गांव की है. युवक की पहचान सत्येंद्र महतो उर्फ भोला के रूप में हुई है. जानकारी मिलने के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक डंडार कॉलेज के पास रहता था और हत्या के आरोप में जेल भी जा चुका है.

बिरसा मुंडा जेल अधीक्षक हामिद अख्तर पहुंचे ईडी

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ईडी कार्यालय पहुंच गए हैं. जांच एजेंसी उनसे ईडी के गवाहों और अफसरों के खिलाफ रची गयी साजिश के मामले में पूछताछ करेगी. पूछताछ के बाद बाद ही कई चीजों से पर्दा उठेगा. बता दें कि कल जेलर नसीम खान ने भी ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में अपनी उपस्थिति करायी थी.

कोडरमा में लगेगा 1600 मेगावाट का प्लांट

डीवीसी कोडरमा में लगभग 20 हजार करोड़ की लागत से 1600 मेगावाट का पावर प्लांट लगायेगा. यह कोडरमा में स्थित केटीपीएस के 1000 मेगावाट के पावर प्लांट की विस्तारित परियोजना है. इसके तहत कोडरमा के फेज-2 के तहत बेंजडीह गांव में 800 मेगावाट की दो यूनिट स्थापित की जायेगी. राज्य सरकार की शर्तों के तहत इससे उत्पादित 25 फीसदी (लगभग 400 मेगावाट) बिजली कम लागत दर पर झारखंड को देने की बाध्यता होगी. डीवीसी द्वारा इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें