लाइव अपडेट
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मथुरा में किए श्रीकृष्ण जन्मभूमि का दर्शन
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने परिवार के साथ मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर दर्शन किए. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने राजनीतिक सवालों से दूरी बनाई.
इंस्पेक्टर सतीश कुमार हत्याकांड, मृतक का हुआ अंतिम संस्कार
लखनऊ में हुए इंस्पेक्टर सतीश कुमार हत्याकांड मामले में मृतक का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया. मृतक सतीश कुमार को उनके आवास पर पीएसी के जवानों ने सलामी दी.
वास्तविक अर्थों में आपकी पत्नी आपके घर की लक्ष्मी है- सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य
#WATCH | Samajwadi Party (SP) leader Swami Prasad Maurya says, "...In the real sense, your wife is your 'Ghar ki Laxmi', as the manner in which she manages the household, worries about it and works towards its maintenance and prosperity - nobody else can do it...So, when she is… pic.twitter.com/nojvQpH9A2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 13, 2023
सीएम योगी गोरखपुर में 'एक दीया शहीदों के नाम' कार्यक्रम में हुए शामिल
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath attends ‘Ek Diya Shaheedon Ke Naam’ program, in Gorakhpur. pic.twitter.com/6DnMgUYK7x
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 13, 2023
देवरिया में पराली के धुएं की वजह से रोकी गई शहीद एक्सप्रेस, अचानक बजने लगा अलार्म
देवरिया में पराली के धुएं की वजह से गौरी बाजार के रेलवे स्टेशन के पास शहीद एक्सप्रेस ट्रेन को रोकना पड़ गया. ट्रेन की AC बोगियों में अचानक अलार्म बजने लगा, जिससे यात्रियों में दहशत फैलने से अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन ड्राइवर ने अलार्म को ठीककर ट्रेन को आगे बढ़ाया है.
नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री हुई बंद
भारतीय रेलवे ने त्योहार पर यात्रियों के साथ अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री अस्थायी रूप से बंद कर दी है. 13 नवंबर से इन दोनों स्थानों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री नहीं होगी. यह प्रतिबंध 18 नवंबर तक प्रभावी रहेगा. केवल वृद्ध, अशिक्षित और महिला यात्रियों आदि की सहायता के लिए स्टेशनों पर आने वाले व्यक्ति जो अपनी सुरक्षा करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें इस प्रतिबंध से छूट दी जाएगी.
एमपी में अखिलेश यादव बोले- UP में छात्रों को लैपटॉप दिया, सड़के ऐसी बनाई जिसपर जहाज उतर जाए
मध्य प्रदेश में अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि यूपी में हमने पढ़ने लिखने वालों को लैपटॉप दिया, सड़के ऐसी बनाई जिसपर हवाई जहाज उतर जाए. अखिलेश ने एमपी में किसान सम्मान राशि 1500 करने का दावा किया. उन्होंने कहा कि यूपी में समाजवादियों ने घोषणा पत्र में लिखा 3000 देंगे' यूपी में 24 करोड़ आबादी है, हम वहां 3 हज़ार दे सकते हैं तो मध्य प्रदेश में सिर्फ 7 करोड़ आबादी है.
मैनपुरी में जमीनी विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या, गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात
मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र के नगला आशा में जमीनी विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. किसान पर लाठी डंडों और फावड़े से भी आरोपियों ने प्रहार किया है. घटना के बाद गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. एसपी मैनपुरी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है.
बरेली जंक्शन पर गुवाहाटी एक्सप्रेस में लगी आग, चलती ट्रेन से कूदने से कई यात्री घायल
उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन पर गुवाहाटी एक्सप्रेस में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई. लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली 15910 अवध असम एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची, तो एस 2 कोच में आग लग गई. आग की सूचना पर आनन फानन में आरपीएफ और जीआरपी का स्टाफ मौके पर पहुंचा. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. आग की सूचना पर चलती ट्रेन से कई यात्री कूदने से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक यात्री के बैग में पटाखे से आग लगी है.
मथुरा में श्रीद्वारिकधीश मंदिर में गोवर्धन पूजा पर उमड़े श्रद्धालु
मथुरा में पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के श्रीद्वारिकधीश मंदिर में सोमवार को ही गोवर्धन पूजा की गई. इस दौरान गोबर के बनाए गए श्रीगिरिराज महाराज का मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया गया. गोवर्धन पूजा के लिए इस बार 14 नवंबर की तारीख बताई गई है. लेकिन, मथुरा, में सोमवार को ही पूजा अर्चना की गई. द्वारिकाधीश के साथ ही पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के दाऊजी घाट स्थित मदन मोहन मंदिर में भी सोमवार को ही गोवर्धन पूजा की गई. वहीं सोमवती अमावस्या होने के कारण श्रद्धालु काफी संख्या में यमुना में स्नान करने के लिए विश्राम घाट पहुंचे. यहां स्नान आदि कर श्रद्धालुओं ने श्रीद्वारिकाधीश मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन किए. हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्री गिरिराज की पूजा अर्चना के गवाह बने. इस दौरान समूचा मंदिर प्रांगण ठाकुरजी के जयकारों से गूंजता रहा.
उत्तरकाशी में फंसे श्रमिकों में यूपी के सात लोग
उत्तराखंड में उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने की कोशिशें जारी हैं. इस बीच जिन 34 मजदूरों के फंसे होने की जानकारी सामने आई है, उनमें कई उत्तर प्रदेश के भी हैं. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जो मजदूर टनल में फंसे हुए हैं उनमें मीरजापुर के अखिलेश कुमार हैं. इसके अलावा ग्राम मोतीपुर के अंकित, राममिलन, सत्यदेव, संतोष, जयप्रकाश और राम सुंदर शामिल हैं.
गोवर्धन पूजा पर भक्तों ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की
उत्तर प्रदेश: गोवर्धन पूजा के अवसर पर भक्तों ने मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की.
Tweet
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की टिप्पणी
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी इसी तर्ज पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, ‘स्वामी प्रसाद मौर्य के मुंह में बवासीर हो गई है. उन्हें इलाज की जरूरत है. मैं योगी आदित्यनाथ से कहूंगा कि वह मौर्य के बोलने पर प्रतिबंध लगाएं.
लखनऊ के कृष्णानगर में इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या
राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर में इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात उस समय हुई जब वह देर रात बाहर से वापसल लौटकर कृष्णानगर के मानस नगर इलाके में अपने मकान में प्रवेश कर रहे थे. उनके कार से उतरते ही बाइक सवार लोगों ने फायरिंग की, जिसमें इंस्पेक्टर सतीश कुमार की मौत हो गई. वे पीएसी बटालियन में तैनात थे और दीपावली के मौके पर लखनऊ में आए हुए थे.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने 'मां लक्ष्मी देवी' पर की विवादित टिप्पणी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है.
गाजियाबाद में हवा की सेहत बिगड़ी
उत्तर प्रदेश: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता खराब होकर 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई है।
Tweet
आगरा में युवती से दुष्कर्म मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
आगरा में महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. सहायक पुलिस आयुक्त सदर अर्चना सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आईपीसी की बलात्कार और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना ताजगंज क्षेत्र के बसई में एक होमस्टे आवास में हुई.
सीएम योगी आज गोरखपुर में 'एक दीया शहीदों के नाम' कार्यक्रम में होंगे शामिल
सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन सोमवार को कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री 'एक दीया शहीदों के नाम' कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम गोरखनाथ मंदिर स्थित ओपन थियेटर में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान भीम सरोवर में 11000 दीये जलाए जाएंगे.